ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट, सीडीओ ने विकास भवन में किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानी और उनके उत्तराधिकारी किए सम्मानित DM Udayraj Singh hoisted the flag at Collectorate, CDO Vikas Bhawan, honored freedom fighters and their successors



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 15 अगस्त 2024। जनपद में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने ध्वजारोहण किया व पौधारोपण किया, जबकि विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दर्शन सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारी बूथा देवी, प्रीत कौर सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन अमरजीत सिंह, चंद्रा सिंह, अमनजीत सिंह, रंभा सिंह, विजय नाथ, शांति देवी, जीतेश राय, दलबीर सिंह, सोहरन सिंह, आनंद मणि, भगवान सिंह, हरविंदर सिंह को सम्मानित किया गया।

        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व बलिदानियों को नमन करते हुए कहा हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की परिकल्पनाओं को साकार करना है व देश व समाज के विकास में अपनी पूर्ण सहभागिता निभानी होगी। गरीब तबका का विकास करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा हम सभी को अपने दायित्वों को बखूबी निर्वहन करते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी तभी वीरों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने का सभी से आह्वान किया ।

       इस अवसर पर वीसी प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, सीटीओ डॉ. पंकज कुमार शुक्ल, एसडीएम मनीष बिष्ट, गौरव पांडे, ओसी डॉ. अमृता शर्मा सहित अनेक अधिकारी व कलेक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित थे।

An appeal to the readers -

If you find this information interesting then please share it as much as possible to arouse people's interest in knowing more and support us. Thank you !

#boys #Thoughts #love #Women #girls #man #sex #health #science #joke #plastic #foods #tree #plant #news #flower #IceCream #Bollywood #viralphoto2024 #IndependenceDay #politics #cinema #nature #fact #life #PhotoChallenge #worldhistoryofaugust15 # #WorldGreatnessDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback