ब्रेकिंग न्यूज़

मोदी राज में आदिवासियों पर बढ़े हमले, हिंसा, विस्थापन, प्रताड़ना, दमन, अपमान, उत्पीड़न जारी Attacks on tribals increased under Modi rule, violence, displacement, torture, oppression, humiliation, oppression continue



नई दिल्ली। देश भर में मोदी राज में दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों पर हमले जारी हैं। उन्हें उनकी जगहों से उजाड़ा जा रहा है, उनका शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है। अपने कारपोरेट सहयोगियों को लाभ पहुंचाने और आरएसएस, भाजपा के फासीवादी एजेंडे को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अदाणी के लिए साफ किए जा रहे हैं। पिछले दिनों झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया, उनकी सरकार गिराने का प्रयत्न किया गया। इसके अलावा करीब एक साल से मणिपुर में कुकी आदिवासियों को तबाह किया गया।

कांग्रेस ने लोकसभा में गुरुवार को सरकार पर आदिवासियों के अधिकारों को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विस्थापितों का सबसे अधिक दंश आदिवासियों को झेलना पड़ रहा है। कांग्रेस के सप्तगिरी उलाका Saptagiri Sankar Ulaka ने संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश संशोधन विधेयक, 2024 और संविधान (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) आदेश संशोधन विधेयक, 2024 पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि आदिवासियों का अपनी भाषा अपानी परंपरा और अपने नाच-गाने होते हैं लेकिन सरकार समान नागरिक संहिता कानून लाकर इसे खत्म करना चाहती है। सरकार ने आदिवासियों के एक-एक करके अधिकारों को खत्म कर रही है। समान नागरिक संहिता से हमारी सभ्यता संस्कृति खत्म हो जायेगी।

उलाका ने कहा कि देश में आदिवासियों की आबादी 8.6 प्रतिशत है जबकि विस्थापित होने वालों में 80 प्रतिशत आदिवासी हैं। विकास की योजनाओं के नाम पर सबसे अधिक आदिवासियों को विस्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएसयू के निजीकरण होने का नुकसान भी सबसे अधिक आदिवासियों को हो रहा है। इससे पहले केंद्रीय जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री भारती पवार ने विधेयक को सदन के समक्ष पारित करने के लिए रखते हुए कहा कि पिछले 10 साल से इस देश में जनजातियों का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बदलता हुआ भारत दिख रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों विधेयकों के पारित होने के बाद चार ओडिशा में और तीन आंध्र प्रदेश में जनजातियों को लाभ मिलेगा। ये समुदाय इतने वर्षों बाद भी अपनी पहचान नहीं बना पाये थे।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#NationalFreedomDay #WorldWetlandsDay #NationalWomenDoctor'sDay #WorldCancerDay #InternationalHumanFraternityDay #KashmirSolidarityDay #WorldNutellaDay #InternationalDayofZeroToleranceforFemaleGenitalMutilation #RoseDay #InternationalDentist'sDay #ProposeDay #InternationalDayofDentists #worldhistoryof10thfebruary #ZeroHungerworld #WorldPulsesDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback