ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने सुनीं शिकायतें, निस्तारण के दिए निर्देश, अनुपस्थित अफसरों को हल्द्वानी किया तलब Uttarakhand Minority Commission Vice Chairman Mazhar Naeem Nawab heard complaints, gave instructions for disposal, summoned absent officers to Haldwani



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 12 अगस्त 2024। उपाध्यक्ष उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब ने सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोग को प्राप्त शिकायतों की सुनवाई की। जिसमे से 41 शिकायत प्रकरणों/वादों की सुनवाई करते हुये 12 वादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एक प्रकरण में राहत चैक वितरित किया गया जबकि सुनवाई में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को स्पष्टीकरण के साथ ही आगामी 16 अगस्त को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में तलब किया गया।

विकास भवन सभागार में उपाध्यक्ष ने वादों की सुनवाई करते हुये 12 वादों का निस्तारण किया। 8 मामलों से संबंधित अधिकारियों को 16 अगस्त, को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी 8 मामलों से संबंधित अधिकारियों को 21 अगस्त को हल्द्वानी, जबकि 2 मामलों में मौ. साजिद पुत्र अब्दुल लतीफ तथा मो. अदनान मलिक पुत्र सगीर अहमद को व इनसे संबंधित अधिकारियों को 17 अगस्त को जनपद हरिद्वार में होने वाली शिकायत सुनवाई के दौरान उपस्थित होने के आदेश दिए। उन्होंने मौ. साजिद निवासी ग्राम छापुर हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को छात्रावास के फर्नीचर संबंधित जांच कर 17 अगस्त को हरिद्वार में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग ने कहा कि आयोग के मामलोंध्वादों को अधिकारी गम्भीरता से ले व उनका निस्तरण समय से करना सुनिश्चित करें।

शिकायती वादों की सुनवाई में आयोग के सदस्य मौ. तसलीम, सचिव जेएस रावत सहित वादकारी व अधिकारी मौजूद थे।

An appeal to the readers -

If you find this information interesting then please share it as much as possible to arouse people's interest in knowing more and support us. Thank you !

#boys #Thoughts #love #Women #girls #man #sex #health #science #joke #plastic #foods #tree #plant #news #flower #IceCream #Bollywood #viralphoto2024 #InternationalLeftHandersDayy #politics #cinema #nature #fact #life #PhotoChallenge #worldhistoryofaugust13 #WorldOrganDonorDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback