ब्रेकिंग न्यूज़

सीडीओ मनीष कुमार पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में गोवंश संरक्षण, भरण-पोषण, श्वानवंशीय पशुओं के बधियाकरण आदि पर दिए अहम निर्देश CDO Manish Kumar gave important instructions on cow protection, maintenance, castration of canine animals etc. in the meeting of Animal Cruelty Prevention Committee



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 28 अगस्त (सू.वि.)। जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक जिला सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जनपद के पूर्व संचालित एवं नई प्रस्तावित गौशालाओं के अनुश्रवण, विस्तार, निर्माण के संबंध में चर्चा की गई साथ ही पंजीकृत गौशालाओं में संरक्षित गोवंश के भरण पोषण हेतु अनुदान के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। एबीसी केंद्र में श्वानवंशीय पशुओं के बधियाकरण उपरांत उन्हें स्थापित करने संबंधी विषयों पर चर्चा भी की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने गौशाला संचालकों व एनजीओ के प्रतिनिधियों से समस्याओं पर बात की व उनके सुझाव भी लिए।

         मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में राजकीय भूमि पर 02 गौसदन व 03 निजी गौसदन पंजीकृत हैं जिनमें वर्तमान में 2287 गोवंश शरणागत हैं, जबकि अनुमानित निराश्रित गोवंश की संख्या लगभग 5500 है। जनपद में नगर निकायों द्वारा 06 गौशालाएं प्रस्तावित हैं जिनकी डीपीआर शासन को प्रेषित है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निकायों को पूल बनाकर अपने संसाधनों से आवंटित भूमि की तारबाढ़ व गेट बनाने के निर्देश दिये।  

        बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, एसीएमओ डॉ0 एसपी सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसबी पांडे, पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 सुधाशु मिश्र, डॉ0 जितेंद्र कुमार, डॉ0 एमके शर्मा, डॉ0 रोहित नौगांई, डॉ0 मृगेश चौधरी, डॉ0 रवि शंकर झा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी केके जोशी, राधे कृष्ण गौ सेवा सदन बाजपुर के जगदीश प्रसाद गोयल, त्रीलोक धाम चेरिटेवल ट्रस्ट के नारद जोशी संदीप बंसल, राजेश जिंदल, ईओ शिखा आर्या, संजीव मल्होत्रा आदि मौजूद थे।

An appeal to the readers -

If you find this information interesting then please share it as much as possible to arouse people's interest in knowing more and support us. Thank you !

#boys #Thoughts #love #Women #girls #man #sex #health #science #joke #plastic #foods #tree #plant #news #flower #IceCream #Bollywood #viralphoto2024 #politics #cinema #nature #fact #life #PhotoChallenge #worldhistoryofaugust28 #NationalRedWineDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback