ब्रेकिंग न्यूज़

गदरपुर बाईपास का स्थलीय निरीक्षण कर डीएम पंत ने गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश DM Pant instructed to complete the quality construction work soon after conducting a site inspection of Gadarpur bypass



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 25 नवंबर (सू.वि.)। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने निर्माणाधीन गदरपुर बाईपास सड़क का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यो का जायजा लेकर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शीघ्रता से सड़क निर्माण कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि रोड सेफ्टी टीम द्वारा आॅडिट करा कर आवागमन प्रारम्भ किया जा सकें। उन्होने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे है वे गुणवत्तयुक्त हो इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि नेशनल हाईवे से नीचे की ओर जाने वाली सर्विस रोड के निर्माण को भी शीघ्रता से पूर्ण किया जाये ताकि लोगों के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने कहा कि हाईवे पर सांकेतिक चिन्ह भी लगाया जाये।

      कार्यदायी संस्था के कर्नल आरपी सिंह ने बताया कि 15 दिन के भीतर निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि शीघ्रता से सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने के लिये दिन और रात निरंतर निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष गंुजन सुखिजा, उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी, कार्यदायी संस्था के कर्नल आरपी सिंह, एसके साही आदि उपस्थित थे। 

 सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

विशेष सूचना -

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #26/11

No comments

Thank you for your valuable feedback