ब्रेकिंग न्यूज़

ऊधम सिंह नगर जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों ने शहीद ऊधम सिंह को जन्म दिन पर दी श्रद्धांजलि Udham Singh Nagar district administration, public representatives paid tribute to martyr Udham Singh on his birthday



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 26 दिसंबर (सू.वि.)। अमृतसर के जलियावाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल ओ डायर के भाई ओ’ड्वायर को लंदन जाकर मौत के घाट उतारने वाले वीर क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह का जन्म दिन जनपदभर में भावपूर्ण व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया उनकी प्रतिमाओं पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

जिला मुख्यालय कलक्टेªट में जिलाधिकारी, मेयर रामपाल, पूर्व दर्जा मंत्री सुरेश परिहार, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश चन्द्र काण्डपाल, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट/डिप्टी कलेक्ट्रेट मनीष बिष्ट एवं अधिकारियोंध्कर्मचारियों द्वारा शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यहां रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने भारत मां को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिये जिस तरह अपना बलिदान दिया वह दुनिया के इतिहास में अनूठा है। उनकी जीवन गाथा युगों-युगों तक भारत के युवाओं में देश भक्ति का ज्वार भरती रहेगी।

     जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि शहीद उधम सिंह समेत देश के महान क्रान्तिकारी एवं सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की चुनौती आज भी हमारे सामने खड़ी है। हमें भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने का संकल्प लेना होगा। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि वीभत्स जलियांवाला बागकाण्ड के प्रत्यक्षर्शी क्रान्तिकारी शहीद उधम सिंह का देश प्रेम व देश भक्ति का जज्बा प्रेरणा दायक है। उन्होंने कहा कि उधम सिंह ने देश की अस्मिता के खातिर अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। ऐसे वीर सेनानियों को देश पर नाज है। उन्होने कहा शहीद उधम सिंह का नाम दुनियां में विख्यात है। उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग काण्ड के वीभत्स हत्याकाण्ड के प्रत्यक्षदर्शी जिसमें सैकडों बेगुनाह लोगों की मौत हो गई थी के दोषी जनरल डायर  को इग्लैण्ड जाकर भरी सभा में गोलियों के भूनकर मौत के घाट उतार दिया। ऐसे क्रान्तिकारी शहीदों के सपनों को साकार करना हम सबका दायित्व है।

     जिला न्यायालय बार काउंसिलिंग अध्यक्ष दिवाकर पांडे, हाईकोर्ट एडवोकेट दीप जोशी, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट गोपाल दत्त पांडे, हेड नाजिर दुलाल चक्रवर्ती समेत बडी संख्या में कलक्टेªट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #26december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #26december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback