ब्रेकिंग न्यूज़

1 अप्रैल का इतिहास - 1500 वर्षों में भारत एवं दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं, प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों, मूर्ख दिवस की जानकारी World History of 1 April - Information about important events that happened in India and the world in 1500 years, births, deaths of famous people, April Fool's Day

विश्व की समस्त जनता को मूर्ख दिवस की दिली मुबारकबाद !

विश्व भर में 1 अप्रैल को ‘अप्रैल फूल’ दिवस मनाया जाता है, हमारे यहां इसे ‘मूर्ख दिवस’ कहते हैं। इसकी शुरुआत कब हुई, यह स्पष्ट नहीं है। लोग एक-दूसरे के साथ मजाक या शरारत करते हैं और अंत में अप्रैल फूल बनाया कहकर खुद ही बता भी देते हैं कि यह एक मजाक था। मूर्ख दिवस एक बड़ा आर्थिक कारोबार भी है। जनता तक अपनी पहुंच बनाने और अपने उत्पाद बेचने के लिए ब्रांड्स और मीडिया कंपनियां भी काम करती हैं। भारत में 1964 में अप्रैल फूल नाम से फिल्म तक बन चुकी है, जिसका गाना ‘अप्रैल फूल बनाया, उनको गुस्सा आया’ आज भी पहली अप्रैल को खूब याद किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि अप्रैल फूल की शुरुआत 1582 में हुई। फ्रांस में जूलियन कैलेंडर की जगह ग्रेगोरियन कैलेंडर अपनाया गया था। जूलियन कैलेंडर में लगभग हिंदू नववर्ष की तरह मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में साल शुरू होता था। ग्रेगोरियन कैलेंडर यानी जनवरी से दिसंबर। जिन लोगों को कैलेंडर बदलने की जानकारी देरी से पहुंची, वे मार्च के आखिरी हफ्ते से 1 अप्रैल तक नववर्ष मनाते रहे और इस वजह से उन पर खूब चुटकुले बने। उनका मजाक उड़ाया गया। उन्हें अप्रैल फूल कहा गया। कागज से बनी मछलियों को उनके पीछे लगा देते। इसे पॉइसन डेवरिल (अप्रैल फिश) कहा जाता था। यह एक ऐसी मछली थी, जो आसानी से शिकार बन जाती थी। ऐसे में उन लोगों का मखौल बनता, जो आसानी से शरारत का शिकार हो जाते। इतिहासकार अप्रैल फूल को हिलेरिया (आनंद के लिए लैटिन शब्द) से भी जोड़ते हैं। इसे सिबेल समुदाय के लोग मार्च के अंत में प्राचीन रोम में मनाते थे। इसमें लोग तरह-तरह के भेष बनाते अपने रूप बदलते और एक-दूसरे का और यहां तक कि जजों तक का मजाक उड़ाते। इसे इजिप्ट की प्राचीन कहानियों से जोड़ा जाता है। कुछ लोग यह भी कहते हैं कि अप्रैल फूल का संबंध वर्नल इक्विनॉक्स या वसंत के आगमन से हैं। माना जाता है कि प्रकृति मौसम बदल-बदलकर लोगों को बेवकूफ बनाती है। ब्रिटेन में अप्रैल फूल 18वीं सदी में पहुंचा। स्कॉटलैंड में यह दो दिन की परंपरा बना। हंटिंग द गौक (मूर्ख व्यक्ति का शिकार) से शुरुआत होती थी, जिसमें लोगों को मूर्ख का प्रतीक समझे जाने वाले पक्षी का चित्र भेजना शामिल था। दूसरे दिन टेली डे होता था, जब लोगों के पीछे पूंछ या किक मी जैसे संकेत चिपकाकर उनका मजाक उड़ाया जाता था। अप्रैल फूल मीडिया में भी पॉपुलर हो गया। 1957 में बीबीसी ने एक खबर प्रसारित की कि स्विस किसानों ने नूडल्स की फसल उगाई है। इस पर हजारों लोगों ने बीबीसी को फोन लगाकर किसानों और फसल के बारे में पूछताछ की थी। 1996 में फास्ट-फूड रेस्टोरेंट चेन टैको बेल ने यह कहकर लोगों को बेवकूफ बनाया कि उसने फिलाडेल्फिया की लिबर्टी बेल खरीद ली है और उसका नाम टैको लिबर्टी बेल रख दिया है। गूगल भी पीछे नहीं रहा। टेलीपैथिक सर्च से लेकर गूगल मैप्स पर पैकमैन खेलने तक की घोषणाएं कर यूजर्स को बेवकूफ बना चुका है। भारत में तमाम अखबार वाले होली और अप्रैल फूल के मौके पर मजाहिया और झूठी खबरें छापते हैं, जिन्हें खबरों के मामले से अन्जान लोग सच समझ कर चर्चा करते हैं और दूसरों को शेयर भी करते हैं।

527 बीजान्टिन सम्राट जस्टिन प्रथम ने अपने भतीजे जस्टिनियन प्रथम को सह-शासक और सिंहासन का उत्तराधिकारी नामित किया।

1081 एलेक्सियोस आई कॉमनेनोस ने बीजान्टिन सम्राट निकेफोरोस तृतीय बोटेनियेट्स का तख्तापलट किया। सैनिकों ने 3 दिन तक कॉन्स्टेंटिनोपल में जबरदस्त लूट की, तोड़-फोड़, लोगों के साथ हिंसा के बाद 4 अप्रैल को एलेक्सियोस को औपचारिक रूप से सम्राट नियुक्त किया।

1572 अस्सी साल चले युद्ध की परिणति में वाटरग्यूजेन ने 17 प्रांतों से ब्रिएल पर कब्जा कर लिया। डच गणराज्य की नींव डाली।

1582 पोप चार्ल्स IX ने पुराने कैलेंडर की जगह नया रोमन कैलेंडर शुरू किया.

1621 अमृतसर में गुरु हरगोबिंद और माता नानकी के बेटे और सिखों के नौवें गुरु हुए तेग बहादुर का जन्म हुआ।

1748 विख्यात स्पैनिश खोजी रोक जोकिन डी अल्क्यूबिएर ने पोम्पी के खंडहर की खोज की। 1778 में इसी दिन अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स के व्यापारी ओलिवर पोलक ने अमेरिकी मुद्रा डाॅलर का प्रतीक बनाया।

1755 बैले, फ्रांस में फ्रांसीसी गैस्ट्रोनोम और फ्रैंच नेशनल असेंबली के डिप्टी हुए जीन एंथेल्मे ब्रिलट-सावरिन का जन्म हुआ। इनके जन्म दिन पर अंतर्राष्ट्रीय खाद्य पुस्तक महोत्सव आयोजन की शुरुआत 2000 में जूडिथ ए. हॉफबर्ग और बीट्राइस कोरोन ने की। इस आयोजन में पुस्तक प्रदर्शनी, पुस्तक लेखन, पुस्तकों पर परिचर्चा और अन्य पहलुओं पर बात होती है।

1789 न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने अपना पहला कोरम यानी बहुमत हासिल किया और पेंसिल्वेनिया के फ्रेडरिक मुहलेनबर्ग को अपना पहला अध्यक्ष चुना।

1793 जापान में उनसेन नाम का ज्वालामुखी फटने से तकरीबन 53000 लोगों की मौत हुई।

1826 विख्यात आविष्कारक शेमुएल मोरी ने एक आंतरिक दहन इंजन का पेटेंट कराया।

1833 मैक्सिको की 18 राज्यों की 16 विधायिकाओं ने जनरल एंटोनियो लोपेज डी सांता अन्ना को मैक्सिको का राष्ट्रपति चुना।

1839 ब्रिटिश भारत सरकार ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल शुरू किया गया।

1854 विख्यात ब्रिटिश अखबार हार्ड टाइम्स ने प्रख्यात लेखक चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास का धारावाहिक प्रकाशन शुरु किया।



1878 ब्रिटिश भारत सरकार ने कलकत्ता में संग्रहालय की नई इमारत को जनता के लिए खोला। कलकत्ता स्थित भारतीय संग्रहालय भारत का सर्वश्रेष्ठ संग्रहालय है। इसमें प्राचीन वस्तुओं, युद्धसामग्री, गहने, कंकाल, ममी, जीवाश्म, तथा मुगलकालीन चित्र, औषधियां, जीवन की उत्पति से संबद्ध चीजें, प्राचीन वस्त्र, आदि का दुर्लभ संग्रह है। इसकी स्थापना डॉ नथानियल वालिक नामक डेनमार्क के वनस्पतिशास्त्री ने सन् 1814 में की थी।  Asiatic Society of Bengal Indian Museum, Kolkata

1886 अमेरिकी कामगारों काम करने का समय निर्धारित करने के लिए व्यापक हड़ताल की। जिसके बाद सरकारों ने मजदूरों का भयंकर दमन किया। हजारों मजदूर मार डाले, हजारों को यातनाएं दीं, जेल में डाल दिया लेकिन आंदोलन बढ़ता गया और दुनिया भर के मजदूरों ने मजदूरों के समर्थन में आंदोलन किये जिसके परिणामस्वरूप 01 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस घोषित किया गया।

1889 21वीं सदी में 2014 से भारत की केंद्रीय सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशवराव बालीराम हेडगेवार का नागपुर में जन्म हुआ।

1891 फ्रांस की राजधानी पेरिस और ब्रिटेन की राजधानी लंदन के बीच दूरभाष संपर्क शुरू हुआ. इसी दिन भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्राण कृष्ण पारिजा का जन्म हुआ।

1907 आधुनिक गुजराती कथाकार तथा इतिहासकार गोवर्धनराम माधवराम त्रिपाठी का निधन हुआ।

1911 प्रगतिशील काव्य-धारा के प्रमुख कवि एवं लेखक केदारनाथ अग्रवाल का जन्म बांदा जिला, उत्तर प्रदेश के गांव कमसिन में हुआ। और इसी दिन प्रख्यात भारतीय धावक फौजा सिंह का जन्म जालंधर में हुआ।

1912 ब्रिटिश भारत सरकार ने दिल्ली को भारत की राजधानी और प्रांत घोषित किया।

1924 एडोल्फ हिटलर को बीयर हॉल क्रांति में भाग लेने के लिए 5 साल कैद की सजा सुनाई गई, लेकिन वह केवल 9 महीने तक जेल में रहा। बाद में तो वह जर्मनी का विश्व कुख्यात तानाशाह बन गया। 

1930 देश में विवाह के लिए लड़कियों की न्यूनतम उम्र चैदह और लड़कों की अठारह वर्ष की गई। इससे पहले न्यूनतम विवाह आयु 8 से 12 वर्ष थी।

1935 भारतीय रिजर्व बैंक ने काम करना शुरू किया। इसके लिए अंग्रेजों ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट 1934 कानून बनाया था।

1936 ओडिशा को बिहार से अलग करके एक नया राज्य बनाया गया। इसी दिन हिंदी सिनेमा की 1950 और 60 के दशक की प्रसिद्ध, खूबसूरत, बोल्ड अभिनेत्री तथा माॅडल जबीन जलील का जन्म हुआ। इसी दिन भारत के भोपाल में अब्दुल कादिर खान का जन्म हुआ। उन्हें पाकिस्तान के परमाणु हथियार विकास कार्यक्रम का पितामह कहा जाता है। इसी दिन तरुण गोगोई का जन्म हुआ। वे कांग्रेस के प्रमुख नेता हुए और असम के मुख्यमंत्री रहे।

1937 भारत के 13वें उपराष्ट्रपति हुए शिक्षाविद, चिंतक और राजनीतिज्ञ मोहम्मद हामिद अंसारी का जन्म कलकता में हुआ।

1941 विख्यात भारतीय क्रिकेटर अजीत वाडेकर का जन्म हुआ।

1956 अमेरिकी चिकित्सा शोधकर्ता और विषाणुशास्त्री जोनास सॉल्क द्वारा विकसित पोलियो वैक्सीन जनता के लिए उपलब्ध करायी गयी।

1969 भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा स्टेशन महाराष्ट्र के तारापुर क्षेत्र में शुरू हुआ।

1973 भारत के कार्बेट नेशनल पार्क में चीताओं को बचाने के लिए‘टाइगर बचाओं’ अभियान चलाया गया।

1975 लोकप्रिय भारतीय-कनाडाई पंजाबी गायक ज़ैजी बी यानी बलविंदर सिंह बैंस का जन्म पंजाब के जालंधर जिले के दुर्गापुर में हुआ।

1976 दूरदर्शन को रेडियो यानी आकाश्वाणी से अलग कर के दूरदर्शन कॉर्पोरेशन की स्थापना हुई। 1976 में इसी दिन स्टीव जॉब्स और उनके साथियों ने मिलकर 1 अप्रैल को एप्पल कंपनी की स्थापना की। यह कंपनी एक मल्टीनेशनल कंपनी बनकर उभरी। इसके सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट्स में आईफोन, आईपैड, मैकबुक शामिल हैं। दो साल एपल इंक का नेटवर्थ 2 ट्रिलियन डॉलर यानी 146 लाख करोड़ हो चुका था।

1977 भारत और पाकिस्तान के बीच रैडक्लिफ नाम की विभाजन रेखा तैयार करने वाले सर सिरिल रैडक्लिफ का निधन हुआ।

1979 अयातुल्लाह खुमैनी और उनके सहयोगी समर्थकों का ईरान की सत्ता पर कब्जा होने के बाद ईरान मुस्लिम गणराज्य घोषित हुआ।



1982 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड और लोकप्रिय माॅडल और फिल्म अभिनेत्री माही विज का जन्म दिल्ली में हुआ।

1984 प्रख्यात भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय का जन्म हुआ।

1987 जाने माने फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता और गायक अली क़ुली मिर्जा का जन्म हुआ।

1992 भारत में केंद्र सरकार की आठवीं पंचवर्षीय योजना प्रारंभ हुई।

1993 दक्षिण भारतीय सिनेमा की चर्चित, बोल्ड खूबसूरत अभिनेत्री और माॅडल श्री दिव्या का जन्म हैदराबाद में हुआ।

1994 जानी मानी टेलीविजन अभिनेत्री और माॅडल पलक जैन का मुंबई में जन्म हुआ।

1996 बैंक ऑफ टोकियो और मित्सुबिशी बैंक के विलय से बना जापान का सबसे बड़ा बैंक न्यू बैंक आफ टोकियो-मित्सुबिशी ने अपना कार्य आरम्भ किया।

1997 स्लोवाकिया में जन्मी विश्व विख्यात स्विस टेनिस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस टेनिस इतिहास में सबसे कम उम्र की नंबर एक महिला खिलाड़ी बनीं। इसी दिन प्रख्यात भारतीय फुटबाॅल खिलाड़ी सहल अब्दुल समद का जन्म संयुक्त अरब अमीरात्स के अल आईन में हुआ।

1999 मध्य पूर्व मामलों के विशेषज्ञ, चिंतक और आलोचक प्रो. एडवर्ड डब्ल्यू. सेड को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने न्यूयार्क में आयोजित एक समारोह में डि-लिट् की मानद उपाधि से सम्मानित किया। इसी दिन मिरया मोस्कोसो पनामा की प्रथम महिला राष्ट्रपति नियुक्त की गईं।

2001 नीदरलैंड समलैंगिक विवाह को कानूनी तौर पर अपनाने वाला दुनिया का प्रथम देश बना। पिउ रिसर्च सेंटर के मुताबिक आज दुनिया के 29 देशों में समलैंगिक विवाहों को अनुमति है। इनमें नीदरलैंड के अलावा न्यूजीलैंड, यूके, अमेरिका समेत अन्य देश शामिल हैं। इसी दिन यूगोस्लाविया के पूर्व राष्ट्रपति स्लोवोदान मिलोसेविच ने आत्मसमर्पण किया।

2004 मुल्तान में आयोजित एक क्रिकेट मैच में भारत ने पाकिस्तान को एक पारी और 52 रनों से हराया।

2005 नेपाल में आपातकाल लागू होने के बाद बंदी बनाये गये गिरिजा प्रसाद कोइराला के साथ 285 राजनीतिक बंदियों को रिहा किया गया।

2007 नेपाल की अंतरिम सरकार में 5 माओवादी नेता शामिल हुए।

2008 मुंबई की विशेष अदालत ने 47 करोड़ रुपये के शेयर घोटाले के मामले में केतन पारेख व हितेन दलाल सहित पाँच को एक-एक साल की सजा सुनाई। इसी दिन अमेरिका में भारतीय मूल के वैज्ञानिकों ने एक नया इमेजिंग सिस्टम तैयार किया। दक्षिण अमेरिका के पेरु में 4000 साल पुराना सोने का हार मिला।

2010 राष्ट्रपति भवन में भारत की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल का ब्योरा दर्ज करने के साथ 15वीं जनगणना का काम शुरू हो गया। इसके तहत आबादी का बायोमीट्रिक डाटाबेस तैयार किया जाना था। 2010 पर्सनल कम्प्यूटर (पीसी) के युग की शुरुआत करने वाले हेनरी एडवर्ड रॉबर्ट्स का निधन हुआ।

2011 अमेरिका पर सितंबर 2001 हमले के मास्टरमाइंड बताये गये ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान के एबटाबाद में मारे जाने की पुष्टि की गई। 2011 में इसी दिन कुरान जलाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक भीड़ ने अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में संयुक्त राष्ट्र परिसर में हमला किया, परिणामस्वरूप आठ विदेशी श्रमिकों सहित तेरह लोगों की मौत हो गई।

2012 एकेडमी ऑफ कंट्री म्यूजिक अवार्ड्स में क्रेजी गर्ल और एंटरटेनर ऑफ द ईयर के गाने के लिए एली यंग बैंड और टेलर ने पुरस्कार प्राप्त किये।

2014 नॉर्थ ईस्ट ऑफ क्विक स्पिक्स, आॅस्ट्रेलिया में आए 8.2 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई।

2015 हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार कैलाश वाजपेयी का निधन हुआ।

2017 प्रसिद्ध अमेरिकी ब्लूज गायक और गिटारवादक लोनी ब्रुक्स एवं येवगेनी येव्तुशेंको नामक प्रसिद्ध सोवियत और रूसी कवि और लेखक का निधन हुआ।

2018 जाने माने अमेरिकी टेलीविजन लेखक और निर्माता स्टीवन बोचको का निधन हुआ।

2019 सुप्रसिद्ध अमेरिकी विज्ञान कथाकार वोंडा एन मैकइंटायर का निधन हुआ।

2022 हरियाणा के करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज में कोविड काल के दौरान कांट्रेक्ट पर भर्ती 100 नर्सो सहित करीब 135 कर्मचारियों को अचानक काम से हटा दिया गया। कालेज प्रशासन के इस आदेश से स्तब्ध नर्सें वित्त वर्ष के पहले दिन 1 अप्रैल को दिनभर डायरेक्टर आफिस के बाहर खड़ी रहकर रोजगार लौटा देने की गुहार लगाती रही, लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं था। इन कार्मिकों को नौकरी से हटाने से पहले न तो कोई नोटिस दिया गया और न नही अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कार्मिकों का कहना था कि कोविड काल में सरकार की नजर में हम फरिश्ते थे, लेकिन अब हमसे कोई बात करने भी नही आ रहा। 31 मार्च की शाम को उन्हें मौखिक आदेश दिये गये कि अब 1 अप्रैल से आपकी सेवाओं की जरूरत नही है।



2023 कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, महंगाई देश की सबसे जटिल समस्याओं में से एक है और इसकी जिम्मेदार भारत के इतिहास की सबसे नाकारा सरकार है। दवाइयों की कीमतें इस साल फिर से चुप-चाप 11 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दी गईं हैं। राहुल गांधी ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा का खर्च आसमान छूता जा रहा है। ये सारे जरूरी खर्चे हैं, आम लोगों के जीवन का अभिन्न अंग हैं। जहां सरकार को इन्हे धीरे धीरे निशुल्क करने की कोशिश करनी चहिए, उसे वे और महंगा करते जा रहे हैं। ऊपर से बेरोजगारी औ सुस्त अर्थव्यवस्था के कारण नौकरीपेशा लोगों की आमदनी न बढ़ना और उसके ऊपर महंगाई की मार, ईएमआई की किश्तें बढ़ती जा रही हैं, ऋण लेकर उसे चुकाना और घर के खर्चे चलाने की जद्दोजहद में हर परिवार की जिंदगी फंसी हुई है।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worldhistoryofApril1 #EdibleBookday #FossilFoolsDay #AprilFoolsDay

I Love INDIA & The World !


World History of 1 April - Information about important events that happened in India and the world in 1500 years, births, deaths of famous people, April Fool's Day

'April Fool' Day is celebrated on 1st April all over the world, in our country it is called 'Fool's Day'. It is not clear when it started. People play pranks on each other and end up telling themselves that it was an April Fool's joke. April Fool's Day is also a big economic business. Brands and media companies also work to reach the public and sell their products. A film named April Fool was even made in India in 1964, whose song 'April Fool Banaya, Unko Gussa Aaya' is still remembered well on the first of April. It is believed that April Fool's Day started in 1582. In France, the Gregorian calendar was adopted in place of the Julian calendar. In the Julian calendar the year began in late March or early April, almost exactly like the Hindu New Year. Gregorian calendar i.e. January to December. Those who got the information about the calendar change late, continued celebrating the New Year from the last week of March to April 1 and due to this, a lot of jokes were made on them. He was made fun of. He was called an April Fool. They would put fishes made of paper behind them. It was called Poisson Deveril (April Fish). It was a fish which became an easy prey. In such a situation, people would be made fun of, who would easily become victims of mischief. Historians also link April Fools' Day to Hilaria (the Latin word for joy). It was celebrated by the Cybel community in ancient Rome at the end of March. In this, people would make different types of disguises, change their appearance and make fun of each other and even the judges. It is linked to ancient stories of Egypt. Some people also say that April Fools' Day is related to the vernal equinox or the arrival of spring. It is believed that nature fools people by changing the weather. April Fool's Day arrived in Britain in the 18th century. In Scotland it became a two-day tradition. It began with Hunting the Gauk, which involved sending people a picture of a bird considered the symbol of a fool. The second day was Tele Day, when people were made fun of by sticking signs like tail or kick me on their backs. April Fool also became popular in the media. In 1957 the BBC broadcast a news story that Swiss farmers had grown a crop of noodles. On this, thousands of people had called BBC and inquired about the farmers and the crop. In 1996, fast-food restaurant chain Taco Bell fooled people by saying it had purchased Philadelphia's Liberty Bell and renamed it Taco Liberty Bell. Google also did not lag behind. Google has fooled users by making announcements ranging from telepathic search to playing Pacman on Maps. In India, many newspapers publish funny and false news on the occasion of Holi and April Fool, which people ignorant of the news consider as truth, discuss them and also share them with others.

527 Byzantine emperor Justin I named his nephew Justinian I as co-ruler and heir apparent to the throne.

1081 Alexios I Komnenos overthrows Byzantine Emperor Nikephoros III Botanyates. Alexios was formally appointed emperor on April 4, after soldiers spent three days looting, vandalizing, and abusing the people of Constantinople.

1572 Waterguygen captures Briel from 17 provinces at the conclusion of the Eighty Years' War. Laid the foundation of the Dutch Republic.

1582 Pope Charles IX introduced the new Roman calendar in place of the old calendar.

1621 Tegh Bahadur, son of Guru Hargobind and Mata Nanaki and the ninth Guru of the Sikhs, was born in Amritsar.

1748 The famous Spanish explorer Roque Joaquin de Alcubierre discovered the ruins of Pompeii. On this day in 1778, Oliver Pollock, a businessman from New Orleans, America, created the symbol of the American currency dollar.

1755 Jean Anthelme Brillat-Savarin, French gastronome and deputy to the French National Assembly, is born in Baile, France. Judith A. started organizing the International Food Book Festival on her birthday in 2000. Hofberg and Beatrice Coron. In this event, book exhibition, book writing, discussion on books and other aspects are discussed.

1789 The United States House of Representatives in New York City achieved its first quorum and elected Frederick Muhlenberg of Pennsylvania as its first Speaker.

