ब्रेकिंग न्यूज़

गुलजारपुर, मदनापुर बहुउद्देश्यीय शिविर में जिला प्रशासन ने जनसमस्याएं सुनीं, स्वास्थ्य जांच कर दवाएं दीं, योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वाहन In Gulzarpur, Madnapur multi-purpose camp, the district administration listened to the problems of the people, conducted health check-up and gave medicines, called for taking advantage of the schemes



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 27 अगस्त (सू.वि.)। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन कार्यक्रम के अन्तर्गत गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर, खटीमा क्षेत्रों में लाभार्थी संतृप्तिकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनमन कार्यक्रम के अन्तर्गत 22 संकेतांक जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, गांव गांव तक सड़क, घर तक बिजली, मिड डे मील योजना, कौशल विकास, आजीविका मिशन, वन धन विकास केंद्र, निःशुल्क राशन, निशुल्क गैस संयोजन, पीएम मातृ वंदन योजना, सुरक्षित मातृत्व योजना, स्किेल सैल एनीमिया परीक्षण, टीकाकरण, पीएम जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, के.सी.सी कार्ड, प्रधानमंत्री किसान योजना, सम्मान निधि योजना व टीबी उन्मूलन योजना से संतृप्त करना है।

मंगलवार 27 अगस्त को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के तहत विकास खण्ड काशीपुर के ग्राम पंचायत गुलजारपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 लाभार्थियो का एन सी डी स्क्रीनिंग किया गया। शिविर में 6 लाभार्थियो का टीकाकरण, व दवाइयों का वितरण किया गया साथ ही पी एम जन मन में आवास दिलाये जाने की शिकायतें दर्ज कि गई उक्त शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी काशीपुर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गुलजारपुर कृषि अधिकारी ग्राम प्रधान गुलजारपुर उपस्थित रहें।

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के तहत विकाखंड गदरपुर के ग्राम पंचायत मदनापुर में भी बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 लाभार्थियों का एन.सी.डी स्क्रीनिंग किया 6 लाभार्थियों का टीकाकरण, पशुपालन विभाग द्वारा 4 क्रेडिट कार्ड व दवाईयों का वितरण किया गया, साथ ही शिविर में पीएम जनमन में आवास दिलाये जाने की शिकायतें दर्ज कि गई, उक्त शिविर सहायक समाज कल्याण अधिकारी गदरपुर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मदनापुर, ग्राम विकास अधिकारी मदनापुर, वेटनेरी अधिकारी पशुपालन ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।

An appeal to the readers -

If you find this information interesting then please share it as much as possible to arouse people's interest in knowing more and support us. Thank you !

#boys #Thoughts #love #Women #girls #man #sex #health #science #joke #plastic #foods #tree #plant #news #flower #IceCream #Bollywood #viralphoto2024 #politics #cinema #nature #fact #life #PhotoChallenge #worldhistoryofaugust28 #NationalRedWineDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback