ब्रेकिंग न्यूज़

हरियाणा में भाजपा शासन में दलितों के खिलाफ अपराधं 96.2 प्रतिशत बढ़े, सरकार संवैधानिक संस्थाएं कमजोर कर तानाशाही स्थापित कर रही -दीपेंद्र हुड्डा Crimes against Dalits increased by 96.2 percent during BJP rule in Haryana, the government is establishing dictatorship by weakening constitutional institutions -Deepender Singh Hooda



करनाल (हरियाणा)। हरियाणा में कांग्रेस के युवा नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को सेक्टर-12 स्थित जाट भवन में दलित एकता सम्मेलन में कहा कि आज देश में ऐसी ताकतें काबिज हैं जो डॉ. अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को बदलने और खत्म करने पर आमादा हैं। मौजूदा भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने और संविधान को कुचलने के लिये कदम बढ़ा रही है। संविधान पर हमला हिंदुस्तान के गरीब आदमी के अधिकारों पर हमला है। संवैधानिक संस्थाएं जो लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये बनी हैं उनका गला घोंटकर तानाशाही स्थापित करने का प्रयास हो रहा है ताकि गरीब के अधिकारों को मारा जा सके।

युवा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार के आंकड़े बता रहे हैं कि वर्ष-2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से हरियाणा में दलितों के खिलाफ अपराधों में 96.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हरियाणा दलित उत्पीड़न में भी नंबर वन बन गया। 2014 में जहां दलित समाज के खिलाफ अपराध 16.2 प्रतिशत थे वह अब बढ़कर 38.8 प्रतिशत पर पहुंच गये हैं। दलितों के खिलाफ अपराध दो-ढाई गुना बढ़ गया। अनुसूचित समाज के लोगों की मांग पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिस प्रकार करनाल में हुड्डा सरकार ने बाबा साहब के नाम पर छात्रावास का निर्माण कराया, उसी प्रकार हरियाणा के हर जिले, हर शहर में बाबा साहब, गुरु रविदास, संत कबीर, महर्षि बाल्मिकी के नाम से छात्रावास और धर्मशाला का निर्माण करनाने की इस मांग को कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल कराने का प्रयास करेंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कौशल निगम के जरिये पक्की नौकरियों को कच्चे में बदला जा रहा है जहां आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है। इस साल होने जा रहे चुनावों के बाद हरियाणा में बदलाव होगा और कांग्रेस सरकार कौशल निगम को खत्म करके खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी।

दलित एकता सम्मेलन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, त्रिलोचन सिंह, अशोक खुराना, रघबीर संधू, लहरी सिंह, राजकुमार बाल्मीकि, राकेश काम्बोज, अनिल धन्तोडी, फूल सिंह खेडी, महेंदर कादियान, रामशरण भोला, दिव्यांशु बुद्धिराजा, पंकज गाबा, करताराम कश्यप, टेकचंद कैमला, हरीराम साबा, पप्पू लाठर, रानी काम्बोज, रामेश्वर बाल्मीकि, अमरजीत धीमान आदि अनेक लोग थे।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Please Visit our Facebook Page Public Space : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

#GlobalFamilyDay #WorldIntrovertDay #Motivation&InspirationDay #PerihelionDay #SavitribaiPhule #InternationalMind-BodyWellnessDay #WorldBrailleDay #TriviaDay #WorldDayofWarOrphans #I'mNotGoingtoTakeitAnymoreDay #Earth'sRotationsDay #PravasiBharatiyaDiwas #InternationalChoreographersDay #worldhistoryofjanuary10th #worldhindiday #NationalHouseplantAppreciationDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback