ब्रेकिंग न्यूज़

रामपुर-नैनीताल हाइवे का निरीक्षण कर डीएम पंत ने सुगम यातायात को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश After inspecting the Rampur-Nainital highway, DM Pant gave instructions to improve all arrangements for smooth traffic



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 14 फरवरी। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने हल्द्वानी-रामपुर हाईवे के चैड़ीकरण हेतु एनएच तथा लोनिवि के अभियंताओं के साथ विकास भवन से लेकर आर्क होटल तक स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि रोड पर वाहनों के बढ़ते दबाव को कम करने, संभावित वाहन दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए रोड चौड़ीरकण एवं रोड के दोनो ओर ड्रेनेज सिस्टम, सर्विस रोड, ग्रीन बेल्ट, फुटपाथ के रूप में व्यवस्थित ढंग से विकसित किया जाये।

जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट के सामने, पीएनबी बैंक के सामने, रोडवेज बस स्टेशन के पास, उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास अभिकरण तथा आर्क होटल के पास फीता डलवाकर अपने समाने नाप-जोख कराते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

      निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, डिप्टी मैनेजर तकनीकि एनएचएआई मीनू, अधिशासी अभियंता लोनिवि विनोद प्रसाद डोबरियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof15february

No comments

Thank you for your valuable feedback