ब्रेकिंग न्यूज़

30 जनवरी का इतिहास: जानिए 1000 वर्ष में भारत और दुनिया में हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of 30 January: Know about the important events that happened in India and the world in 1000 years

1018 जर्मनी और पोलैंड के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध का अंत रोमन सम्राट हेनरी द्वितीय और पाइपोल शासक बोपलाव प्रथम के बीच शांति समझौता होने के बाद हुआ।

1522 ल्यूबेक और डेनमार्क के बीच युद्ध शुरु हुआ।

1528 उदयपुर, मेवाड़ सिसौदिया राजवंश के राजा राणा संग्राम सिंह यानी राणा सांगा कालपी के पास युद्ध में मारे गये।

1641 पुर्तगाल ने मलक्का की खाड़ी व मलाया डचों को सौंप दी।

1648 स्पेन और हॉलैंड के बीच शांति समझौता हुआ।

1649 इंग्लैंड के सम्राट चार्ल्स प्रथम को फांसी दी गई। इंग्लिश सिविल वॉर में किंग चार्ल्स प्रथम प्रथम और द्वितीय सिविल वार में हार गये थे। लंदन में बैंक्वेटिंग हाउस ने उच्च राजद्रोह के आरोप में चार्ल्स का सिर कलम कर दिया गया।

1735 भारत के गवर्नर जनरल हुए चाल्र्स मेटाकैफ का जन्म कलकत्ता में हुआ।

1737 सजीवों के शरीर में बिजली होने का पता लगाने वाले इटली के भौतिकशास्त्री और गणितज्ञ लूईची गैलवानी का बोलोनिया नगर में जन्म हुआ।

1785 ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी, भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक गवर्नर जनरल चार्ल्स थियोफिलस मेटकाॅफ का जन्म कलकत्ता में हुआ।

1788 ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स एडवर्ड स्टुअर्ट की रोम में मौत हो गयी।

1790 लाइफबोट के रूप में निर्मित पहली नाव का टायन नदी में परीक्षण किया गया।

1835 रिचर्ड लॉरेंस ऐसा पहला व्यक्ति बन गया जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास किया। उसने राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन पर हमला किया हत्या करने में विफल रहा, भीड़ द्वारा पकड़ लिया गया।

1847 मैक्सिकन कैलिफोर्निया में यर्बा बुएना शहर का नाम बदलकर सैनफ्रांसिस्को कर दिया गया।

1858 इंग्लैंड का सबसे पुराना और दुनिया में चौथा सबसे पुराना सिंफनी ओर्केस्ट्रा द हॉल ने अपने पहले संगीत कार्यक्रम का मैनचेस्टर का आयोजन किया।

1862 अमेरिकी नौसेना का पहला लोहा क्लैड युद्धपोत का शुभारंभ किया गया।



1889 प्रख्यात छायावादी कवि, लेखक, नाटककार, निबंधकार जयशंकर प्रसाद का जन्म वाराणसी में हुआ। इनकी प्रमुख रचनाएँ कामायनी, चन्द्रगुप्त इत्यादि हैं। इसी दिन आस्ट्रेलिया और हंगरी ताज का उत्तराधिकार आर्चड्यूक रुडोल्फ को अपनी मालकिन बैरोनेस मैरी वेसेरा के आत्महत्या करने के बाद मिला।

1902 चीन और कोरिया की स्वतंत्रता के बारे में ब्रिटेन और जापान के बीच पहली एंग्लो-जापानी संधि पर लंदन में हस्ताक्षर हुए।

1903 वायसराय लॉर्ड कर्जन ने कलकत्ता के मेटकाफ हॉल में इंपीरियल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।

1910 स्वतंत्रता सेनानी, केंद्र में रक्षा और वित्त मंत्री एवं राज्यपाल रहे चिदंबरम सुब्रमण्यम का जन्म हुआ इन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया।

1911 कैनेडियन नेवल सर्विस का नाम बदलकर रॉयल कैनेडियन नेवी किया गया।



1913 भारत की बहुप्रतिष्ठित महिला चित्रकार अमृता शेर-गिल का जन्म हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुआ। इसी दिन ब्रिटेन की संसद के सदन हाउस आफ लॉर्ड्स ने आइरिश होम रूल बिल को खारिज किया।

1924 बर्मा के मांडलेय में सत्यनारायण गोयनका का जन्म हुआ। यह बर्मी विपश्यना ध्यान के जाने माने गुरु, साधक हुए।

1929 जाने माने हिंदी मराठी टेलीविजन और फिल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक रमेश देव का जन्म कोल्हापुर, महाराष्ट्र में हुआ।



1933 नाजी तानाशाह एडॉल्फ हिटलर ने आधिकारिक रूप से जर्मनी के चांसलर की कमान सम्भाली। राष्ट्रपति पॉल वान हिंडेनबर्ग ने अडोल्फ हिटलर को जर्मनी का चांसलर नियुक्त करने की घोषणा की।

1937 पद्म भूषण सम्मान पाने वाले प्रतिष्ठित जज केटी थाॅमस का जन्म कोट्टायम, केरल में हुआ।

1941 नौवहन के इतिहास की एक बड़ी घटना में सोवियत संघ की एक पनडुब्बी ने जर्मनी का एक पोत डुबा दिया, जिससे उसमें सवार करीब 9000 लोगों की मौत हो गई।

1943 वोल्गा नदी किनारे स्टालिनग्राद (अब वोल्गोग्राद) के पास सोवियत फौजों से जर्मन सेना हारी।



1948 महात्मा गांधी की हत्या हुई। 30 जनवरी 1948 को दिल्ली में राष्ट्रपिता कहे गये मोहन दास कर्मचंद यानी महात्मा गांधी के दिन की शुरुआत पहले की तरह सामान्य ही हुई लेकिन बिड़ला हाउस की प्रार्थना सभा में समय से पहुंचने वाले गांधीजी को उस दिन कुछ देर हो गई। गांधी जब बिड़ला हाउस पहुंचे, तब उन्हें गुरबचन सिंह लेने आए। गांधीजी अंदर प्रार्थना स्थल की तरफ चले गए। उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन किया। तभी बाईं तरफ से नाथूराम गोडसे उनकी तरफ झुका। महात्मा गांधी की सहायक मनु गांधी को लगा कि वह गांधीजी के पैर छूने की कोशिश कर रहा है। आभा बेन ने चिढ़कर कहा कि उन्हें पहले ही देर हो चुकी है, उनके रास्ते में रुकावट न डाली जाए। गोडसे ने मनु को धक्का दिया। उनके हाथ से माला और पुस्तक नीचे गिर गई। मनु माला और पुस्तक उठाने के लिए नीचे झुकीं तभी गोडसे ने पिस्तौल से एक के बाद एक तीन गोलियां गांधीजी के सीने और पेट में उतार दीं। गांधी जमीन पर गिर पड़े। उन्हें घायलावस्था में अंदर ले जाया गया, लेकिन थोड़ी ही देर में डॉक्टरों ने गांधीजी को मृत घोषित कर दिया। इससे पहले 20 जनवरी 1948 को भी बिड़ला हाउस में उन पर हमला हुआ था। अगले दिन अखबारों में छपा कि मदन लाल पाहवा नाम के शख्स ने पटाखा चलाया था और उसका महात्मा गांधी को चोट पहुंचाने का प्रयास था। उस दिन प्रार्थना सभा में गांधीजी ने ये कहा कि जिस किसी ने भी ये कोशिश की थी, उसे मेरी तरफ से माफ कर दिया जाए। गांधीजी का ये आदेश था कि कोई भी पुलिस वाला उनकी प्रार्थना सभा में नहीं होगा, लेकिन जब 30 जनवरी को उन पर हमला हुआ तो कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। गांधी की हत्या के मामले में 8 लोगों पर मुकदमा चला। इनमें नाथूराम गोडसे, नारायण आप्टे, विष्णु करकरे, गोपाल गोडसे, मदनलाल, विनायक दामोदर सावरकर, दत्तात्रेय परचुरे, दिगंबर बड़गे और उसका नौकर शंकर किस्तैया शामिल थे। इनमें बड़गे सरकारी गवाह बन गए। गोडसे और आप्टे को गांधी की हत्या के आरोप में दोषी ठहराते हुए 15 नवंबर 1949 को फांसी दे दी गई। ये आजाद भारत की पहली फांसी की सजा थी। करकरे, मदनलाल, गोपाल गोडसे, डॉ. परचुरे और शंकर को आजीवन कारावास की सजा दी गई। सावरकर के खिलाफ किसी तरह के सबूत नहीं मिलने की वजह से उन्हें बरी कर दिया गया। जबकि माना यह जाता है कि महात्मा गांधी हत्याकांड के मास्टरमाइंड सावरकर ही थे, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नेतृत्व की इस हत्याकांड में अहम भूमिका मानी जाती है। नाथूराम सावरकर का परम शिष्य था।

1949 भारत में रात्रि एयर मेल सेवा की शुरूआत हुई। इसी दिन जाने माने मराठी नाट्य लेखक और निर्देशक सतीश अलेकर का जन्म दिल्ली में हुआ।

1951 जाने माने भाजपा नेता, मोदी सरकार में मंत्री रहे राज्य सभा सदस्य प्रकाश जावड़ेकर का जन्म पुणे में हुआ। इसी दि मद्रास के प्रमुख राजनेता एमके अलागिरी का जन्म हुआ।

1957 दक्षिण भारतीय सिनेमा, खासतौर पर मलयालम और हिंदी के मशहूर फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन का जन्म तिरुअनंतपुरम में हुआ। इसी दिन संयुक्त राष्ट्र संघ ने दक्षिण अफ्रीका को अपनी नस्ल भेदी नीति पर पुनर्विचार करने के लिए कहा।

1960 प्रसिद्ध लेखक, कवि, भाषाविद और संपादक नाथूराम प्रेमी तथा भारत के प्रमुख अर्थशास्त्री जे.सी. कुमारप्पा का निधन हुआ।

1964 दक्षिण वियतनाम में सेना ने सत्ता पर कब्जा किया।

1965 ब्रिटिश जनता ने द्वितीय विश्वयुद्ध के समय देश के प्रधानमंत्री रहे विंस्टन चर्चिल को अंतिम विदाई दी। चर्चिल एक कुशल कूटनीतिज्ञ और प्रखर वक्ता थे और वह एकमात्र प्रधानमंत्री थे, जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें ब्रिटेन की महानतम विभूतियों में गिना जाता है। भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और प्रथम प्रधानमंत्री हुए जवाहर लाल नेहरू भी चर्चिल के समकक्ष विश्व नेता के रूप में ख्यातिप्राप्त थे।

1968 प्रमुख हिंदी साहित्यकार माखन लाल चतुर्वेदी का निधन हुआ।

1971 जयपुर राजघराने की राजकुमारी यानी महाराजा सवाई सिंह एवं महारानी पद्यमिनी देवी की बेटी भाजपा नेत्री लोकसभा सदस्य दिया कुमारी का जन्म जयपुर में हुआं इसी दिन इंडियन एयरलाइंस के फोक्कर मैत्री विमान का लाहौर से अपहरण कर लिया गया और आखिर में यह नष्ट कर दिया गया।

1972 पाकिस्तान ने राष्ट्रमंडल से अपना नाम वापस लिया। 1972 में इसी दिन खूनी रविवार को उत्तरी आयरलैंड के डेरी में छब्बीस ब्रिटिश पैराशूट सैनिकों ने कम से कम तेरह लोगों की हत्या कर दी। यह लोग मानवाधिकारों की मांग कर रहे थे। इसी दिन भारत के मशहूर गोल्फ खिलाड़ी दिग्विजय सिंह का जन्म नई दिल्ली में हुआ।

