ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी पंत ने प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजना का पात्र लोगों को लाभ दिलाने के अधिनस्थों को दिए निर्देश District Magistrate Yugal Kishor Pant IAS gave instructions to the subordinates to provide benefits to the eligible people of the Prime Minister's Swanidhi Yojana



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 10 फरवरी। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजना की जिला कार्यालय सभागार में आयोजित प्रथम बैठक में जिलाधिकारी ने अधिनस्थों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभांवित (ऐंसे वेंडर्स जिन्होंने 10 हजार रूपए का ऋण प्राप्त कर लिया हो) को स्वनिधि से समृद्धि योजना के अन्तर्गत वेण्डर्स एवं उनके परिवारों की सामाजिक-आर्थिक रूपरेखा तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रूपरेखा तैयार करने पश्चात योजनान्तर्गत चिन्हित 08 जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित कराना सुनिश्चित करें।

      जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभांवित व्यक्तियों के बच्चों की शिक्षा सम्बन्धी जानकारी जुटाने तथा कोई भी बच्चा शिक्षा ग्रहण करने से वंचित पाये जाने पर उसका तत्काल एडमिशन कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वेण्डर का बेटा वेण्डर न रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी की प्रोफाइलिंग शुद्ध एवं सटीक हो और योजनावार अन्तर निकाले। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पात्रों का योजनाओं का लाभ दिलाया जाये।

    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजना के अन्तर्गत जनपद के काशीपुर तथा रूद्रपुर नगर निगम के साथ ही नगर पालिका परिषद किच्छा को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना के लिए लीड बैंक अधिकारी को तथा निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों के पंजीकरण हेतु एवं पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के लिए सहायक श्रम आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को, जननी सुरक्षा योजना हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को तथा पीएम मातृ वन्दना योजना हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, एसीएमओ डाॅ.तपन शर्मा, एएलडीएम पंजक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित, एसएनए दीपक गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof10thfebruary

No comments

Thank you for your valuable feedback