ब्रेकिंग न्यूज़

29 अगस्त का इतिहास: भारत और दुनिया में 1300 वर्ष में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं, प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म-मृत्यु दिवसों की जानकारी World History of August 29: Important events in 1300 years in India and the world, information about birth-death days of famous people

708 जापान में प्रथम बार तांबे के सिक्के ढाले गए।

870 मेलाइट शहर ने घेराबंदी के बाद अघलाबिद सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिस कारण बीजेंटाइन माल्टा समाप्त हो गया।

886 इतिहास प्रसिद्ध बीजेंटाइन सम्राट बेसिल प्रथम का निधन हुआ।

939 चीन के मिन राजवंश के सम्राट वांग जिपेंग का निधन हुआ। इसी दिन 939 में चीन की प्रसिद्ध साम्राज्ञी ली चुनयान का निधन हुआ।

956 चीन की प्रसिद्ध साम्राज्ञी फू द एल्डर का निधन हुआ।

979 मोसुल के शासक हमदानिद अमीर अबू तगलिब का निधन हुआ। इसी दिन 979 में वर्मांडोइस के ओटो (या एउडेस) काउंट ऑफ वर्मांडोइस का जन्म हुआ। ओटो ने राजाज्ञा जारी कर नोट्रे-डेम डी होम्बलिएरेस कम्यून को बड़ी संपत्ति दान की।

1009 मेंज, जर्मनी में उद्घाटन के दिन रोमन कैथोलिक मेंज कैथेड्रल में आग लग गई और इमारत राख के ढेर में तब्दील हो गई।

1219 यूरोयन और जेरुसलेम लड़ाकों के मध्य पांचवें धर्मयुद्ध के दौरान फारिस्कुर, मिस्र का ऐतिहासिक युद्ध हुआ।

1261 पोप अर्बन चतुर्थ पोप अलेक्जेंडर चतुर्थ के उत्तराधिकारी 182वें पोप बने।

1315 मोंटेकाटिनी की लड़ाई में उगुसिओन डेला फागिउओला के नेतृत्स में पीसा गणराज्य की सेना ने संख्या में कम होने के बावजूद नेपल्स साम्राज्य और फ्लोरेंस गणराज्य की संयुक्त सेना के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल की।

1350 विंचेलसी की लड़ाई (या लेस एस्पैग्नोल्स सुर मेर) सम्राट एडवर्ड तृतीय के नेतृत्व में अंग्रेजी नौसैनिक बेड़े ने 40 जहाजों के कैस्टिलियन बेड़े को हराया।

1475 इंग्लैंड साम्राज्य और फ्रांस साम्राज्य के बीच पिकक्विग्नी की शांति संधि हुई। यह बरगंडी और ब्रिटनी के साथ गठबंधन में इंग्लैंड के एडवर्ड चतुर्थ द्वारा फ्रांस पर आक्रमण के बाद हुआ। इसने फ्रांस के लुई ग्यारहवें को चार्ल्स द बोल्ड, ड्यूक ऑफ बरगंडी के खतरे को हल करने के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया।

1498 पुर्तगाली नाविक, यात्री और खोजी वास्को डी गामा ने भारत में कालीकट छोड़ने और पुर्तगाल वापस लौटने का फैसला किया।

1526 मोहाक्स की लड़ाई में सुलेमान के नेतृत्व में ओटोमन तुर्क लड़ाकों ने हंगरी और बोहेमिया के अंतिम जगियेलोनियन राजा की हत्या कर दी और सेना को हरा दिया।

1541 ओटोमन तुर्कों ने हंगरी साम्राज्य की राजधानी बुडा पर कब्जा किया।

1588 तोयोतोमी हिदेयोशी ने एक राष्ट्रव्यापी तलवार शिकार अध्यादेश जारी किया, जिसमें किसानों को निहत्था कर उनका विद्रोह कुचलने, दमन करने और सत्तारूढ़ समुराई और सामान्य वर्गों को मजबूती और सत्ता की शक्ति को और अधिक मजबूत और केंद्रीकृत किया जा सके।

1612 सूरत, गुजराज में हुए युद्ध में अंग्रेजों ने पुर्तगालियों को हराया।

1640 बिशपों के युद्ध में अलेक्जेंडर लेस्ली के नेतृत्व में स्कॉटिश वाचा सेना ने न्यूबर्न, इंग्लैंड में अंग्रेजी सेना को हराया।

1786 पश्चिमी मैसाचुसेट्स, अमेरिका में जागीरदारों के अत्यधिक आर्थिक और शारीरिक शोषण के खिलाफ डैनियल शेयर्स के नेतृत्व में विरोध अभियान शुरु हुआ।

1825 पुर्तगाल ने ब्राजील की स्वतंत्रता को मान्यता दी।



1831 विख्यात ब्रिटिश वैज्ञानिक और आविष्कारक माइकल फैराडे ने पहली बार बिजली के ट्रांसफार्मर का प्रर्दशन किया। आज बिजली के बिना सारे काम-धंधे ठप्प हो जाएंगे। दुनिया के विकास में बिजली का महत्वपूर्ण योगदान है। माइकेल फैराडे ने बिजली का आविष्कार और उसके प्रसार तथा उपयोग के लिए उपकरण तैयार कर महान कार्य किया।

1833 ब्रिटेन ने दास यानी गुलाम प्रथा, गुलामों की खरीद-फरोख्त के उन्मूलन अधिनियम को कानून का रूप दिया। इसी दिन ब्रिटिश संसद ने कारखाना अधिनियम में बाल श्रम को सीमित करने प्रस्ताव पास किया।

1842 ब्रिटेन और चीन ने नानकिंग की संधि पर हस्ताक्षर किये। चीन का 1842 में इसी दिन अफीम युद्ध समाप्त हुआ। उन्नासवीं सदी के मध्य में चीन और मुख्यतः ब्रिटेन के बीच लड़े गये दो युद्धों को अफीम युद्ध कहते हैं। प्रथम युद्ध 1839 से 1842 तक चला और दूसरा 1856 से 1860 तक। दूसरी बार फ्रांस भी ब्रिटेन के साथ-साथ लड़ा। दोनो ही युद्धों में चीन की पराजय हुई और चीनी शासन को अफीम का अवैध व्यापार सहना पड़ा।

1880 स्वतंत्रता सेनानी, संस्कृत कवि, शिक्षक और राजनेता, लोकसभा सदस्य, साहित्य अकादमी पुरस्कार एवं पद्मविभूषण सम्मान प्राप्त लोकनायक बापूजी के नाम से सुपरिचित डाॅ.माधव श्रीहरि अणे का जन्म हुआ।

1887 प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक जीवराज मेहता का जन्म हुआ।

1898 अमेरिका में दुनिया की जानी-मानी टायर कंपनी गुडइयर की स्थापना हुई।

1902 भारत में आदिवासियों के मध्य काम करने वाले ब्रिटिश इसाई मिशनरी, एंथ्रोपोलोजिस्ट, इथोनोलोजिस्ट वेरियर एल्विन का जन्म इंग्लैंड में हुआ। उनका निधन दिल्ली में 22 फरवरी 1964 को हुआ। भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण सम्मान दिया।

1904 सेंट लुईस (अमेरिका) में तीसरे ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई।

1905 भारत के ख्याति प्राप्त शीर्ष हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद का जन्म इलाहाबाद में हुआ। उनके जन्म दिन को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

1914 न्यूजीलैंड के सैनिकों ने जर्मनी के समोआ पर कब्जा किया।

1916 फिलीपींस को स्वतंत्रता मिली। इसी दिन अमेरिकी कांग्रेस ने जोंस अधिनियम को स्वीकृति प्रदान की।

1922 रेडियो पर पहला विज्ञापन न्यूयॉर्क में डब्ल्यूईएएफ-एएम पर प्रसारित किया गया।

1925 असम के छठे मुख्यमंत्री हुए राजनेता गोलप बोर्बोरा का जन्म हुआ।

1926 जनता पार्टी नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे रामकृष्ण हेगड़े का जन्म हुआ।

1932 नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में अंतर्राष्ट्रीय युद्ध-विरोधी समिति का गठन हुआ।

1941 एडोल्फ हिटलर शासित जर्मनी के इंस्तज कमांडो ने रूस में 1469 यहूदी बच्चों की हत्या की।

1945 ब्रिटेन ने हांगकांग को जापान से मुक्त कराया।

1947 भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत भारत में शिक्षा को समर्पित शिक्षा विभाग पुर्नस्थापित किया गया। मंत्रालय के पास शिक्षा के दो विभाग हैं उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग। केंद्र सरकार ने 1947 से शैक्षिक नीतियों एवं कार्यक्रम बनाने और उनके क्रियान्वयन पर नजर रखने के कार्य जारी रखा है।

1947 डॉ. भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान का मसौदा तैयार करने के लिये एक प्रारूप समिति का गठन किया गया।

1949 सोवियत संघ ने अपने पहले परमारणु बम का गुप्त परीक्षण किया। इस प्रकार परमाणु हथियारों के मैदान में अमरीका के बाद एक अन्य देश ने प्रवेश किया और दोनो देशों के मध्य शक्ति संतुलन स्थापित हुआ। इसके बाद अमरीका और रुस के मध्य शीत युद्ध आरंभ हुआ जो सोवियत संघ के विघटन तक जारी रहा। इसी दिन प्रख्यात शीर्ष भारतीय वैज्ञानिक के राधाकृष्णन का जन्म हुआ।

1950 बीसवीं सदी की बंबइया फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री लीना चंदावरकर का जन्म धारवाड़ में हुआ।

1952 प्रसिद्ध भारतीय ईसाई महिला संत एवं केरल की प्रमुख सामाजिक कार्यकत्री सिस्टर यूप्रासिआ एलुवाथिंगल का निधन हुआ।

1953 रूस ने पहला हाइड्रोजन बम विस्फोट किया।

1956 पाकिस्तान के तीसरे गवर्नर-जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद का निधन हुआ।

1958 बीसवीं सदी के दुनिया भर में मशहूर अमेरिकी पॉप गायक, नर्तक, गीतकार और संगीतकार माइकल जैक्सन का जन्म गैरी, इंडियाना, अमेरिका में हुआ।

1959 दक्षिण भारत के प्रमुख फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता, फिल्मकार, आन्त्रप्रेन्योर अक्किनेनी नागार्जुना राव का जन्म हुआ।

1965 एक कैप्सूलनुमा ट्यूब के जरिए स्कॉट और उनकी टीम के लोग 28 अगस्त को समुद्र में उतारे गए। 29 अगस्त 1965 को उन्होंने समुद्री सतह से 205 फीट की गहराई से अंतरिक्ष में अपने दोस्त कूपर से रेडियोटेलीफोन के जरिए बातचीत की। इतनी लंबी दूरी की ये पहली कॉल थी। अगले ही दिन गॉर्डन कूपर और चार्ल्स पीट अंतरिक्ष से लौटे। उनका पैराशूट प्रशांत महासागर में लैंड हुआ, इसी महासागर में 205 फीट नीचे स्कॉट अपने मिशन पर थे। स्कॉट 30 दिन तक समुद्र में रहे। उस समय सबसे ज्यादा दिनों तक समुद्र में रहने का ये भी एक रिकॉर्ड था।

1968 हिंदी फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हुआ।

1974 चौधरी चरण सिंह की अध्यक्षता में लोकदल पार्टी की स्थापना हुई। वे 1979 में कुछ समय के लिए भारत के प्रधानमंत्री भी रहे। इसी दिन बाॅलीवुड की जानी मानी गायिका रिचा शर्मा का जन्म हुआ।

1975 पंजाबी फिल्मों के जाने माने अभिनेता, हास्य कलाकार बीनू ढिल्लों का जन्म हुआ।



1976 प्रसिद्ध बांग्ला जनकवि, संगीतज्ञ और दार्शनिक एवं बांगलादेश के राष्ट्रकवि काजी नजरुल इस्लाम का निधन हुआ। इसी दिन 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र पुलिस में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस- एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच, मुंबई में कार्यरत शिवदीप लांडे का जन्म अकोला में हुआ।

1981 जानी मानी तमिल और तेलुगू फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल प्रत्यूषा का जन्म भुवानागरी में हुआ।

1987 कर्नल सितीबेनी राबुका ने फिजी को गणराज्य घोषित किया।

1986 मिस जम्मू ब्यूटी पीजेंट 2001, लोकप्रिय बोल्ड, खूबसूरत भोजपुरी और दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों की अभिनेत्री तथा माॅडल अनारा गुप्ता का जन्म जम्मू (जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र) में हुआ। 



1987 बुल्गारिया की स्टेफ्का जाॅर्जीवा कोस्टांडिनोवा ने महिलाओं की उंची कूद में विश्व रिकार्ड बनाया।

1889 जानी मानी धाविका, पिस्टल शूटर हीना सिद्धू का जन्म लुधियाना पंजाब में हुआ।

1991 डेन ओब्रिवन ने डेकाथलोन में 8812 अंकों के साथ विश्व रिकार्ड बनाया। इसी दिन भारत के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तैराक विरधावल खड़े का जन्म कोल्हापुर महाराष्ट्र में हुआ।

1994 कलकत्ता के प्रमुख अखबार अमृत बाजार पत्रिका के संपादक रहे प्रख्यात बांग्ला, अंग्रेजी लेखक एवं पत्रकार तुषार कांति घोष का निधन हुआ।

1996 आर्कटिक द्वीप के स्पिट्सबर्गेन की पहाड़ी में वनुकोवो एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 141 लोगों की मौत।

1997 अमेरिकन आन्त्रप्रेन्योर रीड हेस्टिंग्स और मार्क रेंडोल्फ ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिकस की स्थापना की। इसका मुख्यालय स्काॅट्स वैली, कैलिफोर्निया, अमेरिका में है। यह फिल्मों, वेब सीरीज इत्यादि शो का सबसे बड़ा इंटरनेट मंच है।

1998 जाने माने भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए गये।

1999 बांग्लादेश मुक्ति संघर्ष के दौरान टाइगर सिद्दीकी के नाम से मशहूर सांसद कादिर सिद्दीकी ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया।

2000 न्यूयार्क में चार दिवसीय विश्व शांति शिखर सम्मेलन शुरू हुआ।

2001 पश्चिम एशिया में भड़की हिंसा में तीन फिलिस्तीनी मारे गए। इसी दिन जापान के एच-2 ए रॉकेट का सफल प्रक्षेपण हुआ। इसी दिन गुजराती भाषा के उपन्यासकार, लेखक, शिक्षाविद और राजनीतिज्ञ मनुभाई पाँचोली निधन हुआ।

2002 पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नामांकन पत्र स्वीकार किया।

2003 कोलंबिया अंतरिक्ष यान हादसे के लिए नासा की त्रुटिपूर्ण कार्य-संस्कृति को जिम्मेदार ठहराया गया। इराक के शहर नजफ में इसी दिन हुए एक आत्मघाती हमले में शिया नेता सहित 75 लोग मारे गये।

2004 यूनान की राजधानी एथेंस में ओलंपिक का समापन हुआ।

2005 तूफान कैटरीना के कारण न्यू ऑरलियंस, अमेरिका के आसपास लगभग 80 फीसदी हिस्से में बाढ़ आई और सप्ताह भर आसपास के इलाके डूबे रहे।

2007 हरियाणा के मुख्यमंत्री हुए स्वतंत्रता सेनानी तथा कांग्रेसी राजनेता बनारसी दास गुप्ता का निधन हुआ।

2008 पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रस पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध से क्षुब्ध टाटा मोटर्स ने सिंगुर में नैनों परियोजना स्थल से अपने कर्मचारी हटाए। इसी दिन झारखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया।

2010 परमाणु परीक्षणों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रथम बार वैश्विक स्तर पर आयोजित किया गया। इसकी स्थापना 2 दिसंबर 2009 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 64वें सत्र में संकल्प 64/35 में की गई। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अपनाया गया था। इसी दिन सुमात्रा का सिनाबुंग ज्वालामुखी 400 वर्षों में पहली बार फटा। भारी संख्या में लोगों को इलाके से पलायन करना पड़ा। काफी क्षेत्र में बड़ी हानि हुई।

2012 मिस्र की सेना द्वारा चलाए गए ईगल अभियान के दौरान 11 संदिग्घ आतंकवादी मारे गए। चीन में सिचुआन प्रांत के शियाओजियावान कोयला खदान में इसी दिन हुए विस्फोट से कम से कम 26 चीनी श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि 21 लापता हो गये।

2014 महात्मा गांधी पर बनी फिल्म गांधी के लिए ऑस्कर जीतने वाले प्रसिद्ध ब्रिटिश फिल्मकार रिचर्ड एटनबरो का निधन हुआ।

2018 जकार्ता एशियाई खेलों में भारत को दोहरी सफलता मिली। अरपिंदर सिंह ने पुरूषों की त्रिकूद में और स्वप्ना बर्मन ने महिलाओं की हैप्टथलॉन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। भारतीय रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में इसी दिन कहा गया कि नोटबंदी में चलन से हटाए गए 500 और 1000 के लगभग सभी पुराने नोट बैंकिंग प्रणाली में लौटे। 2018 में इसी दिन जेम्स मिरलिस, स्कॉटिश अर्थशास्त्री, नोबेल पुरस्कार विजेता, पॉल टेलर, अमेरिकी कोरियोग्राफर का निधन हुआ। 

2021 एड असनर, प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता, ली स्क्रैच पेरी, जमैका के रेगे निर्माता एवं जैक्स रोगे, ओलंपिक नाविक और आर्थोपेडिक सर्जन, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 8वें अध्यक्ष का निधन हुआ।

विशेष नोट: हमारा दावा है कि हमने अधिकाधिक और प्रमाणित जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है। इतनी अधिक जानकारी इतिहास की इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी पोस्ट/आर्टिकल में आपको नहीं मिलेगी। कृपया अपने स्तर पर जानकारियों को जांचें। कोई त्रुटि हमारी पोस्ट में हो तो हमें कमेंट कर सूचित करें। अधिकाधिक यह पोस्ट पढ़ने के लिए अपने परिजनों, मित्रों, संपर्कों को प्रेरित करें। धन्यवाद।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust29 #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #InternetDay #entertainment #cinema #literature #InternationalDayfortheRemembranceoftheSlaveTradeanditsAbolition #InternationalStrangeMusicDay #Science #NationalBananaSplitDay #Women'sEqualityDay #InternationalBatNight #bats #redwine #TeluguLanguageDay #InternationalDayagainstNuclearTests #NationalSportDay


World History of August 29: Important events in 1300 years in India and the world, information about birth-death days of famous people

708 Copper coins were minted for the first time in Japan.

870 The city of Melite surrendered to the Aghlabid army after a siege, ending Byzantine Malta.

886 History Famous Byzantine Emperor Basil I passed away.

939 Wang Jipeng, Emperor of the Min Dynasty of China, died. On this day in 939, Li Chunyan, the famous empress of China, died.

956 Fu the Elder, the famous empress of China, passed away.

979 Hamdanid emir Abu Taghlib, ruler of Mosul, dies. On this day in 979 Otto (or Eudes) Count of Vermandois was born. Otto donated a large estate to the commune of Notre-Dame de Homblières by edict.

1009 A fire breaks out at the Roman Catholic Mainz Cathedral on the day of its inauguration in Mainz, Germany, and the building is reduced to a pile of ashes.

1219 The historic Battle of Fariskur, Egypt, takes place during the Fifth Crusade between Euroians and Jerusalemites.

1261 Pope Urban IV succeeds Pope Alexander IV as the 182nd Pope.

In the 1315 Battle of Montecatini, the army of the Republic of Pisa, led by Ugguccione della Faggiola, won a decisive victory against the combined forces of the Kingdom of Naples and the Republic of Florence, despite being outnumbered.

1350 Battle of Winchelsea (or Les Espagnoles sur Mer) English naval fleet led by Emperor Edward III defeats a Castilian fleet of 40 ships.

1475 Peace Treaty of Picquigni between the Kingdom of England and the Kingdom of France. This occurred after the invasion of France by Edward IV of England in alliance with Burgundy and Brittany. This left Louis XI of France free to resolve the threat of Charles the Bold, Duke of Burgundy.

1498 Portuguese navigator, traveler and explorer Vasco da Gama decides to leave Calicut in India and return to Portugal.

In the 1526 Battle of Mohács, Ottoman Ottoman militias led by Suleiman the Magnificent killed the last Jagiellonian king of Hungary and Bohemia and defeated the army.

1541 Ottoman Turks capture Buda, capital of the Kingdom of Hungary.

1588 Toyotomi Hideyoshi issued a nationwide Sword Hunting Ordinance to disarm peasants, suppress their rebellion, and further consolidate and centralize the power of the ruling samurai and commoners.

1612 The British defeated the Portuguese in the Battle of Surat, Gujarat.

1640 Scottish Covenanter army led by Alexander Leslie defeats English army at Newburn, England in the Battle of the Bishops.

1786 A protest campaign led by Daniel Shares begins in western Massachusetts, USA, against the excessive economic and physical exploitation of the planters.

1825 Portugal recognizes the independence of Brazil.

1831 Renowned British scientist and inventor Michael Faraday demonstrated the first electrical transformer. Today, without electricity, all the business will come to a standstill. Electricity plays an important role in the development of the world. Michael Faraday did great work by inventing electricity and preparing equipment for its propagation and use.

1833 Britain gave the form of law to the abolition of slavery, slave trade. On the same day, the British Parliament passed a resolution to limit child labor in the Factories Act.

1842 Britain and China signed the Treaty of Nanking. China's Opium War ended on this day in 1842. The two wars fought between China and mainly Britain in the mid-nineteenth century are called the Opium Wars. The first war lasted from 1839 to 1842 and the second from 1856 to 1860. For the second time, France also fought alongside Britain. China was defeated in both the wars and the Chinese government had to bear the illegal trade of opium.

1880 Freedom fighter, Sanskrit poet, teacher and politician, Lok Sabha member, Sahitya Akademi awardee and Padmavibhushan awardee Dr. Madhav Srihari Aney, better known as Loknayak Bapuji, was born.

1887 Jivraj Mehta, famous Indian physician, was born.

In 1898, the world's famous tire company Goodyear was established in America.

1902 British Christian missionary, anthropologist, ethnologist Verrier Elwin, who worked among the tribals in India, was born in England. He died on 22 February 1964 in Delhi. The Government of India awarded him the Padma Bhushan.

1904 Third Olympic Games begin in St. Louis (USA).

1905 Major Dhyan Chand, India's top hockey player, was born in Allahabad. His birthday is celebrated as National Sports Day in India.

1914 New Zealand troops occupy German Samoa.

1916 Philippines gained independence. On the same day, the US Congress approved the Jones Act.

1922 The first commercial on radio is broadcast on WEAF-AM in New York.

1925 Golap Borbora, statesman, 6th Chief Minister of Assam, was born.

1926 Ramakrishna Hegde, Janata Party leader and Chief Minister of Karnataka, was born.

1932 The International Anti-War Committee was formed in Amsterdam, the capital of the Netherlands.

In 1941, Adolf Hitler-ruled Germany's Einsatz commandos killed 1469 Jewish children in Russia.

