ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी पंत ने महिला कलस्टरों को बांटी भूसा बनाने की मशीनें District Magistrate Pant distributed husk making machines to women clusters



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 20 मार्च। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने सोमवार को कलेक्टेªट में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत महिला कलस्टर नारी शक्ति रूद्रपुर व उड़ान कलस्टर गदरपुर को स्ट्रो रीपर (भूसा बनाने की मशीन) वितरित की। जिलाधिकारी ने महिलाओं को बधाई देते हुये कहा कि अपना कार्य करने के साथ-साथ किराया भी कमा सकती है।

    यहां मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि महिला कलस्टरों/किसानों को योजनान्तर्गत 80 प्रतिशत या अधिकतम दो लाख 80 हजार अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका सिंह, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा आदि उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof20march

No comments

Thank you for your valuable feedback