ब्रेकिंग न्यूज़

संयुक्त किसान मोर्चा नया आंदोलन हरियाणा से शुरु करेगा, 26 को जींद में होगी महापंचायत, गणतंत्र दिवस पर किसानों का ट्रैक्टर दिवस United Kisan Morcha will start a new movement from Haryana, Mahapanchayat will be held in Jind on 26th, Farmers' Tractor Day on Republic Day



करनाल (हरियाणा)। मोदी सरकार से निराश और नाराज किसान अपनी मांगें मनवाने के लिए नये सिरे से आंदोलन करने की रणनीति तय कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार वह अपने आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत हरियाणा से करेगा। करनाल में शनिवार को मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक के दौरान 26 जनवरी को जींद में किसान महापंचायत करने और देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। किसान नेताओं ने बताया कि इस महापंचायत के रूप में उत्तर भारत की बड़ी रैली की जायेगी, जिसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के किसान भाग लेंगे। इसके बाद मार्च माह में दिल्ली में भी महापंचायत की जायेगी।

संयुक्त किसान मोर्चा नेता राकेश टिकैत ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 10 बजे तक होता है, उसके बाद ट्रैक्टर दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान बर्बाद हो चुका है। किसान नेताओं ने सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों पर आंदोलन के दौरान दर्ज किए गये मुकदमे वापस नहीं लिए गये हैं। जिन लोगों ने किसानों का सहयोग किया था, सरकार उनको परेशान कर रही है। उगराहां ने कहा कि एमएसपी पर सरकार कानून नहीं ला रही है, इसके लिए गठित कमेटी में सरकार के ही समर्थकों को शामिल किया गया है।

गुरुद्वारा डेरा कारसेवा में आयोजित बैठक में राकेश टिकैत, जोगिंदर सिंह उगराहां, रविंद्र सिंह पटियाला, डॉ. दर्शनपाल, रुल्दू सिंह मानसा, सुरेश कौत, अमरजीत मोहड़ी, अमृतपाल बुग्गा, रणजीत सिंह राजू सहित 25 राज्यों से किसान नेता मौजूद रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #25december2022

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #25december2022

No comments

Thank you for your valuable feedback