ब्रेकिंग न्यूज़

6 जनवरी का इतिहास: 1000 वर्षों में भारत एवं दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा मशहूर लोगों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of January 6: Information about important events in India and the world in 1000 years and birth of famous people, death days

1066 एक दिन पहले हुई एडवर्ड द कन्फेसर की मृत्यु के बा, विटान ने 6 जनवरी को हेरोल्ड गॉडविंसन को इंग्लैंड के नए राजा के रूप में पुष्टि करते हुए उसी दिन हेरोल्ड ताजपोशी कर दी गई।

1316 दिल्ली में अलाउद्दीन खिलजी का निधन हुआ। यह खिलजी वंश के सुल्तान हुए।

1322 अपने सौतेले भाई स्टीफन कांस्टेनटाइन को युद्ध में पराजित करने के बाद स्टीफन डेंकस्की सर्बिया का राजा बना।

1449 कॉन्सटेंटाइन ग्यारहवें पैलियोलोस को बीजान्टिन-रोमन सम्राट का ताज पहनाया गया।



1536 अमेरिका में उच्च शिक्षा का पहला यूरोपीय स्कूल, कोलेजियो डी सांता क्रूज डी ट्लाटेलोल्को, मैक्सिको सिटी में वाइसराय एंटोनियो डी मेंडोजा और बिशप जुआन डी जुमरागा ने स्थापित करवाया।

1579 अर्रास संघ ने स्पेन के राजा फिलिप द्वितीय के नाम पर गवर्नर, ड्यूक ऑफ परमा (ओटावियो फार्नीज) के नेतृत्व में दक्षिणी नीदरलैंड को एकजुट किया।

1664 छत्रपति शिवाजी ने सूरत पर हमला किया।

1773 मैसाचुसेट्स में गुलामों ने आजादी के लिए विधान मंडल के समक्ष याचिका दायर की।

1786 बाहरी बाउंड ईस्ट इंडियन हाल्सवेल को इंग्लैंड के दक्षिण तट पर एक तूफान में बर्बाद कर दिया गया था, जिसमें 240 में से केवल 74 लोग ही जीवित बचे थे।

1824 फ्रांस के विश्व विख्यात लेखक और साहित्यकार एलेक्जेंडर ड्यूमा कनिष्ठ का पेरिस में जन्म हुआ।

1832 गुलामी उन्मूलनवादी विलियम लॉयड गैरीसन ने न्यू इंग्लैंड विरोधी गुलामता समाज की स्थापना की।

1838 सैमुअल मोर्स और उनके सहायक अल्फ्रेड वेल ने पहली बार अमेरिका के न्यू जर्सी के मॉरिसटाउन, स्पीडवेल आयरन वर्क्स में विद्युत टेलीग्राफ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

1839 द नाइट ऑफ द बिग विंड घटना में 300 वर्षों में सबसे विनाशकारी तूफान के कारण पूरे आयरलैंड डबलिन में 20 प्रतिशत से अधिक घर और अन्य इमारतें तबाह हो गईं।

1847 प्रसिद्ध कन्नड़ कवि तथा कर्नाटक संगीतज्ञ त्यागराज का निधन हुआ।

1861 रोमानिया देश अस्तित्व में आया।



1883 विश्व विख्यात लेबनानी कथाकार, आलोचक, चिंतक, कवि खलील जिब्रान का जन्म हुआ।

1885 भारतेंदु हरिश्चंद्र का निधन हुआ। वे आधुनिक हिंदी साहित्य के प्रवर्तक थे, जिन्होंने हरिश्चंद्र मैगजीन, कविवचन सुधा आदि पत्रिकाएं निकालीं तथा अंधेरनगरी, भारत दुर्दशा आदि अनेक नाटक लिखे।

1896 पहली अमेरिकी महिलाओं की छह दिवसीय साइकिल दौड़ मैडिसन स्क्वायर गार्डन में शुरू की गयी।



1932 हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार, टेलीविजन शो निर्माता संपादक कमलेश्वर यानी कमलेश्वर प्रसाद सक्सेना का मैनपुरी उत्तर प्रदेश में जन्म हुआ।

1907 इतालवी शिक्षाविद मारिया मोंटेसरी ने शिक्षा के दर्शन को नियोजित करते हुए रोम में काम करने वाले बच्चों के लिए पहला स्कूल और डेकेयर सेंटर खोला।

1910 भारतीय कर्नाटक संगीतकार जी. एन. बालासुब्रमनियम का जन्म हुआ।

1912 एल्फ्रेड वेगेनर ने महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत प्रस्तुत किया।

1913 पौलैंड के प्रथम सचिव एडवर्ड गिरेक का जन्म हुआ।

1918 बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार भरत व्यास का जन्म हुआ। इसी दिन जर्मनी ने फिनलैंड की स्वतंत्रता को मान्यता दी।

1919 अमरीका के 26वें राष्ट्रपति थ्योडर रोजवेल्ट का निधन हुआ।

1928 प्रख्यात हास्य व्यंग्य अभिनेता और फिल्मकार चार्ली चैपलिन की मूक कॉमेडी फिल्म द सर्कस का प्रीमियर न्यूयॉर्क शहर में स्ट्रैंड थिएटर में हुआ। 1928 में इसी दिन विख्यात भारतीय, लेखक, नाटककार और रंगमंचकर्मी विजय तेंदुलकर का जन्म हुआ।

1929 मदर टेरेसा भारत में रोगियों और गरीब लोगों की सेवा करने के लिए कोलकाता पहुंचीं।

1939 समाचार पत्रों में प्रतिदिन प्रकाशित कॉमिक स्ट्रिप सुपरमैन की शुरुआत हुई।

1940 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा के प्रसिद्ध हिंदी लेखक नरेंद्र कोहली का जन्म हुआ।

1946 वियतनाम में पहले आम चुनाव हुए।

1947 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भारत के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकार किया।

1950 ब्रिटेन ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार को मान्यता प्रदान की।

1955 मिस्टर बीन के किरदार से दुनिया भर का ध्यान खींचने वाले सर रोवन सेबेस्टियन का जन्म हुआ।

1959 विख्यात भारतीय क्रिकेटर और बाद में कमेंटेटर तथा खेल समीक्षक हुए कपिल देव का जन्म हुआ। इसी दिन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रमुख हत्यारे बेअंत सिंह का जन्म हुआ।

1962 जानी मानी सिने अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी का जन्म हुआ।

1965 हिमाचल प्रदेश के प्रमुख भारतीय जनता पार्टी के नेता, मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का जन्म हुआ।

1967 मशहूर संगीतकार एआर रहमान यानी अल्लाह रक्खा रहमान का जन्म हुआ।

1971 चर्चित बंगाली सिने अभिनेत्री इंद्रानी हालदार का जन्म कोलकाता में हुआ। इसी दिन भारत में पहले निर्दलीय मुख्यमंत्री हुए मधु कोड़ा का जन्म झारखंड के गुआ में हुआ। वे फिलहाल कांग्रेस पार्टी में हैं। इसी दिन जानी मानी भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन शो निर्मात्री, लेखिका, निर्देशिका लीना यादव का मध्य प्रदेश के महू में जन्म हुआ।

1973 प्रमुख बंगाली फिल्म अभिनेता रुद्रानिल घोष का हावड़ा में जन्म हुआ।

1976 चीन ने लोप नोर क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया।

1977 रॉक बैंड सेक्स पिस्टल्स के सार्वजनिक तौर पर खराब बर्ताव के कारण उनके साथ अपना करार रद्द कर दिया।

1980 सातवीं लोक सभा चुनाव में इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी की नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिला।

1983 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को पहली बार आंध्र प्रदेश और कर्नाटक विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा।

1984 जाने माने पंजाबी फिल्म अभिनेता, फिल्मकार, गायक और टेलीविजन हस्ती दिलजीत दोसांझ का पंजाब के दोसांझ में जन्म हुआ।

1987 कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के खगोलशास्त्रियों ने 12 अरब प्रकाश वर्ष दूर आकाशगंगा के निर्माण की पहली झलक देखी। 1987 में इसी दिन भारतीय संगीतकार तथा अभिनेता जयदेव का निधन हुआ।



1989 जानी मानी, लोकप्रिय खूबसूरत, बोल्ड दक्षिण भारतीय, तमिल, तेलुगू फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल हिबाह पटेल का बंबई में जन्म हुआ।



1989 प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी की हत्या के दोनों दोषियों सतवंत सिंह और केहर सिंह को फांसी दी गई। यह खालिस्तानी उग्रवादियों से प्रभावित थे जिन्होंने 1980 और 90 के दशक में उत्तर भारत में कहर बरपा रखा था। प्रधानमंत्री गांधी ने खालिस्तानी आतंकी प्रमुख जरनैल सिंह भिंडरावाले को पकड़ने के लिए स्वर्ण मंदिर में फौज उतार दी थी। दोनों ओर से चली गोलियों में भिंडरावाले और उसके कई समर्थक मारे गये। इसका खामियाजा गांधी को 1984 की 31 अक्टूबर की सुबह अपने अंगरक्षकों बेअंत सिंह और सतवंत सिंह के हाथों हत्या के रूप में भुगतना पड़ा।

1990 जाने माने भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद का मद्रास में जन्म हुआ।

2002 भारत ने सीमा में घुसे पाकिस्तानी जासूसी विमान को मार गिराया। नेपाल में इसी दिन दक्षेस शिखर सम्मेलन सम्पन्न हुआ, काठमांडू घोषणा-पत्र में आतंकवाद की समाप्ति पर जोर दिया। इसी दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बातचीत के बाद दिल्ली घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर हुए और इसी दिन बांग्लादेश की मुद्रा से शेख मुजीब का चित्र हटाया गया।

2003 रूस ने संयुक्त राष्ट्र से बिना अनुमति लिये इराक के विरुद्ध सैनिक कार्रवाई पर अमेरिका को चेतावनी दी।



1994 लोकप्रिय, बोल्ड फिलिपीना मॉडल, गायिका, ब्यूटी क्वीन और टेलीविजन हस्ती, महिला अधिकार कार्यकत्री और महिला अधिकारों के लिए फौज के दबाव को नकारने वाली कैटरिओना एलिसा मैग्नायोन ग्रे का जन्म केर्न्स, क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया में हुआ।

2007 उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की ओर से साहित्य के क्षेत्र में दिये जाने वाले वार्षिक पुरस्कारों के अंतर्गत वर्ष 2007 के भारत भारती सम्मान केदारनाथ सिंह को प्रदान करने की घोषणा हुई।

2008 राज्यसभा सदस्य और बंगलुरू के उद्यमी तथा पूंजी और निवेश कंपनी जूपिटर कैपिटल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव चंद्रशेखर को फिक्की का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अमेरिका के पश्चिमी तटीय क्षेत्र में आए तूफान से भारी तबाही। 2008 में प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक प्रमोद करण सेठी का निधन हुआ।

2009 जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम मोहम्मद शाह का निधन हुआ।

2010 यूरोप भर में अत्यधिक ठंड के कारण पोलैंड में 122 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग हिमस्खलन के परिणामस्वरूप स्विट्जरलैंड में मारे गए। 2010 में इसी दिन नई दिल्ली में यमुना बैंक-आनंद विहार सेक्शन की मेट्रो रेलों का परिचालन आरंभ हुआ।

2012 सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हुई और 63 घायल हुए।

2013 फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने घोषणा की कि आधिकारिक दस्तावेज को फिलिस्तीन के राज्य शब्दों का उपयोग करना चाहिए।

2014 जेनेट येलेन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष बनीं। वह चेयरमैन का पद संभालने वाली पहली महिला हैं।

2016 उत्तर कोरिया ने सफलतापूर्वक एक थर्मोन्यूक्लियर हथियार का परीक्षण किया। इसी दिन लोकप्रिय, खूबसूरत, बोल्ड इतालवी मॉडल, अभिनेत्री और निर्देशक, मिस इटली 1946 सिलवाना पंपानिनी का निधन हुआ।

2017 हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता ओम पुरी का निधन हुआ। 2017 में इसी दिन फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी में फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामूहिक गोलीबारी में पांच लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए।

2019 उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक सोने की खदान ढहने से चालीस लोग मारे गए। इसी दिन मलेशिया के केलंतन के मुहम्मद वी ने मलेशिया के यांग डि-पर्टुआन एगोंग के पद से इस्तीफा दिया, ऐसा करने वाले वह पहले राजा बने।

2020 पुरुषों के साथ बलात्कार करने वाले इंडोनेशियाई नागरिक रिनहार्ड सिनागा को ब्रिटेन की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई।

2021 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप पर संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार 6 जनवरी को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के दौरे को रोकने या उनके कार्यक्रम में बाधा डालने की उनकी कोई योजना नहीं थी। एसकेएम के मुताबिक, वहां के किसानों को इस बात की पुख्ता जानकारी तक नहीं थी कि पीएम का काफिला गुजरने वाला है। बुधवार को, फिरोजपुर में प्रधानमंत्री की रैली को सुरक्षा चूक का बहाना कर रद्द किया गया। बताया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और पीएम मोदी के काफिले को एक फ्लाईओवर पर लगभग 20 मिनट बिताने के लिए मजबूर किया। प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जा रहे थे। संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को एक बयान में दावा किया कि उन्होंने 5 जनवरी को प्रधानमंत्री की प्रस्तावित पंजाब यात्रा की खबर मिलने पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी। संगठन ने कहा, एसकेएम से जुड़े कुल 10 किसान संगठनों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी और अन्य बकाया मांगों की मांग को लेकर प्रतीकात्मक विरोध की घोषणा की थी। एसकेएम के बयान के अनुसार, इस उद्देश्य के लिए, 2 जनवरी को पंजाब भर में ग्रामीण स्तर पर और 5 जनवरी को जिला और तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन और पुतला जलाने के कार्यक्रमों की घोषणा की गई थी। प्रधानमंत्री की यात्रा को रोकने या उनके कार्यक्रम में बाधा डालने के लिए कोई कार्यक्रम नहीं था।

2021 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के प्रमाणीकरण को बाधित करने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल पर हमला किया जिससे अराजकता फैल गई, पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना में पांच मारे गये। बमुश्किल अमेरिकी कांग्रेस को ट्रप समर्थकों से मुक्त कराया गया। यह भीड़ ट्रप के उकसावे पर आई थी, जिसके लिए उन पर मुकदमा चल रहा है।

2022 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विकास की दौड़ में अन्य सभी राज्यों से उत्तर प्रदेश पिछड़ गया है। बाहर से पूंजीनिवेश नहीं आने से रोजगार का सृजन नहीं हो रहा है। भाजपा सरकार फिर भी ऐसे सब्जबाग दिखा रही है कि जनता की आंखे चौंधिया रही हैं। अखिलेश यादव ने शुक्रवार 6 जनवरी को जारी अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने मुंबई प्रवास के एक दिन में ही पांच लाख करोड़ का निवेश आने का एलान कर दिया है। अच्छा होता मुंबई में रोड-शो करने से पहले भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में बंद हो रहे उद्योगों एवं कारोबार की दुर्दशा जाने। बड़े पूंजीपतियों को बढ़ावा देना तथा मध्यम एवं लघु उद्योग और छोटे व्यापारियों को खत्म करना भाजपा की घातक नीति है जिसके कारण लोगों का काम चौपट हुआ है और बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है। इसी दिन प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कथित तौर पर फर्जी डिग्रियां बेचने से जुड़े एक मामले में सोलन, हिमाचल प्रदेश की मानव भारती यूनिवर्सिटी और उसके प्रोमोटर्स के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोधी कानून के प्रावधानों के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि शिमला की एक विशेष अदालत ने 4 जनवरी को अभियोजन की शिकायत (आरोपपत्र) पर संज्ञान लिया। इसमें कहा गया है कि आरोपपत्र में कुल 16 लोगों/संस्थाओं को नामजद किया गया है जिनमें सोलन स्थित मानव भारती यूनिवर्सिटी, प्रोमोटर राज कुमार राणा और अन्य शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि आरोपी राज कुमार राणा ने अन्य सह-आरोपियों की मदद से मानव भारती यूनिवर्सिटी, सोलन के नाम पर पैसों के बदले में फर्जी डिग्रियां बेचीं। ईडी ने कहा कि इस गैरकानूनी काम से मिले पैसों का इस्तेमाल राणा ने विभिन्न राज्यों में अपने तथा परिवार के सदस्यों और संस्थाओं के नाम पर विभिन्न चल और अचल संपत्तियां खरीदने में किया। ईडी ने कहा कि धन शोधन का यह मामला मानव भारती यूनिवर्सिटी, सोलन के फर्जी डिग्री घोटाले के मामले में आरोपियों के खिलाफ दर्ज हिमाचल प्रदेश पुलिस की तीन प्राथमिकियां से जुड़ा है। एजेंसी इससे पहले इस मामले में 194 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है।

युद्धों, ग्रहयुद्धों से बढ़ती अनाथ बच्चों की संख्या, युद्ध रुकवाने, पुनर्वास हेतु सरकारों, एजेंसियों, संस्थाओं और मानव समाज भूमिका के लिए युद्ध के अनाथों का विश्व दिवस 6 जनवरी को मनाया जाता है।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Please Visit our Facebook Page Public Space : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

#GlobalFamilyDay #WorldIntrovertDay #Motivation&InspirationDay #PerihelionDay #SavitribaiPhule #InternationalMind-BodyWellnessDay #WorldBrailleDay #TriviaDay #worldhistoryofjanuary6th #WorldDayofWarOrphans

I Love INDIA & The World !


World History of January 6: Information about important events in India and the world in 1000 years and birth of famous people, death days

1066 After the death of Edward The Conferry, a day earlier, Vitan confirmed the Herold Godwinson on 6 January as the new king of England and was crowned the same day.

Alauddin Khilji died in 1316 Delhi. He became the Sultan of the Khilji dynasty.

1322 Stephen Denkski became the king of Serbia after defeating his half -brother Stephen Constantine in the battle.

The 1449 Constantine eleventh peliolos was crowned by the Byzantine-Roman emperor.

1536 The first European School of Higher Education in the US, Collegio de Santa Cruise de Tlytalco, was established by Viceroy Antonio de Mendoza and Bishop Juan de Jumraga in Mexico City.

The 1579 Aergas Association united South Netherlands under the leadership of Governor, Duke of Parma (Otavio Farnez) after the name of King Philip II of Spain.

1664 Chhatrapati Shivaji attacked Surat.

In 1773 Massachusets, slaves filed a petition before the Legislature for independence.

1786 The external bound East Indian Holswell was ruined in a storm on the south coast of England, with only 74 out of 240 people survived.

1824 Alexander Duma Junior, a world renowned writer and litterateur of France, was born in Paris.

1832 Slavery Abolitionist William Lloyd Garrison founded the anti -England Ghulamata Samaj.

1838 Samuel Morse and his assistant Alfred Wel successfully tested the electrical telegraph at Morristown, New Jersey, USA for the first time.

In the 1839 The Night of the Big Wind incident, more than 20 percent of the houses and other buildings were destroyed in the entire Ireland Dublin due to the most devastating storm in 300 years.

1847 Famous Kannada poet and Karnataka musician Tyagaraja died.

1861 Romania country came into existence.

1883 World famous Lebanese narrator, critic, thinker, poet Khalil Jibran was born.

1885 Bharatendu Harishchandra died. He was the promoter of modern Hindi literature, who took out magazines like Harishchandra magazine, Kavivchan Sudha etc. and wrote many plays like Andheranagari, Bharat Plight etc.

1896 The first American women's six -day cycle race was launched at Madison Square Garden.

1932 Famous Hindi litterateur, journalist, television show producer editor Kamleshwar i.e. Kamleshwar Prasad Saxena was born in Mainpuri Uttar Pradesh.

1907 Italian educationist Maria Montessori opened the first school and decare center for children working in Rome, employing the philosophy of education.

1910 Indian Karnataka composer G. N. Balasubramanium was born.

1912 Alfred Vegener presented the continental displacement theory.

1913 Edward Girac, the first secretary of Poland was born.

1918 Bollywood famous lyricist Bharat Vyas was born. On this day, Germany recognized Finland's independence.

1919 The 26th President of the United States, Theodar Rosvelt died.

1928 Eminent Comedy satirical actor and filmmaker Charlie Chaplin's silent comedy film The Circus premiered at Strand Theater in New York City. In 1928, the famous Indian, writer, playwright and theater worker Vijay Tendulkar was born on the same day.

1929 Mother Teresa arrived in Kolkata to serve patients and poor people in India.

Comic strip Superman published daily in 1939 newspapers began.

1940 Narendra Kohli, the famous Hindi writer of the ideology of the Rashtriya Swayamsevak Sangh, was born.

1946 The first general elections were held in Vietnam.

1947 All India Congress Committee accepted the proposal for partition of India.

1950 Britain recognized the Communist Party government of China.

Sir Rowan Sebastian, who attracted the attention of the world from the role of 1955 Mr. Bean, was born.

Kapil Dev, a 1959 famous Indian cricketer and later commentator and sports critic, was born. On the same day, Beant Singh, the leading killer of Prime Minister Smt. Indira Gandhi, was born.

1962 well -known cine actress Bindia Goswami was born.

1965 Himachal Pradesh's leading Bharatiya Janata Party leader, Chief Minister and current Leader of Opposition Jairam Thakur were born.

1967 famous composer AR Rahman i.e. Allah Rakha Rahman was born.

1971 famous Bengali cine actress Indrani Haldar was born in Kolkata. On the same day, Madhu Koda, the first independent Chief Minister in India, was born in Gua, Jharkhand. He is currently in the Congress party. Famous Indian film and television shows, writer, director Leena Yadav was born in Mhow, Madhya Pradesh on the same day.

1973 lead Bengali film actor Rudranil Ghosh was born in Howrah.

1976 China conducted a nuclear test in the Lopa Nor region.

1977 Rock bands canceled their agreement with sex pistols publicly due to poor behavior.

In the 1980 seventh Lok Sabha elections, the Congress party led by Indira Priyadarshini Gandhi got a two -thirds majority.

1983 The Indian National Congress lost for the first time in Andhra Pradesh and Karnataka assembly elections.

1984 well -known Punjabi film actor, filmmaker, singer and television figure Diljit Dosanjh was born in Dosanjh, Punjab.

The astronomers at the University of California, 1987, saw the first glimpse of the construction of the galaxy of 12 billion light years away. Indian musician and actor Jaydev died on the same day in 1987.

1989 well -known, popular beautiful, bold South Indian, Tamil, Telugu film actress and model Hibah Patel was born in Bombay.

1989 Satwant Singh and Kehar Singh, both convicts of the assassination of Prime Minister Smt. Indira Priyadarshini Gandhi, were hanged. It was influenced by Khalistani militants who wreaked havoc in North India in the 1980s and 90s. Prime Minister Gandhi had removed the army in the Golden Temple to catch Khalistani terrorist head Jarnail Singh Bhindranwale. Bhindranwale and many of his supporters were killed in bullets fired from both sides. Its brunt Gandhi suffered a murder in the hands of his bodyguards Beant Singh and Satwant Singh on the morning of 31 October 1984.

1990 well -known Indian cricketer Abhinav Mukund was born in Madras.

2002 India killed the Pakistani espionage aircraft that entered the border. The SAARC Summit concluded on the same day in Nepal, the Kathmandu manifesto emphasized the end of terrorism. On the same day, the Delhi manifesto was signed after the conversation of Britain Prime Minister Tony Blair and Indian Prime Minister Atal Bihari Vajpayee and the picture of Sheikh Mujib was removed from the currency of Bangladesh on the same day.

2003 Russia warned the US on military action against Iraq without permission from the United Nations.

1994 Catriona Elisa Magnayon Gray, a popular, bold Filipina model, singer, beauty queen and television personality, women's rights activist and defender of women's rights, was born in Cairns, Queensland, Australia.

Under the annual awards given by 2007 Uttar Pradesh Hindi Institute in the field of literature, it was announced to provide Bharat Bharti Samman of 2007 to Kedarnath Singh.

2008 Rajya Sabha member and Entrepreneur of Bangalore and Chairman of Capital and Investment Company Jupiter Capital and Chief Executive Officer Rajiv Chandrashekhar were appointed as the chairman of FICCI. Heavy destruction due to the storm in the western coastal region of America. Famous Indian doctor Pramod Karan Sethi died in 2008.

2009 former Chief Minister of Jammu and Kashmir Ghulam Mohammad Shah died.

In 2010, 122 people died in Poland due to extreme cold across Europe and 7 people were killed in Switzerland as a result of avalanche. On the same day in 2010, the Metro Rails of Yamuna Bank-Anand Vihar section started operating in New Delhi.

26 people died and 63 were injured in a suicide attack in the 2012 Syrian capital Damascus.

Mahmud Abbas, chairman of the 2013 Palestinian National Authority, announced that the official document should use Palestine's state words.

2014 Janet Yellen became the chairman of the American Federal Reserve. She is the first woman to take over as the chairman.

2016 North Korea successfully tested a thermonuclear weapon. On the same day, popular, beautiful, bold Italian model, actress and director, Miss Italy 1946 Silwana Pampanini died.

2017 Hindi films famous character actor Om Puri passed away. On the same day in 2017, five people were killed and six others were injured in a mass firing at Fort Lauderdel-Hollywood International Airport in Browd County, Florida.

In 2019, forty people were killed in a gold mine collapse in the Badkhasan province of Northern Afghanistan. On the same day, Muhammad V of Kalantan, Malaysia, resigned from the post of Yang D-Partuan Egong of Malaysia, he became the first king to do so.

Indonesian citizen Rinhard Sinaga, who raped 2020 men, was sentenced to life imprisonment by a UK court.

The United Kisan Morcha on Thursday, 6 January, on the charge of breaching the security of the convoy of 2021 Prime Minister Narendra Modi, clarified on Thursday 6 January that he had no plans to stop the Prime Minister's visit or obstruct his program. According to SKM, the farmers there were not even aware that the PM's convoy was going to pass. On Wednesday, the Prime Minister's rally in Ferozepur was canceled by pretending to be a security lapse. It was reported that some protesters blocked a route and forced PM Modi's convoy to spend about 20 minutes on a flyover. The Prime Minister was going to the National Shaheed Memorial in Hussainiwala. The United Kisan Morcha claimed in a statement on Thursday that he had planned to protest on the news of the Prime Minister's proposed Punjab visit on 5 January. The organization said, a total of 10 farmer organizations associated with SKM had announced a symbolic protest against the arrest of Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni and demands for other outstanding demands. According to SKM's statement, for this purpose, protests and effigies were announced at the district and tehsil headquarters on January 2 and on January 5. There was no program to stop the Prime Minister's visit or obstruct his program.

2021 US President Donald Trump supporters attacked the United States Capital to disrupt the authentication of the 2020 presidential election which caused chaos, the police had to struggle a lot. Five were killed in this incident. The US Congress was barely freed from TRP supporters. The crowd came on the provocation of the trap, for which they are under trial.

2022 Akhilesh Yadav, former Chief Minister of Uttar Pradesh and National President of Samajwadi Party, said that Uttar Pradesh has lagged behind all other states in the race for development. Employment is not being created due to non -arrival of capital from outside. The BJP government is still showing such vegetables that the eyes of the public are dazzled. Akhilesh Yadav said in his statement on Friday 6 January that the Chief Minister has announced an investment of five lakh crores in one day of stay in Mumbai. It would have been good that the BJP government knows the plight of the industries and business being closed in Uttar Pradesh before doing road-show in Mumbai. Promoting big capitalists and ending medium and small scale and small traders is the fatal policy of BJP, due to which people's work has been destroyed and unemployment has increased wildly. On the same day, the Enforcement Directorate informed on Friday that a charge sheet has been filed against Solan, Manav Bharti University in Himachal Pradesh and its promoters under the provisions of anti -money laundering law in a case related to alleged selling fake degrees. The Central Investigation Agency said in a statement that a special court in Shimla took cognizance of the prosecution complaint (charge sheet) on 4 January. It states that a total of 16 people/institutions have been nominated in the charge sheet, including Manav Bharti University, Promoter Raj Kumar Rana and others in Solan. The Enforcement Directorate said that accused Raj Kumar Rana sold fake degrees in exchange for money in the name of Manav Bharti University, Solan with the help of other co-accused. The ED said that Rana used the money received from this illegal work to buy various movable and immovable assets in various states and family members and institutions. The ED said that this case of money refinement is related to three objections of Himachal Pradesh Police registered against the accused in the fake degree scam of Manav Bharti University, Solan. The agency has earlier seized assets worth Rs 194 crore in this case.

World Day of War Orphans is celebrated on 6 January to recognize the increasing number of children orphaned by wars and planetary conflicts, and the role of governments, agencies, organizations and human society in stopping wars and rehabilitating them

No comments

Thank you for your valuable feedback