ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना इंतजामों की केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं करने के निर्देश Union Minister of State for Defense Bhatt reviewed Corona arrangements, instructed officials to make elaborate arrangements



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 30 दिसंबर (सू.वि.)। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज पहुॅचकर कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की चौथी लहर से बचाव हेतु सभी नागरिकों को कोरोना के प्रति सतर्क व सजग रहना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में आईसीयू, ऑक्सीजन बैड, जनरल बैड्स की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सब सेन्टरों तक ऑक्सीजन कन्सन्टेटर्स की व्यवस्था की जाये।

अजय भट्ट ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में ऑक्सीजन सप्लायर तथा प्रोडक्शन से जुड़ी कम्पनियों के अद्यतन मोबाइल नम्बर उपलब्ध रहे ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने जनपद में ऑक्सीजन, पल्स ऑक्सी मीटर्स, थर्मल स्केनर, मेडिसिन एंड लोजिस्टिक, वैक्सीनेशन, बूस्टर डोज, कोरोना सम्पलिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।

भट्ट ने मेडिकल कॉलेज में अभी तक कक्षाएं सुचारू न होने के कारणों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि वर्ष 2024 से पढ़ाई शुरू कराने हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण करना सुुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 से पढ़ाई शुरू कराने के लिए मेडिकल कॉलेज को हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुर में शीघ्रता से अल्ट्रासाउण्ड शुरू कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। बैठक में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक से पूर्व श्री भट्ट ने आईसीयू आदि का निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सुनीता चुफाल रतूड़ी ने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस, दवाईयों, उपकरणों, वैक्सीनेशन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यहां स्थानीय विधायक शिव अरोरा, नगर निगम मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, प्राचार्य केदार सिंह साही, सीएमओ डॉ.सुनीता चुफाल रतूड़ी, एसीएमओ डॉ.हरेन्द्र मलिक, डॉ.तपन शर्मा, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, डीपीआरओ रमेश चन्द्र त्रिपाठी, डीपीओ उदय प्रताप सिंह सहित गंुजन सुखीजा, अमित नारंग, विपिन जल्होत्रा आदि थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #31december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #31december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback