रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 16 अक्टूबर 2025 (जि.सू.का.)। आपदा के बाद की आवश्यकताओं के आकलन पीडीएनए के तहत जिला आपदा प्रबंधन सभागार में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया के निर्देशन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेषज्ञ टीम द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हुई क्षति का विस्तृत मूल्यांकन किया गया तथा पुनर्वास और पुनर्निर्माण की आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। पीडीएनए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनाई जाने वाली वैज्ञानिक पद्धति है, जिसके माध्यम से आपदा के पश्चात हुई क्षति का सटीक आकलन कर पुनर्प्राप्ति एवं पुनर्निर्माण की कार्ययोजना तैयार की जाती है।
अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय व ओसी आपदा प्रबंधन गौरव पांडे ने टीम को जनपद में आयी आपदा तथा राहत एवं पुनर्निर्माण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी और प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी द्वारा जनपद स्तरीय नामित नोडल अधिकारियों के साथ क्षतिग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करवाया गया.
टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र पटपुरा, सैजना एवं नौसर खटीमा में क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, आवासों एवं सिडकुल सितारगंज आजीविका से संबंधित क्षति का स्थल निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया। पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास हेतु आवश्यक रणनीतियों पर संबंधित विभागों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
विशेषज्ञ टीम ने किसानों को हुए नुकसान को लाइवलीहुड के अंतर्गत शामिल करते हुए पीडीएनए रिपोर्ट में सम्मिलित कर आंकलन करने के सुझाव दिए। टीम ने बताया कि तैयार की जा रही आकलन रिपोर्ट के आधार पर दीर्घकालिक पुनर्प्राप्ति एवं पुनर्निर्माण की रूपरेखा तैयार कर शासन को प्रेषित की जाएगी।
बैठक में निदेशक यूएलएमएमसी (उत्तराखंड लैंड स्लाइड मिटीगेशन मैनेजमेंट कमेटी) शांतनु सरकार, विशेषज्ञ सीएसआइआर डीपी कानूनगो, डॉ रूपम शुक्ला, डॉ अशोक ठाकुर, रानु चौहान, अस्सिटेंट प्रो. आइआइटी अनुपम, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम मृदुला सिंह, लोनिवि अनिल पागंती, सिचांई पीके दिक्षित, एसीएमओ डॉ एसपी सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)
कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !
प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।
#WorldHistoryonOctober16 #WorldSpineDay #YahyaSinwar #WorldFoodDay #AdoorGopakrishnan #EmileFord #MickeyMouse #DonaldDuck #DavidBenGurion #Israel #KarlJohannKautsky #OscarWilde #journalism #peoplesfriend #APBharati #udhamsinghnagar #Uttarakhand #Rudrapur #DM #ADM #BJP #SDRF #PDNA #Kashipur #Pushkarsinghdhami #Mahendrabhatt





0 टिप्पणियाँ