ब्रेकिंग न्यूज़

24 फरवरी का इतिहास - भारत एवं दुनिया में 1700 वर्ष में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 24 February - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in the year 1700

303 पहला ईसाईयों के खिलाफ आदेश शुरू हुआ डायोक्लेटियनिक उत्पीड़न, रोमन सम्राट डायोक्लेटियन शासित रोमन साम्राज्य में ईसाइयों के उत्पीड़न का अंतिम और सबसे तीव्र दमन, उत्पीड़न अभियान।

484 वैंडल्स के राजा हुनरिक ने निकेन बिशपों को बदल कर एरियन बिशपों को नियुक्त किया और कुछ निकेन बिशपों को कोर्सिका से निर्वासित कर दिया।

1303 प्रथम स्कॉटिश स्वतंत्रता संग्राम में रोसलिन की लड़ाई में अंग्रेज पराजित हुए।

1304 अरब यात्री, इतिहासकार, चिंतक और लेखक अबु अब्दुल्लाह मोहम्मद इब्न बतूता का मोरक्को के तंजीर में जन्म हुआ। इन्होंने 75000 किलोमीटर की भारत यात्रा की और मोहम्मद बिन तुगलक के शासन काल में 1433 में भारत आए।

1377 माघ पूर्णिमा को वाराणसी के नजदीक गांव सीर गोवर्धन में रविदास का जन्म हुआ। रविदास दलित वर्ग में पैदा हुए 14वीं सदी के विख्यात भक्ति कवि, संत और समाज सुधारक हुए। इस बार माघ पूर्णिमा 24 फरवरी को है, इसलिए आज संत रविदास को मानने वाले उनका जन्म दिन मना रहे हैं।

1463 मिरांडोला, मिरांडोला की डची में जियोवन्नी पिको देई कोंटी डेला मिरांडोला ई डेला कॉनकॉर्डिया का जन्म हुआ। संक्षेप में इन्हें पिको डेला मिरांडोला के नाम से जाना जाता है। वह इतालवी पुनर्जागरण महान व्यक्ति और दार्शनिक थे। 23 साल की उम्र में उन्होंने सभी लोगों के खिलाफ धर्म, दर्शन, प्राकृतिक दर्शन और जादू पर 900 थीसिस का बचाव करने का प्रस्ताव रखा, जिसके लिए उन्होंने मनुष्य की गरिमा पर व्याख्यान लिखा, जो इसे पुनर्जागरण का घोषणापत्र कहा गया है। पुनर्जागरण मानवतावाद का एक प्रमुख पाठ और जिसे हर्मेटिक रिफॉर्मेशन कहा गया है। वह ईसाई कबला की परंपरा के संस्थापक थे, जो प्रारंभिक आधुनिक पश्चिमी गूढ़वाद का एक प्रमुख सिद्धांत था। 900 थीसिस चर्च द्वारा सार्वभौमिक रूप से प्रतिबंधित की जाने वाली पहली मुद्रित पुस्तक थी। पिको को प्रोटो-प्रोटेस्टेंट के रूप में देखा जाता है। 

1510 पोप जूलियस द्वितीय ने वेनिस (इटली) के गणराज्य का बहिष्कार किया।

1525 शाही सेना ने पाविया की लड़ाई में फ्रेंच को हराया।

1527 ऑस्ट्रिया के फर्डिनैंड का बोहेमिया के राजा के तौर पर राज्याभिषेक हुआ।

1607 इतालवी संगीतकार क्लाउडियो मोंटेवेर्डी की संगीत प्रस्तुति पूरी तरह से विकसित ओपेरा लोरफियो पहली बार मंटुआ यानी डची ऑफ मंटुआ (अब इटली) में पेश किया गया।

1670 मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के छोटे बेटे और 1689 में राजा बने राजाराम प्रथम यानी राजाराम राजे भोंसले का जन्म राजगढ़ किले में हुआ।

1708 प्रिंस जोहान विलियम फ्रिसो ने ग्रोनिंगन के वायसराय के रूप में शपथ ली।

1711 जॉर्ज फ्रेडरिक हैंडल के ओपेरा रिनाल्डो (इतालवी भाषा का गीत) का लंदन में हे मार्केट थियेटर में प्रीमियर शुरू हुआ।

1739 करनाल (हरियाणा, भारत) में हुए युद्ध में फारसी तुर्क सुल्तान नादिरशाह ने मुगल बादशाह आलम की सेना को हराया।

1809 लंदन का ड्रुरी लेन थिएटर जलकर खत्म हो गया। इसके मालिक, आयरिश लेखक और राजनीतिज्ञ रिचर्ड ब्रिंसले शेरिडन एक दम से गरीब और असहाय हो गये।

1821 मैक्सिको स्पेन की गुलामी से आजाद हुआ।

1822 पहले स्वामी नारायण मंदिर का अहमदाबाद में उद्घाटन हुआ।

1857 पहला अमेरिकी डाक टिकट सरकार को सौंपा गया।

1882 संक्रामक बीमारी टीबी की पहचान की गई।

1894 निकारागुआ ने होंडुरास की राजधानी तेगुसिगालपा पर कब्जा किया।

1918 एस्टोनिया ने रूस से स्वतंत्रता की घोषणा की।

1922 विख्यात ब्रिटिश चित्रकार रिचर्ड हैमिल्टन का जन्म हुआ। इसी दिन प्रख्यात अमेरिकी फिल्म अभिनेता स्टीवन हिल का जन्म हुआ।



1924 अपनी गायिकी के लिए लोक्िरप्रय भारतीय गजल तथा फिल्मी गीत गायक, गजल का राजा कहे गये और अभिनेता तलत महमूद का जन्म हुआ। भारतीय डाक विभाग ने इनकी याद में 2016 में पांच रुपये मूल्य का टिकट जारी किया। इसी दिन 1924 में महात्मा गांधी को जेल से रिहा किया गया। 1924 में इसी दिन यूनान की संसद में देश के गणतंत्र होने की घोषणा की गई। 



1927 हिंदी फिल्मों तथा भारतीय टेलीविजन की प्रसिद्ध अभिनेत्री कामिनी कौशल का जन्म लाहौर में हुआ। उनकी नीचा नगर और बिराज बहू जैसी तमाम फिल्में बेहद मशहूर हुईं। 1946 में उन्हें कांस फिल्मोत्सव में फ्रांस का पुरस्कार पामे डी’ओर मिला।

1931 विख्यात बांग्ला फिल्म अभिनेता तरुण कुमार चटर्जी का जन्म कलकत्ता में हुआ।

1938 डु पोंट ने नायलॉन टूथब्रश का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया।

1939 हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और निर्माता तथा निर्देशक जॉय मुखर्जी का जन्म हुआ।

1942 अमेरिकी सरकारी अंतरराष्ट्रीय रेडियो प्रसारण सेवा वॉयस ऑफ अमेरिका की शुरुआत हुई। इसी दिन कलकत्ता में गायत्री चक्रवर्ती स्पीवाक का जन्म हुआ। वे विख्यात भारतीय - अमेरिकी साहित्यिक विचारक, दार्शनिक, कोलंबिया विश्वविद्यालय अमेरिका में प्रोफेसर, तुलनात्मक साहित्य और समाज संस्थान की संस्थापक सदस्य है। वर्ष 2012 मे उन्हे कला और दर्शनशास्र में क्योटो पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें भारत का पद्मभूषण और दुनिया के अन्य कई प्रतिष्ठित सम्मान, पुरस्कार मिले हैं।

1945 मिस्र और सीरिया ने तानाशाह एडोल्फ हिटलर शासित नाजी-जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1946 मशहूर ब्रिटिश फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक माइकल जेम्स रेडफोर्ड का जन्म दिल्ली में हुआ। इसी दिन जुआन पेरेन अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुने गए।

1948 प्रख्यात दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री और बाद में राजनेता तथा तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयराम जयललिता का जन्म हुआ।

1949 इजरायल और मिस्र ने एक युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए।

1955 इराक और तुर्की ने बगदाद समझौते पर हस्ताक्षर किए।

1959 प्रमुख भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी नेता, राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस में प्रवक्ता सहित विभिन्न पदों पर रहे अभिषेक मनु सिंघवी का जन्म जोधपुर में हुआ।

1960 अमेरिका ने ओलंपिक हॉकी फाइनल में 9-1 से जर्मनी को हराया।

1961 अमेरिकी अंतरिक्ष यान एक्सप्लोरर 10 पृथ्वी की कक्षा तक पहुंचने में विफल रहा।

1965 जर्मन राष्ट्रपति उलब्रिक्ट ने मिस्र का दौरा किया।

1966 महाराष्ट्र के राजनेता, लोकसभा सदस्य रहे, पहले कांग्रेस और वर्तमान में भाजपा नेता उदयराजे भोंसले का जन्म नासिक में हुआ।

1967 हैदराबाद के अंतिम निजाम उस्मान अली का निधन हुआ।

1970 रेक्कन, स्विटजरलैंड में हिमस्खलन की चपेट में आने से 29 स्विस सेना अधिकारियों की मौत हुई।

1971 अल्जीरिया सरकार द्वारा फ्रांसीसी तेल कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया गया।

1976 अर्जेंटीना में सेना प्रमुखों ने बलात् सत्ता ग्रहण किया, राष्ट्रपति श्रीमती पैरों को गिरफ्तार करके संसद भंग की। इसी दिन क्यूबा ने अपना नया संविधान अंगीकृत किया।

1979 उत्तर और दक्षिण यमन के बीच युद्ध शुरू।

1983 जाने माने कनाडाई, अमेरिकी फिल्म अभिनेता, माॅडल और पब्लिक स्पीकर चेतन अहिम्सा या चेतन कुमार का जन्म शिकागो अमेरिका में हुआ।

1984 तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता, फिल्म निर्माता, टेलीविजन शो प्रस्तोता घंटा नवीन बाबू यानी नानी का जन्म हैदराबाद में हुआ। इसी दिन इराक ने ईरान पर हवाई हमले शुरू किये।

1985 विख्यात संगीतज्ञ ए. आर. रहमान के सहयोगी, संगीतकार नकश अजीज का जन्म मंगलौर में हुआ।

1986 प्रसिद्ध भारतीय भरतनाट्यम नृत्यांगना रुक्मिणी देवी अरुंडेल का निधन हुआ। इसी दिन टेक्सास एयर ने पूर्वी एयरलाइंस को 676 मिलियन डॉलर में खरीदा।

1987 खूबसूरत, बोल्ड, जानी मानी हिंदी, अंग्रेजी और कई अन्य भाषाओं की फिल्मों की अभिनेत्री और माॅडल टीना देसाई का जन्म बंगलौर में हुआ।

1996 मेग मॉलोन ने एलपीजीए कप ओ नूडल्स हवाईयन लेडीज गोल्फ ओपन जीता।

1997 चीन के नेता देंग जियाओपिंग का अंतिम संस्कार किया गया। उनका 19 फरवरी को निधन हुआ था।



1998 बीसवीं सदी की लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्रियों में से एक ललिता पवार का निधन हुआ।

2003 चीन के जिजियांग प्रांत में हुए भीषण भूकम्प से 257 लोग मारे गये।

2004 रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मिखाइल कास्यानोव को पद से हटाया।

2006 फिलीपीन के राष्ट्रपति ग्लोरिया मैकापगल-अरोयो ने एक संभावित सैन्य तख्तापलट आशंका के चलते आपातकाल लगाया।

2008 लंबे समय तक क्यूबा के सर्वोच्च नेता रहे फिदेल कास्त्रो ने राष्ट्रपति पद से त्याग पत्र दिया। 2008 में इसी दिन मुंबई की शगुन साराभाई ने दक्षिण अफ्रीका के जोहांसवर्ग में मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड का खिताब जीता।

2009 भारत सरकार ने सेवा कर उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा की।

2011 यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह ने देश के सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों की रक्षा करने का आदेश दिया। इसी दिन भारतीय शिक्षाविद और अमर चित्रकथा काॅमिक्स के संस्थापक अनंत पै का निधन हुआ।

2013 राउल कास्त्रो दूसरे कार्यकाल के लिये क्यूबा के राष्ट्रपति चुने गये।

2015 अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा ने कीस्टोन एक्सएल प्रोजेक्ट का समर्थन किया।

2018 बॉलीवुड की चर्चित, खूबसूरत, बोल्ड, बहुत सफल अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हुआ।

2020 पाकतन हरपन सरकार को बदलने के प्रयास के बाद महाथिर मोहम्मद ने मलेशिया के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे 2020-2022 मलेशियाई राजनीतिक संकट शुरू हो गया।

2022 डोनेट्स्क और लुहान्स्क को स्वतंत्र राज्यों के रूप में मान्यता देने के कुछ दिनों बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण का आदेश दिया।

2023 जाने माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि अन्ना आंदोलन के कारण यूपीए सरकार सत्ता से जरूर बाहर हुई, लेकिन फिर भी देश से भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ। जनसुराज पदयात्रा से बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनाने में जुटे किशोर ने यात्रा के 146 वें दिन की शुरूआत सिवान के दोन बुजुर्ग पंचायत स्थित द्रोणाचार्य स्टेडियम में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लोगों के मन में एक घबराहट है कि कल कोई मंगल ग्रह से आएगा और परसों आंदोलन करके 3 दिनों मे बिहार को सुधार देगा। सबसे पहले लोगों को इस मानसिकता से निकलना होगा, जन सुराज कोई सामाजिक आंदोलन नहीं है और ना ही दल बनाकर वोट लेने का अभियान है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आंदोलन और क्रांति तेज हथियार की तरह है, इससे आप किसी सत्ता को उखाड़ सकते हैं, तेज हथियार से बड़े-बड़े पेड़ को काटा जा सकता है, लेकिन तेज हथियार से आप पौधे को पेड़ नहीं बना सकते हैं। प्रशांत किशोर ने  लोग कहते हैं कि जेपी आंदोलन से बिहार नहीं सुधरा तो आगे कैसे सुधरेगा तो पहली बात तो ये है कि जेपी का आंदोलन बिहार को सुधारने के लिए था ही नहीं। जेपी का आंदोलन उस समय की केंद्र सरकार के खिलाफ था और जेपी उसमें कामयाब भी हुए और इंदिरा गांधी की सरकार को बदल दिया गया।

2023 महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित प्रसिद्ध कनेरी मठ से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई जिसमें एक उत्सव में मुख्यमंत्री, मंत्री, राज्यपाल शामिल हुए और इसी मठ में करीब 5 दर्जन गायें दूषित, बचा हुआ खाना खाने से मर गईं। मामले को कवर करने गये मीडिया कर्मियों को मठ कर्मियों ने मारपीट कर भगा दिया। बताया कि उत्सव में लोगों की भारी आमद को देखते हुए भंडारा चालू था और इसमें बचा हुआ भोजन बर्बाद न हो, इसलिए गायों को दे दिया गया। इससे गायें बीमार हो गईं और शुक्रवार को करीब 5 दर्जन गायों की मौत हो गई। इस प्रकरण की खबर लगने पर मठ में कवरेज के लिए पहुंचे इलेक्ट्रॉनिक मीडियो के प्रतिनिधियों से मारपीट की उन्हें धकिया कर मठ से बाहर कर दिया। इस मामले में गोकुल शिरगांव थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पत्रकार संगठनों की ओर से मांग की गई है कि संबंधित स्वयंसेवकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

2023 बाॅलीवुड के जाने माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी जैनब को अपने दो नाबालिग बच्चों से संबंधित मतभेदों को हल करने की कोशिश करने का बंबई उच्च न्यायालय ने सुझाव दिया। सिद्दीकी ने उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर अलग रह रही अपनी पत्नी जैनब को इस बारे में जानकारी देने का निर्देश दिये जाने का अनुरोध किया था कि उनकी 12 वर्षीय बेटी और सात वर्षीय बेटा कहां हैं ? न्यायमूर्ति ए. एस. गडकरी और न्यायमूर्ति पी. डी. नाइक की खंडपीठ ने अभिनेता और उनकी पत्नी को बच्चों के संबंध में अपने मतभेदों को हल करने की कोशिश करने के लिए कहा है। अदालत ने कहा कि वह (सिद्दीकी) केवल अपने बच्चों और उनकी शिक्षा के बारे में चिंतित हैं। एक दूसरे के साथ बात करें। यदि यह काम किया जा सकता है तो अच्छा होगा कि मामले को सौहार्दपूर्वक निपटा लिया जाये। नवाजुद्दीन के अधिवक्ता प्रदीप थोराट ने अदालत को बताया कि अभिनेता को इस बारे में जानकारी नहीं है कि उनके बच्चे कहां हैं। थोराट ने कहा कि याचिकाकर्ता (सिद्दीकी) ने सोचा कि उनके बच्चे दुबई में हैं। लेकिन उन्हें अब बच्चों के स्कूल से एक मेल मिला है कि वे अपनी कक्षाओं में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिनेता की पत्नी नवंबर 2022 में बच्चों के बिना दुबई से भारत आई थी। उन्होंने बताया कि महिला और उसके बच्चे दुबई के स्थायी निवासी हैं।

-दुनिया भर में 24 फरवरी को विश्व बारटेंडर दिवस मनाया जाता है। यह अल्कोहलिक पेय पदार्थों के विविध आयामों पर चर्चा, परिचर्चा, दावतों इत्यादि के लिए है।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#NationalFreedomDay #WorldWetlandsDay #NationalWomenDoctor'sDay #WorldCancerDay #InternationalHumanFraternityDay #KashmirSolidarityDay #WorldNutellaDay #InternationalDayofZeroToleranceforFemaleGenitalMutilation #RoseDay #InternationalDentist'sDay #ProposeDay #InternationalDayofDentists #ZeroHungerworld #WorldPulsesDay #InternationalDayofWomenandGirlsinScience #RedHandDay #worldradioday #Valentine'sday #InternationalChildhoodCancerDay #InnovationDay #WorldSpiritDay #InternationalTugofWarDay #WorldSocialJusticeDay #InternationalMotherLanguageDay #WorldThinkingDay  #WorldPeaceandUnderstandingDay #worldhistoryoffebruary24 #WorldBartenderDay

I Love INDIA & The World !


303 The first edict against Christians begins the Diocletianic Persecution, the last and most intense campaign of persecution of Christians in the Roman Empire ruled by the Roman emperor Diocletian.

484 Huneric, king of the Vandals, replaced the Nicene bishops with Arian bishops and exiled some Nicene bishops to Corsica.

1303 The English are defeated at the Battle of Roslin in the First War of Scottish Independence.

1304 Arab traveller, historian, thinker and writer Abu Abdullah Mohammed ibn Battuta was born in Tanzir, Morocco. He traveled 75,000 kilometers to India and came to India in 1433 during the reign of Mohammad bin Tughlaq.

Ravidas was born on 1377 Magh Purnima in village Seer Govardhan near Varanasi. Ravidas was a famous devotional poet, saint and social reformer of the 14th century, born in a Dalit class. This time Magh Purnima is on 24th February, hence today the followers of Saint Ravidas are celebrating his birthday.

1463 Mirandola, Duchy of Mirandola Born Giovanni Pico dei Conti Della Mirandola e Della Concordia. In short it is known as Pico Della Mirandola. He was an Italian Renaissance great man and philosopher. At the age of 23 he proposed to defend against all 900 theses on religion, philosophy, natural philosophy and magic, for which he wrote the Lectures on the Dignity of Man, which has been called a manifesto of the Renaissance. A key text of Renaissance humanism and what has been called the Hermetic Reformation. He was the founder of the tradition of Christian Kabbalah, a major doctrine of early modern Western esotericism. The 900 Theses was the first printed book to be universally banned by the Church. Pico is seen as a proto-Protestant.

1510 Pope Julius II excommunicates the Republic of Venice (Italy).

1525 Imperial forces defeat the French at the Battle of Pavia.

1527 Ferdinand of Austria is crowned King of Bohemia.

1607 Italian composer Claudio Monteverdi's fully fledged opera Lorfeo is first presented in Mantua, in the Duchy of Mantua (now Italy).

1670 Rajaram I i.e. Rajaram Raje Bhonsale, the younger son of Maratha ruler Chhatrapati Shivaji and became king in 1689, was born in Rajgarh Fort.

1708 Prince Johan William Friso is sworn in as Viceroy of Groningen.

1711 George Frideric Handel's opera Rinaldo premieres at the Hay Market Theater in London.

In the battle of Karnal (Haryana, India) in 1739, Persian Turkish Sultan Nadir Shah defeated the army of Mughal Emperor Alam.

1809 London's Drury Lane Theater burns down. Its owner, Irish writer and politician Richard Brinsley Sheridan, suddenly became poor and helpless.

1821 Mexico became independent from Spanish slavery.

1822 The first Swami Narayan temple was inaugurated in Ahmedabad.

1857 The first US postage stamps were delivered to the government.

1882 The infectious disease TB was identified.

1894 Nicaragua captures Tegucigalpa, the capital of Honduras.

1918 Estonia declares independence from Russia.

1922 Famous British painter Richard Hamilton was born. On this day, famous American film actor Steven Hill was born.

1924 Popular Indian ghazal and film song singer, known as the King of Ghazal for his singing, and actor Talat Mahmood was born. The Indian Postal Department issued a stamp worth five rupees in his memory in 2016. On this day in 1924, Mahatma Gandhi was released from jail. On this day in 1924, the country was declared a republic in the Greek Parliament.

1927 Kamini Kaushal, a famous actress of Hindi films and Indian television, was born in Lahore. His films like Neecha Nagar and Biraj Bahu became very famous. In 1946, he received France's Palme d'Or at the Cannes Film Festival.

1931 Famous Bengali film actor Tarun Kumar Chatterjee was born in Calcutta.

1938 Du Pont begins commercial production of nylon toothbrushes.

1939 Joy Mukherjee, famous Hindi film actor, producer and director, was born.

1942 Voice of America, the US government international radio broadcasting service, begins. Gayatri Chakraborty Spivak was born on this day in Calcutta. She is a renowned Indian-American literary thinker, philosopher, professor at Columbia University, USA, and a founding member of the Institute of Comparative Literature and Society. In the year 2012, he was awarded the Kyoto Prize in Arts and Philosophy. Apart from this, he has received Padma Bhushan of India and many other prestigious honors and awards of the world.

1945 Egypt and Syria declare war on Nazi-Germany ruled by dictator Adolf Hitler.

1946 Famous British film director and screenwriter Michael James Redford was born in Delhi. On this day, Juan Peron was elected President of Argentina.

1948 Jayaram Jayalalithaa, renowned South Indian film actress and later politician and Chief Minister of Tamil Nadu, was born.

1949 Israel and Egypt sign an armistice agreement.

1955 Iraq and Turkey sign the Baghdad Pact.

1959 Abhishek Manu Singhvi, a prominent Indian National Congress party leader, Rajya Sabha member and spokesperson in the Congress, was born.

1960 US defeats Germany 9-1 in Olympic hockey final.

1961 The American spacecraft Explorer 10 fails to reach Earth orbit.

1965 German President Ulbricht visited Egypt.

1966 Udayaraje Bhosle, Maharashtra politician, former Lok Sabha member, first Congress and currently BJP leader, was born in Nashik.

1967 Osman Ali, the last Nizam of Hyderabad, died.

1970 29 Swiss Army officers die after being hit by an avalanche in Recken, Switzerland.

1971 French oil companies are nationalized by the Algerian government.

1976: In Argentina, army chiefs forcibly took power, arrested President Mrs. Parsons and dissolved the parliament. On this day Cuba adopted its new constitution.

1979 War begins between North and South Yemen.

1983 Chetan Ahimsa or Chetan Kumar, a well-known Canadian, American film actor, model and public speaker, was born in Chicago, USA.

1984 Famous Telugu film actor, film producer, television show presenter Ghanta Naveen Babu i.e. Nani was born in Hyderabad. On the same day, Iraq started air strikes on Iran.

1985 Noted musician A. R. Rahman's collaborator, composer Nakash Aziz, was born in Mangalore.

1986 Famous Indian Bharatanatyam dancer Rukmini Devi Arundale passed away. On the same day, Texas Air purchased Eastern Airlines for $676 million.

1987 Beautiful, bold, well-known Hindi, English and many other language film actress and model Tina Desai was born in Bangalore.

1996 Meg Mallon wins the LPGA Cup O Noodles Hawaiian Ladies Golf Open.

1997 Chinese leader Deng Xiaoping was cremated. He died on 19 February.

1998 Lalita Pawar, one of the popular film actresses of the twentieth century, passed away.

2003 A massive earthquake in China's Jijiang province killed 257 people.

2004 Russian President Vladimir Putin removed Prime Minister Mikhail Kasyanov from office.

2006 Philippine President Gloria Macapagal-Arroyo imposes a state of emergency due to fears of a possible military coup.

2008 Fidel Castro, Cuba's longtime supreme leader, resigns as president. On this day in 2008, Mumbai's Shagun Sarabhai won the title of Miss India World Wide in Johannesburg, South Africa.

2009 Government of India announced reduction in service tax excise duty.

2011 Yemen's President Ali Abdullah Saleh orders the country's security forces to protect protesters. On this day, Anant Pai, Indian educationist and founder of Amar Chitra Katha Comics, passed away.

2013 Raul Castro was elected President of Cuba for the second term.

2015 US President Barack Hussein Obama endorsed the Keystone XL project.

2018 Bollywood's famous, beautiful, bold, very successful actress Sridevi passed away.

2020 Mahathir Mohamad resigns as Prime Minister of Malaysia following an attempt to replace the Pakatan Harapan government, triggering the 2020–2022 Malaysian political crisis.

2022 Russian President Vladimir Putin orders a full-scale invasion of Ukraine, days after recognizing Donetsk and Luhansk as independent states.

2023 Well-known election strategist Prashant Kishore said that due to Anna movement, the UPA government was definitely voted out of power, but still corruption was not eliminated from the country. Kishore, who is trying to make his mark in Bihar politics through Jansuraj Padyatra, started the 146th day of the journey with all-religion prayers at the Dronacharya Stadium located in Don Budhar Panchayat of Siwan. While discussing with the journalists, Prashant Kishore said that there is a fear in the minds of the people that tomorrow someone will come from Mars and will reform Bihar in 3 days by agitating the day after tomorrow. First of all, people will have to come out of this mentality, Jan Suraj is not a social movement nor is it a campaign to gather votes by forming a party. Prashant Kishore said that movement and revolution are like sharp weapons, with it you can uproot any government, with sharp weapons big trees can be cut, but with sharp weapons you cannot turn a plant into a tree. Prashant Kishore: People say that if Bihar does not improve due to JP movement, then how will it improve in the future, then the first thing is that JP's movement was not for improving Bihar. JP's movement was against the central government of that time and JP was successful in it and Indira Gandhi's government was replaced.

2023 A very shameful incident came to light from the famous Kaneri Math located in Kolhapur, Maharashtra, in which the Chief Minister, Minister, Governor participated in a festival and in the same monastery, about 5 dozen cows died after eating contaminated, leftover food. The media persons who went to cover the case were beaten up and chased away by the Math staff. Told that in view of the huge influx of people in the festival, Bhandara was running and the leftover food was given to the cows so that it does not get wasted. Due to this, the cows became ill and about 5 dozen cows died on Friday. On hearing the news of this incident, the representatives of the electronic media who had come to the monastery for coverage were beaten up and pushed out of the monastery. A complaint has been lodged in this matter at Gokul Shirgaon police station. Journalist organizations have demanded that immediate action be taken against the concerned volunteers.

2023 Well-known Bollywood actor Nawazuddin Siddiqui and his wife Zainab have been suggested by the Bombay High Court to try to resolve their differences related to their two minor children. Siddiqui had filed a habeas corpus petition in the High Court requesting direction to give information to his estranged wife Zainab about the whereabouts of their 12-year-old daughter and seven-year-old son. Justice A. S. Gadkari and Justice PD Naik asked the actor and his wife to try to resolve their differences regarding the children. The court said that he (Siddiqui) is only concerned about his children and their education. Talk with each other. If this can be done then it would be good to settle the matter amicably. Nawazuddin's advocate Pradeep Thorat told the court that the actor was not aware of the whereabouts of his children. Thorat said that the petitioner (Siddiqui) thought that his children were in Dubai. But they have now received a mail from the children's school that they are not going to their classes. He said that the actor's wife came to India from Dubai without children in November 2022. He told that the woman and her children are permanent residents of Dubai.

-World Bartender Day is celebrated across the world on 24 February. It is for discussions, symposiums, banquets etc. on various aspects of alcoholic beverages.

No comments

Thank you for your valuable feedback