ब्रेकिंग न्यूज़

राजकोषीय घाटा 9.07 लाख करोड़ रुपये, जम कर पैसे उड़ा रही सरकार, कमाई से ज्यादा खर्च, 205 लाख करोड़ का कर्जा अलग Fiscal deficit Rs 9.07 lakh crore, government is wasting money, spending more than earnings, separate loan of Rs 205 lakh crore



नई दिल्ली। सरकार अपनी इवेंटबाजियों, ऐश-ओ-आराम इत्यादि पर खूब पैसा उड़ा रही है। भयंकर बेरोजगारी, मंदी और महंगाई के बीच जनता से जमकर टैक्स भी वसूल रही है और कर्ज भी खूब ले रही है। कब भारत की अर्थव्यवस्था भर-भराकर गिर जाएगी, पता नहीं। लोग जरा-जरा सी चीजों को तरस जाएंगे। लेकिन सरकार धर्म के नाम पर जनता का ध्यान भटकाकर मौज कर रही है। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर) में देश का राजकोषीय घाटा 9.07 लाख करोड़ रुपये या वार्षिक अनुमान का 50.7 प्रतिशत रहा। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। पिछले साल की समान अवधि में राजकोषीय घाटा वार्षिक अनुमान का 58.9 फीसदी था।

सरकार की कुल प्राप्तियां 17.46 लाख करोड़ रुपये रहीं, जबकि अप्रैल से नवंबर में कुल खर्च 26.52 लाख करोड़ रुपये रहा। यह 2023-24 के बजट में निर्धारित लक्ष्य का 64.3 प्रतिशत और 58.9 प्रतिशत है। 

राजस्व प्राप्तियाँ 17.20 लाख करोड़ रुपये रहीं, जिनमें कर राजस्व 14.36 लाख करोड़ रुपये था जबकि गैर-कर राजस्व 2.84 लाख करोड़ रुपये था।

कर और गैर-कर राजस्व क्रमशः बजट अनुमान का 61.6 प्रतिशत और 94.3 प्रतिशत था। इस वित्त वर्ष के लिए 2023-24 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 में राजकोषीय घाटे को 6.4 फीसदी से घटाकर जीडीपी के 5.9 फीसदी पर लाने का लक्ष्य तय किया है। सरकार ने कहा है कि वह लक्ष्य पूरा करने की राह पर है।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Please Visit our Facebook Page Public Space : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

#GlobalFamilyDay #WorldIntrovertDay #Motivation&InspirationDay #PerihelionDay #worldhistoryofjanuary2nd

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback