ब्रेकिंग न्यूज़

19 मार्च का इतिहास: पढ़िए 800 गुजरे साल में भारत और विश्व में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं की सक्षिप्त जानकारी History of March 19: Read brief information about important events that happened in India and the world in the last 800 years

1279 मंगोलों के साथ यमन के युद्ध में सम्राट बिंग की मौत हुई जिससे तीन शताब्दियों चला आ रहा चीन का सांग राजवंश समाप्त हो गया।

1775 पोलैंड और प्रशिया ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1808 स्पेन के चार्ल्स चतुर्थ ने अपने बेटे फर्डिनेंड सातवें के लिए त्याग दिया।

1831 अमेरिका के न्यूयार्क स्थित सिटी बैंक में पहली बैंक डकैती हुई जिसमें 245,000 डॉलर को लूटा गया।

1850 अमेरिकन एक्सप्रेस हेनरी वेल्स एंड विलियम फार्गो द्वारा स्थापित किया गया।

1866 मोनार्क लीवरपुल में घुसपैठियों से भरा जहाज डूबने से लगभग 750 लोगों की मौत हुई।

1876 1902 से 1928 तक भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक रहे जॉन मार्शल का जन्म हुआ।

1877 ऑस्ट्रेलिया ने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 45 रनों से हराया।

1895 लूमियर्स ब्रदर्स ने अपने नए पैटेंट प्राप्त सिनेमेटोग्राफ से पहला फुटेज रिकॉर्ड किया। इसी दिन अमेरिका की फिल्म नगरी लॉस एंजिल्स में ट्राम रेल सेवा संचालन प्रारंभ हुआ।

1905 कुख्यात जर्मन फासीवादी नेता, हिटलर के मंत्री अल्बर्ट स्पीयर का जन्म मैनहिम, जर्मनी में हुआ।

1911 जर्मन समाजवादी राजनेत्री सामाजिक कार्यकर्ता और नारीवादी क्लारा जेटकिन ने पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया।

1914 चीन की समाजवादी क्रांति के नायक माओ त्से तुंग की पत्नी, कम्युनिस्ट नेत्री जियांग कुइंग का जन्म झुचेंग, शानडोंग में हुआ।

1920 अमेरिकी सीनेट ने लीग ऑफ नेशंस में शामिल होने पर मतदान किया।

1927 अमेरिका के विख्यात बेसबाल खिलाड़ी रिची ऐशबर्न का जन्म टिल्डेन, नेब्रास्का में हुआ। इसी दिन जर्मनी में नाजी और कम्युनिस्टों के बीच खूनी संघर्ष हुआ।

1932 सिडनी हार्बर ब्रिज ऑस्ट्रेलिया का एक प्रमुख स्थल, सिडनी, और दुनिया का सबसे ऊंचा स्टील आर्च ब्रिज खोला गया।

1938 बंबई फिल्म जगत की जानी मानी पटकथा लेखिका, निर्देशिका सई परांजपे का जन्म बंबई मे हुआ।



1939 जगदीप के नाम से विख्यात हिंदी फिल्मों के हास्य अभिनेता सैयद इस्तियाक अहमद जाफरी का मध्य प्रदेश के दतिया में जन्म हुआ। शोले फिल्म के अपने रोल सूरमा भोपाली के नाम से भी लोग उन्हें पुकारने लगे। पुराना मंदिर फिल्म में इनके किरदार का नाम मच्छर है। इसी दिन 1939 में मशहूर भारतीय क्रिकेटर अब्बास बेग का जन्म हैदराबाद में हुआ।

1944 आजाद हिंद फौज ने पूर्वोत्तर भारत में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

1952 यौन शोषण के गंभीर आरोपी अमेरिकी फिल्म निर्माता हार्वे वेनस्टीन का जन्म न्यू याॅर्क में हुआ।

1953 पहली बार एकेडमी अवार्ड समारोह का प्रसारण टेलीविजन पर हुआ।

1954 भारतीय शिक्षाविद इंदु शाहानी का जन्म हुआ।

1955 अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख कांग्रेस राजनेता और मुख्यमंत्री रहे दोरजी खांडू का जन्म नाॅर्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी में हुआ।

1962 अत्यधिक प्रभावशाली अमेरिकी संगीतकार बॉब डायलन ने अपना पहला एल्बम जारी किया।

1965 इंडोनेशिया ने सभी विदेशी तेल कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया।

1970 पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के नेता 1949 में जर्मनी के विभाजन के बाद पहली बार मिले।

1972 भारत और बांग्लादेश के बीच मित्रता समझौते पर हस्ताक्षर हुए। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद एक नया देश बांग्लादेश बना था। बांग्लादेश के गठन के महज चार महीने बाद ही 19 मार्च 1972 को उसकी भारत से ऐतिहासिक संधि हुई थी। इस संधि में शांति, सहयोग, उपनिवेशवाद की निंदा और गुटनिरपेक्षता का जिक्र था। दोनों देशों ने इस बातचीत में एक दूसरे को कला, साहित्य और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग करने का भी वादा किया।

1977 फ्रांस ने मुरूओरा द्वीप पर परमाणु परीक्षण किया। 1978 प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एमए अय्यंगार का निधन हुआ। 1978 में इसी दिन लेबनान पर इजरायल के आक्रमण के जवाब में, संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल से अपनी सेना को तुरंत वापस बुलाने के साथ लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल की स्थापना की।

1982 ब्रिटेन तथा सर्वोच्च इसाई धार्मिक निकाय वेटिकन सिटी के मध्य 400 वर्षों के अंतराल के बाद राजनयिक संबंध स्थापित हुए। इसी दिन भारत के चर्चित राजनेता जेबी कृपलानी का अहमदाबाद में निधन हुआ। इसी दिन अर्जेंटीना ने दक्षिणी जॉर्जिया में झंडा फहराया।



1984 फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स, जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड बाॅलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का जमशेदपुर में जन्म हुआ। 2005 से 2009 के बीच उन्होंने आशिक बनाया आपने, भागमभाग और ढोल जैसी फिल्में की। यह 5 साल पहले मीटू अभियान में चर्चा में आईं। 1990 कनाडा की राजधानी ओटावा में महिलाओं की पहली विश्व आइस हॉकी प्रतियोगिता आयोजित हुई।

1994 जापान के योकोहामा में एक लाख 60 हजार अंडों से विश्व का सबसे बड़ा 1383 वर्गफुट आकार का आमलेट तैयार किया गया।

1996 बोस्निया हर्जेगोविना की राजधानी सरायेवो का फिर से एकीकरण हुआ। इसी दिन विनी मंडेला ने शादी के 38 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के नेता नेल्सन मंडेला को तलाक दिया।

1998 विख्यात भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारत की पहली गैरकांग्रेसी राज्य सरकार के मुख्यमंत्री इएमएस नम्बूदरीपाद का निधन हुआ। इसी दिन अटल बिहारी वाजपेयी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने।

1999 यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जैकस सांटर ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

2001 ब्रिटेन के उच्च सदन ने संगीतकार नदीम के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव ठुकराया।

2004 अमेरिका ने विश्व व्यापार संगठन में पहली बार चीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

2005 पाकिस्तान ने शाहीन द्वितीय प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया।

2007 पाकिस्तान की चर्चित सामाजिक कार्यकत्री मुख्तारन माई को यूरोपीय परिषद का मानवाधिकार सम्मान प्रदान किया गया।

2008 डोनकुपर रॉय ने मेघालय के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसी दिन 2008 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने सरबजीत की फांसी 30 अप्रैल, 2008 तक रोकी।



2011 विख्यात बॉलीवुड फिल्म अभिनेता नवीन निश्चल का निधन मुंबई में हुआ। इनका लाहौर (अब पाकिस्तान) में 1946 की 18 मार्च को जन्म हुआ था।

2011 लीबिया के गृहयुद्ध के बीच फ्रांसीसी वायु सेना ने ओपेरेशन हार्मट्टन का शुभारंभ किया, जिसमें लीबिया में विदेशी सैन्य हस्तक्षेप की शुरुआत हुई।

2013 महाराष्ट्र में बस दुर्घटना में लगभग 30 लोग मरे। इसी दिन पोप फ्रांसिस के पदारूढ़ होने का समारोह रोम, इटली में सेंट पीटर स्क्वायर में आयोजित किया गया। 

2014 फ्लैपी बर्ड ऐप के निर्माता, डोंग गुयेन ने घोषणा की कि वह भविष्य में ऐप को फिर से तैयार करेंगे। उन्होंने फरवरी में यह आरोप लगने पर कि यूजर्स को इसकी नशे की भांति लत लग जाती है ऐप को इंटरनेट से हटा दिया।

2015 प्रसिद्ध भाषा चिंतक और शिक्षाविद सूरजभान सिंह का निधन हुआ।



2018 ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि केदारनाथ सिंह का दिल्ली में निधन हुआ।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof19march

History of March 19: Read brief information about important events that happened in India and the world in the last 800 years

1279 Emperor Bing is killed fighting the Mongols in Yemen, ending China's three-centuries-long Song dynasty.

1775 Poland and Prussia sign trade agreement.

1808 Charles IV of Spain abdicates for his son Ferdinand VII.

1831 The first bank robbery of $245,000 took place at the Citibank in New York, USA.

1850 American Express founded by Henry Wells & William Fargo.

1866 The Monarch, a ship full of immigrants, sinks in Liverpool, killing about 750 people.

1876 John Marshall, Director General of the Archaeological Survey of India from 1902 to 1928, was born.

1877 Australia beat England by 45 runs in the first international cricket test match.

1895 The Lumière brothers record the first footage from their newly patented cinematograph. On the same day, tram rail service started operating in America's film city Los Angeles.

1905 Albert Speer, Hitler's minister to notorious German fascist leader, was born in Mannheim, Germany.

1911 German socialist politician social activist and feminist Clara Zetkin organizes the first International Women's Day.

1914 Communist leader Jiang Kuiing, wife of Mao Tse-tung, hero of the Chinese Socialist Revolution, is born in Zhucheng, Shandong.

1920 US Senate votes on joining the League of Nations.

1927 Richie Ashburn, American baseball player, was born in Tilden, Nebraska. On this day there was a bloody struggle between the Nazis and the Communists in Germany.

1932 Sydney Harbor Bridge, Sydney, a landmark of Australia and the highest steel arch bridge in the world, opened.

1938 Bombay Film world's well-known screenwriter, director Sai Paranjpe was born in Bombay.

1939: Hindi film comedian Syed Istiaq Ahmed Jafri, known as Jagdeep, was born in Datia, Madhya Pradesh. People also started calling him by the name of his role Soorma Bhopali in Sholay film. The name of his character in the film Purana Mandir is Mosquito. On this day in 1939, famous Indian cricketer Abbas Baig was born in Hyderabad.

1944 Azad Hind Fauj hoisted the national flag in North East India.

1952 Harvey Weinstein, American filmmaker accused of serious sexual abuse, was born in New York.

1953 The Academy Awards ceremony is televised for the first time.

1954 Indu Shahani, Indian educationist, was born.

1955 Dorjee Khandu, prominent Congress politician and Chief Minister of Arunachal Pradesh, was born in North East Frontier Agency.

1962 Bob Dylan, the highly influential American musician, released his first album.

1965 Indonesia nationalized all foreign oil companies.

1970 The leaders of East and West Germany meet for the first time since the division of Germany in 1949.

1972 Friendship agreement was signed between India and Bangladesh. After the Indo-Pakistani War of 1971, a new country Bangladesh was formed. On March 19, 1972, just four months after the formation of Bangladesh, it had a historic treaty with India. In this treaty, there was mention of peace, cooperation, condemnation of colonialism and non-alignment. In this conversation, both countries also promised to cooperate with each other in art, literature and cultural fields.

1977 France conducts nuclear test on Muroora Island. 1978 MA Ayyangar, noted freedom fighter and former Lok Sabha Speaker, passed away. On this day in 1978, in response to Israel's invasion of Lebanon, the United Nations established the United Nations Interim Force in Lebanon with the immediate withdrawal of its forces from Israel.

1982 Diplomatic relations between the UK and the Vatican City, the highest Christian religious body, are established after a gap of 400 years. On this day, India's famous politician JB Kriplani passed away in Ahmedabad. On the same day, Argentina raised the flag in southern Georgia.

1984 Femina Miss India Universe, well known, beautiful, bold Bollywood actress Tanushree Dutta was born in Jamshedpur. Between 2005 and 2009, he did films like Aashiq Banaya Aapne, Bhagam Bhag and Dhol. It came into limelight 5 years ago in the #MeToo campaign. 1990 The first women's world ice hockey competition was held in Ottawa, the capital of Canada.

1994 In Yokohama, Japan, one lakh 60 thousand eggs prepared the world's largest 1383 square feet omelette.

In 1996, the capital of Bosnia-Herzegovina was reunified in Sarajevo. On the same day, Winnie Mandela divorced South African leader Nelson Mandela after 38 years of marriage.

1998 EMS Namboodiripad, noted senior leader of the Communist Party of India (Marxist) and Chief Minister of India's first non-Congress state government, passed away. Atal Bihari Vajpayee became the Prime Minister for the second time on this day.

1999 President of the European Commission Jacques Santer resigns from his post.

2001 UK House of Lords rejects proposal to extradite musician Nadeem.

2004 America filed a lawsuit against China for the first time in the World Trade Organization.

2005 Pakistan successfully test-fired the Shaheen II missile.

2007 Mukhtaran Mai, a famous social activist of Pakistan, was awarded the Human Rights Honor of the European Council.

2008 Donkupar Roy took oath as the new Chief Minister of Meghalaya.

2008 Pakistan's President General Pervez Musharraf stayed Sarabjit's execution till April 30, 2008.

2011 Noted Bollywood film actor Naveen Nischal passed away in Mumbai. He was born on March 18, 1946 in Lahore (now in Pakistan).

In the midst of the 2011 Libyan Civil War, the French Air Force launched Operation Harmattan, marking the beginning of the foreign military intervention in Libya.

2013 Bus accident in Maharashtra killed around 30 people. On the same day, the enthronement ceremony of Pope Francis was held in St. Peter's Square in Rome, Italy.

In 2014, the creator of the Flappy Bird app, Dong Nguyen, announced that he would be redesigning the app in the future. He removed the app from the internet in February after it was alleged that users get addicted to it like a drug.

2015 Suraj Bhan Singh, eminent language thinker and educationist passed away.

Eminent Hindi poet Kedarnath Singh, who received the 2018 Jnanpith Award, passed away in Delhi.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059

Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

#Worldhistoryof19thmarch #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

No comments

Thank you for your valuable feedback