ब्रेकिंग न्यूज़

24 नवंबर का इतिहास: भारत एवं दुनिया में 1700 सालों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं, प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म एवं निधन दिवसों की जानकारी World History of 24 November: Information about important events, birth and death days of famous people in India and the world in 1700 years

380 रोमन सम्राट थियोडोसियस प्रथम ने कॉन्स्टेंटिनोपल (अब इस्तांबूल, तुर्की) में विजयोपरांत औपचारिक प्रवेश किया।

654 ओसाका, जापान में सम्राट कोटोकू का निधन हुआ।

1190 मोंटफेरट के कॉनराड येरुशलम की इसाबेला प्रथम से शादी के बाद येरूशलम के राजा बने।

1221 चंगेज खान ने सिंधु के युद्ध में ख्वाराज्मियन राजकुमार जलाल अल-दीन को हराया, और मध्य एशिया पर मंगोल विजय हासिल की।

1227 गैसावा नरसंहार में गैसावा में पियास्ट ड्यूक की एक सभा में, पोलिश राजकुमार लेसजेक द व्हाइट, ड्यूक हेनरी द बियर्डेड और अन्य पर स्नान करते समय हत्यारों द्वारा हमला किया गया।

1248 मॉन्ट ग्रैनियर के उत्तरी हिस्से में रात भर हुए भूस्खलन से पांच गांव और व्यापक क्षेत्र नष्ट हुआ।

1359 साइप्रस के पीटर प्रथम अपने पिता साइप्रस के ह्यू चतुर्थ के पद छोड़ने के बाद साइप्रस के सम्राट बने।

1423 सरदार पेरिनेट ग्रेसार्ड द्वारा शहर पर कब्जा करने के बाद ला चैरिटे की घेराबंदी चार्ल्स सातवें के जोन ऑफ आर्क के आदेश से शुरू हुई।

1531 बेसल, स्विटजरलैंड में प्रसिद्ध इलेक्टोरल पैलेटिनेट कैल्विनवादी परंपरा में एक जर्मन प्रोटेस्टेंट सुधारक जोहान्स ओकोलाम्पाडियस का निधन हुआ।

1542 एंग्लो-स्कॉटिश युद्ध में इंग्लैंड ने सोल्वे मॉस की लड़ाई में अपनी जीत के साथ लगभग 1200 स्कॉटिश लोगों को बंदी बना लिया।

1583 प्रसिद्ध स्पेनिश कवि और चित्रकार जुआन मार्टिनेज डी जाउरेगुई वाई एगुइलर का जन्म हुआ।

1642 हाबिल तस्मान की अगुवाई में एक डच अभियान वर्तमान तस्मानिया, ऑस्ट्रेलिया में पहुंचा।

1675 सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर का निधन चांदनी चौक दिल्ली में हुआ। सिख इस दिन उनका बलिदान दिवस मनाते हैं।

1759 इटली में विसूवियस पर्वत शिखर पर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ।



1859 चार्ल्स डार्विन की किताब ऑन द ओरिजन ऑफ स्पेशीज बाय मीन्स ऑफ नेचुरल सिलेक्शन 24 नवंबर 1859 को ही प्रकाशित हुई। इस किताब में एक अध्याय था, थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन। इसमें बताया गया कि कैसे हम बंदर से इंसान बने। चार्ल्स डार्विन का मानना था कि हम सभी के पूर्वज एक हैं। डार्विन ने सिद्धांत दिया कि हमारे पूर्वज बंदर थे। कुछ बंदर अलग जगह अलग तरह से रहने लगे, इस कारण धीरे-धीरे जरूरतों के अनुसार उनमें बदलाव आने शुरू हो गए। उनमें आए बदलाव उनके आगे की पीढ़ी में दिखने लगे। डार्विन ने समझाया कि ओरंगउटान (बंदरों की एक प्रजाति) का एक बेटा पेड़ पर, तो दूसरा जमीन पर रहने लगा। जमीन पर रहने वाले बेटे ने खुद को जिंदा रखने के लिए नई कलाएं सीखीं। उसने खड़ा होना, दो पैरों पर चलना, दो हाथों का उपयोग करना सीखा। पेट भरने के लिए शिकार करना और खेती करना सीखा। इस तरह ओरंगउटान का एक बेटा बंदर से इंसान बन गया। ये बदलाव एक-दो सालों में नहीं आया बल्कि इसके लिए करोड़ों साल लग गए।

1871 अमेरिका की नेशनल राइफल एसोसिएशन एनवाईसी का गठन हुआ।

1872 कपूरथला राज्य के राजा जगजीत सिंह साहब बहादुर का जन्म कपूरथला में हुआ।

1874 अमेरिकी किसान और कारोबारी जोसेफ फरवेल ग्लिडन ने वाणिज्यिक रूप से सफल कांटेदार तार का आविष्कार कर उसका पेटेंट हासिल किया।

1877 डिप्टी कमिश्नर बनने वाले पहले हिंदुस्तानी कवासाजी जमशेदजी पेटिगरा का जन्म हुआ।

1881 गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र में सर छोटूराम का जन्म हुआ। वे भारत के स्वाधीनता सेनानी तथा राजनेता थे। इन्होंने सफल किसान आंदोलन किया और दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों के प्रमुख समर्थक थे। इन्हें नाइट की उपाधि मिली। इन्होंने डाॅ. भीमराव अंबेडकर की मुहिमों का समर्थन किया।

1886 इंडियानापोलिस, इंडियाना, संयुक्त राज्य अमेरिका में मार्गरेट कैरोलिन एंडरसन का जन्म हुआ जो कला और साहित्यिक पत्रिका द लिटिल रिव्यू की संस्थापक, संपादक और प्रकाशक थीं। लेखन और विविध कला प्रेमियों में लोकप्रिय इस पत्रिका ने 1914 और 1929 के बीच आधुनिक अमेरिकी, अंग्रेजी और आयरिश लेखकों की रचनाओं के संग्रह भी छापे।

1899 प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री का जन्म हुआ।

1929 भारत के प्रमुख मुस्लिम राजनीतिज्ञों में से एक बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल हुए मोहम्मद शफी कुरैशी का जन्म हुआ।

1935 सलीम खान के नाम से मशहूर प्रमुख बाॅलीवुड फिल्मकार, अभिनेता एवं पटकथा लेखक सलीम अब्दुल राशिद खान इंदौर में हुआ।

1936 प्रमुख नेत्री एवं असम की प्रथम एवं एक मात्र महिला मुख्यमंत्री हुईं सैयदा अनवरा तैमूर का जन्म 1936 में हुआ।

1941 विख्यात ब्रिटिश संगीत बैंड द बीटल्स के प्रमुख ड्रमवादक, संगीतकार रैंडोल्फ पीटर बेस्ट का जन्म मद्रास में हुआ।

1943 मनमोहन सिंह सरकार में योजना आयोग के अध्यक्ष रहे एवं नौकरशाह साथ ही अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया का जन्म रावलपिंडी पाकिस्तान में हुआ।



1944 प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर का जन्म हुआ। थिएटर से फिल्मों में आए इस अभिनेता ने बेहतरी अभिनय किया। यह अपनी जनपक्षधरता के लिए जाने जाते हैं।

1950 मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री, प्रमुख कांग्रेस नेता की पत्नी कांग्रेस नेत्री, लोकसभा सदस्य रहीं और सामाजिक कार्यकर्ता अल्का नाथ का अमृतसर में जन्म हुआ।

1955 इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान और बाद में कमेंटेटर हुए इयान बॉथम का जन्म हुआ।

1960 टाइगर मेमन के नाम से मशहूर गैंगस्टर और आतंकवादी कहे गये इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन का जन्म बंबई में हुआ। यह एक और मशहूर आतंकी याकूब मेमन के भाई हैं।

1961 मेघालय की राजधानी शिलौंग में सुजाना अरुंधति रॉय का जन्म हुआ। वे विश्व प्रसिद्ध भारतीय लेखिका हैं जिन्हें उनके उपन्यास द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स को वैश्विक पहचान मिली। इस उपन्यास को 1997 में फिक्शन के लिए ब्रिटेन का प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार मिला और यह किताब एक गैर-प्रवासी भारतीय लेखक की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बन गई। अरुंधति रॉय मानवाधिकारों और पर्यावरणीय मुद्दों से जुड़ी एक राजनीतिक कार्यकर्ता भी हैं। नर्मदा बचाओ आंदोलन और तमाम जन आंदोलनों में भागीदारी करती रही हैं।

1963 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन फिटजेराल्ड कैनेडी के हत्यारे ली हार्वे ऑस्वाल्ड की हत्या की गई। हमलावर ने डलास थाने में उसे बहुत करीब से गोली मारी.

1966 कांगो की राजधानी किंसासा में पहला टीवी स्टेशन खुला।

1969 अपोलो-12 का चंद्रयान 24 नवंबर दोपहर 3 बज कर 58 मिनट और 24 सेकंड पर प्रशांत महासागर में गिरा। 

1970 लॉन्ग बीच, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में जूलियट वेनेगास पर्सेवॉल्ट का जन्म हुआ। वे लोकप्रिय अमेरिकी मूल की मैक्सिकन गायिका, गीतकार, संगीतज्ञ और संगीत निर्माता हैं जो स्पेनिश में पॉप-रॉक-इंडी गाती हैं। वह मैक्सिकन स्का बैंड तिजुआना नो! सहित कई बैंडों में शामिल रहीं। वेनेगास ध्वनिक गिटार, अकॉर्डियन और कीबोर्ड सहित 17 वाद्ययंत्र बजाती हैं।



1981 मिस इंडिया 2001 और मिस यूनिवर्स 2001 की चौथी रनर अप जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री, माॅडल सेलिना जेटली का जन्म शिमला में हुआ।

1982 बराक हुसैन ओबामा सीनियर का निधन हुआ। ओबामा सीनियर केन्या के वरिष्ठ सरकारी अर्थशास्त्री और संयुक्त राज्य अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा के पिता थे। वह अपने बेटे के संस्मरण, ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर में एक केंद्रीय व्यक्ति हैं। ओबामा ने 1954 में शादी की और उनकी पहली पत्नी केजिया से उनके दो बच्चे हैं जिनमें से एक अमेरिकी राष्ट्रपति हुए बराक ओबामा का जन्म 4 अगस्त 1961 को होनोलूलू, हवाई, अमेरिका के एक जच्चा-बच्चा अस्पताल में हुआ। इसी दिन जाने माने भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा का जन्म हुआ।

1985 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल निवेदिता तिवारी का फैजाबाद में जन्म हुआ।

1986 जाने माने भारतीय फुटबाल खिलाड़ी सुब्रत पाल का जन्म सोदेपुर, कलकत्ता में हुआ। इसी दिन तमिलनाडु विधानसभा में पहली बार एक साथ विधायकों को सदन से निष्कासित किया गया।

1988 दल-बदल कानून के तहत पहली बार लोकसभा सांसद लालदूहोमा को अयोग्य करार दिया गया। वो मिजोरम से कांग्रेस के सांसद थे।

1989 जाने माने भारतीय फिल्म अभिनेता एवं माॅडल सुहैल नय्यर का जन्म दिल्ली में हुआ।

1990 जाने माने बाॅलवुड फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता तथा माॅडल प्रिंस नरूला का जन्म चंडीगढ़ में हुआ।

1991 प्रसिद्ध तंजानियाई - अंग्रेजी गायक-गीतकार, क्वीन के प्रमुख गायक और निर्माता फ्रेडी मर्करी का निधन हुआ।

1992 चीन का घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त, 141 लोगों की मौत।

1998 एमाइल लाहौद ने लेबनान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

1999 यूनान की राजधानी एथेंस में सम्पन्न विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की कुंजुरानी देवी ने रजत पदक जीता।

2001 नेपाल में माओवादियों से मुठभेड़ में सेना व पुलिस के 38 जवान मारे गये। 2001 में इसी दिन तुर्की की ग्रैंड नेशनल एसेम्बली ने देश के कानून में बदलाव करके महिलाओं को कानूनी तौर पर पुरुषों के बराबर अधिकार दिए।

2003 हिंदी फिल्मों की मशहूर कॉमेडियन उमा देवी खत्री का निधन हुआ।

2006 पाकिस्तान और चीन ने एक मुक्त व्यापार क्षेत्र संधि पर हस्ताक्षर किये तथा अवाक्स बनाने पर भी सहमति हुई।

2007 पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आठ वर्षों के निर्वासन के बाद स्वदेश पहुँचे।

2008 महाराष्ट्र के मालेगाँव बम ब्लास्ट के मामले में आरोपी आरएसएस, भाजपा समर्थित विवादास्पद, उग्र चरमपंथी नेत्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एटीएस द्वारा अश्लील सीडी दिखाने का आरोप लगाया।

2009 एक अरोमानियाई डिजिटल लाइब्रेरी और सांस्कृतिक पहल अवधेला प्रोजेक्ट बुखारेस्ट, रोमानिया में स्थापित की गई।

2010 चीन के लेखक, अनुवादक, राजनीतिज्ञ, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के 5वें विदेश मंत्री हुआंग हुआ का निधन हुआ।

2012 बांग्लादेश के ढाका में एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लगने से कम से कम 112 लोगों की मौत हो गई।

2013 ईरान ने प्रतिबंधों को कम करने के बदले में अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करते हुए पी5प्लस1 देशों के साथ एक अंतरिम समझौते पर हस्ताक्षर किए।

2015 सीरिया-तुर्की सीमा पर तुर्की वायु सेना द्वारा रूसी वायु सेना के सुखोई एसयू-24 लड़ाकू जेट को मार गिराया गया, जिसमें दो पायलटों में से एक की मौत हो गईय बाद के बचाव प्रयास के दौरान एक रूसी नौसैनिक भी मारा गया।

2015 मिस्र के अल-अरिश में एक होटल पर आतंकवादी हमले में कम से कम सात लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए।

2015 ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति गार्ड कर्मियों को ले जा रही एक बस में विस्फोट में कम से कम 14 लोग मारे गये।

2016 कोलंबिया की सरकार और कोलंबिया के क्रांतिकारी सशस्त्र बल-पीपुल्स आर्मी ने एक संशोधित शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे देश में 50 साल से अधिक लंबे गृहयुद्ध का अंत हुआ। इसी दिन खूबसूरत बोल्ड अमेरिकी अभिनेत्री, छह दशकों के करियर के साथ एबीसी सिटकॉम द ब्रैडी बंच में कैरोल ब्रैडी की भूमिका के लिए सुप्रसिद्ध, मंच परफार्मर, लंबे समय तक पाक कला विषयक शो की मेजवान रहीं फ्लोरेंस एग्नेस हेंडरसन का निधन हुआ।

2017 मिस्र के उत्तरी सिनाई के अल-रावदा में एक मस्जिद पर आतंकवादी हमले में 311 लोग मारे गए और 128 घायल हुए।

2018 भारतीय महिला मुक्केबाजी की सुपरस्टार एम सी मेरीकॉम ने दसवीं महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 48 किग्रा वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

2021 गाजीपुर बार्डर, नई दिल्ली में एक साल से अधिक समय से धरनारत किसानों का कहना है कि भारत की खेती को पूंजीपतियों की गुलाम बनाने वाले मोदी सरकार के काले कानूनों को रद्द करने भर से किसान आंदोलन खत्म नहीं होने जा रहा। इस बीच सरकार किसानों का काफी नुकसान कर चुकी है। उसकी भी भरपाई एक हद तक सरकार को करनी होगी। भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं होगा। राकेश टिकैत ने कहा कि 27 नवंबर को हमारी बैठक है, जिसके बाद हम आगे के निर्णय लेंगे। बीकेयू नेता ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 1 जनवरी से किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी, तो हम पूछेंगे कि कैसे दोगुनी होगी। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जीत तब होगी, जब उन्हें अपनी फसलों के दाम मिल जाएंगे। समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल की खबर के अनुसार किसान नेता राकेश टिकैत ने सवाल करते हुए कहा कि किसानों को फसलों का नुकसान हुआ है और एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य की जिम्मेदारी कौन लेगा ? उन्होंने कहा कि एमएसपी पर पक्का गारंटी कार्ड लेकर जाएंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र सरकार अगर 26 जनवरी से पहले हमारी सभी मांगें स्वीकार कर लेती है तो हम वापस लौट जाएंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा की है, तो वे प्रस्ताव ला सकते हैं. लेकिन, न्यूनतम समर्थन मूल्य और 700 से अधिक किसानों की मृत्यु भी हमारा मुद्दा है। सरकार को इस पर भी बात करनी चाहिए. 26 जनवरी से पहले तक अगर सरकार मान जाएगी तो हम चले जाएंगे।

2021 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संविधान दिवस, 26 नवंबर से राज्य में 15 दिवसीय सदस्यता अभियान शुरू कर रही है, जिसमें एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी 26 नवंबर, 2021, शुक्रवार से 15 दिन का सदस्यता महा अभियान चलायेगी। यह अभियान 10 दिसंबर 2021 तक चलेगा। कांग्रेस ने बताया कि सदस्यता अभियान की शुरूआत संविधान दिवस पर हो रही है। इस दिन गांव, बस्तियों, वार्डों में भीम चर्चा और रात्रि भोज का आयोजन होगा। लल्लू ने बताया कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर के योगदान पर चर्चा होगी। एक परिवार, नये सदस्य चार के नारे के तहत 15 दिनों में कांग्रेस के एक करोड़ नये सदस्य बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके तहत हर विधानसभा में न्याय पंचायतों या वार्डो के आधार पर पांच सदस्यीय टीमों का गठन होगा और प्रत्येक टीम का एक प्रभारी होगा। प्रदेश में लगभग 23,000 सदस्यता प्रभारी बनाये जायेंगे। हर टीम प्रतिदिन 25 नये सदस्य बनायेगी। इसके लिए मिस्ड कॉल नंबर पर नये सदस्य द्वारा मिस्ड कॉल कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि महिला कॉलेजों एवं महाविद्यालयों के सामने लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ बैनर के तहत सदस्यता अभियान चलाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का संदेश छात्राओं तक पहुंचाया जायेगा।

2022 आम चुनाव के परिणामस्वरूप त्रिशंकु संसद की स्थिति बनी और पांच दिन चली खींच-तान के बाद विपक्षी नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को आधिकारिक तौर पर मलेशिया के 10वें प्रधान मंत्री के रूप में नामित किया गया है।

-अमेरिका में 24 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे, सेलिब्रेट युअर यूनीक टेलेंट डे, नेशनल डे आफ लिस्निंग, सिंकी डे, नेशनल सार्डिनेस डे, नेटिव अमेरिकन हैरीटेज डे, यू आर वेल्कम गिविंग डे और कई अन्य समारोह होते हैं।


विशेष नोट: हमारा दावा है कि हमने अधिकाधिक और प्रमाणित जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है। इतनी अधिक जानकारी इतिहास की इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी पोस्ट/आर्टिकल में आपको नहीं मिलेगी। कृपया अपने स्तर पर जानकारियों को जांचें। कोई त्रुटि हमारी पोस्ट में हो तो हमें कमेंट कर सूचित करें। अधिकाधिक यह पोस्ट पढ़ने के लिए अपने परिजनों, मित्रों, संपर्कों को प्रेरित करें। धन्यवाद।

नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Facebook page : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

#WorldveganDay #InternationalDayforBiosphereReserves #WorldTsunamiAwarenessDay  #InternationalDayforthePreventionofExploitationoftheEnvironmentinWarandArmedConflict #InfantProtectionDay #WorldUrbanizationDay #InternationalRadiologyDay #WorldFreedomDay #WorldKeratoconusDay #WorldScienceDayforPeaceandDevelopment #NationalEducationDay #WorldPneumoniaDay #WorldKindnessDay #WorldDiabetesDay #NationalRaisinBranCerealDay #InternationalToleranceDay #NationalPressDay #InternationalStudentsDay #WorldPrematurityDay #InternationalDayfortheEliminationofViolenceagainstMen #WorldToiletDay #Women'sEntrepreneurshipDay #InternationalMen'sDay #TransgenderDayofRemembrance #AfricaIndustrializationDay #WorldTelevisionDay #DrinksgivingDay #ThanksgivingDay #worldhistoryofnovember24 #CelebrateYourUniqueTalentDay

I Love INDIA & The World !


World History of 24 November: Information about important events, birth and death days of famous people in India and the world in 1700 years

380 Roman Emperor Theodosius I makes his ceremonial entry into Constantinople (now Istanbul, Turkey) in triumph.

654 Emperor Kōtoku dies in Osaka, Japan.

1190 Conrad of Montferrat becomes King of Jerusalem after his marriage to Isabella I of Jerusalem.

1221 Genghis Khan defeats the Khwarezmian prince Jalal al-Din at the Battle of the Indus, completing the Mongol conquest of Central Asia.

In the 1227 Gasawa massacre at a gathering of Piast dukes in Gasawa, the Polish prince Leszek the White, Duke Henry the Bearded and others were attacked by assassins while bathing.

1248 An overnight landslide on the northern side of Mont Granier destroys five villages and a wide area.

1359 Peter I of Cyprus becomes Emperor of Cyprus after his father, Hugh IV of Cyprus, abdicates.

1423 The siege of La Charite begins on the orders of Joan of Arc under Charles VII after the capture of the city by the warlord Perrinet Gressard.

1531 Johannes Oecolampadius, a German Protestant reformer in the famous Electoral Palatinate Calvinist tradition, died in Basel, Switzerland.

The 1542 Anglo-Scottish War led to England's victory at the Battle of Solway Moss, with about 1,200 Scots taken as captives.

1583 Juan Martínez de Jauregui y Aguilar, famous Spanish poet and painter, was born.

1642 A Dutch expedition led by Abel Tasman reached present-day Tasmania, Australia.

1675 Guru Tegh Bahadur, the ninth Guru of the Sikhs, died in Chandni Chowk, Delhi. Sikhs celebrate his martyrdom day on this day.

1759 A volcanic eruption occurred at the peak of Mount Vesuvius in Italy.

1859 Charles Darwin's book On the Origin of Species by Means of Natural Selection was published on 24 November 1859. There was a chapter in this book, Theory of Evolution. It told how we became humans from monkeys. Charles Darwin believed that we all have the same ancestor. Darwin theorized that our ancestors were monkeys. Some monkeys started living in different ways in different places, due to which gradually changes started taking place in them as per their needs. The changes in them started becoming visible in the generations ahead of them. Darwin explained that one son of the orangutan (a species of monkeys) started living in the trees, while the other started living on the ground. The son, who lived on the land, learned new arts to keep himself alive. He learned to stand, walk on two legs, use two hands. Learned to hunt and farm to earn their living. In this way a son of Orangutan became a human being from a monkey. This change did not come in one or two years but it took millions of years.

1871 The National Rifle Association of America, NYC, is formed.

1872 Raja Jagjit Singh Saheb Bahadur of Kapurthala state was born in Kapurthala.

1874 American farmer and businessman Joseph Farwell Glidden invents commercially successful barbed wire and receives a patent for it.

1877 Kawasaji Jamsetji Petigara, the first Indian to become Deputy Commissioner, was born.

1881 Sir Chhotu Ram was born in Garhi Sampla-Kiloi assembly constituency. He was an Indian freedom fighter and politician. He led a successful farmers' movement and was a major supporter of the rights of Dalits, backward classes and minorities. He received the title of Knight. He Dr. Supported the campaigns of Bhimrao Ambedkar.

1886 Margaret Caroline Anderson born in Indianapolis, Indiana, United States, founder, editor, and publisher of the arts and literary magazine The Little Review. Popular with lovers of writing and the diverse arts, the magazine also published collections of works by modern American, English and Irish writers between 1914 and 1929.

1899 Hira Lal Shastri, famous politician and first Chief Minister of Rajasthan, was born.

1929 Mohammad Shafi Qureshi, one of India's leading Muslim politicians and Governor of Bihar, Madhya Pradesh and Uttar Pradesh, was born.

1935 Salim Abdul Rashid Khan, a prominent Bollywood filmmaker, actor and screenwriter, known as Salim Khan, was born in Indore.

1936 Syeda Anwara Taimur, a prominent leader and the first and only woman Chief Minister of Assam, was born in 1936.

1941 Composer Randolph Peter Best, lead drummer of the famous British music band The Beatles, was born in Madras.

1943 Montek Singh Ahluwalia, chairman of the Planning Commission in the Manmohan Singh government and bureaucrat as well as economist, was born in Rawalpindi, Pakistan.

1944 Famous film actor and film director Amol Palekar was born. This actor, who came to films from theatre, acted well. He is known for his public advocacy.

1950 Alka Nath, 18th Chief Minister of Madhya Pradesh, wife of a prominent Congress leader, Congress leader, Lok Sabha member and social activist, was born in Amritsar.

1955 Ian Botham, former England Test captain and later commentator, was born.

1960 Ibrahim Mushtaq Abdul Razzaq Memon, famous gangster and terrorist known as Tiger Memon, was born in Bombay. He is the brother of another famous terrorist Yakub Memon.

1961 Susana Arundhati Roy was born in Shillong, the capital of Meghalaya. She is a world famous Indian author who received global recognition for her novel The God of Small Things. The novel won Britain's prestigious Booker Prize for Fiction in 1997 and became the best-selling book by a non-resident Indian author. Arundhati Roy is also a political activist involved with human rights and environmental issues. She has been participating in Narmada Bachao Andolan and various public movements.

1963 Lee Harvey Oswald, the assassin of former US President John Fitzgerald Kennedy, was assassinated. The attacker shot him at close range in the Dallas police station.

1966 The first TV station opens in Kinshasa, the capital of Congo.

1969 Apollo-12's Chandrayaan-12 falls into the Pacific Ocean at 3:58 minutes and 24 seconds on November 24.

1970 Juliet Venegas Percevalt is born in Long Beach, California, United States. She is a popular American-born Mexican singer, songwriter, musician and music producer who sings pop-rock-indie in Spanish. He is a member of the Mexican ska band Tijuana No! Was involved in many bands including. Venegas plays 17 instruments, including acoustic guitar, accordion and keyboards.

1981 Miss India 2001 and fourth runner up of Miss Universe 2001, famous film actress, model Celina Jaitley was born in Shimla.

1982 Barack Hussein Obama Sr. died. Obama Sr. was a senior government economist of Kenya and the father of Barack Obama, the 44th President of the United States. He is a central figure in his son's memoir, Dreams from My Father. Obama married in 1954 and had two children with his first wife, Kezia, one of whom became US President Barack Obama. He was born on August 4, 1961, in a maternity hospital in Honolulu, Hawaii, USA. On this day, famous Indian cricketer Amit Mishra was born.

1985 Well-known beautiful, bold television actress and model Nivedita Tiwari was born in Faizabad.

1986 Famous Indian football player Subrata Pal was born in Sodepur, Calcutta. On the same day, for the first time in the Tamil Nadu Assembly, MLAs were expelled from the House simultaneously.

1988: For the first time, Lok Sabha MP Lalduhoma was disqualified under the anti-defection law. He was a Congress MP from Mizoram.

1989 Famous Indian film actor and model Suhail Nayyar was born in Delhi.

1990 Well-known Bollywood film and television actor and model Prince Narula was born in Chandigarh.

1991 Freddie Mercury, renowned Tanzanian-English singer-songwriter, lead singer of Queen, and producer, dies.

1992 China's domestic plane crashes, 141 people die.

1998 Emile Lahoud is sworn in as President of Lebanon.

In 1999, India's Kunjurani Devi won the silver medal in the World Weightlifting Championship held in Athens, the capital of Greece.

2001: 38 army and police personnel were killed in an encounter with Maoists in Nepal. On this day in 2001, the Grand National Assembly of Turkey changed the country's law and gave women equal rights as men legally.

2003: Famous comedian of Hindi films Uma Devi Khatri passed away.

2006 Pakistan and China signed a free trade area agreement and also agreed to form AWACS.

2007 Former Prime Minister of Pakistan Nawaz Sharif reached home after eight years of exile.

Sadhvi Pragya Singh Thakur, an accused in the 2008 Maharashtra Malegaon bomb blast case, has accused RSS and BJP-backed controversial extremist leader Sadhvi Pragya Singh Thakur of showing her obscene CD.

2009 The Avdhela Project, an Aromanian digital library and cultural initiative, is established in Bucharest, Romania.

2010 Huang Hua, Chinese writer, translator, politician, 5th Foreign Minister of the People's Republic of China, passed away.

2012 At least 112 people died in a fire at a clothing factory in Dhaka, Bangladesh.

2013 Iran signs an interim deal with the P5+1 countries limiting its nuclear program in exchange for sanctions relief.

2015 A Russian Air Force Sukhoi Su-24 fighter jet was shot down by the Turkish Air Force over the Syria-Turkey border, killing one of the two pilots, and a Russian sailor was also killed during the subsequent rescue attempt.

2015 At least seven people were killed and 12 others were injured in a terrorist attack on a hotel in Al-Arish, Egypt.

2015 At least 14 people are killed in an explosion on a bus carrying Tunisian Presidential Guard personnel in the Tunisian capital Tunis.

2016 The Government of Colombia and the Revolutionary Armed Forces of Colombia-People's Army sign a revised peace agreement, ending more than 50 years of civil war in the country. On this day, Florence Agnes Henderson, the bold American actress, stage performer and longtime cooking show host best known for her role as Carol Brady on the ABC sitcom The Brady Bunch, whose career spanned six decades, passed away.

2017 A terrorist attack on a mosque in al-Rawda, North Sinai, Egypt, kills 311 and injures 128.

2018 Indian women's boxing superstar MC Mary Kom won the gold medal in the 48 kg weight category at the 10th Women's World Boxing Championship.

2021 Indian National Congress is launching a 15-day membership drive in the state from Constitution Day, November 26, with a target of creating one crore new members. Uttar Pradesh President Ajay Kumar Lallu told in a press conference that the State Congress Committee will run a 15-day membership campaign from Friday, November 26, 2021. This campaign will run till 10 December 2021. Congress told that the membership campaign is starting on Constitution Day. On this day, Bhim Charcha and dinner will be organized in villages, settlements and wards. Lallu told that the contribution of Constitution maker Dr. Bhimrao Ambedkar will be discussed. Under the slogan of one family, four new members, one crore new members of Congress will be made in 15 days. He said that under this, five-member teams will be formed in every assembly on the basis of Nyaya Panchayats or wards and there will be an in-charge of each team. About 23,000 membership in-charges will be made in the state. Every team will make 25 new members every day. For this, it will be mandatory for the new member to make a missed call on the missed call number. He told that by running a membership campaign in front of women's colleges and colleges under the banner 'I am a girl, I can fight', the message of Congress General Secretary Priyanka Gandhi will be conveyed to the girl students.

Opposition leader and former Deputy Prime Minister Anwar Ibrahim has been officially named as the 10th Prime Minister of Malaysia after the 2022 general election resulted in a hung parliament and five days of infighting.

-On November 24 in America, Black Friday, Celebrate Your Unique Talent Day, National Day of Listening, Sinky Day, National Sardines Day, Native American Heritage Day, You're Welcome Giving Day and many other celebrations take place.

No comments

Thank you for your valuable feedback