ब्रेकिंग न्यूज़

मसूरी में विंटर कार्निवाल के मजे ले रहे लोग, तरह-तरह के खेल, कर्तव, खान-पान, कलाओं इत्यादि के प्रदर्शन People enjoying the winter carnival in Mussoorie, performances of various games, duties, food, arts etc



देहरादून 28 दिसम्बर (जि.सू.का), मसूरी विन्टरलाईन में प्रतिभाग कर रहे कलाकारों, स्वयं सहायता समूहों सहित स्थानीय लोंगों एवं मसूरी आने वाले पर्यटकों द्वारा बढचढकर प्रतिभाग किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सभी पर्यटकों स्थानीय लोगों एवं कलाकारों को कार्यक्रम बढचढकर प्रतिभाग करने हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि मसूरी में स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों से आग्रह किया कि कार्निवॉल के प्रतिदिन के कार्यक्रम में का लुप्त उठाएं। उन्होंने कहा जहां कार्निवाल में पर्यटकों का मनोरंजन हो रहा है वहीं स्थानीय पर्यटन को बढावा मिलने के साथ ही लोंगों की आर्थिकी भी बढाने का प्रयास किया जा रहा है।

मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल के तीसरे दिन आज मसूरी में पर्यटकों ने विभिन्न विधाओं एवं आयोजित सांस्कृतिक एवं साहसिक कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज हाथीपांव दूधली भदराज ट्रेक पर ट्रेकिंग, बर्डवाचिंक, फोटोग्राफी का आयोजन किया गया। जार्ज एवरेस्ट पर सोलो पैराग्लाइडिंग, गांधी चैक पर गोर्खाली सुधार समिति के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति, गढवाली लोक कलाकार कुसुम नेगी एवं उनके गु्रप द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शहीद स्थल पर गढवाली लोक कलाकार प्रमिला नेगी द्वारा झुमेलो, शगुन सोशल वेलफेयर एवं सांस्कृतिक सोसायटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, ढोलवादक नन्दलाल भारती द्वारा प्रस्तुति दी रिहा बांद आदि प्रस्तुति दी गई। होटल गढवाल टैरेस में आईटीबीपी करांटे तथा सेल्फ डिफेंस कला का प्रदर्शन किया जिसको पर्यटकों द्वारा खूब सराया गया। फूड फेस्टिवल में जय बद्री विशाल आजीविका, देवभूमि रसोई, खोपचे, न्यू दून स्पाइस हास्पिलिटी, मिस्टर वेज, क्लब महिंद्रा, द टिक्का टैरेस, उडिपी कैफे, वैलकम सवाय, देवभूमि यूनिवर्सिटी,बदमाश कबाब, प्यारी पहाड़न, हिमालया ट्री, ब्रेटवुड होटल, गढवाल सभा, क्वांटम यूनिवर्सिटी, राजस्थानी फूड, स्वदेश कुटुंब सहित पहाड़ी उत्पादों के अनेक स्टाल लगे हैं।



गढवाल सभा ने पहाड़ी पकोड़ी व दाल के स्वांले का स्टाल लगाया है जहां पर्यटक बड़ी संख्या में इसका आनंद ले रहे हैं। पर्यटकों सहित स्थानीय लोग उड़द की दाल के पकोड़े व भरवा स्वांले का आनंद ले रहे हैं व बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं प्यारी पहाड़न के स्टाल के स्टॉल पर पूरा पहाड़ के पारंपरिक व्यंजन परोसे जा रहे है। इसके साथ ही  चाइनीज फूड के मोमो व स्प्रिंग रोल को मडुवे के आटे के साथ बनाकर परोसा जा रहा है जिसे बहुत पंसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मडुवे की चाय लोगों को खासा आकर्षित कर रही है व उसका टेस्ट बहुत पंसद किया जा रहा है। द होटल सवाय के द्वारा पहाड़ी भूनी भात लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है।

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर योगा, प्रदीप भण्डारी द्वारा रामी बौराणी की शौर्यगाथा, वारासी बन्धुओं द्वारा क्वाली तथा गढरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मसूरी शैलेन्द्र सिंह नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #29december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #29december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback