ब्रेकिंग न्यूज़

सीडीओ विशाल मिश्रा ने खिलाड़ियों का चयन करने के दिए निर्देश, मिलेगी छात्रवृत्ति, खेल उपकरण, प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी CDO Vishal Mishra gave instructions to select players, will get scholarship, sports equipment, competitions will be organized



रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजनांतर्गत विभिन्न प्रकार के 12 खेलों में प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन हेतु जिला कार्यालय सभागार में महत्वपूर्ण बैठक ली। सीडीओ ने कहा कि योजना का उद्देश्य प्रदेश में अनुकूल खेल वातारण सृजित करने, खेलों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने, जन मानस का खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने, खेल संस्कृति की अभिवृद्धि करने, खेल कौशल विकसित करने, राज्य की खेल उपलब्धियों को बढ़ाने, खिलाड़ियों की प्रतिभागिता में वृद्धि करने, प्रदेश की खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना एवं भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करना है।

सीडीओ मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनांतर्गत प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन हेतु प्रतियोगिताओं के लिए स्थान चिन्हित किये जाएं। उन्होंने नगर पालिका, नगर निगम, विकास खंड तथा जिला स्तर पर चयन समिति का गठन किया। सीडीओ ने निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को स्पष्ट पता हो कि कौनसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किस दिन किया जा रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने आयोजन स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस एवं पीआरडी जवान तैनात कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला स्तर पर चयन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश खेल विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने प्रत्येक स्तर पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का रिकॉर्ड रखने के भी निर्देश दिये।

      जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि योजनांतर्गत एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, ताईक्वांडो, वालिबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबलटेनिस व कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगीं। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर 14 से 17 आयुवर्ग के 50 खिलाड़ी, 17 से 19 आयुवर्ग के 50 खिलाड़ी, 19 से 21 आयुवर्ग के 50 खिलाड़ी व 21 से 23 आयुवर्ग के 50 खिलाड़ी कुल 200 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 100 प्रतिभावान बालक एवं 100 प्रतिभावान बालिका खिलाड़ियों को 2000 रूपया प्रतिमाह छात्रवृत्ति स्वरूप धनराशि एवं खेल उपकरण हेतु प्रतिवर्ष 10 हजार रूपया प्रति खिलाड़ी के दर से उपलब्ध करायी जायेगी।  

बैठक में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत, जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, सहायक कोच सुरेश बिष्ट, रघुवीर सिंह विर्क सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust27 #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #InternetDay #entertainment #cinema #literature #InternationalDayfortheRemembranceoftheSlaveTradeanditsAbolition #InternationalStrangeMusicDay #Science #NationalBananaSplitDay #Women'sEqualityDay #InternationalBatNight #bats

No comments

Thank you for your valuable feedback