ब्रेकिंग न्यूज़

23 मार्च का इतिहास: 2000 वर्षों में भारत एवं दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा मशहूर लोगों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of March 23: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 2000 years

59 ईस्वी में 23 मार्च को जूलिया एग्रीपिना का निधन हुआ। एग्रीपिना का दूसरा नाम एग्रीपिना द यंगर भी है, 49 से 54 ईस्वी तक रोमन साम्राज्ञी, सम्राट क्लॉडियस की चौथी पत्नी और भतीजी और विवादित सम्राट नीरो की मां थी।

851 सरकारी अधिकारी और चीनी तांग राजवंश सम्राट जुआनजोंग के शासनकाल के दौरान चांसलर रहे राजनीतिज्ञ, इतिहासज्ञ, चिंतक झोउ ची (देशेंग) का निधन हुआ।

1361 ग्रोसमोंट के हेनरी, लैंकेस्टर के प्रथम ड्यूक, अंग्रेजी राजनीतिज्ञ, इंग्लैंड के लॉर्ड हाई स्टीवर्ड का निधन हुआ।

1400 वियतनाम के 175 वर्ष पुराने ट्रॅन राजवंश को न्यायिक अधिकारी हा क्यू ली ने अपदस्थ कर दिया।

1514 लोरेंजिनो डी मेडिसी (लोरेंजैसियो) नामक इतालवी राजनीतिज्ञ, लेखक और नाटककार, मेडिसी परिवार के सदस्य का फ्लोरेंस में जन्म हुआ। लोरेंजैसियो 1537 में अपने चचेरे भाई, एलेसेंड्रो डी मेडिसी, ड्यूक ऑफ फ्लोरेंस की हत्या करने के चर्चित हुए। प्रतिशोध में 1548 में लोरेंजैसियो की हत्या कर दी गई।

1540 वाल्थम एबे को इंग्लैंड के राजा हेनरी अष्टम के सामने समर्पित कर दिया गया। वाल्थम होली क्रॉस और सेंट लॉरेंस का एबे चर्च, जिसे वाल्थम एबे के नाम से भी जाना जाता है, इंग्लैंड के एसेक्स के वाल्थम एबे शहर का पैरिश चर्च है। यह 7वीं शताब्दी से पूजा स्थल रहा है। इमारत मुख्य रूप से 12वीं शताब्दी की शुरुआत की है और नॉर्मन वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है। चर्च के पूर्व में इमारत के पूर्व की ओर विशाल विस्तार के निशान हैं, जो 1177 में मठ की पुनः स्थापना के बाद शुरू हुआ था। मध्य युग के अंत में वाल्थम इंग्लैंड की सबसे बड़ी चर्च इमारतों में से एक और एक प्रमुख स्थल था। 1540 में मठों के विघटन के दौरान बंद होने वाला यह आखिरी धार्मिक समुदाय था जिसने खुद को राजा की मर्जी पर छोड़ दिया। यह इमारत अभी भी शहर के लिए एक सक्रिय पैरिश चर्च है।

1614 मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज महल की सबसे बड़ी पुत्री जहांआरा का जन्म हुआ।

1757 फ्रांसीसियों को हराकर पश्चिम बंगाल के चंद्रनगर पर लार्ड मेजर जनरल राॅबर्ट क्लाइव ने कब्जा किया। इन्हें भारत में ब्रिटिश शासन का संस्थापक माना जाता है।

1630 पिनेरोलो पिडमाउंट पर फ्रांस की सेना ने कब्जा किया।

1775 पैट्रिक हेनरी ने अमेरिकी क्रांति के दौरान अपनी मुझे स्वतंत्रता दे, या मुझे मृत्यु दे अभियान में वर्जीनिया के बर्गेस के हाउस में अपना ऐतिहासिक भाषण दिया।

1832 ब्रिटेन की संसद में प्रशासनिक सुधार विधेयक पारित किया गया।

1836 अमेरिका के फ्रेंकलिन बेल ने सिक्के छपाई की प्रेस या टकसाल का आविष्कार किया।

1857 न्यूयॉर्क के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में पहली बार कॉमर्शियल एलिवेटर लगाई गई। इसे अमेरिकी इ्न्वेंटर एलिशा ओटिस ने लगाया था।

1880 प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता सेनानी बसंती देवी का जन्म बंगाल में हुआ। बसंती देवी विख्यात स्वतंत्रता सेनानी चित्तरंजन दास की पत्नी थीं। बसंती ने सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

1889 प्रख्यात संस्कृत कवि भट्ट मथुरानाथ शास्त्री का जन्म हुआ।

1893 भारतीय एडीसन कहे गये सुप्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक, आविष्कारक, इंजीनियर और कोयंबटूर के आर्थिक सर्जक गोपालस्वामी दोरईस्वामी नायडू का जन्म तमिलनाडु के कलंगल में हुआ।



1903 राइट ब्रदर्स (आर्विट राइट और बिल्वर राइट) ने हवाई जहाज के पेटेंट का आवेदन किया, बाद में उनका ये आवेदन खारिज कर दिया गया लेकिन एक साल बाद दोनों ने अमेरिका के ओहियो पेटेंट अटॉर्नी से आवेदन करवाया। इसके बाद 1906 में उन्हें फ्लाइंग मशीन का पेटेंट उन्हें मिला। वायुयान को शुरुआत में उड़ने वाली मशीन कहा गया।



1910 स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात समाजवादी, चिंतक और संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के मुखिया नेता राम मनोहर लोहिया का अकबरपुर में जन्म हुआ।

1916 स्वतंत्रता सेनानी और भारत के प्रमुख वामपंथी नेता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के महासचिव रहे हरकिशन सिंह सुरजीत का जन्म बंडाला, पंजाब में हुआ।

1918 लिथुआनिया ने स्वतंत्रता की घोषणा की।

1919 बर्बर तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी ने इटली के मिलान में फासिस्ट आंदोलन की शुरुआत की।

1923 भारतीय क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी हेमू कालाणी का जन्म हुआ।



1931 क्रांतिकारी शहीदे-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को ब्रिटिश भारतीय सरकार ने लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी दी।

1940 ऑल इंडिया मुस्लिम लीग ने मुसलमानों के लिए अलग देश की मांग की। हालांकि इससे पहले ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता विनायक दामोदर सावरकर द्विराष्ट्रवाद का सिद्धांत दे चुके थे।

1945 अमेरिकी कांग्रेस ने फिलीपींस की स्वतंत्रता को मान्यता दी।

1950 संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना की। विश्व मौसम विज्ञान संगठन संयुक्त राष्ट्र का एक संगठन है जिसे 23 मार्च 1950 को अंतर्राष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन के स्थान पर बनाया गया था। इसका मुख्यालय स्विटजरलैंड के जेनेवा में है। इसने 1951 में सदस्य देशों को उनकी आबादी की सुरक्षा के लिए मौसम विज्ञान परिचालन जल विज्ञान और पृथ्वी विज्ञान के क्षेत्र में समन्वित करने के लिए शुरू किया। पहला विश्व मौसम विज्ञान दिवस 23 मार्च 1961 को आयोजित किया गया था।

1953 बायो फार्मास्यूटिकल कंपनी बायोकॉन की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हुईं किरण मजूमदार शॉ का जन्म हुआ।

1956 पाकिस्तान दुनिया का पहला इस्लामिक गणतांत्रिक देश बना।

1963 तमिल सिनेमा के विख्यात हास्य कलाकार और अभिनेता जाॅर्ज मार्यन का जन्म मद्रास में हुआ।

1965 स्वतंत्रता सेनानी सुहासिनी गांगुली का निधन हुआ। इसी दिन अमेरिकी सरकार की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पहली बार जैमिनी 3 अंतरिक्ष यान से दो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा।

1972 प्रसिद्ध बाॅलीवुड फिल्मकार राजकुमार कोहली के बेटे और आज के जाने माने अभिनेता तथा माॅडल अर्मान कोहली का जन्म हुआ। इसी दिन विश्व विख्यात टेनिस खिलाड़ी योनास ब्योर्कमैन का जन्म हुआ।

1973 ग्रैंडमास्टर शिफूजी शौर्य भारद्वाज का जन्म हुआ। शिफूजी जाने माने भारतीय कमांडो ट्रेनर, एक्शन डिजाइनर, एक्शन कोरियोग्राफर, मोटिवेशनल स्पीकर, अभिनेता और माॅडल हैं। ये एसएएसएस9 के संस्थापक और मुख्य प्रबंध निदेशक साथ ही मिशन प्रहार के संस्थापक ट्रस्टी हैं। इसी दिन विख्यात इस्लामी, कश्मीरी अलगाववादी राजनेता मीरवाइज मोहम्मद उमर फारूख का जन्म श्रीनगर में हुआ।

1976 जानी मानी बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री रहीं और माॅडल भारतीय जनता पार्टी महिला नेत्री स्मृति जुबिन इरानी का जन्म हुआ।

1979 हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगू आदि विविध भाषाओं की फिल्मों के गीत गाने वाले विजय येसुदास का मद्रास में जन्म हुआ।



1983 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री, नर्तकी, माॅडल श्वेता केसवानी का जन्म बंबई में हुआ। इसी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने टीवी पर देश को संबोधित करते हुए स्ट्रैटेजिक डिफेंस इनिशिएटिव यानी स्टार वार्स का ऐलान किया। यह भविष्य में जमीन से नहीं बल्कि अंतरिक्ष से युद्ध का प्रोग्राम था। जो संभावित न्यूक्लियर अटैक से बचाव के लिए बना था। इसके बाद शीत युद्ध अपने चरम पर पहुंच गया। अमेरिका और सोवियत संघ में हथियारों की नई होड़ शुरू हो गई। दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़ गए।

1986 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में महिलाओं की पहली कंपनी को प्रशिक्षित किया गया।



1987 भारत की बहुचर्चित, विवादित, भाजपा, मोदी आरएसएस की सांप्रदायिक फासीवादी विचारधारा की पोषक, प्रसारक मोदी सरकार के तानाशाही एजेंडे की वाहक फिल्म अभिनेत्री, फिल्म निर्मात्री कंगना रनौत का जन्म हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के भंबाला में हुआ। इसी दिन 1987 में पश्चिमी जर्मनी के एक ब्रितानी सैनिक ठिकाने में हुए कार बम हमले में लगभग 30 लोग घायल हुए।

1988 बहुप्रतिष्ठित क्रांतिकारी पंजाबी कवि अवतार सिंह संधू पाश की जालंधर में हत्या खालिस्तानी आतंकवादियों ने की।़ अवतार सिंह पाश उन चंद इंकलाबी शायरो में से है, जिन्होंने अपनी छोटी सी जिंदगी में बहुत कम लिखी क्रांतिकारी शायरी द्वारा पंजाब में ही नहीं संपूर्ण भारत में जनचेतना की एक नई अलख जगाई।

1989 महाभारत धारावाहिक में धृतराष्ट्र का किरदार निभाने वाले, बाॅडी बिल्डर क्षेत्र में थाइलैंड में स्वर्ण पदक जीतने वाले जाने माने बाॅलीवुड अभिनेता एवं माॅडल ठाकुर अनूप सिंह का जन्म पुणे में हुआ।

1992 भारत के पाँचवें लोकसभा अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ढिल्लों का निधन हुआ।

1995 प्रोफेशनल चेस एसोसियेशन कैंडीडेट्स के फाइनल शृंखला विख्यात भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने जीती। इसी दिन 1995 में विश्व व्यापार संगठन के पहले महानिदेशक के पद पर रैनटो रूगीएरो को नियुक्त किया गया।

1996 ताइवान में पहली बार राष्ट्रपति के लिए सीधे चुनाव आयोजित किये गये

1998 बिली क्रिस्टल की मेहमाननवाजी वाले 70वें अकादमी पुरस्कार समारोह में जेम्स कैमरून की बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक को रिकॉर्ड 11 ऑस्कर अवॉर्ड मिले और जैक निकोलस और हेलेन हंट ने मुख्य अभिनय पुरस्कार जीते।

1999 पैराग्वे की उपराष्ट्रपति पुई मारिया अरगाना की हत्या कर दी गई।

2001 रूस का अंतरिक्ष स्टेशन मीर आसमान से गिरकर समुद्र में समा गया।

2003 दक्षिण अफ्रीका में वाडरर्स में हुए विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराकर विश्व कप पर कब्जा किया।

2006 ऑस्ट्रेलिया ने तस्करी के आरोप में उत्तरी कोरिया के जहाज पोंस गू को डुबोया।

2008 भारत ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों राबर्ट वेनकेन और साइक फोरमैन ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की मरम्मत के लिए अंतिम स्पेसवॉक किया। नासा ने पृथ्वी से 7.5 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर हुए एक अंतरिक्ष विस्फोट को देखा। 2008 में इसी दिन भारत के हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का आधिकारिक उद्घाटन हुआ।

2009 फेडेक्स एक्सप्रेस फ्लाइट 80 चीन के गुआंगजौ से उड़ान भरने वाला एक मैकडॉनेल डगलस एमडी -11 विमान टोक्यो के नारिता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कप्तान और सह-पायलट दोनों की मौत हो गई।

2010 संयुक्त राज्य अमेरिका में किफायती देखभाल अधिनियम कानून बना। इसी दिन 2010 में विख्यात भारतीय वामपंथी, जुझारू माओवादी नक्सल नेता, आॅल इंडिया कोआॅर्डिनेशन कमेटी आॅफ कम्युनिस्ट रेवोल्यूशरी के मुखिया कानू सान्याल का निधन सिलीगुड़ी में हुआ।

2011 हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर का निधन हुआ। उन्होंने फादर ऑफ द ब्राइड, अ प्लेस इन द सन, रेन ट्री कंट्री, हू इज अफ्रेड ऑफ वर्जीनिया वूल्फ, सडेनली लास्ट समर, द अपार्टमेंट, क्लियोपेट्रा जैसी अनेक विश्व चर्चित फिल्मों में शानदार अभिनय किया।

2012 प्रमुख भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों का कीर्तिमान स्थापित किया।

2013 विख्यात कनाडाई-अमेरिकी बॉडीबिल्डर, प्रकाशक और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस के सहसंस्थापक जो वीडर का निधन हुआ।

2014 यूरोपीय संघ और अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंध लगाए।

2015 सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली क्वान यू का निधन हुआ।

2018 पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो पाब्लो कुक्जिनस्की ने पेरू की विपक्षी-बहुमत कांग्रेस के महाभियोग से पहले बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार घोटाले आरोपों चलते राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया।

2019 कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना का नाम बदलकर नूर-सुल्तान कर दिया गया।

2019 अमेरिका समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस ने चार साल की लड़ाई के बाद इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवंत पर सैन्य जीत की घोषणा करते हुए पूर्वी सीरिया के बाघुज शहर पर कब्जा कर लिया। यद्यपि यह जीत सीमित थी।

2020 ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 के चलते यूनाइटेड किंगडम में पहला राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू किया।

2021 यात्रा के दौरान एक कंटेनर जहाज फंस गया स्वेज नहर में एक सप्ताह तक यातायात बंद रहा।

2022 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सदस्य सोनिया गांधी ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि बच्चों के लिए सूखा राशन, पौष्टिक भोजन का कोई विकल्प नहीं है। सोनिया गांधी ने कहा कि कोविड काल में इन बच्चों के परिवारों को आजीविका के संकट का सामना करना पड़ा है और अब बच्चे जैसे-जैसे स्कूलों में जा रहे हैं, उन्हें और बेहतर पोषण की आवश्यकता है। रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने कहा, केंद्र सरकार से आग्रह है कि गर्म और पका हुआ भोजन उपलब्ध कराना तत्काल आरंभ किया जाए। मध्याह्न भोजन तत्काल आरंभ करना चाहिए।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#WorldSeagrassDay #ZeroDiscriminationDay #ReadAcrossAmericaDay #WorldHearingDay #WorldWildlifeDay #WorldObesityDay InternationalDayforDisarmamentand Non-ProliferationAwareness #HospitalityWorkersinHealthCareDay #PlantPowerDay #NameTagDay #InternationalWomen'sCollaborativeBrewDay #InternationalWomen'sDay #InternationalDJDay #MarioDay #WorldPlumbingDay #WorldDayAgainstCyberCensorship #NoSmokingDay #IDM #InternationalDaytoCombatIslamophobia #WorldConsumerRightsDay #WorldwideQuiltingDay #NationalPandaDay #ForgiveMomandDadDay #InternationalReadtoMeDay #InternationalHappinessDay #WorldSparrowDay #InternationalDayfortheEliminationofRacialDiscrimination #InternationalColorDay #WorldPuppetryDay #WorldPoetryDay #WorldwaterDay #worldhistoryofmarch23 #WorldMetrologicalDay #WorldBearDay

I Love INDIA & The World !


World History of March 23: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 2000 years

Julia Agrippina died on March 23 in 59 AD. Agrippina, also known as Agrippina the Younger, was Roman empress from 49 to 54 AD, the fourth wife and niece of the emperor Claudius and mother of the controversial emperor Nero.

851 Zhou Chi (Desheng), government official and chancellor during the reign of the Chinese Tang Dynasty Emperor Xuanzong, dies.

1361 Henry of Grosmont, 1st Duke of Lancaster, English politician, Lord High Steward of England, died.

1400 Vietnam's 175-year-old Tran dynasty was deposed by judicial official Ha Quy Ly.

1514 Lorenzo de' Medici (Lorenzaccio), Italian politician, writer, and playwright, member of the Medici family, is born in Florence. Lorenzaccio became famous for assassinating his cousin, Alessandro de' Medici, Duke of Florence in 1537. In retaliation Lorenzaccio was assassinated in 1548.

1540 Waltham Abbey is dedicated to King Henry VIII of England. Waltham Abbey Church of Holy Cross and St Lawrence, also known as Waltham Abbey, is the parish church of the town of Waltham Abbey, Essex, England. It has been a place of worship since the 7th century. The building dates mainly from the early 12th century and is a fine example of Norman architecture. To the east of the church there are traces of a massive expansion on the east side of the building, which began after the re-establishment of the monastery in 1177. Waltham was one of the largest church buildings in England and a major landmark in the late Middle Ages. It was the last religious community to close during the Dissolution of the Monasteries in 1540, abandoning itself to the will of the king. This building is still an active parish church for the town.

1614 Jahanara, the eldest daughter of Mughal emperor Shahjahan and Mumtaz Mahal, was born.

1757 Lord Major General Robert Clive captured Chandranagar in West Bengal after defeating the French. He is considered the founder of British rule in India.

1630 Pinerolo Piedmont captured by French army.

1775 Patrick Henry delivers his historic speech in the House of Burgesses of Virginia in his Give Me Liberty, or Give Me Death campaign during the American Revolution.

1832 Administrative Reforms Bill was passed in the British Parliament.

1836 America's Franklin Bell invented the coin printing press or mint.

1857 The first commercial elevator was installed in a department store in New York. It was installed by American inventor Elisha Otis.

1880 Famous Indian freedom fighter Basanti Devi was born in Bengal. Basanti Devi was the wife of renowned freedom fighter Chittaranjan Das. Basanti actively participated in social and political activities.

1889 Famous Sanskrit poet Bhatt Mathuranath Shastri was born.

1893 Gopalaswami Doraiswami Naidu, the famous Indian scientist, inventor, engineer and economic initiator of Coimbatore, known as the Indian Edison, was born in Kalangal, Tamil Nadu.

1903 The Wright brothers (Arwitt Wright and Bilvar Wright) applied for an airplane patent, later their application was rejected, but a year later both of them applied to the Ohio Patent Attorney of America. After this, in 1906 he got the patent for the flying machine. Airplanes were initially called flying machines.

1910 Ram Manohar Lohia, freedom fighter and renowned socialist, thinker and chief leader of the United Socialist Party, was born in Akbarpur.

1916 Harkishan Singh Surjit, freedom fighter and prominent leftist leader of India, General Secretary of the Communist Party of India Marxist, was born in Bandala, Punjab.

1918 Lithuania declares independence.

1919 The brutal dictator Benito Mussolini started the Fascist movement in Milan, Italy.

1923 Indian revolutionary and freedom fighter Hemu Kalani was born.

1931 Revolutionary martyrs-Azam Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev were hanged by the British Indian government in Lahore Central Jail.

1940 All India Muslim League demanded a separate country for Muslims. However, even before this, Rashtriya Swayamsevak Sangh leader Vinayak Damodar Savarkar had given the theory of two-nationalism.

1945 The US Congress recognizes the independence of the Philippines.

1950 The United Nations established the World Meteorological Department. The World Meteorological Organization is a United Nations organization that was created on 23 March 1950 to replace the International Meteorological Organization. Its headquarters is in Geneva, Switzerland. It began in 1951 to coordinate member countries in the fields of meteorological operations, hydrology and earth sciences for the protection of their populations. The first World Meteorological Day was held on 23 March 1961.

1953 Kiran Mazumdar Shaw, chairperson and managing director of bio-pharmaceutical company Biocon, was born.

1956 Pakistan became the world's first Islamic republic.

1963 George Maryan, famous comedian and actor of Tamil cinema, was born in Madras.

1965 Freedom fighter Suhasini Ganguly passed away. On the same day, the US government's space agency NASA sent two astronauts into space for the first time with the Gemini 3 spacecraft.

1972: Armaan Kohli, son of famous Bollywood filmmaker Rajkumar Kohli and today's well-known actor and model, was born. On this day, world famous tennis player Jonas Björkman was born.

1973 Grandmaster Shifuji Shaurya Bhardwaj was born. Shifuji is a well-known Indian commando trainer, action designer, action choreographer, motivational speaker, actor and model. He is the Founder and Chief Managing Director of SASS9 as well as the Founder Trustee of Mission Prahar. On this day, famous Islamic, Kashmiri separatist politician Mirwaiz Mohammad Omar Farooq was born in Srinagar.

1976: Smriti Zubin Irani, a well-known bold television actress and model, Bharatiya Janata Party leader Smriti Zubin Irani was born.

1979 Vijay Yesudas, who sang songs for films in various languages like Hindi, Malayalam, Tamil, Telugu etc., was born in Madras.

1983 Well-known, beautiful, bold Indian television and film actress, dancer, model Shweta Keswani was born in Bombay. On the same day, US President Ronald Reagan, while addressing the nation on TV, announced the Strategic Defense Initiative i.e. Star Wars. This was a program of future war not from land but from space. Which was made to protect against possible nuclear attack. After this the Cold War reached its peak. A new arms race started between America and the Soviet Union. Relations between the two countries deteriorated further.

1986 The first company of women was trained in the Central Reserve Police Force.

1987 India's much-discussed, controversial, nurturer of the communal fascist ideology of BJP and Modi RSS, carrier of the dictatorial agenda of the broadcaster Modi government, film actress, film producer Kangana Ranaut was born in Bhambala in Mandi district of Himachal Pradesh. On the same day in 1987, about 30 people were injured in a car bomb attack on a British military base in West Germany.

1988 The highly respected revolutionary Punjabi poet Avtar Singh Sandhu Pash was murdered by Khalistani terrorists in Jalandhar. Avtar Singh Pash is one of the few revolutionary poets who wrote very little in his short life. His revolutionary poetry raised public awareness not only in Punjab but in entire India. A new light was awakened.

Famous Bollywood actor and model Thakur Anoop Singh, who played the role of Dhritarashtra in the 1989 Mahabharata serial and won a gold medal in Thailand in the body builder field, was born in Pune.

1992 India's fifth Lok Sabha Speaker Gurdial Singh Dhillon passed away.

The 1995 Professional Chess Association Candidates Final Series was won by the noted Indian chess player Viswanathan Anand. On this day in 1995, Renato Ruggiero was appointed to the post of the first Director General of the World Trade Organization.

1996 Direct elections for president were held for the first time in Taiwan.

1998 At the 70th Academy Awards, hosted by Billy Crystal, James Cameron's acclaimed Hollywood film Titanic received a record 11 Oscars, and Jack Nichols and Helen Hunt won lead acting awards.

1999 Paraguay's Vice President Pui Maria Argana was assassinated.

2001 Russia's space station Mir falls from the sky and sinks into the sea.

2003 Australia won the World Cup by defeating India by 125 runs in the World Cup Cricket final held in Wanderers, South Africa.

2006 Australia sinks North Korean ship Pons Gu on smuggling charges.

2008 India successfully tested surface-to-surface missile Agni-1. American astronauts Robert Wencken and Psych Foreman perform the final spacewalk to repair the International Space Station. NASA observed a cosmic explosion that occurred at a distance of 7.5 billion light years from Earth. On this day in 2008, Rajiv Gandhi International Airport was officially inaugurated in Hyderabad, India.

2009 FedEx Express Flight 80, a McDonnell Douglas MD-11 aircraft taking off from Guangzhou, China, crashes at Narita International Airport in Tokyo, killing both the captain and co-pilot.

2010 The Affordable Care Act becomes law in the United States. On this day in 2010, Kanu Sanyal, the famous Indian leftist, militant Maoist Naxal leader and head of All India Coordination Committee of Communist Revolutionary, died in Siliguri.

2011 Hollywood actress Elizabeth Taylor passes away. He acted brilliantly in many world famous films like Father of the Bride, A Place in the Sun, Rain Tree Country, Who's Afraid of Virginia Woolf, Suddenly Last Summer, The Apartment, Cleopatra.

2012 Prominent Indian cricketer Sachin Tendulkar set the record of 100 centuries in international cricket.

2013 Joe Weider, noted Canadian-American bodybuilder, publisher, and co-founder of the International Federation of Bodybuilding and Fitness, passes away.

2014 EU and US impose sanctions on Russia.

2015 Singapore's first Prime Minister Lee Kuan Yew passes away.

2018 Peruvian President Pedro Pablo Kuczynski resigns from the presidency over massive corruption scandal allegations, ahead of his impeachment by Peru's opposition-majority Congress.

2019 Astana, the capital of Kazakhstan, was renamed Nur-Sultan. On the same day in 2019, US-backed Syrian Democratic Forces captured the city of Baghuz in eastern Syria, declaring a military victory over the Islamic State of Iraq and the Levant after four years of fighting. Although this victory was limited.

2020 British Prime Minister Boris Johnson imposes the first national lockdown in the United Kingdom due to COVID-19.

2021 A container ship ran aground during a voyage in the Suez Canal, blocking traffic for a week.

2022 President of the Indian National Congress and Lok Sabha member from Rae Bareli, Uttar Pradesh, Sonia Gandhi said in the Lok Sabha on Wednesday that dry ration is no substitute for nutritious food for children. Sonia Gandhi said that during the Covid period, the families of these children have faced livelihood crisis and now as the children are going to schools, they need better nutrition. The Congress MP from Rae Bareli said, the Central Government is requested to start providing hot and cooked food immediately. Midday meal should be started immediately.

No comments

Thank you for your valuable feedback