ब्रेकिंग न्यूज़

इतिहास 3 मार्च का इतिहास - भारत एवं विश्व में 1600 वर्षों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History History of March 3 - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 1600 years

473 बर्गंडियन राजा गुंडोबाद ने (महल रक्षक का कमांडर) ग्लिसरियस को पश्चिमी रोमन साम्राज्य के सम्राट के रूप में नामित किया।

724 महारानी गेंशो ने अपने भतीजे शोमू के लिए सिंहासन त्याग दिया जिससे शोमू जापान का सम्राट बन गया।

1575 मुगल सम्राट अकबर ने तुकारोई की लड़ाई में बंगाल के सुल्तान दाउद खान कर्रानी की सेना को हराया।

1585 एंड्रिया पल्लाडियो द्वारा डिजाइन किये गये ओलंपिक थियेटर का विसेंजा में उद्घाटन किया गया। टीएट्रो ओलम्पिको (ओलंपिक थिएटर) उत्तरी इटली के विसेंजा में एक थिएटर है, जिसका निर्माण 1580-1585 में किया गया था। यह इतालवी पुनर्जागरण वास्तुकार एंड्रिया पल्लाडियो द्वारा अंतिम डिजाइन था और उनकी मृत्यु के बाद तक पूरा नहीं हुआ था। दूर क्षितिज तक फैली लंबी सड़कों का आभास देने के लिए विन्सेंजो स्कैमोजी द्वारा डिजाइन किया गया ट्रॉम्पे-एल’ओइल मंच का दृश्य, 1585 में थिएटर में आयोजित पहले प्रदर्शन के लिए स्थापित किया गया था, यह अब भी उपयोग में आने वाला सबसे पुराना जीवित मंच है। पूरे मंच पर पूर्ण रोमन-शैली के स्केने फ्रंट स्क्रीन को लकड़ी और प्लास्टर से बनाया गया है। यह संगमरमर की नकल है। यह एकेडेमिया ओलंपिका का घर था, जिसकी स्थापना 1555 में हुई थी।

1707 सम्राट अशोक के बाद हुए सबसे बड़े साम्राज्य विस्तारक मुगल बादशाह औरंगजेब का अहमदनगर में निधन हुआ।

1716 इंदौर शहर की स्थापना राजा राव नंदलाल मंडलोई ने की।

1776 शैमुएल निकोलस और महाद्वीपीय मरीन ने बहामा में नासाउ पर कब्जा किया।

1812 अमेरिकी कांग्रेस ने पहला विदेशी सहायता बिल पास किया।

1839 भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा समूह के संस्थापक जमशेद जी टाटा का जन्म हुआ।

1845 अमेरिका का 28वां राज्य फ्लोरिडा बना।



1847 विख्यात वैज्ञानिक, चिंतक, अभियंता हुए दूरसंचार के आधार स्तंभ टेलीफोन के आविष्कारक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल का जन्म हुआ।

1849 संयुक्त राज्य कांग्रेस ने सोने के सिक्कों के ढालने की अनुमति देने के लिए सोने का सिक्का अधिनियम पारित किया।

1857 चीन और फ्रांस-ब्रिटेन के बीच युद्ध हुआ।

1875 पहला इनडोर आइस हॉकी खेल मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा में विक्टोरिया स्केटिंग रिंग में खेला गया।

1879 पहली अमेरिकी महिला वकील बेलवा एन बेनेट लॉकवुड ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश किया।

1900 जर्मन वैज्ञानिक और मोटर साइकिल के जन्मदाता कोटलेब डाइमलर का 64 वर्ष की आयु में निधन हुआ। 

1902 भारत के प्रमुख क्रांतिकारियों में से एक रामकृष्ण खत्री का जन्म हुआ।

1915 संयुक्त राज्य अमेरिका ने नासा नेशनल एयरोनाॅटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन की पूर्ववर्ती अंतरिक्ष एजेंसी के लिए राष्ट्रीय सलाहकार समिति की स्थापना की।

1919 मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध लेखक हरि नारायण आप्टे का निधन हुआ।

1923 सम सामयिक विषयों और समाचारों की विश्व प्रसिद्ध टाइम पत्रिका का पहली बार प्रकाशन हुआ।

1924 कैल्विन कूलेज व्हाइट हाउस से रेडियो संदेश प्रसारित करने वाले पहले अमेरिकि राष्ट्रपति बने।

1926 रवि के नाम से सुपरिचित हिंदी, मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार रवि शंकर शर्मा का दिल्ली में जन्म हुआ।

1931 मशहूर भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञ, गायक गुलाम मुस्तफा खान का जन्म बदायूं, उत्तर प्रदेश में हुआ। यह रामपुर-सहसवान घराने से संबद्ध थे। भारतीय शास्त्रीय संगीत-गायन में अतुलनीय योगदान के लिए गुलाम मुस्तफा खान को भारत के प्रमुख नागरिक सम्मान पद्मश्री, पद्मभूषण तथा पद्मविभूषण प्रदान किये गये।

1938 सऊदी अरब में कच्चे तेल की खोज हुई।

1939 महात्मा गाँधी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारंभ किया।

1943 महात्मा गांधी ने 21 दिन से चली आ रही भूख हड़ताल को समाप्त करने का फैसला किया।

1952 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रमुख मुस्लिम राजनेता और तेलंगाना सरकार में मंत्री मोहम्मद अली का जन्म हैदराबाद में हुआ।

1955 अपने लेखन और अभिनय के जरिये समाज और सरकार की जनविरोधी नीतियों, विसंगतियों पर तीखे तंज कसने वाले तथा जनसमस्याओं को उठाने वाले भारत के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता, लेखक, निर्देशक, निर्माता जसपाल भट्टी का जन्म हुआ।

1956 उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को को फ्रांस से आजादी मिली।

1964 जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख इस्लामिक विद्वान, सामाजिक कार्यकर्ता मौलाना असद मदनी का जन्म देवबंद, उत्तर प्रदेश में हुआ।

1966 बीबीसी ने अगले वर्ष से रंगीन टेलीविजन प्रसारण की योजना का ऐलान किया।

1967 जाने माने फिल्म संगीतकार और गायक तथा शंकर अहसान लाॅय संगीत तिकड़ी के सदस्य शंकर महादेवन का जन्म हुआ।

1974 भारत की प्रमुख प्राइवेट वित्त कंपनी इंडियाबुल्स के संस्थापक समीर गहलौत का जन्म रोहतक, हरियाणा में हुआ। 1974 में इसी दिन तुर्की एयरलाइंस का डीसी10 यात्री विमान पेरिस के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें लोगों की मौत हो गई।



1978 जाने माने फिल्मकार शोमू मुखर्जी की बेटी जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड हिंदी, तमिल, तेलुगू फिल्म अभिनेत्री तथा तनिशा मुखर्जी का बंबई में जन्म हुआं

1982 उर्दू साहित्य के लिए पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले शायर, लेखक और आलोचक फिराक गोरखपुरी का निधन हुआ।

1983 सातवां गुटनिरपेक्ष सम्मेलन नयी दिल्ली में संपन्न हुआ।

1986 ऑस्ट्रेलिया अधिनियम 1986 लागू होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ब्रिटेन से पूर्ण रूप से स्वतंत्र हुआ।

1987 बाॅलीवुड के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर की बेटी और आज की जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड अभिनेत्री तथा माॅडल श्रद्धा कपूर का जन्म हुआ। इसी दिन मशहूर भारतीय अभिनेता, हास्य कलाकार, वीजे, वीडियो जाॅकी एवं टेलीविजन शो प्रस्तोता तथा माॅडल सिद्धार्थ भारद्वाज का जन्म दिल्ली में हुआ।

1991 दक्षिण भारतीय फिल्मों की खूबसूरत, बोल्ड, लोकप्रिय अभिनेत्री तथा माॅडल अरुंधति का जन्म बंगलौर में हुआ।

1999 अब्दुल रहमान अरब मूल के ऐसे प्रथम व्यक्ति बने जिन्हें इस्रायली सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया।

2000 अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा क्रोएशिया के जनरल तिहोमिर ब्लास्किय को 45 साल कैद की सजा सुनाई गई।

2002 भारत के राजनेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जी.एम.सी. बालायोगी का आंध्र प्रदेश में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में देहांत हुआ।

2005 विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव ने शतरंज से पेशेवर रूप से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है। इसी दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यूशचेंकों की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय रक्षा परिषद ने इराक से अपने सैनिक वापस बुलाने का निर्णय लिया। इसी दिन अमेरिका के रोमांच प्रेमी स्टीव फोसेट ने बिना रुके विमान से लगातार 67 घंटे तक उड़ान भरकर पृथ्वी का चक्कर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने विमान में ईंधन भी नहीं भराया।

2006 श्रीलंका के बल्लेबाज मुथैया मुरलीधरन ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए अपना 1000वां अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया। वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने।

2007 पाकिस्तान ने हत्फ-2 अब्दाली बेलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।

2008 मेघालय में नई विधानसभा के लिए चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी दिन कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए केंद्र सरकार ने धन लक्ष्मी नामक नई योजना शुरू की। इसी दिन दक्षिणी अफगानिस्तान में नाटो व अफगान सुरक्षा बलों के अभियान में 22 अफगान लड़ाके मारे गए।

2009 भारतीय स्टेट बैंक ने स्मार्ट यूनिट योजना लॉन्च की। इसी दिन पाकिस्तान के लाहौर में मैच खेलने जा रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं और इसी तारीख को राजस्थान के प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार तथा नाटककार यादवेंद्र शर्मा चंद्र का निधन हुआ।

2011 संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में बताया गया कि आजकल विश्व खाद्य कीमतें 20 वर्षों में सबसे अधिक हैं।

2013 संयुक्त राष्ट्र ने 3 मार्च को विश्व वन्य जीवन दिवस के रूप में मनाने की आधिकारिक घोषणा की। 2013 में इसी दिन पाकिस्तान के कराची में शिया मुस्लिम बहुल इलाके में एक बम विस्फोट में कम से कम 45 लोग मारे गए और 180 अन्य घायल हो गए।

2014 अंतरराष्ट्रीय अमीरों का लेखा-जोखा रखने वाली तथा इसकी सूचनाओं की जानकारी जारी करने वाली पत्रिका फोर्ब्स की सूची में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की जगह बिल गेट्स को दी गई। बिल वार्षिक रैंकिंग में दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति बने। तब उनकी संपत्ति 76 बिलियन डाॅलर हुई। बिल ने विगत वर्ष के सबसे धनी व्यक्ति कार्लोस स्लिम को 4 बिलियन डाॅलर से पीछे छोड़ दिया।

2015 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व श्रवण दिवस का आयोजन किया। यह बहरेपन की समस्या से निपटने और इसकी रोकथाम से संबंधित है। इसी दिन प्रसिद्ध बाल साहित्यकार डॉ. राष्ट्रबंधु, का निधन हुआ।

2017 निंटेंडो द्वारा विकसित निंटेंडो स्विच वीडियो गेम कंसोल दुनिया भर में रिलीज किया गया।

2018 प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता, स्वर कलाकार और संगीतकार डेविड ओग्डेन स्टियर्स का निधन हुआं

2019 पीटर हर्फोर्ड ओबीई, ब्रिटिश ऑर्गेनिस्ट और संगीतकार का निधन हुआ।

2020 अमीर अमेरिकी रियल एस्टेट कार्यकारी और निवेशक चार्ल्स जे. उरस्टेड का निधन हुआ।

2023 जापानी उपन्यासकार, 1994 के साहित्य का नोबेल पुरस्कार प्राप्त केन्जाबुरो ओई का निधन हुआ।

2023 कर्नाटक के भाजपा विधायक के बेटे को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के बाद छापेमारी जारी रखते हुए लोकायुक्त अधिकारियों ने उसके और उसके सहयोगियों के घरों से 7.62 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार 3 मार्च को इसकी पुष्टि की। लोकायुक्त की टीम ने भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत के आवास और कार्यालय में नकदी पाई, जो बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) के मुख्य लेखाकार के रूप में काम करता है। अधिकारियों ने इस सिलसिले में प्रशांत समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि 40 लाख रुपये नकद सौंपने आए प्रशांत के रिश्तेदार सिद्धेश, लेखाकार सुरेंद्र और निकोलस तथा गंगाधर नाम के दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।

2023 लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने अपने जारी बयान में कहा कि गौ-माता के खुले आम सड़कों पर घूमने से सड़क दुर्घटनाओं के कारण तमाम निर्दोष लोगों की जाने जा रही है और गौ-माता भी कई बार दुर्घटनाओं की शिकार हो जाती हैं। कहा कि भाजपा इनका संरक्षण करने में असमर्थ है। सपा नेता अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री यदाकदा गोशालाओं में जाकर ही अपने कर्तव्य की इतिश्री मान लेते है। गौवंश के नाम पर भ्रष्टाचार पनप रहा है। सांड़ों की धमाचैकड़ी से प्रदेश के विभिन्न चैक चैराहों पर लोग घायल हो रहे हैं। रायबरेली के बछरावां में मवेशी से बाइकें टकराई चाचा भतीजे व छात्र की मौत हुई। औरैया में नेशनल हाई-वे पर आवारा पशु से टकराई कार, तीन लोग गंभीर घायल हो गए। सपा मुखिया ने कहा कि गौ-माता और सांड़ दोनों के पालन पोषण की भाजपा सरकार कोई व्यवस्था नहीं कर पाई है। बाराबंकी में निर्धारित समय में 47 गौशालाएं बननी थीं, वे नहीं बन सकी। यहां 12 ब्लाकों में 47 की जगह सिर्फ 3 ब्लाकों में 12 गौशालाएं बनी है। सबसे शर्मनाक बात तो यह है कि कुछ अस्पतालों को ही गौशालाओं में तब्दील कर दिया जा रहा है। कहीं पशु बांधे जा रहे हैं तो कहीं कंडे पाथे जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश का किसान आवारा पशुओं से बुरी तरह परेशान है। रात-रात भर जागकर खेतों की रखवाली करने को मजबूर है। भाजपा सरकार में किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय उल्टा उनकी आय आधी हो गई है। किसान की आय घटने और कृषि लागत बढ़ने से किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। अखिलेश ने दावा किया कि केवल गंज मुरादाबाद में ही करीब 300 छुट्टा पशुओं के सड़कों पर घूमने का समाचार है। बागपत समेत पूरे यूपी की सड़कों, गलियों, मोहल्लों में छुट्टा पशुओं का उत्पात मचा हुआ है। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री जी सिर्फ झूठे आश्वासनों और खोखले दावों से प्रदेश के विकास का सपना दिखाते रहते हैं। गौ-रक्षा के नाम पर कुछ अराजक तत्व प्रदेश में कानून व्यवस्था को धता बता रहे हैं। सत्ता का संरक्षण मिलने से वे और ज्यादा अनियंत्रित हो चले हैं। प्रदेश के लिए यह स्थिति अत्यंत गंभीर चिंता का विषय है।

2023 फिल्मकार एस.एस. राजमौली की फिल्म आरआरआर को एचसीए फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म और सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म समेत चार पुरस्कारों से नवाजा गया। हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन (एचसीए) ने 3 मार्च की रात अमेरिका की फिल्म सिटी लॉस एंजेल्स स्थित बेवर्ली विलशायर में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया था। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ स्टंट के अलावा ऑस्कर के लिए नामित होने वाले गाने नाटू नाटू के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार भी मिला। राजमौली ने सर्वश्रेष्ठ स्टंट पुरस्कार ग्रहण किया।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#WorldSeagrassDay #ZeroDiscriminationDay #ReadAcrossAmericaDay #worldhistoryofmarch3 #WorldHearingDay #WorldWildlifeDay

I Love INDIA & The World !


World History History of March 3 - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 1600 years

473 The Burgundian king Gundobad names Glycerius (commander of the palace guard) as emperor of the Western Roman Empire.

724 Empress Genshō abdicates the throne to her nephew Shomu, who becomes Emperor of Japan.

1575 Mughal Emperor Akbar defeated the army of Bengal Sultan Daud Khan Karrani in the Battle of Tukaroi.

1585 The Olympic Theatre, designed by Andrea Palladio, is inaugurated in Vicenza. The Teatro Olimpico (Olympic Theatre) is a theater in Vicenza, northern Italy, constructed in 1580–1585. It was the final design by Italian Renaissance architect Andrea Palladio and was not completed until after his death. Trompe-l'oeil stage view, designed by Vincenzo Scamozzi to give the impression of long streets stretching to the horizon, was installed for the first performance held at the theater in 1585, the oldest surviving one still in use There is a platform. The full Roman-style scenae front screen across the stage is made of wood and plaster. It is an imitation of marble. It was home to the Accademia Olympia, founded in 1555.

1707 Mughal emperor Aurangzeb, the greatest empire expander after Emperor Ashoka, died in Ahmednagar.

1716 Indore city was founded by Raja Rao Nandlal Mandloi.

1776 Samuel Nicholas and Continental Marines capture Nassau in the Bahamas.

1812 US Congress passes the first foreign aid bill.

1839 Jamshedji Tata, India's famous industrialist and founder of Tata Group, was born.

1845 Florida became America's 28th state.

1847 Alexander Graham Bell, famous scientist, thinker and engineer and inventor of the telephone, the cornerstone of telecommunication, was born.

1849 The United States Congress passes the Gold Coin Act to allow the minting of gold coins.

1857 There was a war between China and France-Britain.

1875 The first indoor ice hockey game was played at the Victoria Rink in Montreal, Quebec, Canada.

1879 The first American female lawyer, Belva Ann Bennett Lockwood, enters the US Supreme Court.

1900 Kotleb Daimler, German scientist and father of the motorcycle, died at the age of 64.

1902 Ramakrishna Khatri, one of India's leading revolutionaries, was born.

1915 The United States established the National Advisory Committee for Space Agency, the predecessor of NASA National Aeronautics Space Administration.

1919 Hari Narayan Apte, a famous Marathi language writer, passed away.

1923 The world famous Time magazine of current affairs and news was published for the first time.

1924 Calvin Coolidge becomes the first US president to broadcast a radio message from the White House.

1926 Ravi Shankar Sharma, the famous composer of Hindi and Malayalam films, known as Ravi, was born in Delhi.

1931 Famous Indian classical musician, singer Ghulam Mustafa Khan was born in Badaun, Uttar Pradesh. He was associated with the Rampur-Sahaswan Gharana. For his incomparable contribution to Indian classical music and singing, Ghulam Mustafa Khan was awarded India's major civilian honors Padma Shri, Padma Bhushan and Padma Vibhushan.

1938 Crude oil was discovered in Saudi Arabia.

1939 Mahatma Gandhi started the Civil Disobedience Movement.

1943 Mahatma Gandhi decided to end the hunger strike that had been going on for 21 days.

1952 Mohammed Ali, a prominent Muslim politician from Andhra Pradesh and Telangana and minister in the Telangana government, was born in Hyderabad.

1955: Jaspal Bhatti, India's famous comedian, writer, director, producer, who through his writing and acting took a sharp dig at the anti-people policies and inconsistencies of the society and government and raised public problems, was born.

1956 North African country Morocco gained independence from France.

1964 Maulana Asad Madani, prominent Islamic scholar and social activist of Jamiat Ulema-e-Hind, was born in Deoband, Uttar Pradesh.

1966 The BBC announces plans to broadcast color television from the following year.

1967 Shankar Mahadevan, renowned film composer and singer and member of the Shankar Ahsan Loy music trio, was born.

1974 Sameer Gehlot, founder of Indiabulls, India's leading private finance company, was born in Rohtak, Haryana. On this day in 1974, a Turkish Airlines DC10 passenger plane crashed near Paris, killing three people.

1978 Famous, beautiful, bold Hindi, Tamil, Telugu film actress and Tanisha Mukherjee, daughter of renowned filmmaker Shomu Mukherjee, was born in Bombay.

1982 Firaq Gorakhpuri, poet, writer and critic who received the first Jnanpith Award for Urdu literature, passed away.

1983 Seventh Non-Aligned Conference was held in New Delhi.

With the implementation of the Australia Act 1986, Australia became completely independent from Britain.

1987: Shraddha Kapoor, daughter of Bollywood's famous villain Shakti Kapoor and today's well-known, beautiful, bold actress and model, was born. On this day, famous Indian actor, comedian, VJ, video jockey, television show presenter and model Siddharth Bhardwaj was born in Delhi.

1991 Arundhati, a beautiful, bold, popular actress and model of South Indian films, was born in Bangalore.

1991 Arundhati, a beautiful, bold, popular actress and model of South Indian films, was born in Bangalore.

1999 Abdul Rahman became the first person of Arab origin to be made a judge of the Israeli Supreme Court.

2000 Croatian General Tihomir Blaškić was sentenced to 45 years in prison by the International Criminal Tribunal for the former Yugoslavia.

2002 Indian politician and former Lok Sabha Speaker G.M.C. Balayogi died in a helicopter crash in Andhra Pradesh.

2005 World number one chess player Garry Kasparov has announced his retirement from chess professionally. On the same day, the National Defense Council headed by Ukrainian President Viktor Yushchenko decided to withdraw its troops from Iraq. On the same day, American adventure lover Steve Fossett completed the circumnavigation of the Earth by flying non-stop for 67 hours. During this period he did not even fill fuel in the plane.

2006 Sri Lankan batsman Muttiah Muralitharan took his 1000th international wicket while playing his 100th Test match. He became the first bowler in the world to achieve this feat.

2007 Pakistan tests Hatf-2 Abdali ballistic missile.

2008 Meghalaya saw 75 percent voter turnout in the elections for the new assembly. On this day, the Central Government launched a new scheme called Dhan Lakshmi to stop female foeticide. On the same day, 22 Afghan fighters were killed in an operation by NATO and Afghan security forces in southern Afghanistan.

2009 State Bank of India launches Smart Unit Scheme. On the same day, armed people opened fire on the bus of the Sri Lankan cricket team which was going to play a match in Lahore, Pakistan and on the same date, Rajasthan's famous novelist, story writer and playwright Yadvendra Sharma Chandra passed away.

A 2011 United Nations report reported that world food prices are the highest they have been in 20 years.

2013 The United Nations officially declared March 3 as World Wildlife Day. On this day in 2013, at least 45 people were killed and 180 others were injured in a bomb blast in a Shia Muslim-dominated area in Karachi, Pakistan.

In 2014, Bill Gates was ranked as the world's richest person in the list of Forbes, the magazine which keeps track of the international rich and releases its information. Bill became the richest person in the world in the annual ranking. Then his wealth was 76 billion dollars. Bill overtook last year's richest man, Carlos Slim, by $4 billion.

In 2015 the World Health Organization organized World Hearing Day. It deals with dealing with the problem of deafness and its prevention. On this day, famous children's writer Dr. Rashtrabandhu passed away.

2017 The Nintendo Switch video game console developed by Nintendo is released worldwide.

2018 Famous American actor, voice artist and musician David Ogden Stiers passes away

2019 Peter Hurford OBE, British organist and composer, dies.

2020 wealthy American real estate executive and investor Charles J. Urstedt passed away.

2023 Kenzaburo Oi, Japanese novelist, who received the 1994 Nobel Prize for Literature, passes away.

2023 After catching Karnataka BJP MLA's son red-handed taking bribe of Rs 40 lakh, Lokayukta officials, continuing raids, recovered Rs 7.62 crore in cash from the houses of him and his associates. Police sources confirmed this on Friday 3 March. The Lokayukta team found the cash at the residence and office of Prashanth, son of BJP MLA Madal Virupakshappa, who works as the chief accountant of the Bengaluru Water Supply and Sewerage Board (BWSSB). Officials arrested five people including Prashant in this connection. Lokayukta sources said that Prashant's relative Siddhesh, who came to hand over Rs 40 lakh in cash, accountants Surendra and Nicholas and two other people named Gangadhar were arrested.

2023 Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav in his statement issued in Lucknow said that due to the roaming of cows openly on the roads, many innocent people are being killed due to road accidents and many times the cows also become victims of accidents. . Said that BJP is unable to protect them. SP leader Akhilesh said that the Chief Minister fulfills his duty by visiting cowsheds occasionally. Corruption is flourishing in the name of cow dynasty. People are getting injured at various check intersections in the state due to the stampede of bulls. Uncle, nephew and student died when bikes collided with cattle in Bachhrawan, Rae Bareli. Car collides with stray animal on National Highway in Auraiya, three people seriously injured. The SP chief said that the BJP government has not been able to make any arrangements for the upbringing of both the mother cow and the bull. 47 cow sheds were to be built in Barabanki within the stipulated time, but they could not be built. Here, instead of 47 in 12 blocks, 12 cow shelters have been built in only 3 blocks. The most shameful thing is that some hospitals are being converted into cow shelters. At some places animals are being tied and at some places they are being fed. Akhilesh Yadav said that the farmers of the state are badly troubled by the stray animals. He is forced to stay awake all night to guard the fields. Instead of doubling the income of farmers under the BJP government, on the contrary their income has halved. Farmers are forced to commit suicide due to decreasing income and increasing agricultural costs. Akhilesh claimed that in Ganj Moradabad alone, there is news of about 300 stray animals roaming on the streets. There is a rampage of stray animals in the roads, streets and localities of entire UP including Baghpat. Akhilesh said that the Chief Minister keeps showing dreams of development of the state only through false assurances and hollow claims. In the name of cow protection, some anarchist elements are defying law and order in the state. Due to the protection of the government, they have become more uncontrolled. This situation is a matter of very serious concern for the state.

2023 Filmmaker S.S. Rajamouli's film RRR was honored with four awards including Best International Film and Best Action Film at the HCA Film Awards 2023. The Hollywood Critics Association (HCA) organized the awards ceremony on the night of March 3 at Beverly Wilshire in America's Film City, Los Angeles. Apart from Best Stunt, the film also won the Best Song award for the Oscar nominated song Natu Natu. Rajamouli received the Best Stunt award.

No comments

Thank you for your valuable feedback