ब्रेकिंग न्यूज़

जनसुनवाई में डीएम सोनिका ने कराया 105 शिकायतों का निस्तारण, मातहतों को शिकायतों को गंभीरता दिखाते हुए समाधान के दिए निर्देश In the public hearing, DM Sonika got 105 complaints resolved, showed seriousness to the subordinates and gave instructions to resolve the complaints



देहरादून (उत्तराखं) 4 मार्च (जि.सू.का.) जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में 4 मार्च को भी फरियादियों की समस्या सुनी और डीएम ने उनका समाधान कराया। जनसुनवाई में 105 शिकायत प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायतों में अधिकत्तर शिकायतें भूमि संबंधी रही, इसके अतिरिक्त आर्थिक सहायता, पेंशन, नगर निगम, एमडीडीए,पशुपालन, सिंचाई, लोनिवि, पुलिस आदि विभागों के बारे में थीं।

भूमि सीमांकन विषयक शिकायतों पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने स्तर पर जांच कराकर प्रकरण निस्तारण के निर्देश दिए। इसी प्रकार सेवानिवृत्त कानूनगो को 13 माह से पैंशन न लगने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन एवं देयकों के भुगतान के संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, कार्मिकों के देयकों एवं पेंशन प्रकरणों के मामलों में लापरवाही बरतने पर कार्मिक की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी।

जोलीग्रान्ट एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु अधिग्रहित भूमि एवं भवनों के मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। विकासखंड चकराता अंतर्गत पुरटाड खेड़ा कागसील में गूल मरम्मत, तारजाल, डिरनाड पुरटाड रोड में दीवार व स्कपर का निर्माण, ग्राम पंचायत पुरटाड खेड़ा कनोन में पाईपलाइन व हौज निर्माण आदि कार्यों का निर्माण कराने की शिकायत पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं सिंचाई, लोक निर्माण एवं लघु सिंचाई को कार्यवाही के निर्देश दिए। नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए। मौजा ईस्टहोपटाउन में ऑनलाईन करने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए। सहसत्रधारा क्षेत्र में विवादित भूमि प्रकरण पर तहसीलदार सदर को मौके पर दोनो पक्षों को बुलाकर प्रकरण दिखवाते हुए नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित सिंचाई, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के अधिकारी उपस्थित रहे।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#WorldSeagrassDay #ZeroDiscriminationDay #ReadAcrossAmericaDay #WorldHearingDay #WorldWildlifeDay #WorldObesityDay InternationalDayforDisarmamentand Non-ProliferationAwareness #worldhistoryofmarch6 #HospitalityWorkersinHealthCareDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback