20 अगस्त का इतिहास: 2000 वर्षों में भारत एवं दुनिया में हुई अहम घटनाओं और मशहूर हस्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी History of 20 August: Information about important events and birth and death days of famous personalities in India and the world in 2000 years
14 ईस्वी में 20 अगस्त को अग्रिप्पा पोस्टुमस को (दिवंगत रोमन सम्राट ऑगस्टस के पोते और उत्तराधिकारी) निर्वासन के दौरान उसके अंगरक्षकों ने मार डाला।
535 लोउथ, काउंटी लोउथ, आयरलैंड में सेंट मोचटा का निधन हुआ। मोचटा सेंट पैट्रिक के अंतिम शिष्य थे।
636 यरमौक की लड़ाई में खालिद इब्न अल-वालिद के नेतृत्व में अरब सेना ने बीजेंटाइन साम्राज्य से दूर लेवंत पर नियंत्रण कर लिया। इसे मुस्लिम विजय की पहली महान लहर और अरब के बाहर इस्लाम के तेजी से प्रसार का प्रतीक कहा जाता है। यह पैगंबर मोहम्मद के बाद मुस्लिमों की बड़ी विजय भी मानी जाती है।
917 एचेलूस की लड़ाई में बुल्गारिया के जार शिमोन प्रथम ने बीजेंटाइन सेना को परास्त किया।
1083 हंगरी के प्रथम राजा स्टीफन और उनके बेटे एमेरिक को संत घोषित किया गया इस उपलक्ष्य में हंगरी में 20 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
1191 राजा रिचर्ड प्रथम ने उत्तरी इजरायली शहर अक्को में 3000 मुस्लिम कैदियों की हत्या करवा दी।
1377 फारस और ट्रान्सोक्सियानिया के शासक हुए शाहरुख मिर्जा का जन्म तिमूरिद साम्राज्य के समरकंद में हुआ।
1519 चीन के विख्यात दार्शनिक और जनरल वांग यांगमिंग ने झू चेनहाओ को हराया इससे मिंग राजवंश के झेंगदे सम्राट के शासन के खिलाफ निंग के राजकुमार का विद्रोह समाप्त हुआ।
1572 प्रसिद्ध स्पेनिश नाविक और राजनीतिज्ञ, फिलीपींस के प्रथम गवर्नर-जनरल मिगुएल लोपेज डी लेगाजपी का निधन हुआ।
1597 पूर्वी एशिया से डच ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला जहाज आया।
1625 विख्यात फ्रांसीसी नाटककार और भाषाशास्त्री थॉमस कॉर्नेल का जन्म हुआ।
1641 इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के मध्य शांति समझौता हुआ।
1710 स्पेन के उत्तराधिकार के युद्ध में मार्किस डी बे की स्पैनिश-बॉर्बन सेना को ऑस्ट्रियाई कमांडर गुइडो स्टारहेमबर्ग के नेतृत्व वाली सेना ने पराजित किया।
1775 स्पेनिश उपनिवेशवादियों ने अमेरिकी धरती पर प्रेसिडियो सैन अगस्टिन डेल टक्सन नामक प्रेसिडियो (औपनिवेशिक स्पेनिश किला) का निर्माण प्रारंभ कराया। टक्सन, एरिजोना, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित मूल किले का निर्माण 18वीं शताब्दी के दौरान स्पेनिश सैनिकों ने किया गया था और यह टक्सन शहर की संस्थापक संरचना थी। 1846 में अमेरिकियों के आगमन के बाद मूल दीवारों को ध्वस्त कर दिया गया था, जिसका अंतिम भाग 1918 में गिरा दिया गया था। किले के पूर्वोत्तर कोने का पुनर्निर्माण 2007 में एक पुरातात्विक उत्खनन के बाद पूरा हुआ।
1799 ब्राह्मी लिपि के भाषाविद एवं सम्राट अशोक के शिलालेख पढ़ने वाले प्रथम अंग्रेज विद्वान जेम्स प्रिंसेप का जन्म हुआ।
1828 राजा राम मोहन राय द्वारा स्थापित ब्रह्म समाज के पहले सत्र का आयोजन कलकत्ता में हुआ।
1833 अमेरिकी सैन्य जनरल, अधिवक्ता और राजनीतिज्ञ तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के 23वें राष्ट्रपति हुए बेंजामिन हैरिसन का जन्म नाॅर्थ बेंड, ओहियो में हुआ।
1852 स्टीमबोट अटलांटिक एरी झील में डूब गया, जिसमें कम से कम 150 लोगों की जान चली गई।
1858 विख्यात मानव, प्रकृति विज्ञानी चार्ल्स डार्विन ने पहली बार प्राकृतिक चयन के माध्यम से विकास के अपने सिद्धांत को द जर्नल ऑफ द प्रोसीडिंग्स ऑफ द लिनेन सोसाइटी ऑफ लंदन में अल्फ्रेड रसेल वालेस के सिद्धांत के साथ प्रकाशित किया।
1896 ब्रिटिश शासित भारत में विख्यात फुटबाल खिलाड़ी और भारतीय फुटबाल टीम के पहले कप्तान हुए गोस्ठ बिहारी पाल का जन्म फरीदपुर जिला (अब बांगलादेश) में हुआ।
1897 कलकत्ता के प्रेसिडेंसी जनरल हॉस्पिटल में कार्यरत चिकित्सक, अंग्रेज शोधकर्ता रोनाल्ड रॉस ने मलेरिया के कारक एनोफिलीज मच्छर की पहचान की। रोस को 1902 में इस अहम खोज के लिए चिकित्सा का नोबल पुरस्कार दिया गया। 20 अगस्त को दुनिया भर में मच्छर दिवस मनाया जाता है। मच्छर की वजह से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, पीला बुखार समेत कई बीमारियां होती हैं। दिसंबर 2019 में जारी वर्ल्ड मलेरिया रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में 22.8 करोड़ लोगों को मलेरिया हुआ। मलेरिया से 2018 में 4.05 लाख लोगों की मौत हुई। रोनाल्ड रोस का जन्म 13 मई 1857 को अल्मोड़ा, उत्तराखंड, भारत में हुआ था। एनोफिलीज, मच्छरों का एक वंश हैं। इसमें लगभग 400 जातियां हैं। जिनमें से 30 से 40 जातियां मलेरिया रोगों का प्रसार करती हैं। सभी मच्छरों की तरह ही इसके जीवन चक्र की चार अवस्थाएं हैं, अंडा, लारवा, प्यूपा एंव व्यस्क। पहली चार अवस्थाएं जल के अंदर पूरी होती हैं। यह आमतौर पर गंदे पानी और गंदी जगहों में फलते-फूलते हैं। इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने घरों और अन्य परिसरों के आस-पास गंदा पानी और गंदगी जमा न होने दें। मलेरिया काफी मुश्किलों में डालने वाला बुखार होता है। अब इसका प्रकोप कम है और दवाएं भी भरपूर हैं। लेकिन 1970 से लेकर 1990 के दशक तक हमने देखा है कि प्रायः एक के बाद एक पूरे घर के लोग मलेरियाग्रस्त हो जाते थे और कोई दूसरे को पानी देने की हालत में भी नहीं रहता था। मलेरिया में मुहं का स्वाद कड़वा हो जाता था और कुछ भी खाना-पीना अच्छा नहीं लगता था। इसकी दवा क्लोक्विन भी अत्यंत कड़वी होती थी। यद्यपि उन दिनों सरकारें काफी जनकल्याणकारी थीं। स्वास्थ्य-चिकित्सा विभाग में एक मलेरिया विभाग अलग से होता था जिसमें काफी कार्मिक होते थे। मलेरिया कार्मिक हफ्ते में एक-दो दिन साइकिल से गांवों में आते थे, बुखारग्रस्त लोगों के रक्त के नमूने लेते और जरूरी दवाएं दे जाते थे। यह अगले चक्कर में रक्त के नमूने की जांच का परिणाम बताते थे। गांव-बस्तियों और अन्य जगहों पर डीडीटी पाउडर और तरल कीटनाशक का छिड़काव भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता था।
1901 विख्यात इतालवी उपन्यासकार और कवि, नोबेल पुरस्कार विजेता साल्वाटोर क्वासिमोडो का जन्म हुआ।
1905 प्रसिद्ध जर्मन भाषाविद्, कवि और दार्शनिक जीन गेब्सर, जापानी फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक मिकियो नारुसे और जैक टीगार्डन, अमेरिकी गायक-गीतकार और ट्रॉमबॉनिस्ट का जन्म हुआ।
1905 जन नेता सुन यात-सेन, सोंग जियाओरेन और अन्य ने जापान के टोक्यो में एक रिपब्लिकन, क्रांतिकारी संगठन टोंगमेनघुई की स्थापना की।
1911 प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के दफ्तर से पहला ऐसा टेलीग्राम भेजा गया था जो पूरी दुनिया में पहुंचा।
1913 फ्रांस के एडोल्फ पेगोड पैराशूट के जरिए विमान से उतरने वाले पहले पाइलट बने।
1915 कर्नाटक के प्रभावशाली कांग्रेस राजनेता और 8वें मुख्यमंत्री डी. देवराज अर्स का जन्म हुआ।
1917 प्रगतिशील काव्यधारा के प्रसिद्ध कवि त्रिलोचन शास्त्री का जन्म हुआ।
1920 विश्व में सर्वप्रथम वाणिज्यिक रेडियो स्टेशन कॉल साइन 8एमके को अमेरिका के डेट्रायट, मिशिगन में डेट्रायट न्यूज समाचार पत्र ने प्रारंभ किया।
1921 केरल के मालाबार में मोपला विद्रोह की शुरुआत हुई। यह विद्रोह क्षेत्रीय जमींदारों और ब्रिटिश सरकार के शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ था।
1931 प्रसिद्ध कन्नड़ उपन्यासकार, लेखक, पटकथाकार, चिंतक एस. एल. भैरप्पा का जन्म हुआ।
1940 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित प्रसिद्ध भारतीय पर्यावरणविद राजेंद्र कुमार पचैरी का जन्म हुआ।
1944 श्रीमती इंदिरा प्रिदर्शिनी गांधी एवं फिरोज गांधी के बड़े बेटे और भारत के छठे और सबसे युवा, भारत को विकास और तकीनीकी में आगे ले जाने वाले प्रधानमंत्री हुए राजीव गांधी का जन्म बंबई में हुआ। आमतौर पर राजीव इन्हें बोला जाता है। वैसे वास्तव में राजीवरत्न नाम है। 1944 में इसी दिन प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेत्री कुमारी नाज का जन्म हुआ।
1946 भारत में दाउदी बोहरा मुस्लिम संप्रदाय के प्रमुख धर्मगुरु मुफद्दल सैफुद्दीन का जन्म सूरत, गुजरात में हुआ।
1949 यूरोपीय देश हंगरी में संविधान को अंगीकार किया गया।
1952 भारत के जाने माने चिकित्सा विज्ञानी शिव कुमार सरीन का जन्म हुआ।
1953 फ्रांस की सेना ने मोरक्को के सुल्तान सीदी मोहम्मद बिन यूसुफ को सत्ता से हटाया।
1955 मोरक्को और अल्जीरिया में फ्रांस-विरोधी दंगों में सैकडों लोग मारे गए।
1856 अमेरिका के ओहियो में विल्बरफोर्स यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई।
1962 सोवियत संघ ने नोवाया जेमल्या में परमाणु परीक्षण किया।
1965 प्रसिद्ध अमेरिकी सेमिनारियन और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता जोनाथन डेनियल का निधन हुआ।
1976 भारत की जानी मानी अंग्रेजी पत्रकार, टीवी एंकर और सीएनबीसी-टीवी18 की प्रबंध संपादक शेरीन भान का जन्म हुआ। इसी दिन बाॅलीवुड के सुपरिचित अभिनेता रणदीप हुड्डा का जन्म रोहतक हरियाणा में हुआ।
1977 अमेरिका के वोयागेर दो अंतरिक्षयान को प्रक्षेपित किया गया।
1979 जनता पार्टी की सरकार के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने अपने पद की शपथ लेने के 23 दिन बाद इस्तीफा दिया। बाद में करीब 6 माह वे कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे।
1881 लोकप्रिय दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल मधुमिता का जन्म हुआ।
1983 जानी मानी खूबसूरत फिल्म अभिनेत्री और माॅडल अमृता पुरी का जन्म बंबई में हुआ।
1986 इंटरनेशनल मास्टर और महिला ग्रैंडमास्टर शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव का जन्म हुआ।
1987 जाने माने हास्य कलाकार ज़ाकिर खान का जन्म इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ।
1988 प्रसिद्ध अमेरिकी निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखिका, अभिनेत्री, सामाजिक कार्यकर्ता सारा आर लोटफी का जन्म सांता क्लारा में हुआ। इसी दिन 1988 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक का हवाई दुर्घटना में निधन होने के बाद सीनेट के सभापति गुलाम इशहाक खान राष्ट्रपति बने। 1988 में इसी दिन भारत और नेपाल में 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप से हजारों लोगों की मौत हुई। 1988 में इसी दिन अमेरिका के येलोस्टोन नेशनल पार्क में लगी आग से करीब डेढ़ लाख एकड़ यानी करीब 610 किमी क्षेत्र में फैल गई जिससे भारी नुकसान हुआ।
1991 उत्तरी यूरोपीय देश इस्तोनिया ने सोवियत रुस संघ से अलग होने की घोषणा की। 1991 में इसी दिन उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार गोपीनाथ मोहंती का निधन हुआ।
1992 जानी मानी टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री, माॅडल और नृत्यांगना ईशा कन्सारा का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में हुआ। 1992 में इसी दिन जानी मानी अमेरिकी गायिका-गीतकार और अभिनेत्री, माॅडल डेमी लोवाटो का जन्म हुआ। इसी दिन भारत सरकार ने मणिपुर के आदिवासी समुदाय की भाषा मणिपुरी को भारत की आधिकारिक भाषाओं की सूची में शामिल किया। मणिपुरी भाषी लोगों द्वारा 20 अगस्त को मणिपुरी भाषा दिवस मनाया जाता है। भारत और बांग्लादेश में मणिपुरी (मेइतेई) भाषा का वार्षिक उत्सव है।
1994 अमेरिका ने क्यूबा के शरणार्थियों को आश्रय देने की 28 वर्ष पुरानी अपनी नीति का परित्याग करने की घोषणा की।
1995 भारत में दो रेलों पुरूषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के आमने सामने की टक्कर में 350 लोगों की मौत हो गई।
1998 भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने पीट संप्रास को हराकर पायलेट पेन अंतर्राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता जीती।
2001 विश्वनाथन आनन्द ने स्पेन के अलेक्सेई शिरोव को परास्त कर विलारोडेज शतरंज चैंपियनशिप जीती।
2002 फिलिस्तीन के लोकप्रिय छापामार नेता अबू निदाल मृत पाए गये।
2004 भारत सरकार ने तय किया था कि 20 अगस्त को अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया जाएगा। भारत में 2019-20 में 6 हजार मेगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई है। नवंबर 2019 तक भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 84.39 गेगावाट हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा 37.28 गेगावाट बिजली पवन ऊर्जा से पैदा हो रही है। अक्षय उर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा में वे सारी उर्जा शामिल हैं जो प्रदूषणकारक नहीं हैं तथा जिनके स्रोत का क्षय नहीं होता, या जिनके स्रोत का पुनः-भरण होता रहता है। सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जलविद्युत उर्जा, ज्वार-भाटा से प्राप्त उर्जा, बायोगैस, जैव इंधन आदि नवीनीकरणीय उर्जा के कुछ उदाहरण हैं। अंग्रेजी में इसे रिनेवेबल इनर्जी कहते हैं। वर्तमान में ऊर्जा या बिजली उत्पादन के लिए भारी मात्रा में कोयला इस्तेमाल होता है। इसे धरती से खोदने, ढोने और बिजली घरों में फूंकने में बहुत खर्चा होता है और इससे श्रम, पैसा और पर्यावरण की बहुत हानि होती है। इसी दिन 2004 में आर्थिक मामलों की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका फोर्ब्स ने विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की उनमे अमेरिका की कोंडोलीजा राइस, चीन की वूयी तथा भारत की सोनिया गांधी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 2004 में इसी दिन प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार गंगाराम सम्राट का निधन हुआ।
2008 प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञ अरुणा साई राम को अमेरिका में विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया।
2011 प्रख्यात भारतीय इतिहासकार और शिक्षाविद राम शरण शर्मा का निधन हुआ।
2012 वेनेजुएला की राजधानी काराकस में हुए दंगे में 20 लोग मरे।
2013 उत्तरी काकेशस में रूस की पुलिस की कार्रवाई में नौ उग्रपंथी मारे गए। इसी दिन 2013 पुणे, महाराष्ट्र, भारत में नरेंद्र अच्युत दाभोलकर की हत्या संकीर्ण, उग्रपंथी, सांप्रदायिक हिंदू गिरोह ने कर दी। दाभोलकर जाने माने भारतीय चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, तर्कवादी और लेखक थे। 1989 में उन्होंने महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की स्थापना की और उसके अध्यक्ष बने। उनकी हत्या से व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए। इसके चार दिन बाद जनता के आक्रोश को कम करने के लिए महाराष्ट्र राज्य में लंबित अंधविश्वास और काला जादू विरोधी अध्यादेश लागू किया गया। उन्हें मरणोपरांत सामाजिक कार्यों के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया। 2013 में इसी दिन ब्लूमफील्ड हिल्स, मिशिगन में एल्मोर जॉन लियोनार्ड जूनियर का निधन हुआ। एल्मोर जॉन लियोनार्ड जूनियर प्रसिद्ध अमेरिकी उपन्यासकार, लघु कथाकार और पटकथा लेखक थे। 1950 के दशक में प्रकाशित उनके शुरुआती उपन्यास पश्चिमी जनजीवन से संबद्ध थे, लेकिन उन्होंने अपराध कथा और रहस्य थ्रिलर में विशेषज्ञता हासिल की, जिनमें से कई को मोशन पिक्चर्स में रूपांतरित किया गया। उनकी सबसे प्रसिद्ध कृतियों में होम्ब्रे, स्वैग, सिटी प्राइमवल, लाब्रावा, ग्लिट्ज, फ्रीकी डीकी, गेट शॉर्टी, रम पंच, आउट ऑफ साइट और टिशोमिंगो ब्लूज शामिल हैं। एल्मोर जॉन लियोनार्ड जूनियर का एक वक्तव्य - मैंने अपना अधिकांश पैसा शराब, लड़कियों और नावों पर खर्च कर दिया और बाकी पैसा बर्बाद कर दिया।
2014 प्रसिद्ध भारतीय योग गुरु बी. के. एस. आयंगर का निधन हुआ। इसी दिन 2014 लेक्सिंगटन, केंटकी, अमेरिका में लोइस माई चैन का निधन हुआ। वे प्रसिद्ध अमेरिकी लाइब्रेरियन, लेखिका और 2011 तक यूनिवर्सिटी ऑफ केंटकी स्कूल ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में प्रोफेसर थीं। कैटलॉगिंग, लाइब्रेरी वर्गीकरण और विषय अनुक्रमण पर उनके प्रकाशनों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिनमें 1980 का यूनिवर्सिटी ऑफ केंटकी एलुमनाई एसोसिएशन ग्रेट टीचिंग अवार्ड और 2006 में लाइब्रेरियनशिप में शिक्षा के लिए विशिष्ट सेवा के लिए बीटा फी म्यू अवार्ड शामिल हैं।
2018 विनेश फोगाट ने इंडोनेशिया, जकार्ता एशियाई खेलों में महिला कुश्ती प्रतियोगिता के 50 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह देश की पहली महिला पहलवान बनीं।
2020 वर्तमान राष्ट्रपति जोय बिडेन ने 2020 डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में 2020 डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए अपना स्वीकृति भाषण दिया।
2021 यूक्रेनी-अमेरिकी कानून के छात्र और अभिनेता, अमेरिकी सबसे लंबे 7 फुट 8.33 इंच के व्यक्ति इगोर वोवकोविंस्की का निधन हुआ।
2022 जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व गवर्नर और वर्तमान में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को आढ़े हाथ लेते हुए कहा कि उनसे इस विषय पर चुप रहने की ताकीद कर कहा गया था कि चुप रहने पर उन्हें राष्ट्रपति बना दिया जायेगा। उत्तर प्रदेश में बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के घिटौरा गांव में आयोजित किसान मजदूर सम्मेलन में मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं होने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे भी चुप रहने को कहा गया था कि चुप रहोगे तो राष्ट्रपति हो जाओगे। मलिक ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बने कानून को लेकर केंद्र सरकार पर ईमानदारी नहीं दिखाने का भी आरोप लगाया। मलिक ने कहा, प्रधानमंत्री में किसानों के प्रति कोई संवेदना नहीं है। किसान जो पैदा करता है, उसका दाम घटा रहे है और जो खरीदता है, उसका दाम बढ़ा रहे हैं। ऐसे में किसान की आमदनी दोगुनी कहां से करेगी सरकार? केन्द्र सरकार को देश के किसानों पर कोई रहम नहीं है। मुझे कोई कुत्ते ने नहीं काटा, जो गर्वनर रहते हुए सरकार से पंगा लूं। मलिक ने सरकार को आगाह भी किया कि किसानों को कोई बेचारा न समझे। यह वही किसान हैं, जिन्होंने देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर सरकार की नीयत साफ नहीं है। सरकार में मैं भी हूं, लेकिन किसानों के हित की आवाज मैं हमेशा उठाता रहूंगा। मलिक ने आगे कहा कि जब किसान 13 महीने तक दिल्ली में आन्दोलन कर रहे थे, तो 700 किसानों की जान गयी, इससे उन्हें बहुत दुःख पहुंचा। देश के उच्च पदों पर बैठे लोग किसी जानवर के मरने पर संवदेना जताते हैं, लेकिन किसानों के मरने पर संवेदना के दो शब्द भी किसी के मुंह से नहीं निकलते हैं। मलिक ने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि अगर किसान कौम एक हो गई तो दिल्ली पर राज किसान का ही रहेगा। किसान मिलकर लड़ाई लड़े, देश पर राज किसानों का ही होगा। किसानों के पास खेती, जमीन और सेना की भर्ती ही तो थी, अब ये भी हाथ से चली गई।
2022 हैदराबाद में जाने माने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो को बाधित करने की कोशिश करने के आरोप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के करीब 50 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने 20 अगस्त की शाम गिरफ्तार कर लिया। कार्यकर्ताओं ने शो के स्थल शिल्पा कला वेदिका की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस घेरा तोड़ने और कार्यक्रम स्थल में घुसने की कोशिश की। पुलिस ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया। प्रदर्शनकारियों को एक पुलिस वाहन से गाचीबोवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। माधापुर के सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र में सभागार के सामने व्यस्त यातायात चौक पर विरोध प्रदर्शन से तनाव पैदा हो गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मुनव्वर का डोंगरी टू नोव्हेयर शो शुरू हुआ। शो के समय पहले बड़ी संख्या में लोगों को सभागार के बाहर कतार में देखा गया। पुलिस ने आयोजकों को निर्धारित समय से एक घंटे पहले (शाम 6 बजे) कार्यक्रम शुरू करने की सलाह दी। भाजपा और कुछ अन्य दक्षिणपंथी समूहों द्वारा इसे बाधित करने की धमकी के मद्देनजर साइबराबाद पुलिस ने शो के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए। शिल्पा कला वेदिका के आसपास करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात थे और टिकट धारकों की पूरी तलाशी कर रहे थे। एक पुलिस उप महानिरीक्षक और दो पुलिस उपायुक्त समेत वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस कार्यक्रम स्थल और आसपास की व्यस्त सड़कों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। पुलिस शो के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों पर भी नजर रख रही है क्योंकि भाजपा के एक नेता ने दावा किया कि पार्टी के कुछ समर्थकों ने टिकट खरीद लिए हैं और वे शो के दौरान विरोध प्रदर्शन करेंगे।
विशेष निवेदन: हमारा दावा है कि हमने अधिकाधिक और प्रमाणित जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है। इतनी अधिक जानकारी इतिहास की इंटरनेट पर उपलब्ध किसी एक पोस्ट/आर्टिकल में आपको नहीं मिलेगी। कृपया अपने स्तर पर जानकारियों को जांचें। कोई त्रुटि हमारी पोस्ट में हो तो हमें कमेंट कर सूचित करें। हमारा उद्देश्य लोगों को पढ़ने, जानने, समझने, सोचने में लोगों रुझान बढ़ाना और सही जानकारियों का प्रसार करना है। यह पोस्ट पढ़ने के लिए अधिकाधिक अपने परिजनों, मित्रों, संपर्कों को प्रेरित करें। हम अत्यंत आर्थिक कठिनाई के बीच अथक परिश्रम कर ये जनजागरूकता का कार्य कर रहे हैं। हमें आपके आर्थिक सहयोग की भी जरूरत है, हमें 9897791822 पर फोनपे, पेटीएम अथवा गूगल पे के जरिये सहयोग राशि भेज सकते हैं। धन्यवाद। -एपी भारती (संपादक- पीपुल्स फ्रैंड, व्हाट्सऐप 9411175848)
History of 20 August: Information about important events and birth and death days of famous personalities in India and the world in 2000 years
On 20 August 14 AD, Agrippa Postumus (grandson and successor of the late Roman emperor Augustus) was killed by his bodyguards during exile.
535 St. Mochta died in Louth, County Louth, Ireland. Mochta was the last disciple of St. Patrick.
636 In the Battle of Yarmouk, the Arab army led by Khalid ibn al-Walid took control of the Levant away from the Byzantine Empire. It is said to be the symbol of the first great wave of Muslim conquests and the rapid spread of Islam outside Arabia. It is also considered the biggest victory of Muslims after Prophet Muhammad.
917 In the Battle of Acheloos, Czar Simeon I of Bulgaria defeated the Byzantine army.
1083 Hungary's first king Stephen and his son Emeric were declared saints. To commemorate this, Hungary celebrates its national day on 20 August.
1191 King Richard I ordered the killing of 3000 Muslim prisoners in the northern Israeli city of Akko.
1377 Shahrukh Mirza, the ruler of Persia and Transoxiania, was born in Samarkand of the Timurid Empire.
1519 China's famous philosopher and general Wang Yangming defeated Zhu Chenhao, ending the rebellion of the Prince of Ning against the rule of the Ming Dynasty's Zhengde Emperor.
1572 Famous Spanish sailor and politician, Philippines' first governor-general Miguel Lopez de Legazpi died.
1597 The first ship of the Dutch East India Company arrived from East Asia.
1625 Famous French playwright and linguist Thomas Corneille was born.
1641 A peace treaty was signed between England and Scotland. 1710 The Spanish-Bourbon army of the Marquis de Bay is defeated by forces led by Austrian commander Guido Starhemberg in the War of Spanish Succession.
1775 Spanish colonists begin construction of a presidio (colonial Spanish fort) on American soil called Presidio San Agustín del Tucson. The original fort, located in Tucson, Arizona, United States, was built by Spanish troops during the 18th century and was the founding structure of the city of Tucson. The original walls were demolished after the arrival of the Americans in 1846, with the last portion being demolished in 1918. Reconstruction of the northeast corner of the fort was completed in 2007 after an archaeological excavation.
1799 James Prinsep, linguist of the Brahmi script and the first English scholar to read Emperor Ashoka's inscriptions, was born.
1828 The first session of the Brahmo Samaj, founded by Raja Ram Mohan Roy, was held in Calcutta.
1833 Benjamin Harrison, American military general, lawyer and politician and the 23rd President of the United States, was born in North Bend, Ohio.
1852 The steamboat Atlantic sank in Lake Erie, killing at least 150 people.
1858 Charles Darwin, the famous human and natural scientist, first published his theory of evolution through natural selection in The Journal of the Proceedings of the Linnean Society of London, along with Alfred Russel Wallace's theory.
1896 Gosth Bihari Pal, a famous football player in British-ruled India and the first captain of the Indian football team, was born in Faridpur district (now Bangladesh).
1897 British researcher Ronald Ross, a physician working at the Presidency General Hospital in Calcutta, identified the Anopheles mosquito as the cause of malaria. Ross was awarded the Nobel Prize in Medicine in 1902 for this important discovery. Mosquito Day is celebrated across the world on 20 August. Mosquitoes cause many diseases including malaria, dengue, chikungunya, yellow fever. According to the World Malaria Report released in December 2019, 22.8 crore people suffered from malaria in 2018. 4.05 lakh people died of malaria in 2018. Ronald Ross was born on 13 May 1857 in Almora, Uttarakhand, India. Anopheles is a genus of mosquitoes. It has about 400 species. Out of which 30 to 40 species spread malaria diseases. Like all mosquitoes, its life cycle has four stages, egg, larva, pupa and adult. The first four stages are completed inside water. It usually thrives in dirty water and dirty places. Therefore, it is advisable not to allow dirty water and dirt to accumulate around your homes and other premises. Malaria is a fever that causes a lot of trouble. Now its effect is less and medicines are also available in abundance. But from 1970 to 1990, we have seen that often people of the whole house used to get malaria one after the other and no one was in a condition to give water to others. In malaria, the taste of mouth becomes bitter and one does not feel like eating or drinking anything. Its medicine Cloquin was also very bitter. Although in those days the governments were very public welfare oriented. There was a separate malaria department in the health-medical department which had many personnel. The malaria personnel used to come to the villages on bicycles one or two days a week, take blood samples of feverish people and give necessary medicines. In the next visit, they used to tell the result of the blood sample test. DDT powder and liquid insecticide was also sprayed in villages, settlements and other places by the health department.
1901 Famous Italian novelist and poet, Nobel Prize winner Salvatore Quasimodo was born.
1905 Famous German linguist, poet and philosopher Jean Gebser, Japanese film director and screenwriter Mikio Naruse and Jack Teagarden, American singer-songwriter and trombonist were born.
1905 Public leaders Sun Yat-sen, Song Jiaoren and others founded Tongmenghui, a republican, revolutionary organization in Tokyo, Japan.
1911 The first telegram was sent from the office of the prestigious American newspaper New York Times that reached the whole world.
1913 Adolphe Pegoud of France became the first pilot to land from an airplane using a parachute.
1915 D. Devaraj Urs, influential Congress politician and 8th Chief Minister of Karnataka, was born.
1917 Trilochan Shastri, a famous poet of progressive poetry, was born.
1920 The world's first commercial radio station call sign 8MK was started by Detroit News newspaper in Detroit, Michigan, USA.
1921 Moplah rebellion started in Malabar, Kerala. This rebellion was against the exploitation and oppression of the regional landlords and the British government.
1931 Famous Kannada novelist, writer, screenwriter, thinker S. L. Bhairappa was born.
1940 Internationally renowned Indian environmentalist Rajendra Kumar Pachauri was born.
1944 Rajiv Gandhi, the eldest son of Mrs. Indira Pridarshini Gandhi and Feroze Gandhi and the sixth and youngest Prime Minister of India, who took India forward in development and technology, was born in Bombay. He is usually called Rajiv. Actually his name is Rajivratna. On this day in 1944, famous Indian film actress Kumari Naaz was born.
1946 Mufaddal Saifuddin, the prominent religious leader of the Dawoodi Bohra Muslim sect in India, was born in Surat, Gujarat.
1949 The Constitution was adopted in the European country Hungary.
1952 India's famous medical scientist Shiv Kumar Sarin was born.
1953 French army removed Morocco's Sultan Sidi Mohammed bin Yusuf from power.
1955 Hundreds of people were killed in anti-French riots in Morocco and Algeria.
1856 Wilberforce University was established in Ohio, USA.
1962 Soviet Union conducted nuclear test in Novaya Zemlya.
1965 Famous American seminarian and civil rights activist Jonathan Daniel died.
1976 India's well-known English journalist, TV anchor and managing editor of CNBC-TV18 Shereen Bhan was born. On the same day, Bollywood's well-known actor Randeep Hooda was born in Rohtak, Haryana.
1977 America's Voyager 2 spacecraft was launched.
1979 During the Janata Party government, Indian Prime Minister Chaudhary Charan Singh resigned 23 days after taking oath of his office. Later he remained the acting Prime Minister for about 6 months.
1881 Popular South Indian film actress and model Madhumita was born.
1983 Famous beautiful film actress and model Amrita Puri was born in Bombay.
1986 International Master and Women Grandmaster Chess player Tania Sachdev was born.
1987 Famous comedian Zakir Khan was born in Indore, Madhya Pradesh.
1988 Famous American director, producer and screenwriter, actress, social worker Sarah R Lotfi was born in Santa Clara. On this day in 1988, after the death of Pakistan's President General Zia-ul-Haq in an air crash, Senate Chairman Ghulam Ishaq Khan became the President. On this day in 1988, thousands of people died in India and Nepal due to a 6.5 magnitude earthquake. On this day in 1988, a fire in America's Yellowstone National Park spread to about 1.5 lakh acres i.e. about 610 km area, causing heavy damage.
1991 The northern European country Estonia announced its separation from the Soviet Union. On this day in 1991, famous Odia language writer Gopinath Mohanty died.
1992 Famous television and film actress, model and dancer Isha Kansara was born in Ahmedabad, Gujarat. On this day in 1992, famous American singer-songwriter and actress, model Demi Lovato was born. On this day, the Government of India included Manipuri, the language of the tribal community of Manipur, in the list of official languages of India. Manipuri Language Day is celebrated on 20 August by Manipuri speaking people. There is an annual festival of Manipuri (Meitei) language in India and Bangladesh.
1994 America announced to abandon its 28-year-old policy of giving shelter to Cuban refugees.
1995 350 people died in a head-on collision between two trains Purushottam Express and Kalindi Express in India.
1998 Indian tennis player Leander Paes defeated Pete Sampras to win the Pilot Pen International Tennis Tournament.
2001 Vishwanathan Anand defeated Alexei Shirov of Spain to win the Villarodez Chess Championship.
2002 Popular Palestinian guerilla leader Abu Nidal was found dead.
In 2004, the Government of India decided that 20 August would be celebrated as Akshay Urja Diwas. In India, 6 thousand MW of renewable energy capacity has been added in 2019-20. By November 2019, India's renewable energy capacity has increased to 84.39 GW. Of this, the maximum 37.28 GW of electricity is being generated from wind energy. Akshay Urja or renewable energy includes all those energies which are not polluting and whose source does not get depleted, or whose source keeps getting replenished. Solar energy, wind energy, hydroelectric energy, energy obtained from tides, biogas, biofuel etc. are some examples of renewable energy. In English it is called renewable energy. At present, a huge amount of coal is used for energy or electricity production. It costs a lot to dig it from the earth, transport it and burn it in power plants and this causes a lot of loss of labor, money and environment. On this day in 2004, the world famous economic magazine Forbes released the list of the world's most powerful women. Condoleezza Rice of America, Wuyi of China and Sonia Gandhi of India secured first, second and third positions respectively. On this day in 2004, famous Indian historian Gangaram Samrat passed away.
2008 Famous Indian classical musician Aruna Sai Ram was awarded a special honour in America.
2011 Famous Indian historian and educationist Ram Sharan Sharma passed away.
2012 20 people died in the riots in Venezuela's capital Caracas.
2013 Nine extremists were killed in Russian police action in North Caucasus. On this day in 2013, Narendra Achyut Dabholkar was murdered by a narrow-minded, extremist, communal Hindu gang in Pune, Maharashtra, India. Dabholkar was a well-known Indian doctor, social worker, rationalist and writer. In 1989, he founded and became the president of Maharashtra Andhashraddha Nirmoolan Samiti. His assassination led to widespread protests. Four days later, the pending anti-superstition and black magic ordinance was implemented in the state of Maharashtra to reduce public outrage. He was posthumously awarded the Padma Shri for social work. Elmore John Leonard Jr. died on this day in 2013 in Bloomfield Hills, Michigan. Elmore John Leonard Jr. was a famous American novelist, short story writer and screenwriter. His early novels published in the 1950s were Westerns, but he specialized in crime fiction and mystery thrillers, many of which were adapted into motion pictures. His best-known works include Hombre, Swag, City Primeval, LaBrava, Glitz, Freaky Deaky, Get Shorty, Rum Punch, Out of Sight and Tishomingo Blues. A statement by Elmore John Leonard Jr. - I spent most of my money on booze, girls and boats and wasted the rest. 2014 Famous Indian yoga guru B. K. S. Iyengar passed away. On this day in 2014 Lois Mae Chan passed away in Lexington, Kentucky, USA. She was a renowned American librarian, author and professor at the University of Kentucky School of Library and Information Science until 2011. Her publications on cataloging, library classification and subject indexing were honored with various awards including the 1980 University of Kentucky Alumni Association Great Teaching Award and the 2006 Beta Phi Mu Award for Distinguished Service to Education in Librarianship.
2018 Vinesh Phogat won the gold medal in the 50 kg category of the women's wrestling competition at the Jakarta Asian Games, Indonesia. She became the first female wrestler from the country to achieve this feat.
2020 Current President Joe Biden delivered his acceptance speech for the 2020 Democratic presidential nomination at the 2020 Democratic National Convention.
2021 Ukrainian-American law student and actor, America's tallest man at 7 feet 8.33 inches, Igor Vovkovinsky passed away.
2022 Former Governor of Jammu and Kashmir and currently Governor of Meghalaya Satyapal Malik, while taking on the Modi government on the issue of farmers, said that he was warned to keep quiet on this issue and was told that if he remained silent, he would be made the President. At the Kisan Mazdoor Sammelan organized in Ghitoura village of Chandinagar police station area of Baghpat in Uttar Pradesh, Malik accused Prime Minister Narendra Modi of not being sensitive towards farmers and said that I was also told to keep quiet that if you remain silent, you will become the President. Malik also accused the central government of not showing honesty regarding the law made on Minimum Support Price (MSP). Malik said, the Prime Minister has no sympathy for the farmers. The price of what the farmer produces is being reduced and the price of what he buys is being increased. In such a situation, how will the government double the income of the farmer? The central government has no mercy on the farmers of the country. I have not been bitten by a dog that I should mess with the government while being the governor. Malik also warned the government that no one should consider the farmers as poor. These are the same farmers who played an important role in the independence of the country. He said that the government's intentions on MSP are not clear. I am also in the government, but I will always raise my voice for the interests of the farmers. Malik further said that when the farmers were agitating in Delhi for 13 months, 700 farmers lost their lives, which saddened him a lot. People sitting in high positions in the country express condolences on the death of an animal, but no one even says two words of condolence when farmers die. Malik said that Chaudhary Charan Singh used to say that if the farmer community unites, then the farmers will rule Delhi. Farmers should fight together, the country will be ruled by the farmers. Farmers had only farming, land and army recruitment, now even this has gone out of hand. 2022 On the evening of August 20, police arrested about 50 workers of Bharatiya Janata Yuva Morcha for trying to disrupt the show of famous comedian Munawar Farooqui in Hyderabad. The activists tried to move towards Shilpa Kala Vedika, the venue of the show, but were stopped by policemen. Shouting slogans, the protesters tried to break the police cordon and enter the venue. The police foiled their attempts. The protesters were taken to the Gachibowli police station in a police vehicle. The protest at the busy traffic chowk in front of the auditorium at the Information Technology Centre in Madhapur created tension. Munawar's Dongri to Nowhere show began amid tight police security. Ahead of the show, a large number of people were seen queuing up outside the auditorium. The police advised the organisers to start the programme an hour before the scheduled time (6 pm). The Cyberabad police made tight security arrangements for the show in view of threats by the BJP and some other right-wing groups to disrupt it. Around 500 policemen were deployed around Shilpa Kala Vedika and were thoroughly checking ticket holders. Senior officials, including a deputy inspector general of police and two deputy commissioners of police, were monitoring the security. The police are keeping a strict vigil at the venue and the surrounding busy roads to prevent any untoward incident. The police are also keeping an eye on those who bought tickets online for the show as a BJP leader claimed that some party supporters have bought the tickets and they will protest during the show.
An appeal to the readers -
If you find this information interesting then please share it as much as possible to arouse people's interest in knowing more and support us. Thank you !
#boys #Thoughts #love #Women #girls #man #sex #health #science #joke #plastic #foods #tree #plant #news #flower #IceCream #Bollywood #viralphoto2024 #politics #cinema #nature #fact #life #PhotoChallenge #worldhistoryofaugust20 #AkshayUrjaDiwas #WorldMosquitoDay
I Love INDIA & The World !
No comments
Thank you for your valuable feedback