ब्रेकिंग न्यूज़

ईवीएम, वीवीपैट संचालन का दिया प्रशिक्षण, पारदर्शिता, सावधानी से चुनाव कराने के दिए निर्देश Training given on operation of EVM, VVPAT, instructions given for transparency and careful conduct of elections



पंतनगर, रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 21 मार्च (सू.वि.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता, सुचारू व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पंतनगर के गांधी हॉल में प्रथम चरण प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस मतदान अधिकारियों के साथ ही जोनल व सैक्टर मजिस्टेªट को भी मास्टर टेªनरों द्वारा मतदान हेतु सैद्धांतिक व व्यवहारिक ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। गुरूवार को मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात व्यय प्रेक्षक टी शंकर द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होने ईवीएम, वीवीपैट प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया। उन्होने मास्टर टेªनरों को निर्देश दिये कि वे मतदान कार्मिकों को ईवीएम संचालन में पूर्ण रूप दक्ष करें। उन्होने कहा कि ईवीएम संचालन में कार्मिकों जो भी शंका हो उसका मौके पर ही सामाधान किया जाये ताकि मतदान सुचारू व निर्वाध सम्पन्न कराया जा सकें। मतदान कार्मिकों से भी गहनता से ईवीएम का हैंडस्ऑन एवं सैद्धांतिक लेने को कहा ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होती है, इसलिए ईवीएम वीवीपैट के प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है उनको भलीभांति सीख लें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक आर्दश आचार संहिता का पूर्ण पालन करें तथा मतदान पार्टियां मतदेय स्थल तक पंहुचने की तत्काल सूचना सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को देंगे। उन्होंने कहा कि मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराना हैं व मॉक पोल कराकर निर्धारित समय पर मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा मतदान प्रारम्भ होने की सूचना तत्काल अपने सेक्टर एवं जोनल के साथ ही कन्ट्रोल रूम व सहायक रिटर्निंग आफिसर को देंगे व प्रति दो घंटें मतदान की सूचना भी अनिवार्य रूप से देगें। उन्होंने निर्देश दिए कि ईवीएम वीवीपैट मशीन को लाने व ले जाने में पूर्ण सावधानी बरती जाए।

     नोडल प्रशिक्षण नरेश चन्द्र दुर्गापाल व मास्टर ट्रेनरों ने सैद्धांतिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न  प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।

       प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा सहित सैक्टर-जोनल मजिस्टेªट व मतदान अधिकारी उपस्थित थे।



नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#WorldSeagrassDay #ZeroDiscriminationDay #ReadAcrossAmericaDay #WorldHearingDay #WorldWildlifeDay #WorldObesityDay InternationalDayforDisarmamentand Non-ProliferationAwareness #HospitalityWorkersinHealthCareDay #PlantPowerDay #NameTagDay #InternationalWomen'sCollaborativeBrewDay #InternationalWomen'sDay #InternationalDJDay #MarioDay #WorldPlumbingDay #WorldDayAgainstCyberCensorship #NoSmokingDay #IDM #InternationalDaytoCombatIslamophobia #WorldConsumerRightsDay #WorldwideQuiltingDay #NationalPandaDay #ForgiveMomandDadDay #InternationalReadtoMeDay #InternationalHappinessDay #WorldSparrowDay #InternationalDayfortheEliminationofRacialDiscrimination #InternationalColorDay #WorldPuppetryDay #WorldPoetryDay #worldhistoryofmarch22 #WorldwaterDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback