ब्रेकिंग न्यूज़

13 मार्च का इतिहास - भारत एवं विश्व में 1500 वर्षों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं और मशहूर लोगों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of March 13 - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in the last 1500 years

624 इस्लामिक पैगंबर हज़रत मोहम्मद के नेतृत्व में मदीना के लोगों ने वर्तमान सऊदी अरब के बद्र में मक्का के कुरेशी को हराया।

1567 ओस्टरवील की लड़ाई प्रारंभ हुई जो पारंपरिक रूप से अस्सी साल के युद्ध की शुरुआत मानी जाती है।

1591 माली में टोंडिबी की लड़ाई में जुदार पाशा के नेतृत्व में सादी राजवंश की मोरक्कन सेना ने सोंगई साम्राज्य को हरा दिया।

1639 हार्वर्ड कॉलेज का नाम पादरी जॉन हार्वर्ड के नाम पर रखा गया।

1697 अंतिम स्वतंत्र माया साम्राज्य की राजधानी नोजपेटेन, स्पेनिश विजेताओं के अधीन हो गई, जो ग्वाटेमाला की स्पेनिश विजय का अंतिम चरण था।

1741 कार्टाजेना डी इंडियास की लड़ाई (जेनकिंस ईयर के युद्ध का हिस्सा) शुरू हुई।

1781 जर्मन खगोलशास्त्री और संगीतकार विलियम हर्शल ने समरसेट में अपने घर के बगीचे में, यह सोचते हुए कि यह एक धूमकेतु है, यूरेनस ग्रह की खोज की।

1800 मराठा साम्राज्य को समृद्ध और विस्तृत करने वाले शासक नाना फडणवीस का निधन हुआ।

1845 जर्मन संगीतकार फेलिक्स मेंडेलसोहन ने अपने लोकप्रिय वायलिन संगीत कॉन्सर्टो कार्यक्रम का पहली बार लीपजिग में प्रदर्शन किया।

1861 चुनीलाल बसु का जन्म हुआ। वे भारत के विख्यात रसायनज्ञ, विज्ञानवादी एवं चिकित्सक थे।



1878 वर्नाकुलर प्रेस एक्ट प्रभाव में आया और अगले ही दिन अमृत बाजार पत्रिका अंग्रेजी समाचार पत्र इस कानून का पहला शिकार बना। प्रेस पर शिकंजा कसने के लिए लॉर्ड लिटन ने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट 1878 पारित किया जिसने सरकार को देशद्रोही सामग्री छापने वाले अखबारों को जब्त करने के लिए अधिकृत किया। कानून में ऐसी बातें लिखना जिसमें देश को विदेशी दासता से मुक्ति अथवा सरकार की किसी भी प्रकार से आलोचना करना देशद्रोह माना जाएगा। उन्होंने शस्त्र अधिनियम 1878 भी पारित किया जिसमें भारतीयों को बिना किसी अनुमति के हथियार ले जाने पर रोक लगाई गई थी। अंग्रेजों को इस अधिनियम से बाहर रखा गया था। स्वतंत्र भारत में भी कई कानूनों के जरिये प्रेस को दबाने का प्रयास किया गया। 2014 में बनी केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने अधिकतर प्रेस वालों को अधिक पैसा देकर, मीडिया मालिकों को सुविधाएं देकर या डराकर अपने साथ कर लिया। स्वतंत्र विचार रखने वालों का बिना किसी अतिरिक्त कानून के फर्जी तरीकों से भांति-भांति से दमन, उत्पीड़न किया जा रहा है।

1881 रूस के जार एलेक्जेंडर द्वितीय की सेंट पीटर्सबर्ग में हत्या कर दी गई।

1897 अमेरिका के सैन डिएगो में एक साधारण स्कूल की स्थापना की गई। बाद में इसे विश्वविद्यालय में तब्दील किया गया। अब यह दुनिया की प्रतिष्ठित सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी कहलाती है।

1921 मंगोलिया को चीन से स्वतंत्रता मिली।

1925 अमेरिकी राज्य टेनेसी की विधायिका ने राज्य के पब्लिक स्कूलों में चॉर्ल्स डार्विन की थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन को पढ़ाने पर प्रतिबंध लगाने का बिल पास किया। बाद में एक हाई-स्कूल टीचर कानून तोड़ने का दोषी भी ठहराया गया।



1940 भारतीय क्रांतिकारी ऊधम सिंह ने अंग्रेजों से 1919 के अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए लंदन में माइकल ओ डायर पर गोलियां चलाईं जिससे माइकल मारे गये।

1943 नाजी जर्मन सैनिकों ने पोलैंड के क्राकोव में यहूदी बस्ती को नष्ट करना शुरू किया, लगभग 8 हजार यहूदियों को प्लाज्जो श्रम शिविर में काम करने में सक्षम माना, बाकी कुछ मार दिए गये और कुछ औशविट्ज यातनाग्रह भेज दिए गये।

1949 बांग्लादेश के प्रमुख नेता, सैन्य अधिकारी और मंत्री रहे सलाहुद्दीन कादर चौधरी का जन्म राओजान, उपजिला बंग्लादेश में हुआ।

1957 कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, अमेरिका के कुलपति, शिक्षक और तकनीकी विशेषज्ञ प्रदीप खोसला का जन्म बंबई में हुआ।

1960 भारतीय दूरसंचार विवाद निपटान और अपील अधिकरण के अध्यक्ष और पूर्व जज धीरुभाई नारायणभाई पटेल का जन्म गुजरात में हुआ।

1961 त्रणमूल कांग्रेस नेता और राज्य सभा सदस्य डेरेक ओब्रायन का जन्म कलकत्ता में हुआ। हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पुत्र और टेबल टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का जन्म चौटाला, सिरसा में हुआ।

1964 तुर्की ने साइप्रस के खिलाफ हमले की धमकी दी।

1969 हिंदुओं के वर्तमान सर्वोच्च धर्मगुरु विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल का जन्म तिरुवालूर में हुआ। यह कांचि कामकोटि पीठम के 70वें पीठाधिपति हैं। इससे पहले 69वें पीठाधिपति जयेंद्र सरस्वती थे। जो एक हत्या के जुर्म में करीब एक साल जेल में रहे और उनका 28 फरवरी 2018 को देहावसान हो गया।

1971 हिंदी के प्रसिद्ध कवि आत्मा रंजन का जन्म हुआ।

1978 जाने माने लेखक और फिल्म निर्देशक तथा किस्सागो मोहम्मद फारुकी का जन्म गोरखपुर में हुआ। इसी दिन जानी मानी पत्रकार, फिल्म पटकथा लेखिका और फिल्म निर्देशक अनुषा रिज़वी का जन्म दिल्ली में हुआ। इसी दिन तेलंगाना की जानी मानी महिला राजनीतिज्ञ, लोकसभा और राज्य विधान सभा सदस्य रहीं कलवाकुंतला कविता का जन्म करीमनगर में हुआ।

1980 भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से लोकसभा सदस्य, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के पौत्र और भाजपा नेता मेनका गांधी के पुत्र फिरोज वरुण गांधी का जन्म दिल्ली में हुआ।



1982 जानी मानी भारतीय अमेरिकी फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री और माॅडल निमरत कौर का जन्म पिलानी, राजस्थान में हुआ। इसी दिन जाने माने तमिल संगीतकार, लेखक, फिल्म अभिनेता, निर्देशक दरबुका शिवा का जन्म चेन्नई में हुआ।



1984 जानी मानी भारतीय अभिनेत्री और माॅडल गीता बसरा का जन्म पोर्ट्समाउथ, इंग्लैंड में हुआ। इनका विवाह मशहूर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से हुआ है।

1988 दुनिया की सबसे लंबी और गहरी सुरंग सीकन टनल, जापान के हाकोडेट और अओमोरी शहरों के बीच खोली गई।

1992 जाने माने भारतीय क्रिकेटर कुलवंत खेजरोलिया का जन्म झुंझुनू राजस्थान में हुआ।

1994 जाने माने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का जन्म हैदराबाद में हुआ।

1996 स्कॉटलैंड के डनब्लेन के स्कूल में 1996 में एक बंदूकधारी ने घुसकर गोलियों की बौछार कर दी जिसमें लगभग 16 बच्चे और उनके शिक्षक की मौत हो गई। 1996 में इसी दिन हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता शफी ईनामदार का निधन हुआ।

1997 भारत की प्रमुख इसाई मिशनरी मदर टेरेसा की उत्तराधिकारी के रूप में सिस्टर निर्मला को मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सुपीरियर जनरल के पद पर चुना गया।

1999 शेख हमाज बिन ईसा अल खलीफा बहरीन के नये शासक बने। 23 वर्षों के अंतराल के बाद श्रीलंका सरकार ने हत्या एवं मादक द्रव्य तस्करी सदृश अपराधों के लिए मृत्युदंड की सजा को पुनः लागू किया।

2002 राबर्ट मुगावे फिर से जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।

2003 इराक पर ब्रिटेन के प्रस्तावों को फ्रांस ने नामंजूर किया।

2004 भारत के प्रसिद्ध सितार वादक उस्ताद विलायत खां का निधन हुआ।

2008 सैक्स स्कैण्डल में फंसे न्यूयार्क के गवर्नर एलिमट स्पित्जर ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। 2008 में इसी दिन भारत के प्रमुख अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स और पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से दिए जाने वाले कपूर चंद कुलिश सम्मान प्रदान किये गये। इसी दिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अंतरिक्ष यान एंडेवर सकुशल अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचा।

2009 सार्क साहित्योत्सव आगरा, उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ।

2012 बंगलादेश की राजधानी ढाका के समीप एक तेल टैंकर और एक नौका के बीच हुई टक्कर में लगभग 100 लोगों की जान गयी। इसी दिन हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि लाल मांस के सेवन से मृत्यु दर बढ़ जाती है साथ ही स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।

2013 अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के आर्कबिशप जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो रोमन कैथोलिक चर्च के पोप बनाए गए। उन्हें पोप फ्रांसिस नाम मिला। उन्होंने पोप बेनेडिक 16वें की जगह ली।

2014 ब्रिटेन की सरकार ने घोषणा की कि वह 11 मिलियन पाउंड स्क्वायर किलोमीटर के एरे प्रोजेक्ट के फंडिंग में लगाएगी, जिसके तहत एक रेडियो टेलीस्कोप स्थापित किया जाएगा जो अंतरिक्ष से भारी मात्रा में डेटा इकट्ठा करेगा और काफी अधिक कंप्यूटिंग संसाधनों से परिपूर्ण होगा।

2016 तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में 37 लोग मारे गये और अनेक घायल हुए। इसी दिन हिलेरी पटनम नामक प्रसिद्ध अमेरिकी दार्शनिक, गणितज्ञ और कंप्यूटर वैज्ञानिक का निधन हुआ।

2018 छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमलें में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 9 जवानों की मौत हुई। इसी दिन एमिली नसरल्ला नामक प्रसिद्ध लेबनानी लेखिका और महिला अधिकार कार्यकत्री का निधन हुआ।

2020 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया। इसी दिन 2020 में अफ्रीकन-अमेरिकन 26 वर्षीय महिला ब्रियोना टेलर की अमेरिका के केंटुकी के लुइसविले में उनके घर में जबरन प्रवेश कर पुलिस अधिकारियों ने हत्या कर दी। उनकी मृत्यु ने नस्लवाद और पुलिस क्रूरता के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया।

2021 प्रसिद्ध अमेरिकी पेशेवर मुक्केबाज मार्वलस मार्विन हैगलर एवं प्रसिद्ध ब्रिटिश अंग्रेजी मोटरस्पोर्ट कमेंटेटर और पत्रकार मरे वॉकर का निधन हुआ।

2022 जापान की राजधानी टोक्यो में फायर वॉकिंग फेस्टिवल यानी आग पर चलने के पर्व का आयोजन यहां के माउंट ताकाओ में हिवातारी मत्सुरी में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। फायर वॉकिंग फेस्टिवल में जलते अंगारों पर नंगे पैर चले बच्चों महिलाएं, भिक्षुओं ने दुनिया में शांति के लिए प्रार्थना की। जापान में तरह-तरह के विश्वास प्रचलित हैं। जापान में ऐसा माना जाता है कि अंगारों पर नंगे पांव चलने से बुरी आत्माओं से बचा जा सकता है और खुद को शुद्ध किया जा सकता है। इस बार फायर वॉकिंग फेस्टिवल में 4,000 लोग शामिल हुए। इसी दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान अपने पंजाब प्रांत में भारतीय मिसाइल के गिरने पर भारत को जवाब दे सकता था, लेकिन इसने संयम दिखाया। गत 9 मार्च को एक हथियार रहित भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र में चली गई थी। इस मिसाइल के लाहौर से 275 किलोमीटर दूर मियां चन्नू के पास एक कोल्ड स्टोर पर गिरने से पहले कई एयरलाइनों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया था। इस मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारतीय मिसाइल के मियां चन्नू में गिरने के बाद जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम दिखाया। हफीजाबाद में एक रैली में इमरान ने देश की रक्षा तैयारियों के बारे में बात की और कहा, हमें अपनी सेना और देश को मजबूत बनाना है। इससे पहले, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शनिवार को कहा था कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दुर्घटनावश एक मिसाइल दागने के भारत के सरल स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है। उसने संयुक्त जांच की मांग की थी। इसी दिन हिंदी सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री रितिका सिंह का कहना है कि शैडो बॉक्सिंग उनकी दुनिया में सबसे पसंदीदा चीज है। इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने अपने प्रशिक्षण का एक वीडियो पोस्ट किया। अभिनेत्री ने फिल्म इरुधि सुत्रु में एक मुक्केबाज के रूप में अपनी भूमिका के लिए खूब सुर्खियां बटोरीं हैं जिसमें माधवन भी मुख्य भूमिका में हैं। रितिका सिंह ने कहा कि शैडो बॉक्सिंग दुनिया में मेरी सबसे पसंदीदा चीज है! मैं इसे कसरत के रूप में भी नहीं देखती, लेकिन यह उस पर अविश्वसनीय है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार एक किक या एक बुनियादी पंच का अभ्यास करते हैं, यह कभी भी पर्याप्त नहीं होता है! आप केवल बेहतर होते जाते हैं और अपने कौशल सेट को बेहतर बनाने के नए तरीके खोजना शुरू करते हैं। उन्होंने लिखा कि जैसा कि महानतम ब्रूस ली ने कहा था, मैं उस आदमी से नहीं डरता जिसने एक बार 10,000 किक का अभ्यास किया है, लेकिन मैं उस आदमी से डरता हूं जिसने 1 किक का अभ्यास 10,000 बार किया है।



2023 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस देश के संविधान ने मीडिया को इतनी आजादी दी है वह देश आज मीडिया की स्वतंत्रता के मामले में दुनिया के 180 देशों में से 150वें स्थान पर है। लोकमत संसदीय पुरस्कार के चौथे संस्करण को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार कहा कि आज सच बोलने और लिखने की आजादी पर खतरा है। जब संसद के भीतर रखी गई बातों को कार्यवाही से हटा दिया जाता है तो बहुत पीड़ा होती है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा कि हमारे संसदीय लोकतंत्र में सांसदों और मीडिया को सवाल पूछने का विशेषाधिकार है, लेकिन जब संसद में रखी जाने वाली बातें कार्यवाही से निकाली जाती हैं, शायरी तक निकाली जाती है, तो हमें पीड़ा जरूर होती है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया का एक हिस्सा आज अपनी आजादी की रक्षा के लिए लड़ रहा है, वहीं एक हिस्सा सत्ता के आगे समर्पण कर चुका है। आज सच लिखने और बोलने की आजादी पर खतरा है। पेड न्यूज, फर्जी खबरें, टीआरपी घोटाला, सनसनी, पक्षपात और भेदभाव भरी खबरों ने उसकी छवि पर थोड़ा असर डाला है। हमारे संसदीय लोकतंत्र में सांसदों और मीडिया को सवाल पूछने का विशेषाधिकार है। लेकिन जब संसद में रखी अहम बातें प्रोसीडिंग से बाहर होने लगें, शायरी तक बाहर होने लगें तो पीड़ा जरूर हमको होती है। कांग्रेस खड़गे ने आगे बोलते हुए कहा कि मीडिया का एक तबका अंधविश्वास को बढावा दे रहा है। गरीबी, बेरोजगारी, विषमता जैसे सवाल गायब हो रहे हैं। इलेक्टॉनिक मीडिया सरकार और सत्तारूढ़ दल का एजेंडा चला रहा है। हमें याद रखना चाहिए कि भारत में ऐसे तमाम महान पत्रकार हुए जिन्होंने निडर होकर सांप्रदायिक ताकतों, जातिवाद और संप्रदायिकता का विरोध किया। लेकिन आज वो सभी कमजोर दिख रहे हैं। यह बेहद दुख है कि जिस देश में संविधान ने मीडिया को इतनी आजादी दी है, वह दुनिया के 180 देशों में प्रेस की आजादी के मामले में 150वें स्थान पर है। यानी 149 देश प्रेस की आजादी में हमसे बेहतर हैं। आज हेट स्पीच को मीडिया का एक तबका हवा देता है। सुप्रीम कोर्ट ने 21 सितंबर 2022 को पूछा था कि सरकार इस पर चुप क्यों है, ये भी कहा कि कुछ राजनीतिक दल घृणा भाषण की पूंजी बनाते हैं और टीवी चैनल एक मंच के तौर पर काम करते हैं। खड़गे ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#WorldSeagrassDay #ZeroDiscriminationDay #ReadAcrossAmericaDay #WorldHearingDay #WorldWildlifeDay #WorldObesityDay InternationalDayforDisarmamentand Non-ProliferationAwareness #HospitalityWorkersinHealthCareDay #PlantPowerDay #NameTagDay #InternationalWomen'sCollaborativeBrewDay #InternationalWomen'sDay #InternationalDJDay #MarioDay #WorldPlumbingDay #WorldDayAgainstCyberCensorship #worldhistoryofmarch13 #NoSmokingDay

I Love INDIA & The World !


World History of March 13 - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in the last 1500 years

624 The people of Medina, led by the Islamic prophet Hazrat Mohammed, defeated the Qureshi of Mecca at Badr in present-day Saudi Arabia.

1567 The Battle of Osterweil begins, traditionally considered the beginning of the Eighty Years' War.

1591 Moroccan forces of the Saadi dynasty, led by Judar Pasha, defeat the Songhai Empire at the Battle of Tondibi in Mali.

1639 Harvard College is named for clergyman John Harvard.

1697 Nojpetén, capital of the last independent Maya empire, falls to Spanish conquerors, marking the final stage of the Spanish conquest of Guatemala.

1741 The Battle of Cartagena de Indias (part of the War of Jenkins' Ear) begins.

1781 German astronomer and musician William Herschel discovers the planet Uranus, thinking it was a comet, in the garden of his home in Somerset.

1800 Nana Fadnavis, the ruler who prospered and expanded the Maratha Empire, passed away.

1845 German composer Felix Mendelssohn performs his popular violin concerto for the first time in Leipzig.

1861 Chunilal Basu was born. He was a famous chemist, scientist and physician of India.

1878 Vernacular Press Act came into effect and the very next day the English newspaper Amrit Bazaar Patrika became the first victim of this law. To crack down on the press, Lord Lytton passed the Vernacular Press Act 1878 which authorized the government to confiscate newspapers that printed seditious material. Writing such things in the law in which liberating the country from foreign slavery or criticizing the government in any way will be considered treason. He also passed the Arms Act 1878 which prohibited Indians from carrying weapons without permission. The British were excluded from this act. Even in independent India, attempts were made to suppress the press through many laws. The Narendra Modi-led NDA government at the Center formed in 2014 won over most of the press by paying them more, giving facilities to media owners or intimidating them. Those having independent thoughts are being suppressed and harassed in various ways through fake means without any additional law.

1881 Czar Alexander II of Russia was assassinated in St. Petersburg.

1897 A normal school was established in San Diego, America. Later it was converted into a university. Now it is called the world's prestigious San Diego State University.

1921 Mongolia gained independence from China.

1925 The legislature of the US state of Tennessee passes a bill banning the teaching of Charles Darwin's theory of evolution in the state's public schools. A high-school teacher was later convicted of breaking the law.

1940 Indian revolutionary Udham Singh, to take revenge from the British for the 1919 Jallianwala Bagh massacre in Amritsar, opened fire on Michael O'Dwyer in London, killing Michael.

1943 Nazi German troops begin the destruction of the ghetto in Kraków, Poland, about 8 thousand Jews deemed capable of working in the Plzeň labor camp, the rest killed and some sent to Auschwitz concentration camp.

1949 Salahuddin Kader Chowdhury, a prominent leader, military officer and minister of Bangladesh, was born in Raojan, Upazila Bangladesh.

1957 Pradeep Khosla, Vice Chancellor of the University of California, USA, teacher and technical expert, was born in Bombay.

1960 Dhirubhai Narayanbhai Patel, Chairman of the Indian Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal and former judge, was born in Gujarat.

1961 Derek O'Brien, Trinamool Congress leader and Rajya Sabha member, was born in Calcutta. Ajay Singh Chautala, leader of the Jannayak Janata Party in Haryana, son of former Chief Minister Omprakash Chautala and former President of the Table Tennis Federation of India, was born in Chautala, Sirsa.

1964 Turkey threatened attack against Cyprus.

1969 Vijayendra Saraswati Swamigal, the present supreme religious leader of Hindus, was born in Tiruvallur. He is the 70th Peethadhipati of Kanchi Kamakoti Peetham. Before this, the 69th Peethadhipati was Jayendra Saraswati. Who remained in jail for about a year for a murder and died on 28 February 2018.

1971 Famous Hindi poet Atma Ranjan was born.

1978: Well-known writer, film director and storyteller Mohammad Farooqui was born in Gorakhpur. On this day, well-known journalist, film screenwriter and film director Anusha Rizvi was born in Delhi. On this day, Kalvakuntla Kavitha, a well-known woman politician of Telangana, member of the Lok Sabha and the State Legislative Assembly, was born in Karimnagar.

1980 Firoz Varun Gandhi, Bharatiya Janata Party's Lok Sabha member from Pilibhit, grandson of former Prime Minister Smt. Indira Gandhi and son of BJP leader Maneka Gandhi, was born in Delhi.

1982 Nimrat Kaur, well-known Indian American film and television actress and model, was born in Pilani, Rajasthan. On this day, well-known Tamil musician, writer, film actor, director Darbuka Siva was born in Chennai.

1984 Geeta Basra, a well-known Indian actress and model, was born in Portsmouth, England. She is married to famous Indian cricketer Harbhajan Singh.

1988 Seikan Tunnel, the world's longest and deepest tunnel, opened between the Japanese cities of Hakodate and Aomori.

1992 Famous Indian cricketer Kulwant Khejroliya was born in Jhunjhunu, Rajasthan.

1994 Famous Indian cricketer Mohammad Siraj was born in Hyderabad.

1996 In 1996, a gunman entered a school in Dunblane, Scotland and opened fire, killing 16 children and their teacher. On this day in 1996, famous Hindi film actor Shafi Inamdar died.

1997 Sister Nirmala was elected to the post of Superior General of the Missionaries of Charity, succeeding India's leading Christian missionary Mother Teresa.

1999 Sheikh Hamaz bin Isa Al Khalifa became the new ruler of Bahrain. After a gap of 23 years, the Sri Lankan government re-introduced the death penalty for crimes such as murder and drug trafficking.

2002 Robert Mugabe was re-elected President of Zimbabwe.

2003 France rejected Britain's proposals on Iraq.

2004 India's famous sitar player Ustad Vilayat Khan passed away.

2008 New York Governor Eliot Spitzer, embroiled in the sex scandal, announced his resignation from his post. On this day in 2008, India's leading English newspaper Hindustan Times and Pakistan's leading newspaper Dawn were awarded the Kapoor Chand Kulish Samman given by Rajasthan Patrika for their significant contribution in the field of journalism. On the same day, American space agency NASA's spacecraft Endeavor safely reached the International Space Station.

The 2009 SAARC Literary Festival began in Agra, Uttar Pradesh.

2012 Nearly 100 people died in a collision between an oil tanker and a boat near Dhaka, the capital of Bangladesh. On the same day, a study by Harvard Medical School claimed that consumption of red meat increases the mortality rate as well as has negative effects on health.

2013 Jorge Mario Bergoglio, Archbishop of Buenos Aires, the capital of Argentina, was made Pope of the Roman Catholic Church. He got the name Pope Francis. He replaced Pope Benedict XVI.

2014 The UK government announced that it would invest £11 million into funding the Square Kilometer Array project, which will establish a radio telescope that will collect massive amounts of data from space and be equipped with significantly more computing resources.

2016 A suicide bombing in the Turkish capital Ankara killed 37 people and injured many. On this day, the famous American philosopher, mathematician and computer scientist named Hillary Putnam passed away.

2018: 9 Central Reserve Police Force soldiers died in Naxal attacks in Sukma, Chhattisgarh. On this day, Emily Nasrallah, a famous Lebanese writer and women's rights activist, passed away.

2020 US President Donald Trump declared coronavirus infection in the United States a national emergency. On the same day in 2020, 26-year-old African-American woman Breonna Taylor was murdered by police officers who forcibly entered her home in Louisville, Kentucky, USA. His death sparked widespread protests against racism and police brutality.

2021 Famous American professional boxer Marvelous Marvin Hagler and famous British English motorsport commentator and journalist Murray Walker passed away.

2022 Fire Walking Festival i.e. the festival of walking on fire was organized in Tokyo, the capital of Japan. Children, women and elders participated in Hiwatari Matsuri at Mount Takao here. In the Fire Walking Festival, children, women and monks walked barefoot on burning embers and prayed for peace in the world. Different types of beliefs are prevalent in Japan. In Japan it is believed that walking barefoot on coals can ward off evil spirits and purify oneself. This time 4,000 people participated in the fire walking festival. On the same day, Pakistan Prime Minister Imran Khan said that Pakistan could have responded to India if an Indian missile fell in its Punjab province, but it showed restraint. On March 9, an unarmed Indian supersonic missile had entered Pakistani territory. This missile had posed a major threat to many airlines before it fell on a cold store near Mian Channu, 275 km from Lahore. In his first reaction on this matter, the Prime Minister said that we could have responded after the Indian missile fell in Mian Channu, but we showed restraint. At a rally in Hafizabad, Imran talked about the country's defense preparedness and said, we have to strengthen our army and the country. Earlier, Pakistan's Foreign Office on Saturday said it was not satisfied with India's simple explanation for accidentally firing a missile in Pakistan's Punjab province. He had demanded a joint investigation. On the same day, actress Ritika Singh, who has worked in films of many languages including Hindi, says that shadow boxing is her favorite thing in the world. The actress posted a video of her training on Instagram. The actress has gained a lot of attention for her role as a boxer in the film Irudhi Suttru which also stars Madhavan in the lead role. Ritika Singh said that shadow boxing is my favorite thing in the world! I don't even look at it as a workout, but it's incredible at that. It doesn't matter how many times you practice a kick or a basic punch, it's never enough! You just get better and start finding new ways to improve your skill set. He wrote that as the great Bruce Lee said, I am not afraid of the man who has practiced 1 kick once, 10,000 times, but I fear the man who has practiced 1 kick 10,000 times.

2023 Congress President Mallikarjun Kharge expressed concern over the situation of freedom of expression in the country and said that the country whose Constitution has given so much freedom to the media is today ranked 150th out of 180 countries in the world in terms of media freedom. . Addressing the fourth edition of Lokmat Parliamentary Award, Congress President Mallikarjun Kharge on Tuesday said that today the freedom to speak and write the truth is under threat. There is a lot of pain when things put forward in Parliament are removed from the proceedings. Senior Congress leader Kharge said that in our parliamentary democracy, MPs and media have the privilege to ask questions, but when the things put forward in Parliament are taken out of the proceedings, even poetry is taken out, then we definitely feel pain. He also said that today a part of the media is fighting to protect its independence, while a part has surrendered to the power. Today there is a threat to the freedom to write and speak the truth. Paid news, fake news, TRP scam, sensationalism, bias and discriminatory news have had some impact on its image. In our parliamentary democracy, MPs and the media have the privilege to ask questions. But when important issues presented in the Parliament start being left out of the proceedings, even poetry starts being left out, then we definitely feel pain. Congress Kharge speaking further said that a section of the media is promoting superstition. Questions like poverty, unemployment, inequality are disappearing. Electronic media is running the agenda of the government and the ruling party. We should remember that there were many great journalists in India who fearlessly opposed communal forces, casteism and communalism. But today they all are looking weak. It is very sad that the country where the Constitution has given so much freedom to the media, is ranked 150th in terms of press freedom among 180 countries of the world. That means 149 countries are better than us in press freedom. Today, a section of the media promotes hate speech. The Supreme Court had asked on September 21, 2022 why the government is silent on this, also said that some political parties capitalize on hate speech and TV channels act as a platform. Kharge said that this is extremely shameful.

No comments

Thank you for your valuable feedback