रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 28 सितंबर 2025। भाकपा (माले) ने रुद्रपुर बाजार में अंबेडकर चौक के पास पिछले दिनों हुए पेपर लीक के विरोध में उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका, धामी सरकार होश में आओ इत्यादि नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।
भाकपा(माले) नेता ललित मटियाली ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का पेपर आधे घंटे के अंदर ही परीक्षा हाल से बाहर आना साफ-सुथरी परीक्षा आयोजित कराने के यूकेएसएसएससी और उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी सरकार के दावे पर भारी प्रश्न चिन्ह है। सख्त नकल विरोधी कानून के जरिये नकल माफिया पर नकेल कसने के उत्तराखंड सरकार के दावे को भी इस घटना ने तार-तार कर दिया।
देहरादून में आंदोलनकारी परीक्षार्थियों की मांगे मानने के बजाय उन पर भाजपा के नेता अनर्गल आरोप लगा रहे है। भाजपा और राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए लेकिन बेशर्मी से सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है।
अधिवक्ता अमनदीप कौर ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जी.एस.मर्तोलिया अपनी नाकामी स्वीकार करने के बजाय पेपर आउट होने की तकनीकी परिभाषा समझा कर परीक्षाओं की ईमानदारी से तैयारी करने वाले युवाओं की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं। हम साफ- सुथरी एवं नकल माफिया के प्रभाव से मुक्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संघर्ष कर रहे सभी युवाओं के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए उनकी मांग को पूरा करने की मांग करते है।
वक्ताओं ने कहा कि भाकपा(माले) ने मांग की कि स्वतंत्र और बेदाग परीक्षा करवाने में नाकाम रहने के लिए यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जी.एस.मर्तोलिया और सचिव को तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए और उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी से लेकर विधानसभा तक पिछले 25 साल में हुई तमाम भर्तियों की उच्च न्यायालय की निगरानी में सी.बी.आई.जांच होनी चाहिए।
ललित मटियाली, अमनदीप कौर, ज्ञानी सुरेन सिंह, सुगंधा , आइसा नेता धीरज कुमार, अनिता अन्ना, मनीष कुमार, रानी कुमारी, विजय शर्मा, रंजन विश्वास, कमलेश कार्की अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रेस विज्ञप्ति द्वारा, ललित मटियाली
प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड व्हाट्सऐप 9411175848)
कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !
प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।
#WorldRiversDay #WorldRabiesDay #FreedomfromHunger #WorldHistoryonSeptember28 #BhagatSingh #Putladahan #rudrapur
%20protested%20against%20the%20paper%20leak%20and%20burned%20an%20effigy%20of%20the%20government.jpg)




0 टिप्पणियाँ