1945 Britain freed Hong Kong from Japan.

1947 Department of Education dedicated to education in India was re-established under the Ministry of Human Resource Development of India. The ministry has two departments of education, the Department of Higher Education, the Department of School Education and the Department of Literacy. Since 1947, the central government has continued the work of formulating educational policies and programs and monitoring their implementation.

1947 Dr. Under the chairmanship of Bhim Rao Ambedkar, a drafting committee was formed by the Indian Constituent Assembly to draft the constitution.

1949 The Soviet Union conducted a secret test of its first atomic bomb. In this way, another country entered the field of nuclear weapons after America and the balance of power was established between the two countries. After this, the Cold War started between America and Russia, which continued till the dissolution of the Soviet Union. On this day eminent top Indian scientist K Radhakrishnan was born.

1950 Leena Chandavarkar, noted actress of 20th century Bombay films, was born in Dharwad.

1952 Sister Euprasia Eluvathingal, noted Indian Christian woman saint and prominent social worker of Kerala, passed away.

1953 Russia detonated the first hydrogen bomb.

1956 Malik Ghulam Mohammad, 3rd Governor-General of Pakistan, passed away.

1958 Michael Jackson, 20th-century American pop singer, dancer, songwriter, and musician, was born in Gary, Indiana, USA.

1959 Akkineni Nagarjuna Rao, prominent South Indian film and television actor, filmmaker, and entrepreneur, was born.

1965 Scott and his team were launched into the sea on 28 August through a capsule tube. On August 29, 1965, he spoke to his friend Cooper via radiotelephone in space at a depth of 205 feet from the sea surface. This was the first long distance call. Gordon Cooper and Charles Peet returned from space the very next day. His parachute landed in the Pacific Ocean, 205 feet below where Scott was on his mission. Scott remained at sea for 30 days. At that time it was also a record for staying at sea for the maximum number of days.

1968 Bikramjeet Kanwarpal, Hindi film and television actor, was born.

1974 Lok Dal Party was established under the chairmanship of Chaudhary Charan Singh. He was also the Prime Minister of India for some time in 1979. On this day famous Bollywood singer Richa Sharma was born.

1975 Binu Dhillon, comedian and actor in Punjabi films, was born.

1976 Kazi Nazrul Islam, famous Bengali poet, musician and philosopher and national poet of Bangladesh, passed away. On this day, Shivdeep Lande, a 2006 batch Indian Police Service officer, serving as Deputy Commissioner of Police - Anti Narcotics Cell, Crime Branch, Mumbai, in Maharashtra Police on central deputation, was born in Akola.

1981 Pratyusha, noted Tamil and Telugu film actress and model, was born in Bhuvanagari.

1987 Colonel Sitibeni Rabuka declares Fiji a republic.

1986 Miss Jammu Beauty Pageant 2001 Popular bold, beautiful Bhojpuri and South Indian language film actress and model Anara Gupta was born in Jammu (Jammu and Kashmir region).

1987 Stefka Georgieva Kostandinova of Bulgaria sets the world record in the women's high jump.

1889 Heena Sidhu, famous runner, pistol shooter, was born in Ludhiana, Punjab.

1991 Dan O'Brien sets world record in decathlon with 8812 points. On this day India's internationally renowned swimmer Virdhawal Khade was born in Kolhapur, Maharashtra.

1994 Tushar Kanti Ghosh, an eminent Bengali, English writer and journalist who was the editor of Amrit Bazar Patrika, a leading newspaper of Calcutta, passed away.

1996 Vnukovo Airlines crashes into the mountains of the Arctic island of Spitsbergen, killing all 141 people on board.

1997 American entrepreneurs Reed Hastings and Mark Randolph founded the streaming platform Netflix. It is headquartered in Scotts Valley, California, USA. It is the largest internet platform for movies, web series etc shows.

1998 Renowned Indian cricketer Sachin Tendulkar was awarded the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award.

During the 1999 Bangladesh Liberation War, Member of Parliament Kadir Siddiqui, popularly known as Tiger Siddiqui, resigned from the membership of Parliament.

2000 Four-day World Peace Summit begins in New York.

2001 Violence erupts in the Middle East, killing three Palestinians. Japan's H-2A rocket was successfully launched on the same day. Gujarati language novelist, writer, educationist and politician Manubhai Pancholi passed away on this day.

2002 The Election Commission of Pakistan accepted the nomination papers of former Prime Minister Nawaz Sharif.

NASA's flawed work culture has been blamed for the 2003 Columbia space shuttle disaster. A suicide attack on the same day in the Iraqi city of Najaf killed 75 people, including a Shia leader.

The 2004 Olympics concluded in Athens, the capital of Greece.

2005 Hurricane Katrina caused flooding of approximately 80 percent of the surrounding area of New Orleans, USA, and submerged surrounding areas for a week.

2007 Haryana Chief Minister, freedom fighter and Congress politician Banarsi Das Gupta passed away.

2008 Tata Motors evacuates its workers from the Nano project site in Singur following protests by workers of Mamata Banerjee's All India Trinamool Congress party in West Bengal. On the same day, the newly appointed Chief Minister of Jharkhand, Shibu Soren, proved his majority in the assembly.

2010 International Day against Nuclear Tests was held globally for the first time. It was established on 2 December 2009 in resolution 64/35 at the 64th session of the United Nations General Assembly. This proposal was adopted unanimously. On this day, Sumatra's Sinabung volcano erupted for the first time in 400 years. A large number of people had to flee from the area. There was a huge loss in a large area.

2012 Operation Eagle by the Egyptian military killed 11 suspected terrorists. At least 26 Chinese workers were killed and 21 went missing in an explosion on the same day at the Xiaojiawan coal mine in Sichuan province in China.

2014 Renowned British filmmaker Richard Attenborough, who won an Oscar for the film Gandhi on Mahatma Gandhi, passed away.

India got double success in 2018 Jakarta Asian Games. Arpinder Singh won gold medals in men's triple jump and Swapna Barman in women's heptathlon event. The Reserve Bank of India's annual report said on the same day that almost all the old 500 and 1000 notes removed from circulation in demonetisation returned to the banking system. On this day in 2018 James Mirlis, Scottish economist, Nobel laureate, Paul Taylor, American choreographer passed away.

2021 Ed Asner, noted American actor, Lee Scratch Perry, Jamaican reggae producer and Jacques Rogge, Olympic sailor and orthopedic surgeon, 8th President of the International Olympic Committee, passed away.


Special Note: We claim that we have tried to give maximum and certified information in this post. You will not find so much information in any post/article of history available on the internet. Please check the information at your level. If there is any error in our post then inform us by commenting. Inspire your family, friends and contacts to read this post as much as possible. Thank you.


Namaste Ji ! Please help me by sharing this post.

To become a reporter of Hindi weekly newspaper Peoples Friend and Hindi news website Peoplesfriend.in published from Rudrapur (Uttarakhand, India), get your news, advertisements, compositions published, make your own newspaper, magazine, YouTube channel, Facebook page, website, news portal, Contact for your post, poster, advertisement etc. like and share etc. - WhatsApp, Telegram 9411175848 Email peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust29 #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #InternetDay #entertainment #cinema #literature #InternationalDayfortheRemembranceoftheSlaveTradeanditsAbolition #InternationalStrangeMusicDay #Science #NationalBananaSplitDay #Women'sEqualityDay #InternationalBatNight #bats #redwine #TeluguLanguageDay #InternationalDayagainstNuclearTests #NationalSportDay

No comments

Thank you for your valuable feedback