ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने वैंडिंग जोन का निरीक्षण कर वैंडर्स को दुकानें आवंटन, निगम भूमि पर व्यावसायिक, आवासीय निर्माण के दिए निर्देश Udham Singh Nagar District Magistrate Udairaj Singh inspected the vending zone and gave instructions to vendors for allotment of shops and commercial and residential construction on corporation land



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 3 फरवरी। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने शनिवार को नगर निगम द्वारा चयनित वैंडिंग जोन में किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वैंडिंग जोन को व्यवस्थित ढ़ंग से विकसित किया जाये। उन्होंने कहा कि जी-20 के दौरान हटाये गऐ वैंडर्स तथा विभिन्न गलियों से हटाये जाने वाले वैंडर्स को व्यवस्थित ढ़ंग से वैंडिंग जोन में लाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैंडिंग जोन बन जाने से सड़कों पर अतिक्रमण किये हुए वैंडर्स को जगह उपलब्ध कराई जायेगी जिससे सड़कों के चौड़ीकरण होने के साथ ही शहर में जाम की स्थिति से राहत मिलेगी व शहर की सड़कों पर आवागन भी सुगमता से हो सकेगा। उन्होंने चिन्हित वैंडर्स को नियमानुसार दुकानें आवंटित करने हेतु अभी से कार्यवाही करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये। उन्होंने रेड़ी पटरी वाले वीकर सैक्शन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने किच्छा रोड पर खाली पड़ी नगर निगम की जमीन का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बहुमूल्य भूमि के भूतल का उपयोग आय संसाधनों में वृद्धि हेतु कॉमर्शियल तौर पर किया जाये और भू-तल के ऊपर ही आवास बनाने हेतु विचार किया जाये। नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि नाले नगर निगम के सामने विद्युत विभाग तथा सिंचाई विभाग के मध्य (लगभग 200 मीटर नाले को कवर करते हुए लगभग 28 मीटर चैड़े क्षेत्र) दोनो साइडों को विकसित किया जा रहा है। जिसमें व्यवस्थित ढ़ंग से दुकानें तथा क्योस्क बनाकर वैंडर्स को दिये जायेंगे।

निरीक्षण के दौरान जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रोहेला, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, डिप्टी मैनेजर एनएचएआई मीनू सहित अन्य अधिकारी थे।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#NationalFreedomDay #WorldWetlandsDay #NationalWomenDoctor'sDay #WorldCancerDay #InternationalHumanFraternityDay #KashmirSolidarityDay #WorldNutellaDay #InternationalDayofZeroToleranceforFemaleGenitalMutilation #worldhistoryof7thfebruary #RoseDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback