ब्रेकिंग न्यूज़

फ्रिज, इन्वर्टर, वाशिंग मशीन आदि उपकरणों पर अब 20 साल की वारंटी देगा सैमसंग Samsung will now give 20 years warranty on appliances like fridge, inverter, washing machine etc



नई दिल्ली। इलैक्ट्रिक, इलैक्ट्रानिक उपकरण और मोबाइल फोन इत्यादि बनाने वाली दक्षिण कोरिया के सियोल स्थित विश्व की अग्रणी कंपनी सैमसंग उपभोक्ताओं को लंबी वारंटी प्रदान करने योजना लाने जा रही है। यह उद्योग में पहली बार ऐसा कदम होगा। सैमसंग ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में अपने कुछ प्रोडक्ट्स पर 20 साल की वारंटी देगा। कंपनी अपनी वाशिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाले डिजिटल इन्वर्टर मोटर और रेफ्रिजरेटर में इस्तेमाल होने वाले डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर पर लंबी अवधि की वारंटी देगी।

शुक्रवार को सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने एक बयान में कहा कि अपने उपभोक्ताओं को स्थायी समाधान प्रदान करने की हमारी दृष्टि के साथ, हमने अपनी वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर में उपयोग किए जाने वाले डिजिटल इन्वर्टर मोटर और कंप्रेसर पर 20 साल की वारंटी पेश की है।

सैमसं ने जानकारी दी कि यह पहल प्रोडक्टस की विश्वसनीयता और स्थायित्व को बढ़ाकर और ई-कचरे को कम करने और स्थिरता को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत कर ग्राहकों के मन की शांति लाएगी। घरेलू उपकरणों को बार-बार बदलने से न केवल समय और ऊर्जा खर्च होती है बल्कि भौतिक कचरा भी पैदा होता है। इसलिए, इस पहल का उद्देश्य हमारे उपभोक्ताओं को मन की शांति के साथ-साथ स्थायित्व प्रदान करते हुए ई-कचरे को कम करना है।

सैमसंग के अनुसार उन्नत डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर और डिजिटल इन्वर्टर मोटर गुणवत्ता और स्थिरता में कंपनी के निवेश को प्रदर्शित करते हैं और कंपनी के अनुसार उपभोक्ताओं का विश्वास प्राप्त करते हैं। मोहनदीप सिंह के अनुसार, सैमसंग का मानना है कि लंबे समय तक टिकाऊ रहने के लिए, यह सब घर पर शुरू होता है क्योंकि हर दिन किए गए छोटे विकल्प ग्रह पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #3december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #28November2022

No comments

Thank you for your valuable feedback