1973 जाने माने पंजाबी एवं हिंदी फिल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, लेखक समीप कंग का जन्म पटियाला में हुआ।

1975 जाने माने टेलीविजन, फिल्म और मंच कलाकार, माॅडल और एंकर अनूप सोनी का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ।

1979 जाने माने भोजपुरी फिल्म और हिंदी टेलीविजन अभिनेता तथा माॅडल सिकंदर खरबंदा का जन्म दिल्ली में हुआ। इसी दिन रोडेशिया में नया संविधान बना, जिसमें अश्वेतों को सत्ता में भागीदारी का अधिकार मिला।



1980 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल गुरदीप कौर कोहली का जन्म बंबई में हुआ। इसी दिन जाने माने बांग्ला और हिंदी फिल्म अभिनेता चंदन राय सान्याल का जन्म दिल्ली में हुआ।

1985 लोकसभा ने दल बदल विरोधी कानून पारित कर राजनीतिक दलबदलुओं के स्वतः अयोग्य होने का रास्ता साफ कर दिया।



1987 मिस इंडिया यूनिवर्स 2007 एवं जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड माॅडल तथा अभिनेत्री पूजा गुप्ता का जन्म नई दिल्ली में हुआ।

1988 कंबोडिया में राष्ट्र प्रमुख नरोत्तम सिंहानुक ने इस्तीफा दिया।

1989 अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपना दूतावास बंद किया।

1991 इराकी सेना ने सउदी अरब की सीमा के नजदीक एक शहर पर कब्जा कर लिया। इस हमले में 12 अमेरिकी सैनिक मारे गए।



1992 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड अभिनेत्री, हिंदी पंजाबी की पार्श्वगायिका तथा माॅडल सुनंदा शर्मा का जन्म फतेहगढ़ चूडियां पंजाब में हुआ।

1997 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निधन के 49 साल बाद उनकी अस्थियों का विसर्जन इलाहाबाद में संगम के तट पर किया गया।

1999 जाने माने टेलीविजन कलाकार और नर्तक फैजल खान का जन्म मुंबई में हुआ।

2001 गुजरात में आये भूकंप के बाद महामारी की आशंका को रोकने के लिए पुनर्वास के और उपाय अपनाने पर जोर दिया गया। 26 जनवरी को आए जोरदार भूकंप में मरने वालों की संख्या 30 हजार तक पहुँची।

2003 बेल्जियम ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी दी, बेल्जियम ऐसा करने वाला दुनिया में दूसरा देश बना। इसी दिन इस्राइली प्रधानमंत्री एरियल शेरोन ने फिलिस्तीनी नेता यासिर अराफात का शांति वार्ता प्रस्ताव ठुकराया।

2004 वैज्ञानिकों ने एक संवाददाता सम्मेलन में ऐलान किया कि मंगल पर भेजे गए अंतरिक्ष यान अपोर्चुनिटी को मंगल ग्रह पर आयरन आक्साइड की उपलब्धता के संकेत मिले हैं। इसका मतलब है कि एक समय वहां पानी रहा होगा।

2005 वियतनाम में बर्ड फ्लू से 12 लोग मरे। इसी दिन इराक में हुए चुनाव में 72 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी दिन रूस के मरात साफिन ने आस्ट्रेलियाई ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता।

2006 इस्रायल ने फिलिस्तीन में हमास की जीत के कारण वित्तीय सहायता की योजना पर रोक लगाई।

2007 टाटा ने एंग्लो डच स्टील निर्माता कंपनी कोरस ग्रुप को 12 अरब डॉलर से अधिक में खरीदा। इसी दिन माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज विस्टा जारी किया।

2008 चेन्नई की एक विशेष अदालत ने बहुचर्चित स्टांप घोटाले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी को 10 साल की सजा सुनाई। इसी दिन फिजी में आये उच्च उष्ण कटिबंधीय तूफान ने भारी तबाही मचायी।

2009 आस्ट्रेलिया ओपन के मिक्स्ड डबल मुकाबले में सानिया मिर्जा व महेश भूपति की जोड़ी फाइनल में पहुँची। कोका कोला कंपनी ने इसी दिन कोका कोला क्लासिक का नाम बदलकर कोका कोला करने का ऐलान किया। ज्ञात हो कि 1985 में कोका काला के साथ क्लासिक शब्द जोड़ा गया था।

2010 विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर, नंबर एक महिला खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने बेल्जियम की जस्टिन हेनिन को हराकर तथा लिएंडर पेस और जिंबाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में क्रमशः पुरुष एकल, महिला एकल और मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता।

2012 ऑक्युपाई डीसी एक्टिविस्ट को स्वतंत्रता प्लाजा और मैकफर्सन स्क्वायर में शिविर लगाने से प्रतिबंधित किया गया है। अमेरिकी नागरिकों का लंबे समय तक चला यह आंदोलन ऑक्युपाई वाॅल स्ट्रीट महंगाई, बेरोजगारी और जनकल्याणकारी योजनाओं में सरकारी कटौती के खिलाफ था।

2013 दक्षिण कोरिया ने अपना पहला कैरियर रॉकेट नारो-1 प्रक्षेपित किया।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #30january2023

History of 30 January: Know about the important events that happened in India and the world in 1000 years

1018 The long-running war between Germany and Poland comes to an end after a peace treaty between the Roman Emperor Henry II and the Piaław ruler Bopław I.

1522 War begins between Lübeck and Denmark.

1528 Udaipur, Mewar Sisodia dynasty's king Rana Sangram Singh i.e. Rana Sanga was killed in battle near Kalpi.

1641 Portugal handed over the Bay of Malacca and Malaya to the Dutch.

1648 Peace agreement between Spain and Holland.

1649 King Charles I of England is hanged. In the English Civil War, King Charles I was defeated in the First and Second Civil Wars. Charles was beheaded on charges of high treason by the Banqueting House in London.

1735 Charles Metcalfe, Governor General of India, was born in Calcutta.

1737 Italian physicist and mathematician Luigi Galvani, who discovered electricity in the bodies of living beings, was born in the city of Bologna.

1785 Charles Theophilus Metcalfe, British colonial governor general in India, East India Company official, is born in Calcutta.

1788 Prince Charles Edward Stuart of Britain died in Rome.

1790 The first boat built as a lifeboat is tested in the River Tyne.

1835 Richard Lawrence becomes the first person to attempt to assassinate a US President. He attacked President Andrew Jackson, failed to assassinate, was captured by the mob.

1847 The city of Yerba Buena in Mexican California is renamed San Francisco.

1858 The Hall, the oldest symphony orchestra in England and the fourth oldest in the world, plays its first concert in Manchester.

1862 The US Navy's first ironclad warship is launched.

1889 Jaishankar Prasad, eminent Chhayavadi poet, writer, playwright, essayist, was born in Varanasi. His main works are Kamayani, Chandragupta etc. On the same day, Archduke Rudolf succeeded to the Australian and Hungarian crowns after the suicide of his mistress, Baroness Marie Vecera.

1902 The first Anglo-Japanese treaty between Britain and Japan regarding the independence of China and Korea is signed in London.

1903 Viceroy Lord Curzon inaugurated the Imperial Library at Metcalfe Hall, Calcutta.

1910 Chidambaram Subramaniam, freedom fighter, Defense and Finance Minister and Governor at the Center was born, he was given India's highest civilian honor Bharat Ratna.

1911 The Canadian Naval Service is renamed the Royal Canadian Navy.

1913 Amrita Sher-Gil, India's most respected female painter, was born in Budapest, the capital of Hungary. On the same day, the House of Lords, the House of Parliament of Britain, rejected the Irish Home Rule Bill.

1924 Satyanarayan Goenka was born in Mandalay, Burma. This Burmese became a well-known teacher of Vipassana meditation.

1929 Ramesh Dev, noted Hindi Marathi television and film actor, producer, director, was born in Kolhapur, Maharashtra.

1933 Nazi dictator Adolf Hitler officially takes over as Chancellor of Germany. President Paul Van Hindenburg announces the appointment of Adolf Hitler as Chancellor of Germany.

1937 Padma Bhushan awardee, eminent Judge KT Thomas, was born in Kottayam, Kerala.

1941 In a major incident in the history of shipping, a Soviet submarine sinks a German liner, killing some 9,000 people aboard.

1943 German forces are defeated by Soviet forces near Stalingrad (now Volgograd) on the banks of the Volga River.

1948 Mahatma Gandhi was assassinated. On January 30, 1948, the day of Mohan Das Karamchand, ie Mahatma Gandhi, who was called the Father of the Nation in Delhi, started as normal as before, but Gandhiji, who reached the prayer meeting of Birla House on time, was a little late that day. When Gandhi reached Birla House, Gurbachan Singh came to receive him. Gandhiji went inside towards the prayer hall. He greeted the crowd with folded hands. Only then Nathuram Godse bowed towards him from the left side. Manu Gandhi, Mahatma Gandhi's assistant, felt that he was trying to touch Gandhiji's feet. Abha ben irritably said that she was already late, don't put obstacles in her way. Godse pushed Manu. The rosary and the book fell down from his hand. When Manu bent down to pick up the garland and the book, Godse fired three bullets one after the other into Gandhiji's chest and stomach. Gandhi fell on the ground. He was taken inside in an injured condition, but doctors declared Gandhiji dead within a short time. Earlier on January 20, 1948, he was also attacked at Birla House. The next day it was published in the newspapers that a person named Madan Lal Pahwa had burst the firecracker and it was his attempt to hurt Mahatma Gandhi. That day in the prayer meeting, Gandhiji said that whoever had tried this should be forgiven on my behalf. It was Gandhiji's order that no policeman would attend his prayer meeting, but when he was attacked on 30 January, some people informed the police and called them on the spot. Eight people were tried in the case of Gandhi's assassination. These included Nathuram Godse, Narayan Apte, Vishnu Karkare, Gopal Godse, Madanlal, Vinayak Damodar Savarkar, Dattatreya Parchure, Digambar Barge and his servant Shankar Kistaiya. Of these, the elders became government witnesses. Godse and Apte were convicted and hanged on 15 November 1949 for Gandhi's assassination. This was the first death sentence of independent India. Karkare, Madanlal, Gopal Godse, Dr. Parchure and Shankar were sentenced to life imprisonment. Savarkar was acquitted due to lack of any evidence against him. While it is believed that Savarkar was the mastermind of the Mahatma Gandhi assassination, the Rashtriya Swayam Sevak Sangh leadership is believed to have played an important role in the assassination. Nathuram was the ultimate disciple of Savarkar.

1949 Night air mail service started in India. On this day noted Marathi play writer and director Satish Alekar was born in Delhi.

1951 Renowned BJP leader, Rajya Sabha member Prakash Javadekar, a minister in the Modi government, was born in Pune. On this day MK Alagiri, a prominent politician of Madras was born.

1957 Priyadarshan, famous film director of South Indian cinema, especially Malayalam and Hindi, was born in Thiruvananthapuram. On the same day, the United Nations asked South Africa to reconsider its apartheid policy.

1960 Renowned writer, poet, linguist and editor Nathuram Premi and India's leading economist J.C. Kumarappa passed away.

1964 The military seized power in South Vietnam.

1965 The British people bid farewell to Winston Churchill, the country's Prime Minister during World War II. Churchill was a skilled diplomat and orator and was the only Prime Minister to be awarded the Nobel Prize. He is counted among Britain's greatest personalities. Jawaharlal Nehru, India's leading freedom fighter and first Prime Minister, was also renowned as a world leader equal to Churchill.

1968 Makhan Lal Chaturvedi, prominent Hindi litterateur, passed away.

1971: Princess of the Jaipur royal family, daughter of Maharaja Sawai Singh and Maharani Padyamini Devi, BJP leader Lok Sabha member Diya Kumari, was born in Jaipur. On this day, Indian Airlines Fokker Maitri aircraft was hijacked from Lahore and eventually destroyed.

1972 Pakistan withdrew from the Commonwealth. On this day in 1972, Bloody Sunday, twenty-six British parachute troops killed at least thirteen people in Derry, Northern Ireland. These people were demanding human rights. On this day India's famous golfer Digvijay Singh was born in New Delhi.

1973- Renowned Punjabi and Hindi film actor, producer, director, writer Smeep Kang was born in Patiala.

1975 Anup Soni, noted television, film and stage actor, model and anchor, was born in Ludhiana, Punjab.

1979 Sikander Kharbanda, well-known Bhojpuri film and Hindi television actor and model, was born in Delhi. On this day, a new constitution was made in Rhodesia, in which blacks got the right to participate in power.

1980 Gurdeep Kaur Kohli, well-known beautiful, bold television actress and model, was born in Bombay. On this day noted Bengali and Hindi film actor Chandan Rai Sanyal was born in Delhi.

In 1985, the Lok Sabha passed the Anti-Defection Law, paving the way for automatic disqualification of political defectors.

1987 Miss India Universe 2007 and well known, beautiful, bold model and actress Pooja Gupta was born in New Delhi.

In 1988, Cambodia's head of state, Narottam Sihanouk, resigned.

1989 America closed its embassy in Kabul, the capital of Afghanistan.

1991 Iraqi forces capture a town near the border with Saudi Arabia. 12 American soldiers were killed in this attack.

1992 Sunanda Sharma, well-known, beautiful, bold actress, Hindi Punjabi playback singer and model, was born in Fatehgarh Chudiyan, Punjab.

In 1997, 49 years after the death of the Father of the Nation, Mahatma Gandhi, his ashes were immersed on the banks of the Sangam in Allahabad.

1999 Faisal Khan, noted television actor and dancer, was born in Mumbai.

After the 2001 Gujarat earthquake, emphasis was placed on adopting more rehabilitation measures to prevent the possibility of an epidemic. The death toll in the strong earthquake on January 26 reached 30,000.

2003 Belgium legalizes same-sex marriage, becoming the second country in the world to do so. On the same day, Israeli Prime Minister Ariel Sharon rejected Palestinian leader Yasser Arafat's offer for peace talks.

2004 Scientists announced at a press conference that the Opportunity spacecraft sent to Mars has found indications of the availability of iron oxides on Mars. This means that once upon a time there must have been water.

2005 Bird flu kills 12 in Vietnam. On the same day, 72 percent voting took place in the elections held in Iraq. On the same day, Marat Safin of Russia won the men's singles title of Australian Open.

2006 Israel freezes financial aid plans due to Hamas victory in Palestine.

2007 Tata buys Anglo-Dutch steelmaker Corus Group for over $12 billion. On the same day Microsoft released its new operating system Windows Vista.

2008 A special court in Chennai sentences Abdul Karim Telgi, the prime accused in the high-profile stamp scam, to 10 years in prison. On the same day, a high tropical storm hit Fiji and caused huge devastation.

The pair of Sania Mirza and Mahesh Bhupathi reached the finals in the mixed doubles match of the 2009 Australian Open. The Coca-Cola Company announced the renaming of Coca-Cola Classic to Coca-Cola on the same day. Be aware that in 1985 the term classic was added to Coca-Cola.

2010 World number one Roger Federer defeated Britain's Andy Murray, world number one Serena Williams of the United States defeated Justine Henin of Belgium and the pair of Leander Paes and Cara Black of Zimbabwe won the men's singles, women's singles title respectively at the Australian Open. Won singles and mixed doubles titles.

2012 Occupy DC activists are prohibited from camping at Independence Plaza and McPherson Square. This long-running movement of American citizens, Occupy Wall Street, was against inflation, unemployment and government cuts in public welfare schemes.

2013 South Korea launches its first career rocket Naro-1.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #30january2023

No comments

Thank you for your valuable feedback