ब्रेकिंग न्यूज़

15 अगस्त को तेलुगू सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल अभिनीत हिंदी फिल्म खेल खेल में सिनेमाघरों में होगी रिलीज On August 15, the Hindi film Khel Khel Mein starring famous Telugu cinema actress Pragya Jaiswal will be released in theaters



मुंबई। तेलुगू सिनेमा की खूबसूरत, बोल्ड मशहूर अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल हिंदी फिल्म खेल खेल में से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा उन्होंने अपने बारे में सकारात्मक अफवाहें सुनी हैं और उम्मीद जताई कि ये अफवाहें सच हों। शुक्रवार को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान प्रज्ञा से पूछा गया कि क्या किसी अफवाह ने उनके घर में हलचल मचाई है। प्रज्ञा ने जवाब दिया, मैंने अपने बारे में कभी कोई नकारात्मक अफवाह नहीं सुनी। मेरे सामने आई सभी अफवाहें अच्छी और सकारात्मक रही हैं।

फिल्म एनबीके 109 के लिए नंदमुरी बालकृष्ण के साथ काम कर रहीं अभिनेत्री ने विभिन्न उद्योगों में काम करने के अपने अनुभव शेयर किए। प्रज्ञा ने कहा, ये दोनों अनुभव अद्भुत हैं। मैं दो अलग-अलग उद्योगों और भाषाओं में काम करने के लिए आभारी हूं। मैं केवल अच्छी फिल्मों, अच्छी कहानियों का हिस्सा बनने और यादगार किरदार निभाने का प्रयास कर रही हूं। मुझे खुशी है कि मुझे ये अवसर मिल रहे हैं। भाषा मेरे लिए ज्यादा मायने नहीं रखती। मैं सिर्फ अच्छा काम करना चाहती हूं।

फिल्म खेल खेल में में अक्षय कुमार, एमी विर्क, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल हैं। यह बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 टकराएगी। 15 अगस्त को स्त्री 2 रिलीज हो रही है इसी के साथ खेल खेल में भी रिलीज हो रही है। खेल खेल में टी-सीरीज फिल्म वकाउ फिल्म्स और केकेएम फिल्म प्रोडक्शन की है और इसे मुदस्सर अजीज ने निर्देशित किया है। खेल खेल में का भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय निर्माण किया है।

24 जून 1988 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में जन्मी प्रज्ञा जायसवाल खूबसूरत, बोल्ड, प्रतिभावान भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। जायसवाल ने फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ और साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड सहित अनेक पुरस्कार और सम्मान हासिल किए हैं। प्रज्ञा जायसवाल ने 2014 में तमिल भाषा की फिल्म विरत्तु से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।

An appeal to the readers -

If you find this information interesting then please share it as much as possible to arouse people's interest in knowing more and support us. Thank you !

#boys #Thoughts #love #Women #girls #man #sex #health #science #joke #plastic #foods #tree #plant #news #flower #IceCream #cinema #Bollywood #NationalIceCreamSandwichDay #CLOVESSyndromeAwarenessDay #viralphoto2024 #NationalWatermelonDay #nature #fact #life #PhotoChallenge #worldhistoryofaugust3

I Love INDIA & The World !

संक्षेप में नेतृत्व सिद्धांत द्वारा संचालित शक्ति है जो लोगों को उनके व्यक्तिगत उद्देश्य और सामाजिक नैतिकता के उच्चतम स्तर तक उठाने की दिशा में निर्देशित होती है।

-जेम्स मैकग्रेगर बर्न्स


आशीर्वाद प्रापर्टीज

मो. 9837469137, 7037930517, 7983248480

सिटी स्क्वायर, डब्ल्यू -9, निकट तनिश्क, काशीपुर बाइपास रोड

रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड

दुकान, मकान के प्लॉट, कृषि, व्यावसायिक एवं औद्योगिक भूमि, दुकान /मकान खरीदने / बेचने के लिए संपर्क करें।

विशेष - होम लोन सुविधा उपलब्ध !


लोक निर्णय

सिटी स्क्वायर, डब्ल्यू -9, निकट तनिश्क काशीपुर बाइपास रोड, रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड

टाइपिंग, फोटोस्टेट, डिजाइनिंग, प्रिंटिंग, अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, सोशल मीडिया चलवाने, समाचार और विज्ञापन छपवाने, रिपोर्टर बनने हेतु व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर संपर्क करें।

व्हाट्सऐप 9837469137 -कामेश्वर सिंह जेटली व्हाट्सऐप 9411175848 -एपी भारती

No comments

Thank you for your valuable feedback