In 1793, about 53,000 people died due to the eruption of a volcano named Unsen in Japan.

1826 Noted inventor Samuel Morrie patented an internal combustion engine.

1833 Mexico's 16 legislatures from 18 states elected General Antonio Lopez de Santa Anna as President of Mexico.

1839 Medical College and Hospital was started by the British Indian Government.

1854 The famous British newspaper Hard Times started serial publication of the novels of the famous writer Charles Dickens.

1878 The British Indian Government opens the new museum building in Calcutta to the public. The Indian Museum located in Calcutta is the best museum of India. It has a rare collection of ancient objects, war material, jewellery, skeletons, mummies, fossils, and Mughal period paintings, medicines, things related to the origin of life, ancient clothes, etc. It was founded by a Danish botanist named Dr. Nathaniel Wallik in 1814.

1886 American workers go on mass strike to determine working hours. After which the governments severely repressed the workers. Thousands of workers were killed, thousands were tortured and put in jail, but the movement continued to grow and workers all over the world protested in support of the workers, as a result of which May 1 was declared International Labor Day.

1889 In the 21st century, Dr. Keshavrao Baliram Hedgewar, the founder of Rashtriya Swayamsevak Sangh, the parent organization of the Bharatiya Janata Party, which has been in central power in India since 2014, was born in Nagpur.

1891 Telephone contact began between Paris, the capital of France, and London, the capital of Britain. On this day, India's famous scientist Pran Krishna Parija was born.

1907 Modern Gujarati storyteller and historian Govardhanram Madhavram Tripathi passed away.

1911 Kedarnath Aggarwal, a prominent poet and writer of the progressive poetry stream, was born in village Kamsin of Banda district, Uttar Pradesh. And on this day the famous Indian sprinter Fauja Singh was born in Jalandhar.

1912 The British Indian government declared Delhi the capital and province of India.

1924 Adolf Hitler was sentenced to 5 years in prison for participating in the Beer Hall Revolution, but remained in prison for only 9 months. Later he became the world infamous dictator of Germany.

1930 The minimum age for marriage in the country was made fourteen years for girls and eighteen years for boys. Earlier the minimum marriage age was 8 to 12 years.

1935 Reserve Bank of India started functioning. For this, the British had enacted the Reserve Bank of India Act 1934.

1936 A new state was formed by separating Odisha from Bihar. On this day, the famous, beautiful, bold actress and model of Hindi cinema of 1950s and 60s, Jabeen Jalil, was born. On this day, Abdul Qadir Khan was born in Bhopal, India. He is called the father of Pakistan's nuclear weapons development program. Tarun Gogoi was born on this day. He became a prominent leader of Congress and was the Chief Minister of Assam.

1937 Mohammad Hamid Ansari, educationist, thinker and politician who became the 13th Vice President of India, was born in Calcutta.

1941 Famous Indian cricketer Ajit Wadekar was born.

1956 The polio vaccine, developed by American medical researcher and virologist Jonas Salk, was made available to the public.

1969 India's first nuclear power station started in Tarapur area of Maharashtra.

1973 'Save Tiger' campaign was launched to save cheetahs in Corbett National Park, India.

1975 Popular Indo-Canadian Punjabi singer Zazie B i.e. Balwinder Singh Bains was born in Durgapur, Jalandhar district of Punjab.

1976 Doordarshan Corporation was established by separating Doordarshan from Radio i.e. Akashvani. On this day in 1976, Steve Jobs and his colleagues founded the Apple company on April 1. This company emerged as a multinational company. Its most popular products include iPhone, iPad, MacBook. In two years, the net worth of Apple Inc. had reached 2 trillion dollars i.e. 146 lakh crores.

1977 Sir Cyril Radcliffe, who created the dividing line named Radcliffe between India and Pakistan, passed away.

1979: After Ayatollah Khomeini and his supporters took power in Iran, Iran was declared a Muslim Republic.

1982 Well-known beautiful, bold and popular model and film actress Mahi Vij was born in Delhi.

1984 Famous Indian cricketer Murali Vijay was born.

1987 Ali Quli Mirza, famous film and television actor and singer, was born.

1992 The eighth five-year plan of the Central Government started in India.

1993 Sri Divya, a famous, bold, beautiful actress and model of South Indian cinema, was born in Hyderabad.

1994 Well-known television actress and model Palak Jain was born in Mumbai.

1996 New Bank of Tokyo-Mitsubishi, Japan's largest bank formed by the merger of Bank of Tokyo and Mitsubishi Bank, started its operations.

1997 Slovakia-born world-renowned Swiss tennis player Martina Hingis became the youngest female number one player in tennis history. On this day, famous Indian football player Sahal Abdul Samad was born in Al Ain, United Arab Emirates.

1999 Middle East affairs expert, thinker and critic Prof. Edward W. Said was awarded the honorary degree of D.Litt by Jawaharlal Nehru University at a ceremony held in New York. On the same day, Miriam Moscoso was appointed the first female President of Panama.

2001 The Netherlands became the first country in the world to legalize gay marriage. According to the Pew Research Center, today gay marriage is allowed in 29 countries of the world. Apart from Netherlands, these include other countries including New Zealand, UK, America. On the same day, former Yugoslavian President Slovodan Milosevic surrendered.

2004 India defeated Pakistan by an innings and 52 runs in a cricket match held in Multan.

2005: After the imposition of emergency in Nepal, 285 political prisoners including Girija Prasad Koirala were released.

2007 Five Maoist leaders joined the interim government of Nepal.

2008 Mumbai's special court sentenced five people, including Ketan Parekh and Hiten Dalal, to one year imprisonment in the Rs 47 crore share scam case. On this day, scientists of Indian origin in America prepared a new imaging system. A 4000 year old gold necklace was found in Peru, South America.

2010 The work of the 15th census started with the recording of details of India's first citizen President Pratibha Singh Patil at Rashtrapati Bhavan. Under this, a biometric database of the population was to be prepared. 2010 Henry Edward Roberts, who started the era of personal computers (PC), passed away.

2011 Osama bin Laden, the mastermind of the September 2001 attack on America, was confirmed dead in Abbottabad, Pakistan. On this day in 2011, during a protest against Quran burning, a violent mob attacked the United Nations compound in Mazar-i-Sharif, Afghanistan, resulting in the deaths of thirteen people, including eight foreign workers.

The Eli Young Band and Taylor received awards for the song Crazy Girl and Entertainer of the Year at the 2012 Academy of Country Music Awards.

2014 A magnitude 8.2 earthquake struck North East of Quick Points, Australia, causing massive devastation.

2015: Famous Hindi litterateur Kailash Vajpayee passed away.

2017: Famous American blues singer and guitarist Lonnie Brooks and Yevgeny Yevtushenko, a famous Soviet and Russian poet and writer, passed away.

2018 Steven Bochco, renowned American television writer and producer, passes away.

2019 Noted American science fiction writer Vonda Ann McIntyre passes away.

2022 During the Covid period, about 135 employees, including 100 nurses recruited on contract, were suddenly removed from work at Kalpana Chawla Government Medical College, Karnal, Haryana. Shocked by this order of the college administration, the nurses stood outside the director's office the whole day on April 1, the first day of the financial year, pleading for return of their employment, but there was no one to listen. Neither any notice nor experience certificate was given to these personnel before removing them from the job. The employees said that during the Covid period, we were angels in the eyes of the government, but now no one is even coming to talk to us. On the evening of 31st March, he was given verbal orders that his services were no longer required from 1st April.

2023 Congress leader and MP Rahul Gandhi said in his Facebook post on Saturday, inflation is one of the most complex problems of the country and the most incompetent government in the history of India is responsible for it. The prices of medicines have again been quietly increased by more than 11 percent this year. Rahul Gandhi said that the expenditure on health and education is skyrocketing. These are all necessary expenses, an integral part of the life of common people. While the government should be trying to make them free gradually, they are making them more expensive. On top of that, due to unemployment and sluggish economy, there is no increase in the income of the employed people and on top of that, the impact of inflation, EMI installments are increasing, the life of every family is stuck in the struggle of taking loans and repaying them and managing the household expenses.

No comments

Thank you for your valuable feedback