ब्रेकिंग न्यूज़

23 अक्टूबर का इतिहास : भारत एवं विश्व में 2000 से अधिक वर्षों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं सहित प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 23 October: Information about the birth and death days of famous people including important events that took place in India and the world in more than 2000 years



42 ईसा पूर्व मुक्तिदाताओं का गृह युद्ध कहे गये फिलिप्पी की लड़ाई के दूसरे भाग में मार्क एंटनी और ऑक्टेवियन ने मार्कस जुनियस ब्रूटस के नेतृत्व वाली सेना को निर्णायक रूप से हरा दिया। इससे परेशान ब्रूटस ने आत्महत्या कर ली और गृह युद्ध समाप्त हो गया। ब्रूटस सैन्य जनरल और राजनीतिज्ञ था तथा जूलियस सीजर के हत्यारों में प्रमुख था। उसकी मौत फिलिप्पी, मेसेडोनिया में हुई।

425 वैलेंटाइनियन तृतीय को छह वर्ष की आयु में पश्चिमी रोमन साम्राज्य का सम्राट घोषित किया गया। यह 455 तक सम्राट रहा।

502 गोथिक राजा थियोडेरिक द्वारा बुलाए गए सिनोडस पामारिस यानी एक तरह की शक्तिशाली लोगों की पंचायत या परिषद ने पोप सिम्माचस को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया। इसस प्रकार पोप विरोधी लॉरेंटियस का विवाद समाप्त हो गया।

1086 स्पैनिश रिकोनक्विस्टा के दौरान सागरजास की लड़ाई में अल्मोराविड्स ने कैस्टिलियन को हराया।

1157 ग्रेथ हीथ की लड़ाई से डेनिश गृहयुद्ध समाप्त हुआ। ग्राथ हीथ की लड़ाई 1157 में वाल्डेमर प्रथम की डेनिश सेनाओं और डेनिश सिंहासन के प्रतिद्वंद्वी स्वेन तृतीय के बीच लड़ी गई। वाल्डेमर की सेना ने लड़ाई जीत ली और स्वेन भागने का प्रयास करते हुए मारा गया।

1295 इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड और फ्रांस के बीच औल्ड गठबंधन बनाने वाली पहली संधि पर पेरिस में हस्ताक्षर किए गए

1623 रामानंदी वैष्णव संत, राम भक्ति कवि और रामचरित मानस इत्यादि भक्ति काव्य लिखने वाले तुलसीदास का निधन हुआ।

1707 ग्रेट ब्रिटेन साम्राज्य की संसद की पहली बार लंदन में बैठक हुई।

1760 यहूदी प्रार्थना की पहली किताब उत्तर अमेरिका में मुद्रित हुई।

1764 बक्सर, बिहार की लड़ाई में नवाब बंगाल मीर कासिम की जंग में हार हुई।

1778 झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के तरह की कर्नाटक की वीरांगना तथा स्वतंत्रता सेनानी रानी चेन्नम्मा का जन्म हुआ।

1814 चिकित्सा के क्षेत्र में पहली सफल शल्य क्रिया यानी विश्व की पहली प्लास्टिक सर्जरी इंग्लैंड में की गयी।

1850 महिलाओं के अधिकारों को लेकर अमेरिका में पहली बार राष्ट्रीय महिला अधिकार सम्मेलन शुरू हुआ।

1900 विख्यात ब्रिटिश क्रिकेट खिलाड़ी डगलस राॅबर्ट जार्डिन का जन्म मालाबार हिल, बंबई में हुआ।

1910 ब्लेंचेट स्टुअर्ट स्कॉट अमेरिका में अकेले हवाई जहाज उड़ाने वाली पहली महिला बनीं।

1923 भारतीय जनता पार्टी के नेता और भारत के उपराष्ट्रपति हुए भैंरो सिंह शेखावत का जन्म सीकर, राजस्थान में हुआ।

1934 महात्मा गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता पद से इस्तीफा दिया।

1937 जाने माने बाॅलीवुड हास्य फिल्म अभिनेता तथा टेलीविजन कलाकार देवेन वर्मा का जन्म पुणे में हुआ।



1940 फुटबाल के जादूगर कहे जाने वाले पेले का जन्म हुआ। उनका पूरा नाम एडसन अरांतस डो नासिमेंतो है. ब्राजील का यह बेहतरीन खिलाड़ी अपने देश के लिए तीन बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहा। इन्हें फुटबाॅल का काला हीरा कहा जाता है। यह ब्राजील के खेल मंत्री और संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के भले के लिए काम करने वाली संस्था यूनीसेफ के ब्रांड अंबेसडर भी रहे।

1941 एडोल्फ हिटलर शासित जर्मनी की नाजी सरकार ने यहूदियों के उत्प्रवास पर प्रतिबंध लगाया।

1943 नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में आजाद हिंद फौज की रानी झांसी ब्रिगेड का गठन किया।

1945 जाने माने बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता शफी इनामदार का जन्म हुआ।

1946 संयुक्त राष्ट्र महासभा की न्यूयार्क में पहली बार बैठक हुई।

1947 विख्यात चिकित्सा विज्ञानी गेर्टी कोरी और उनके पति कार्ल कोरी को चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

1954 पश्चिम जर्मनी नाटो (नाॅर्थ अटलांटिक ट्रीटी आॅर्गेनाइजेशन) में शामिल हुआ।

1956 हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में व्यापक प्रदर्शन के साथ हंगरी की क्रांति का सूत्रपात हुआ। सोवियत शासन के खात्मे की मांग को लेकर हंगरी के लाखों लोग सड़कों पर उतर आए। इसी दिन 1956 में विश्व शांति के लिए परमाणु ऊर्जा का योगदान बढ़ाने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की स्थापना हुई।



1957 सुनील भारती मित्तल का जन्म हुआ। वे टेलीकाॅम कंपनी भारती एयरटेल के मालिक हैं, इसके अलावा माॅल, शिक्षा, बीमा, रियल स्टेट, हाॅस्पीटैलिटी, खेती और खाद्य मामलों में प्रमुख कारोबारी हैं।

1958 सोवियत संघ के विख्यात कवि एवं उपन्यासकार बोरिस पास्तरनाक को साहित्य का नोबेल पुरस्कार देने के लिए चुना गया।

1959 उड़ीसा के प्रमुख राजनेता और बीजू जनता दल से लोक सभा सांसद पिनाकी मिश्रा का जन्म कटक में हुआ।

1970 मिस इंडिया इंटरनेशनल, खूबसूरत, बोल्ड फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल शिखा स्वरूप का जन्म दिल्ली में हुआ।




1973 जानी-मानी बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री, फिल्म निर्मात्री मलाइका अरोड़ा खान का जन्म हुआ। मलाइका के पति प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, फिल्मकार अरबाज खान हैं। इसी दिन 1973 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली बाॅलीवुड बंबई की फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल पेरीजाद ईरानी का जन्म हुआ। वे अभिनेता बोमन ईरानी की पत्नी हैं।

1974 विख्यात भारतीय अंग्रेजी लेखक, ब्रिटेन का सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार बुकर प्राइज प्राप्त अरविंद अडिगा का जन्म चेन्नई में हुआ।

1979 प्रभाष के नाम से मशहूर प्रमुख तेलुगू फिल्म अभिनेता उप्पालापति वेंकट सूर्यनारायण प्रभाष राजू का जन्म मद्रास यानी चेन्नई में हुआ।

1983 आत्मघाती हमलावरों ने लेबनान की राजधानी बेरूत में अमेरिका और फ्रांस की सेना की बैरकों पर विस्फोटक भरा ट्रक चढ़ा दिया। इससे 241 अमेरिकी और 56 फ्रांसीसी सैन्यकर्मियों की मौत हुई।

1989 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड कनाडाई और दक्षिण फिल्मी गीत गायिका जोनिता गांधी का जन्म दिल्ली में हुआ। 1989 में इसी दिन हंगरी, सोवियत संघ से 33 वर्षों के बाद आजाद होकर गणराज्य बना।

1998 इस्राएल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फलस्तीनी नेता यासर अराफात ने शांति संधि पर हस्ताक्षर किए।

2000 एक समय खूब चर्चा में रहीं बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल ज़ायरा वसीम का जन्म श्रीनगर, जम्मू में हुआ।

2001 मोबाइल कंपनी एप्पल ने आईपॉड बाजार में पेश किया। नयी शताब्दी के शुरुआती वर्षों में इस उत्पाद ने संगीत के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया। इसी दिन 2001 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह की परिक्रमा शुरू की।

2002 मास्को में चेचेन्या विद्रोहियों ने एक सांस्कृतिक केंद्र पर हमला किया और थिएटर देखने आए तकरीबन 700 लोगों और कलाकारों को बंधक बना लिया।

2003 माओवादियों ने नेपाल के पूर्व मंत्री का आवास बम से उड़ाया। इसी दिन भारत और बुल्गारिया ने प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किये। इसी दिन अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को ईरान ने अपनी परमाणु विकास विषयक रिपोर्ट सौंपी। दुनिया के अकेले सुपरसोनिक विमान कानकोर्ड ने न्यूयार्क से अपनी अंतिम उड़ान इसी दिन भरी।

2004 जापान में भूकंप से 85 हजार लोग बेघर हुए। भारी नुकसान हुआ।

2005 ओलुसेगुन ओबासंजो की नाइजीरियाई पत्नी, नाइजीरिया की 10वीं प्रथम महिला स्टेला ओबासंजो का निधन हुआ।

2006 प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीकी क्वाइटो गायक, 1994 में 17 साल की उम्र में लोकप्रिय दक्षिण अफ्रीकी डांस, म्यूजिक बैंड बूम शाका के संस्थापक सदस्य के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले लेबोगैंग प्रीशियस मथोसा का निधन हुआ।

2007 ब्रिटेन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने भारतीय केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व निदेशक आर.के. राघवन को अपने नये सलाहकार बोर्ड में शामिल किया।

2008 कंपनी विधेयक 2008 लोकसभा में पेश किया गया।

2009 अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ ने एक सार्वभौमिक मोबाइल फोन चार्जर को मंजूरी दी जो किसी भी मोबाइल हैंडसेट के साथ काम कर सकेगा।

2010 प्रसिद्ध अमेरिकी व्यवसायी, परोपकारी टैंगर फैक्ट्री आउटलेट सेंटर के संस्थापक स्टेनली टैंगर का निधन हुआ।

2011 प्रसिद्ध अमेरिकी रसायनज्ञ और गणितज्ञ, नोबेल पुरस्कार विजेता हर्बर्ट ए हाउप्टमैन का निधन हुआ। इसी दिन 2011 में तुर्की के वान प्रांत में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 582 लोगों की मौत हुई और हजारों घायल हुए।

2012 सरस्वती सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध बांग्ला लेखक, कवि, साहित्य अकादमी के मुखिया रहे सुनील गंगोपाध्याय का देहांत हुआ।

2013 चीन और भारत ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक सीमा रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया।

2014 प्रतिष्ठित ब्रिटिश प्रसारक, विश्वविद्यालय के डीन, पत्रका और लेखक, अमेरिका की पहली आत्महत्या रोकथाम हॉटलाइन के संस्थापक एंथोनी बर्नार्ड डंकन मेयस का निधन हुआ।

2015 पश्चिमी गोलार्ध में सबसे कम समुद्र-स्तर का दबाव और उच्चतम विश्वसनीय रूप से मापी गई गैर-तूफान वाली निरंतर हवा तूफान पेट्रीसिया में दर्ज की गईं, जिसने कुछ घंटों बाद मैक्सिको पर हमला किया जिसमें करीब 13 लोग मारे गए और 280 मिलियन डॉलर से अधिक की क्षति हुई। 2015 में इसी दिन प्रसिद्ध अमेरिकी व्यवसायी और परोपकारी समकालीन कला संग्रहालय के सह-संस्थापक फ्रेड सैंड्स का निधन हुआ।

2016 जैक चिक, अमेरिकी कार्टूनिस्ट और प्रकाशक, विम वैन डेर वोर्ट, डच स्पीड स्केटर एवं पीट बर्न्स, अंग्रेजी गायक-गीतकार का निधन हुआ।

2017 जर्मन मूल के ब्रिटिश छायाकार, 1965 में फिल्म जोरबा द ग्रीक के लिए सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी के लिए अकादमी पुरस्कार विजेता वाल्टर लैस्ली का निधन हुआ।

2020 ब्रेक्जिट के बाद एक बड़े कदम के तहत जापान और ब्रिटेन ने एक द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए।

2022 शी जिनपिंग चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति द्वारा फिर से महासचिव चुने गये। यह चीन के सर्वोच्च नेता के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत है।

2022 बर्मा यानी म्यांमार वायु सेना ने काचिन राज्य के हापाकांत टाउनशिप में एक संगीत कार्यक्रम पर हवाई हमला किया। हापाकांत नरसंहार में काचिन स्वतंत्रता संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित करीब 80 लोग मारे गए। इसी दिन फ्लोरिडा रेजिस्टेंस, विदेशी प्रांतों के मंत्री, सीडीएस पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष का निधन हुआ।


विशेष नोट: हमारा दावा है कि हमने अधिकाधिक और प्रमाणित जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है। इतनी अधिक जानकारी इतिहास की इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी पोस्ट/आर्टिकल में आपको नहीं मिलेगी। कृपया अपने स्तर पर जानकारियों को जांचें। कोई त्रुटि हमारी पोस्ट में हो तो हमें कमेंट कर सूचित करें। अधिकाधिक यह पोस्ट पढ़ने के लिए अपने परिजनों, मित्रों, संपर्कों को प्रेरित करें। धन्यवाद।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Facebook profile : https://m.facebook.com/profile.php/?id=100074735836222

#fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #Politics #justice #peace #war #treaty #economy #employment #inflation #world #foods #Science #health #medicine #Literature #cinema #entertainment #NationalNutritionWeek #InternationalBaconDay #WorldCoconutDay #SanMarino #CEDAW #WorldSkyscraperDay #NationalLaborDay #NewspaperCarriersDay #InternationalDayofCharity #Teacher'sDay #GlobalTalentAcquisitionDay #InternationalDayofCleanairforBlueSkies #WorldPhysicalTherapyDay #InternationalLiteracyDay #InternationalDaytoProtectEducationfromAttack #G20India #WorldSuicidePreventionDay #NationalForestMartyrs'Day #UnitedNationsDayforSouth-SouthCooperation #InternationalProgrammer'sDay #InternationalChocolateDay #hindiday #WorldFraternityandApologyDay #hindidiwas #InternationalDayofDemocracy #Engineer'sDay #InternationalDayforthePreventionoftheOzoneLayer #AustralianCitizenshipDay #WorldPatientSafetyDay #WorldWaterMonitoringDay #WorldBambooDay #InternationalTalkLikeaPirateDay #InternationalUniversitySportsDay #WorldAlzheimer'sDay #InternationalDayofPeace #WorldRhinoDay #PatientWelfareDay #WorldRoseDay #WorldRiversDay #WorldContraceptionDay #NGMHAAD #WorldTourismDay #WorldRabiesDay #WorldHeartDay #NationalDayofthePeople'sRepublicofChina #InternationalCoffeeDay #InternationalDayforOlderPersons #InternationalDayofNonViolence #worldnatureday #WorldAnimalDay #WorldSpaceWeek  #WorldTeacher'sDay #WorldCerebral PalsyDay #WorldSmileDay #WorldCottonDay #IndianForeignServiceDay #WorldPostalDay #WorldPorridgeDay #WorldDayAgainstDeathPenalty #WorldMentalHealthDay #InternationalDayoftheGirlChild #WorldSightDay InternationalDayforDisasterRiskReduction #internationalstandardday #WorldStudentsDay #InternationalDayofRuralWomen #worldfoodday #InternationalDayfortheEradicationofPoverty  #WorldMenopauseDay #WorldPaediatricBoneandJointDay #WorldStatisticsDay #WorldOsteoporosisDay #IndianPoliceCommemorationDay #WorldIodineDeficiencyDay #InternationalStutteringAwarenessDay #worldhistoryofoctober23rd #NationalMoleDay #InternationalSnowLeopardDay

I Love my INDIA and The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback