संघी संगठन बीएमएस संघी सरकार से नाराज, प्रदर्शन कर निजीकरण,निगमीकरण और विनिवेशीकरण के खिलाफ राजनाथ को दिया ज्ञापन Sanghi organization BMS angry with the Sanghi government, demonstrated and submitted a memorandum to Rajnath against privatization, corporatization and disinvestment
नई दिल्ली। आरएसएस के अनेक संगठनों के नेता काफी मुश्किल में हैं। आरएसएस के राजनीतिक विंग भाजपा की सरकारें लगातार जनविरोधी काम कर रही हैं, जनता की मुश्किलें लगातार बढ़ा रही हैं, संगठनों के नेताओं को जनता के बीच जवाब देना मुश्किल हो जाता है। वे जनता को दिखाने के लिए नाटकीय विरोध प्रदर्शन करते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगी संगठन भारतीय मजदूर संघ बीएमएस ने गुरुवार को दिल्ली में जोरदार विरोध प्रदर्शन मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों पर अपने गुस्से का इजहार किया। भारतीय मजदूर संघ ने गुरुवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में निजीकरण,निगमीकरण और विनिवेशीकरण की मोदी सरकार की नीति के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बीएमएस ने अपनी मांगों के संबंध में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपना ज्ञापन भी सौंपा। मालूम हो कि मजदूरों की निरंतर बदहाली और अधिकारों में लगातार कटौती पर बीएमएस ईमानदार नहीं रहा है। उसको संघ के एजेंडे को आगे बढ़ाना है और मजदूर पक्षीय नाटक करना है। इसलिए वह दूसरे दलों के संगठनों के साथ एका नहीं करता है और अपना विरोध सिर्फ प्रतीक के लिए व्यक्त करता रहा है।
समाचार एजेंसी इंडिया अब्रोड न्यूज सर्विस से बात करते हुए भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय सचिव गिरीश आर्य ने कहा कि संघ मुख्य तौर पर केंद्र सरकार से तीन मांगें कर रहा है। संघ यह चाहता है कि सार्वजनिक एवं सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण की प्रक्रिया को तुरंत बंद किया जाए, रेलवे एवं रक्षा क्षेत्र से जुड़ी सरकार की प्रोडक्शन यूनिट के निजीकरण को रोका जाए और इन सेक्टर्स में काम करने वाले सभी कॉन्ट्रैक्ट वर्करों को नियमित किया जाए।
गिरीश आर्य ने कहा कि अपनी मांगों के संबंध में भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपना ज्ञापन भी सौंपा। इसके अलावा बीएमएस के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सामने भी अपनी मांगें रखीं। बीएमएस का प्रतिनिधिमंडल आने वाले दिनों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेगा।
सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें-
एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848
Greetings respected readers!
To publish news, compositions, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter or to run your newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact-
AP Bharti (Editor) Whatsapp 9411175848
No comments
Thank you for your valuable feedback