ब्रेकिंग न्यूज़

दून विवि के छात्रों के लिए हिमालयी पर्यावरण संस्थान ने हिमालयी जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन पर कार्यशाला में दी जानकारी GB Pant National Institute of Environment Kosi Katarmal, Almora Information given in the workshop on Himalayan Biodiversity, Climate Change, for the students of Doon University



अल्मोड़ा। पर्यावरण विज्ञान और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन विभाग, दून विश्वविद्यालय, देहरादून से प्राप्त अनुरोध पर, गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा ने दून विश्वविद्यालय के एमटेक तथा एमएससी के छात्रों के लिए हिमालय की जैव विविधता पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव विषय पर एक बहुत महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया। 

पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रो.सुनील नौटियाल, ने पूर्ण सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा संस्थान के क्रिया कलापों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सभी छात्रों को उनके उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी। संस्थान के जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र के प्रमुख तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. आई.डी. भट्ट ने कार्यशाला के उदेश्यों तथा कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र की शोध एवं विकास गतिविधियों के बारे में बताया और कहा की किस प्रकार संस्थान हिमालयी क्षेत्र की जैव विविधता संरक्षण तथा इसके सतत विकास हेतु कार्य कर रहा है. कार्यशाला के दौरान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा पर्यावरण आकलन और जलवायु परिवर्तन केंद्र के प्रमुख डा जेसी कुनियाल द्वारा एरोसोल एंड क्लाइमेट चेंज और बायोडाइवेटिटी एंड क्लाइमेट चेंज जैसे कुछ महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए गए। इसके अलावा, सभी प्रतिभागियों को संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं, सूर्यकुंज, ग्रामीण प्रौद्योगिकी केंद्र आदि का भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा० विपिन कुमार सैनी ने इस कार्यशाला के आयोजन हेतु धन्यवाद दिया. कार्यशाला में दून विश्वविद्यालय के 18 छात्रों ने प्रतिभाग किया. कार्यशाला के दौरान संस्थान की ओर से डा. एके सहानी, डा. सतीश आर्य, डा. मिथिलेश सिंह, डा. केएस कनवाल, डा. सुमित रॉय, डा. कपिल केसरवानी, डा. आशीष पाण्डेय तथा डा. सुबोध ऐरी ने प्रतिभाग किया।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof16february

No comments

Thank you for your valuable feedback