ब्रेकिंग न्यूज़

नगर निगम ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली, विधायक शिव अरोरा, डीएम उदयराज सिंह ने स्वच्छता, पौधारोपण, तिरंगा फहराने पर दिया जोर Municipal Corporation took out a rally under the Har Ghar Tiranga Abhiyan, MLA Shiv Arora, DM Udayraj Singh emphasized on cleanliness, plantation, hoisting the tricolor



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 14 अगस्त 2024। हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को नगर निगम ने गॉधी पार्क से शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गल्ला मंडी तक तिरंगा यात्रा रैली निकाली। गॉधी पार्क से भव्य तिरंगा यात्रा रैली को जिलाधिकारी उदयराज सिंह, क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने हरी दिखाकर रवाना कर शुभारम्भ किया। तिरंगा यात्रा शुभारंभ से पहले रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, जिलाधिकारी उदयराज सिंह व अन्य अतिथियों द्वारा गॉधी पार्क में तिरंगा फहराया गया। जिलाधिकारी ने सभी को तिरंगा शपथ दिलायी। 

        जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों व शहरो में भव्य तिरंगा यात्रा के साथ ही स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मॉ के नाम, तिरंगा शपथ आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। उन्होने कहा कि हमे शहीदो के बलिदान को याद रखना चाहिए व स्वतंत्रता को बनाये रखने में अपना योगदान देने का आह्वान किया।

       तिरंगा यात्रा रैली में स्वयं सेवी संस्थाओं, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्वयं सहायता समूहों के लगभग तीन हजार लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

       यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, सीडीओ मनीष कुमार, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, एसपी चंद्रशेखर घोड़के, मनोज कत्याल, निर्वतमान मेयर रामपाल सिंह, प्रदेश मंत्री भाजपा विकास शर्मा, भारत भूषण चूघ, योगेश वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, संदीप राव, मनोज, भानू चूघ, नीलम कोली सहित सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उपाशंकर नेगी, पूर्व पार्षदो सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

An appeal to the readers -

If you find this information interesting then please share it as much as possible to arouse people's interest in knowing more and support us. Thank you !

#boys #Thoughts #love #Women #girls #man #sex #health #science #joke #plastic #foods #tree #plant #news #flower #IceCream #Bollywood #viralphoto2024 #Yaum-e-Azadi #politics #cinema #nature #fact #life #PhotoChallenge #worldhistoryofaugust14 # #PakistanIndependenceDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback