राहुल गांधी की विनम्रता, आत्मीयता से लोग प्रभावित, भारत जोड़ो यात्रा देखने, राहुल से मिलने को उमड़ रही जनता People are impressed by the humility and intimacy of Rahul Gandhi, people are flocking to see the Bharat Jodo Yatra, to meet Rahul
कोटा। कांग्रेस नेता और लोकसभा सदस्य राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के कोटा शहर में प्रवेश कर जिन रास्तों से भी होकर गुजरी, वहां लोग उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी आत्मीयता से कृत-कृत्य हो गये, बहुत प्रभावित हुए। राहुल गांधी ने सुबह अनंतपुरा प्रवेश द्वार से अपनी यात्रा शुरू करने के बाद सुबह करीब दस बजे के आसपास खेड़ली फाटक तिराहे तक पहुंचने से पहले के सफर दौरान कई लोगों खासतौर से युवाओं, युवतियों, महिलाओं, कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे छात्रों, बच्चों को अपने पास बुला कर आगे बढ़ कर न केवल उनसे मुलाकात की बल्कि उनके सिर पर हाथ फेर कर उन्हें दुलार किया और युवाओं छात्र-छात्राओं और महिलाओं के साथ स्नेह-प्रेम के साथ संवाद किया।
कांग्रेस नेता राहुल ने अनेक लोगों के कंधे पर हाथ रखकर पूरी आत्मीयता का प्रदर्शन किया, जिससे लोग भावविभोर नजर आये। रास्ते में चलते समय ऐसे जितने भी लोग मिले, उनसे उन्होंने बहुत संक्षेप में उनका परिचय पूछकर और उनके उद्देश्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटने का संदेश दिया। बताया जाता है कि राहुल गांधी के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों को यह निर्देश है कि वे उनसे मिलने के लिए आने वाले लोगों को बेवजह रोके नहीं। क्षेत्र विलास इलाके में एक नन्हा बच्चा वॉलीबॉल को लेकर राहुल गांधी के पास पहुंच गया जिससे बॉल को राहुल गांधी ने अपने हाथ में लिया और बाद में कुछ देर तक उसे साथ लेकर चले। एक महिला लाल सुनहरी साड़ी पहने और सिर पर पगड़ी धारण किए राहुल गांधी से मिलने पहुंची और एक युवक राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से मिलता-जुलता साफा बांधकर राहुल गांधी के पास आया जिससे उन्होंने कुछ देर तक बातचीत भी की। ऐसी महिलाओं, युवक-युवतियों,लोगों की संख्या बड़ी थी जो राहुल गांधी के साथ एक फोटो खिंचवाने की आतुरता में उनके पास पहुंच रहे थे और लगातार फोटो खिंचवाते भी चल रहे थे।
राहुल गांधी के आने की खबर से रास्ते में दोनों किनारों पर बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही खड़े रहकर उनकी प्रतीक्षा करते नजर आए और जैसे ही राहुल गांधी उनके नजदीक पहुंचे तो कुछ जगह करतल ध्वनि के साथ उनकी अगवानी की तो कुछ स्थानों पर भारत जोड़ो यात्रा की जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। राहुल गांधी को कुछ नौजवानों ने तीन रंग का दुपट्टा भी भेंट किया जिसे एक बार पहनने के बाद राहुल गांधी ने अपने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया।
राहुल ने चलते-चलते ही उनसे मिलने आने वाले लोगों से बात की। राहुल गांधी ने रास्तों पर खड़े युवक-युवतियों और महिलाओं तथा बुजुर्ग-बच्चों को हाथ का इशारा कर और कभी आवाज देकर अपने पास बुलाया और साथ साथ लेकर आगे बढ़े साथ ही बातचीत करते रहे। साथ चल रहे कांग्रेस नेताओं ने भी लोगों को राहुल के पास आने के लिए रास्ता और सहयोग दिया।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #8december2022
Special notice - Greetings to respected readers!
To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #9december2022
No comments
Thank you for your valuable feedback