ब्रेकिंग न्यूज़

राहुल गांधी की मोदी को सलाह, मित्रों को मेवा खिलाना बंद कीजिए, महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा कीजिए, राजस्थान कांग्रेस सरकार देगी 500 में गैस सिलेंडर Rahul Gandhi's advice to Modi, stop feeding dry fruits to friends, serve the people suffering from inflation, Rajasthan Congress government will give 500 gas cylinders



नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी की सरकार ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा करनी चाहिए।

भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का राजस्थान की कांग्रेस सरकार का बड़ा ऐलान। यह केंद्र सरकार कीमतों के मुकाबले आधे से भी कम है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी मित्रों को मेवा खिलाना बंद कीजिए, महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा कीजिए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते सोमवार को घोषणा की थी कि उनकी सरकार महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवारों को रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाएगी। गहलोत ने कहा था कि सरकार इस बारे में लाभान्वितों की श्रेणी का अध्ययन करवाकर इसे नए वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल से लागू करेगी।

मालूम हो कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार अपने पूंजपति मित्रों पर बेहद मेहरबान है। उन्हें तमाम तरह की राहतें, सुविधाएं और लाखों करोड़ के कर्ज माफी का जुगाड़ किया है। आजाद भारत में बने तमाम सरकारी उद्यम औने-पौने दामों में बेच दिए गये हैं। दूसरी ओर करोड़ों सरकारी पद खाली पड़े हैं, केंद्र और राज्य सरकारें नौकरियां नहीं दे रहीं। नोटबंदी और दूसरी सरकारी नीतियों के कारण प्राइवेट सैक्टर में भी भारी बेरोजगारी और कारोबारी मंदी का आलम है। ऐसे में करोड़ों लोग बेरोजगारी और तंगहाली की मार झेल रहे हैं ऊपर से लगातार बढ़ती महंगाई ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है। जबकि दूसरी ओर सरकार हजारों करोड़ रुपया खर्च कर खुद के काम काज को जायज ठहराने में जुटी है।

राय ने आगे स्पष्ट करते हुए यह भी कहा कि अनुच्छेद 31डी को 1977 में 43वें संशोधन द्वारा संविधान से हटा दिया गया था।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #21december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #22december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback