ब्रेकिंग न्यूज़

गो.ब. पंत विवि में 7 को आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, डीएम उदयराज ने सफाई, रंगाई, सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश President Draupadi Murmu will come to GB Pant University Pantnagar on 7th, DM Udayraj gave instructions for cleaning, dyeing and repairing all the arrangements



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड 3 नवबर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के पतनगर आगमन को लेकर चल रही तैयारियों की गुरूवार की देर रात्रि डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समीक्षा ली। जिलाधिकारी ने पंतनगर विश्वविद्यालय क्षेत्र में संचालित प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों को 7 नवम्बर को बंद रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश यूनीवर्सिटी के डैम को दिये। जिलाधिकारी ने चल रहे कार्यों को हर हाल में 5 नवम्बर से पहले पूर्ण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने पन्तनगर एयरपोर्ट पर रंगाई-पुताई, पार्किंग क्षेत्र सफाई, घास कटिंग आदि कार्य 4 नवम्बर तक पूरे करने के निर्देश निदेशक पन्तनगर एयरपोर्ट को दिये।

जिलाधिकारी ने निर्धारित 12 स्थानों पर बैरिकेटिंग हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने तथा वीआईपी पार्किंग स्थल की भी बेरिकेटिंग कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को दिये। उन्होंने विश्वविद्यालयों के अधिकतम लोड पर विद्युत सप्लाई चेक करने, तथा विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु दो जनरेटर रखने के भी निर्देश यूपीसीएल के अभियंताओं को दिये। उन्होंने मांग के अनुरूप वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश एआरटीओ को दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता से करने के निर्देश दिये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने विद्युत, खाद्य सुरक्षा, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम तथा फायर सैफ्टी ऑफीसर को निर्धारित मानकानुसार अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, एसपी मनोज कत्याल,  अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, अशोक कुमार जोशी, डैम मौहम्मद नासिर, एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, गौरव पाण्डे आदि उपस्थित थे।

इससे पहले पतनगर में 2 नवम्बर को राष्ट्रपति के 7 नवंबर को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु चल रही तैयारियों का जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पंतनगर एयरपोर्ट निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि रोड पर सील कोड किया जाये और निर्धारित स्थानों पर व्यू कटर लगाये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि घांस की एकसमान रूप से कटिंग की जाये और परिसर क्षेत्र स्वच्छ व सुन्दर हो। उन्होंने परियोजना निदेशक एनएचएआई को निर्देश दिये कि रोड किनारे (पटरी) की ड्रेसिंग अच्छी हो,ड्रेनेज क्लियर हो तथा फुटपाथ साफ-सुथरी व सुन्दर हों। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर गमले रखने की व्यवस्था करने के निर्देश परियोजना निदेशक एनएचएआई तथा मुख्य उद्यान अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने ड्यूटी हेतु तैनात किये जा रहे डॉक्टर्स तथा आगन्तुकों आदि की सूची फोटोग्राफ सहित पुलिस के साथ साझा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। डीएम ने यूनीवर्सिटी के अधिकारियों तथा लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को आपसी समन्वय से, सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यक बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने गमलों पर पेंट कराने तथा सैफ हाउस के बाहर लगी नेम प्लेट हटाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

यहां निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, जय भारत सिंह, एसपी मनोज कत्याल, जीबी पंत यूनीवर्सिटी के डीन मौहम्मद नासिर, परियोजना निदेशक एनएचएआई विकास मित्तल, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, गौरव पांडे आदि उपस्थित थे।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Hindi news website https://www.Peoplesfriend.in

#WorldveganDay #InternationalDayforBiosphereReserves #worldhistoryofnovember4th #WorldNumbDay #UseYourCommonSenseDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback