
रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 23 सितंबर 2025। वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह के हिंदी समाचार पोर्टल लोकनिर्णय.कॉम के कार्यालय का पूजा-पाठ, मंत्रोच्चार के साथ विविवत शुभारंभ हुआ। अरविंद सिंह ने इस मौके पर कहा कि वह अपने समाचार पत्र लोक निर्णय और समाचार पोर्टल लोकनिर्णय.कॉम के माध्यम से क्षेत्र की खबरें निष्पक्षता से प्रकाशित करेंगे।
काशीपुर बाइपास रोड स्थित सिटी स्क्वायर (शॉप नं. 9, गुरु मां इंटरप्राइजेज के ऊपर) में लोकनिर्णय.कॉम के कार्यालय में पं. ... ने हवन, पूजन कर विविधवत शुभारंभ कराया। पिछले दिनों दैनिक जागरण से इस्तीफा देकर अरविंद कुमार सिंह ने स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने की घोषणा की थी। इस क्रम में कुछ दिन पहले समाचार वेबसाइट लोकनिर्णय.कॉम प्रारंभ गई जिसके कार्यालय का आज शुभारंभ हुआ। क्षेत्र के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, जनसंगठनों इत्यादि ने अरविंद सिंह के इस निर्णय का स्वागत किया है और उनकी सफलता की कामना करते हुए बधाइयां दी हैं।
मालूम हो कि बनारस हिंदू विश्व विद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन एमए और 2005-6 में संपूर्णानंद विश्वविद्यालय, वाराणसी से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म की डिग्री हासिल कर चुके अरविंद कुमार सिंह ने 2007 में वाराणसी के प्रमुख हिंदी दैनिक आज से पत्रकारिता शुरु की थी। बाद में वे अमर उजाला में आ गए और लंबे समय रुद्रपुर में अमर उजाला में काम किया। पिछले कई वर्ष से अरविंद दैनिक जागरण में ब्यूरो चीफ थे। पिछले दिनों उन्होंने दैनिक जागरण स्वैच्छित सेवानिवृत्ति ले ली और स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने का निर्णय ले लिया। अरविंद कुमार सिंह की पहचान एक ईमानदार, साहसी और निष्पक्ष पत्रकार की है।
0 टिप्पणियाँ