ब्रेकिंग न्यूज़

गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम सोनिका ने दिए निर्देश, कूड़ा डालने पर करें सख्ती, नवग्रह, नक्षत्र वाटिका जल्द करें विकसित DM Sonika gave instructions in the meeting of the Ganga Safety Committee, strictness should be done on dumping garbage, Navagraha, Nakshatra Vatika should be developed soon



देहरादून 20 मई (जि.सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी समिति की पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बाढ सुरक्षा कार्यों हेतु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को माॅनिटिरिंग करते हुए नियमित जल की सैंपलिंग करवाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ऋषिकेश को निर्देशित किया कि नदी एवं नदी तट तथा खुले में कूड़ा ना डाला जाए इसके लिए प्रभावी व्यवस्था बनाई जाए तथा खुले में कूड़ा फैंकने वालो पर कार्यवाही करेें।  

जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में हुई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की, जिस पर अवगत कराया गया कि  26 एमएलडी प्लांट शोधित जल नगर क्षेत्र में भवन निर्माण कार्यों हेतु निशुल्क उपलब्ध कराने कार्यवाही की गई है। बताया गया कि महाप्रबंधक, निर्माण मंडल (गंगा) उत्तराखंड पेयजल निगम को प्राक्कलन प्रेषित किए गए है। स्मृति वन ऋषिकेश में नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका विकसित किये जाने के लिए देहरादून वन प्रभाग को प्लान तैयार करने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम अवगत कराया गया कि वर्ष 2023-24 में की वार्षिक योजना में नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका को विकसित करने का प्राविधान किया गया है। आईईसी गतिविधियों की कार्ययोजना को राज्य प्रबन्धन गु्रप नमामि गंगे को प्रेषित करने के निर्देशों के अवगत कराया गया कि कार्ययोजना आईईसी को राज्य प्रबंधन ग्रुप नामामि गंगे को प्रेषित की गई है। ऋषिकेश क्षेत्र पैकेज 5 में प्रस्तावित 50 एमएलडी एसटीएफ के निर्माण हेतु भूमि चयन के क्रम में अवगत कराया कि उप जिलाधिकारी ऋषिकेेश द्वारा भूमि प्रस्तावित की गई है।  

नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, पर्यावरणविद विनोद जुगलान, सहायक अभियन्ता सिंचाई दिनेश चंद्र उनियाल, सहायक अभियंता हरीश कुमार बंसल, वन विभाग से स्पर्श काला, पेयजल निगम आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof20may #redcross #factcheck #mother'sday2023 #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay #internationalmuseumday #WorldFamilyDoctorDay #WorldBeeDay

No comments

Thank you for your valuable feedback