ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू एवं कश्मीर के भाजपा कार्यकर्ता नाराज, बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा लिखी तख्तियां लेकर कर रहे प्रदर्शन, नेताओं ने दिए इस्तीफे BJP workers of Jammu and Kashmir are angry, protesting with placards written 'Outsider candidate will not work', leaders resigned



जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी में वबाल मचा हुआ है। स्थानीय भाजपा नेता केंद्रीय नेतृत्स से बेहद नाराज हैं। हाई कमान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस्तीफों का दौर चल रहा है। मतदान से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की इस नाराजगी को भाजपा के लिए बड़े संकट के रूप में देखा जा रहा है। जम्मू एवं कश्मीर की सियासत में उफान आया हुआ है, टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है। एक बार फिर बीजेपी नेताओं ने पार्टी आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कार्यकर्ता हाथ में बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शन करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथों में हम क्या चाहते हैं लोकल प्रत्याशी लिखी हुई तख्तियां दिखाई दे रही हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी बाहरी प्रत्याशियों को टिकट दे रही है और इस प्रदर्शन के दौरान हाईकमान से नाराज कार्यकर्ताओं ने बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा के नारे लगाए। नाराजगी के चलते दो वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी को अलविदा भी कह दिया है। भाजपा नेता और वकील चंद्र मोहन शर्मा और सांबा के जिला बीजेपी अध्यक्ष कश्मीरा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ही नेता पार्टी के साथ लम्बे वक्त से जुड़े हुए थे। मोहन शर्मा ने आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां डेरा डाले पार्टी नेताओं के लिए इस मामले में फैसला लेने का समय आ गया है। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है।

मालूम हो कि विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहले 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसे वापस ले लिया गया और 15 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की गई। जिसके बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है और मौजूदा हालातों को देखते हुए बीजेपी बड़े संकट में नजर आ रही है।

An appeal to the readers -

If you find this information interesting then please share it as much as possible to arouse people's interest in knowing more and support us. Thank you !

#boys #Thoughts #love #Women #girls #man #sex #health #science #joke #plastic #foods #tree #plant #news #flower #IceCream #Bollywood #viralphoto2024 #politics #cinema #nature #fact #life #PhotoChallenge #worldhistoryofseptember1 #NationalNutritionWeek #WorldLetterWritingDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback