ब्रेकिंग न्यूज़

15 जनवरी का इतिहास - 2000 वर्षों में भारत एवं विश्व में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा मशहूर लोगों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 15 January - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 2000 years

आपको पोंगल, लोहड़ी, मकर संक्रांति, उत्तरायणी आदि पर्व बहुत-बहुत मुबारक हों !

69 ओथो ने रोम में सत्ता पर कब्जा कर लिया, खुद को रोम का सम्राट घोषित किया। 10 जनवरी 69 को लूसियस कैलपर्निअस पिसो लिसिनियानस को रोमन सम्राट गल्बा ने उप रोमन सम्राट नियुक्त किया। लूसियस कैलपर्निअस पिसो फ्रूगी लिसिनियानस रोमन रईस थे। 10 जनवरी 69 ईस्वी को रोमन सम्राट गैल्बा ने उसे गोद ले लिया। इससे नीरो के मित्र रहे ओथो ने दोनों की हत्या कर दी और सम्राट बन गया। उसने गल्बा से खुद को गोद लेने की इच्छा जताई थी। 3 महीने शासन करने के बाद ओथो ने आत्महत्या कर ली।

570 इते इंगेन चिन फहलाद का निधन हुआ। इडे, इटा, इडा या आइडेस के नाम से भी इन्हें जाना जाता है। यह प्रारंभिक आयरिश नन और किलीडी (क्लुएन क्रेडेल) के संरक्षक संत थीं। उन्हें एरिन के संतों की पालक माँ के रूप में जाना जाता है। इता (पवित्रता की प्यास) नाम उन्हें उनके संत गुणों के कारण दिया गया था। उसकी पुण्य तिथ पर 15 जनवरी को सामूहिक भोज होता है।

1541 फ्रांस के राजा फ्रांसिस प्रथम ने जीन-फ्रांकोइस रोबरवाल को न्यू फ्रांस (कनाडा) प्रांत को बसाने और पवित्र कैथोलिक विश्वास के प्रसार के लिए एक कमीशन यानी अधिकार दिया।

1559 एलिजाबेथ प्रथम को लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में इंग्लैंड और आयरलैंड की रानी का ताज पहनाया गया।

1582 यम-जापोलस्की का युद्धविराम के तहत रूस ने लिवोनिया को पोलिश-लिथुआनियाई राष्ट्रमंडल को सौंप दिया।

1622 विख्यात फ्रांसीसी अभिनेता और नाटककार मोलिएरे का जन्म हुआ।

1623 प्रसिद्ध ब्रिटिश दार्शनिक अल्गर्नन सिडनी का जन्म हुआ।

1759 लंदन स्थित मोंटेगुवे हाउस में ब्रिटिश संग्रहालय की स्थापना हुई। यह मानव सभ्यता के इतिहास की जानकारियां और वस्तुएं समेटे हुए विश्व का प्रमुखतम संग्रहालय है।

1761 प्रसिद्ध मराठा शासक सदाशिवराव भाऊ का निधन हुआ।



1784 एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना कलकत्ता के फोर्ट विलियम में विलियम जोंस ने करवाई। इसका उद्देश्य प्राच्य-अध्ययन को बढ़ावा देना था। इसके अलावा एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल ने भारतीय इतिहास को भी प्रभावित किया है। इसने प्राचीन के इतिहास और संस्कृति के अध्ययन कार्य को शोधार्थियों के लिए सुलभ बनाया। इसमें शोधार्थी, अध्ययनकर्ता, लेखक, बुद्धिजीवी और पर्यटक आते थे।

1888 प्रमुख भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, चिंतक, अधिवक्ता, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ. सैफुद्दीन किचलू का जन्म अमृतसर में हुआ।

1905 तोरीन थैटचर के नाम से सुपरिचित विख्यात ब्रिटिश अभिनेता तोरीन हर्बर्ट एर्सकाइन का जन्म बंबई में हुआ।

1918 यशवंत अग्रवाडेकर का जन्म हुआ। वे गोमांतक दल के उग्र क्रांतिकारी थे।

1919 बर्लिन, वीमर गणराज्य में रोजा लक्जमबर्ग (पोलिश रोजा लुक्सेनबर्ग जन्म रोजालिया लुक्सेनबर्ग 5 मार्च 1871) का निधन हुआ। रोजा पोलिश और प्राकृतिक-जर्मन थी, क्रांतिकारी समाजवादी, रूढ़िवादी मार्क्सवादी और युद्ध-विरोधी कार्यकर्ता। 19वीं सदी के अंत और 20वीं सदी की शुरुआत में पोलैंड और जर्मनी के क्रांतिकारी समाजवादी आंदोलनों की एक प्रमुख हस्ती बनीं।

1921 चलती का नाम गाड़ी, जाॅनी मेरा नाम, बीस साल बाद, अप्रैल फूल, रेल का डिब्बा और झुमरू जैसी तमाम लोकप्रिय फिल्मों में काम करने वाले प्रसिद्ध अभिनेता सज्जन का जयपुर में जन्म हुआ।

1926 हेलसिंकी समर ओलंपिक 1952 में कांस्य पदक जीतने वाले प्रसिद्ध भारतीय पहलवान खशावा दादासाहेब जाधव का जन्म सतारा महाराष्ट्र में हुआ।



1929 को अटलांटा, जॉर्जिया, अमेरिका में डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर का जन्म हुआ। वे अमेरिका के एक पादरी, प्रमुख आंदोलनकारी, एवं अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक अधिकारों के संघर्ष के प्रमुख नेता थे। उन्हें अमेरिका का गांधी भी कहा जाता है। उनके प्रयत्नों से अमेरिका में नागरिक अधिकारों के क्षेत्र में प्रगति हुईय इसलिये उन्हें आज मानव अधिकारों के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है और 15 जनवरी को संपूर्ण अमेरिका में मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे मनाया जाता है। इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है।

1934 बिहार में जबरदस्त भूकंप से करीब 20 हजार लोगों की मौत हुई। 15 जनवरी 1934 को भारत और नेपाल में एक खतरनाक भूकंप आया था। इस भूकंप में 11 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.3 मापी गई थी। भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि इन्हें बंबई तक महसूस किया गया था। बिहार के मुंगेर और मुजफ्फरपुर शहर पूरी तरह बर्बाद हो गए थे। इसके साथ ही मोतिहारी और दरभंगा शहर में भी भारी नुकसान हुआ था। नेपाल के काठमांडू, भटगांव और पाटन में भी कई इमारतें ढह गई थीं और सड़कों में दरारें पड़ गई थीं।

1947 प्रसिद्ध भारतीय छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता जार्ज रेड्डी का जन्म पलक्कड़ में हुआ।

1949 केएम करियप्पा भारतीय थल सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ बने। तब से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1949 में फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी।

1951 जाने माने भारतीय लेखक, कवि, पत्रकार, दूरदर्शन शो प्रस्तोता और प्रसिद्ध हिंदी पत्रिका धर्मयुग के प्रमुख रहे प्रतीश नंदी का जन्म भागलपुर में हुआ।



1956 भारत की प्रमुख महिला राजनेत्रियों में से एक बहुजन समाज पार्टी की मुखिया, कई बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं मायावती का जन्म नई दिल्ली में हुआ।

1959 भारत के वित्त सचिव सहित अहम पदों पर रहे आईएएस अफसर अजय नारायण झा का जन्म बिहार में हुआ।

1965 फूड काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया एफसीआई यानी भारतीय खाद्य निगम की स्थापना हुई। इससे पहले खाद्यान्न की बहुत बर्बादी होती थी और देश अनाज के मामले में आत्मनिर्भर नहीं था। प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने खाद्यान्न उत्पादन, संग्रह और वितरण के लिए बहुत काम किया।



1967 जानी मानी दक्षिण भारतीय एवं फिल्म अभिनेत्री, कुचिपुड़ी नृत्यांग्ना और स्वर कलाकार भानुप्रिया का जन्म हुआ।

1975 पुर्तगाल ने अंगोला की आजादी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये।



1978 समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और उत्तर प्रदेश के कन्नौज से लोक सभा सदस्य डिंपल यादव का जन्म हुआ।

1982 जाने माने पाश्र्व गायक मुकेश के बेटे नितिन मुकेश के पुत्र नील नितिन मुकेश का जन्म हुआ। नील लेखक, फिल्म निर्माता और अभिनेता हैं।

1983 यासीन भटकल का जन्म हुआ। इन्हें तथाकथित इस्लामिक आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का कारकून बताया जाता है।

1986 प्रसिद्ध तमिल फिल्म अभिनेता एवं माॅडल विक्रम प्रभु का मद्रास में जन्म हुआ। इसी दिन जानी मानी अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री और माॅडल जेस्सी स्क्रैम का जन्म हुआ। इसी दिन 1986 में थल सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ के एम करियप्पा (सेवानिवृत्त) को फील्ड मार्शल की पदवी दी गई।

1988 प्रसिद्ध भारतीय गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुये वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में ही 16 विकेट लिए।

1991 प्रसिद्ध तेलुगू फिल्म अभिनेता, लेखक और पत्रकार राहुल रामाकृष्णा का जन्म सिकंद्राबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ।

1992 बुल्गारिया ने बाल्कन के देश मैसिडोनिया को मान्यता दी।

1998 भारत के कई बार कार्यकारी प्रधानमंत्री रहे गुलजारी लाल नंदा का निधन हुआ। इसी दिन ढाका में त्रिदेशीय भारत, बांग्लादेश तथा पाकिस्तान का शिखर सम्मेलन प्रारंभ हुआ। इसी दिन प्रसिद्ध भारतीय पेशेवर फुटबॉलर अनिरुद्ध थापा का देहरादून में जन्म हुआ।

1999 एनी फ्रैंक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले प्रथम विश्व नेता संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव कोफी अन्नान बने। इसी दिन पाकिस्तान में सभी नागरिक प्रशासनिक कार्य सेना को हस्तांतरित किए गए।

2001 जब हम किसी प्रकार की जानकारी लेने के लिए गूगल सर्च करते हैं तो विकिपीडिया सबसे टाॅप पर उससे संबंधित जानकारी देता है। दुनिया भर में जानकारी हासिल करने का विकिपीडिया सबसे बड़ा माध्यम है। विकिपीडिया को 15 जनवरी 2001 को जिमी वेल्स और लैरी सैंगर ने शुरू किया था। विकिपीडिया को इस सोच के साथ शुरू किया गया था कि कोई भी व्यक्ति इसे एडिट कर सकता है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में ऐसे तरीके से इकट्ठा की गई जानकारी को क्राउड सोर्सिंग कहा जाता है। शुरुआत में विकिपीडिया केवल अंग्रेजी भाषा में ही लॉन्च किया गया था, लेकिन वर्तमान में यह 300 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। 2003 में विकिपीडिया को हिंदी में लॉन्च किया गया था। विकिपीडिया में करीब 5.5 करोड़ से ज्यादा आर्टिकल मौजूद हैं और हर महीने 2 अरब से ज्यादा यूजर्स विकिपीडिया पेज पर आते हैं। जिमी वेल्स और लैरी सैंगर ने विकिपीडिया शुरू करने से पहले न्यूपीडिया नाम से ऐनसाइक्लोपीडिया लॉन्च किया था। इसमें एक्सपर्ट आर्टिकल लिखा करते थे और रिव्यू होने के बाद ही उसे पब्लिश किया जाता था। बाद में जब विकिपीडिया लॉन्च किया गया, तब उसमें हर यूजर को एडिटिंग की इजाजत नहीं थी, लेकिन कुछ महीनों बाद इसमें सभी यूजर को एडिटिंग की इजाजत मिल गई। विकिपीडिया इस तरह डिजायन किया गया है कि कोई भी व्यक्ति इस पर मौजूद सामग्री को संपादित कर सकता है। मतलब, कोई भी व्यक्ति विकिपीडिया पेज पर मौजूद किसी भी सामग्री में बदलाव कर सकता है। इसे लेकर विकिपीडिया की आलोचना भी होती रही है क्योंकि लोग कई बार गलत जानकारी भी इस पर डाल देते हैं। इस कारण विकिपीडिया को जानकारी का भरोसेमंद जरिया भी नहीं माना जाता है। विकिपीडिया टीम लगातार इस प्रक्रिया में सुधार करती रहती है। वह न केवल अपने पेज पर हर ताजा जानकारी तुरंत अपडेट करती है, बल्कि अगर किसी ने जानबूझकर तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए पेज को एडिट किया है, तो विकिपीडिया टीम उस गलती को भी जल्दी ही सुधार देती है।

2006 ब्रिटिश हाईकोर्ट ने प्रसिद्ध इतालवी कारोबारी और भारत सहित दुनिया भर में हथियार खरीद-फरोख्त के दलाल आॅक्टोवियो क्वात्रोच्चि के दो बैंक खातों से प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया।

2007 इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के सौतेले भाई एवं इराकी अदालत के पूर्व प्रमुख फाँसी पर चढ़ाये गये।

2008 सरकारी क्षेत्र की कंपनी गैस अथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के बोर्ड ने महाराष्ट्र के दाभोल से बंगलुरु तक गैस पाइप लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। इसी दिन उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का शिलान्यास किया। इसी दिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन यात्रा के दौरान भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत की गई। खगोलविदों ने धरती से 25 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर की आकाश गंगा के जीवन के लिये जरूरी तत्त्व खोजने का दावा किया।

2009 दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता व प्रसिद्ध फिल्म निर्माता तपन सिन्हा का निधन हुआ। इसी दिन फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर को बाफ्टा पुरस्कार की श्रेणियों में स्थान मिला।

2010 तीन घंटे से भी अधिक की अवधि वाला शताब्दी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगा। भारत में यह 11 बजकर 06 मिनट पर शुरू होकर 3 बजकर पाँच मिनट पर खत्म हुआ। दोपहर 1.15 पर सूर्य ग्रहण अपने चरम पर था. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण था। इसके कारण ऊपरी वातावरण पर तथा पृथ्वी के वातावरण पर पड़ने वाले प्रभावों के अध्ययन के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने छह रॉकेटों का प्रक्षेपण किया।



2012 डालडा 13 के नाम से मशहूर प्रथम भारतीय महिला फोटो पत्रकार पद्मविभूषण सम्मान प्राप्त होमी व्यारावाला का निधन वडोदरा में हुआ। 

2013 सीरिया की अलेप्पो यूनिवर्सिटी में रॉकेट हमले में 83 लोगों की मौत हुई और 150 लोग घायल हुए।

2016 पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में ऑगाडोगू के होटल में आतंकवादी हमले में 28 से अधिक लोगों की मौत हुई तथा 56 से अधिक लोग घायल हुए।

2020 आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के (सीमित ओवरों के फॉर्मेट) रोहित शर्मा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना और विराट कोहली को आइसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द ईयर चुना गया। इसी दिन रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने अपने मंत्रिमंडल के साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसी दिन भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपना 145वां स्थापना दिवस मनाया। यह दिवस पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा मनाया गया। इसी दिन आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नए महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला।

2022 कनाडा में एक प्रमुख प्रांतीय राजनीतिक दल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला राजनीतिज्ञ, संघीय न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व नेता एलेक्सा मैकडोनो का निधन हुआ।

2023 भारत सहित विदेशों में भी अच्छी पहचान रखने वाली प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना और सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिका साराभाई ने रविवार को देश में आदर्शों के पूर्ण विनाश पर निराशा व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि हिंदू धर्म के नाम पर हिंदुत्व की विचारधारा को लोगों पर थोपा जा रहा है। पद्म भूषण से सम्मानित 68 वर्षीय साराभाई ने कोलकाता में एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव के समापन पर अपने जीवन, करियर और नृत्य जगत में सफर पर आधारित सत्र में कहा कि हिंदू धर्म में सवाल पूछने की कोई मनाही नहीं है। उन्होंने कहा कि आज मैं अपने आसपास जो कुछ भी देख रही हूं, वह मुझे पूरी तरह से तोड़ रहा है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि भारत में हमारे आदर्शों का पूर्ण विनाश होगा और विज्ञापन और ब्रांड-निर्माण की चमक में इतने सारे लोग अंधे हो जाएंगे।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Please Visit our Facebook Page Public Space : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

#GlobalFamilyDay #WorldIntrovertDay #Motivation&InspirationDay #PerihelionDay #SavitribaiPhule #InternationalMind-BodyWellnessDay #WorldBrailleDay #TriviaDay #WorldDayofWarOrphans #I'mNotGoingtoTakeitAnymoreDay #Earth'sRotationsDay #PravasiBharatiyaDiwas #InternationalChoreographersDay #worldhindiday #NationalHouseplantAppreciationDay #nationalYouthDay #Lohri #makarsankranti #Uttarayani #Pongal #PoetryBreakDay #WorldLogicDay #worldhistoryofjanuary15 #MartinLutherKingJr.Day #ArmyDay

I Love INDIA & The World !


World History of 15 January - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 2000 years

Wish you very happy festivals like Pongal, Lohri, Makar Sankranti, Uttarayani etc.

69 Otho seized power in Rome, declaring himself Emperor of Rome. On January 10, 69, Lucius Calpurnius Piso Licinianus was appointed vice Roman emperor by the Roman emperor Galba. Lucius Calpurnius Piso Frugi Licinianus was a Roman nobleman. On January 10, 69 AD, the Roman emperor Galba adopted him. Due to this, Otho, who was a friend of Nero, killed both of them and became emperor. He had expressed his desire to adopt himself from Galba. Otho committed suicide after ruling for 3 months.

570 Itay Ingen Chin Fahlad passed away. They are also known as Ide, Ita, Ida or Ides. She was an early Irish nun and the patron saint of Killeedy (Cluain Credale). She is known as the foster mother of the saints of Erin. The name Ita (thirst for purity) was given to him because of his saintly qualities. A mass feast is held on his death anniversary on 15th January.

1541 King Francis I of France gave Jean-François Roberval a commission to settle the province of New France (Canada) and spread the Holy Catholic Faith.

1559 Elizabeth I is crowned Queen of England and Ireland at Westminster Abbey in London.

Under the 1582 Armistice of Yama-Zapolsky, Russia ceded Livonia to the Polish–Lithuanian Commonwealth.

1622 Famous French actor and playwright Molière was born.

1623 Famous British philosopher Algernon Sidney was born.

1759 The British Museum was established in Montague House in London. It is the world's largest museum containing information and objects of the history of human civilization.

1761 Famous Maratha ruler Sadashivrao Bhau passed away.

1784 Asiatic Society of Bengal was established by William Jones in Fort William, Calcutta. Its objective was to promote oriental studies. Apart from this, the Asiatic Society of Bengal has also influenced Indian history. This made the study of ancient history and culture accessible to researchers. Researchers, scholars, writers, intellectuals and tourists used to come here.

1888 Prominent Indian freedom fighter, thinker, advocate, politician and social worker Dr. Saifuddin Kitchlu was born in Amritsar.

1905 Thorin Herbert Erskine, famous British actor, better known as Thorin Thatcher, was born in Bombay.

1918 Yashwant Agarwadekar was born. He was a fierce revolutionary of Gomantak Dal.

1919 Rosa Luxemburg (Polish Rosa Luxenberg, born Rosalia Luxenberg 5 March 1871) in Berlin, Weimar Republic, died. Rosa was Polish and natural-born German, a revolutionary socialist, orthodox Marxist, and anti-war activist. Became a leading figure in the revolutionary socialist movements of Poland and Germany in the late 19th and early 20th centuries.

1921 Famous actor Sajjan, who worked in many popular films like Chalti Ka Naam Gaadi, Johnny Mera Naam, Beas Saal Baad, April Fool, Rail Ka Dibba and Jhumru, was born in Jaipur.

Khashwa Dadasaheb Jadhav, the famous Indian wrestler who won the bronze medal in the 1926 Helsinki Summer Olympics in 1952, was born in Satara Maharashtra.

Dr. Martin Luther King Jr. was born in 1929 in Atlanta, Georgia, USA. He was an American pastor, prominent agitator, and prominent leader of the African-American civil rights struggle. He is also called Gandhi of America. His efforts led to progress in the field of civil rights in America, hence today he is also seen as a symbol of human rights and on January 15, Martin Luther King Jr. Day is celebrated all over America. There is a public holiday on this day.

1934: Nearly 20 thousand people died due to a massive earthquake in Bihar. On January 15, 1934, a dangerous earthquake occurred in India and Nepal. More than 11 thousand people were killed in this earthquake. Its intensity was measured at 8.3 on the Richter scale. The earthquake's tremors were so strong that they were felt as far as Bombay. Munger and Muzaffarpur cities of Bihar were completely destroyed. Along with this, there was heavy damage in Motihari and Darbhanga cities also. In Nepal's Kathmandu, Bhatgaon and Patan, many buildings had collapsed and there were cracks in the roads.

1947 George Reddy, famous Indian student leader and social activist, was born in Palakkad.

1949 KM Cariappa became the first Commander-in-Chief of the Indian Army. Since then 15 January is celebrated as Army Day. In 1949, Field Marshal K. M. Cariappa took command of the Indian Army from General Francis Butcher.

1951 Pratish Nandi, a well-known Indian writer, poet, journalist, Doordarshan show presenter and head of the famous Hindi magazine Dharmayug, was born in Bhagalpur.

1956 Mayawati, one of the leading female politicians of India, head of the Bahujan Samaj Party and several times Chief Minister of Uttar Pradesh, was born in New Delhi.

1959 Ajay Narayan Jha, an IAS officer who held important positions including Finance Secretary of India, was born in Bihar.

1965 Food Corporation of India (FCI) i.e. Food Corporation of India was established. Before this, there was a lot of wastage of food grains and the country was not self-sufficient in food grains. Prime Minister Lal Bahadur Shastri did a lot of work for the production, collection and distribution of food grains.

1967 Famous South Indian and film actress, Kuchipudi dancer and voice artist Bhanupriya was born.

1975 Portugal signed the agreement for the independence of Angola.

1978 Dimple Yadav, wife of Samajwadi Party President Akhilesh Yadav and Lok Sabha member from Kannauj, Uttar Pradesh, was born.

1982 Neil Nitin Mukesh, son of renowned playback singer Mukesh, was born. Neil is a writer, filmmaker and actor.

1983 Yasin Bhatkal was born. He is said to be a Karkoon of the so-called Islamic terrorist organization Indian Mujahideen.

1986: Famous Tamil film actor and model Vikram Prabhu was born in Madras. On this day, famous American film actress and model Jessie Schramm was born. On this day in 1986, the first Commander in Chief of the Army, KM Cariappa (retd.) was given the rank of Field Marshal.

1988 Famous Indian bowler Narendra Hirwani achieved a historic feat by taking 16 wickets in his first Test match against West Indies.

1991 Famous Telugu film actor, writer and journalist Rahul Ramakrishna was born in Secunderabad, Andhra Pradesh.

1992 Bulgaria recognized Macedonia, a Balkan country.

1998 Gulzari Lal Nanda, who served as the acting Prime Minister of India several times, passed away. On the same day, the tri-national summit of India, Bangladesh and Pakistan started in Dhaka. On this day, famous Indian professional footballer Anirudh Thapa was born in Dehradun.

1999 Kofi Annan becomes Secretary-General of the United Nations, the first world leader to sign the Anne Frank Declaration. On this day, all civil administrative functions in Pakistan were transferred to the army.

2001 When we search Google to get any kind of information, Wikipedia gives the information related to it at the top. Wikipedia is the biggest medium to get information around the world. Wikipedia was started on January 15, 2001 by Jimmy Wales and Larry Sanger. Wikipedia was started with the idea that anyone could edit it. In the world of technology, information collected in this manner is called crowd sourcing. Initially Wikipedia was launched only in English language, but currently it is available in more than 300 languages. Wikipedia was launched in Hindi in 2003. There are more than 55 million articles in Wikipedia and more than 2 billion users visit the Wikipedia page every month. Before starting Wikipedia, Jimmy Wales and Larry Sanger had launched an encyclopedia called Nupedia. In this, experts used to write articles and it was published only after review. Later, when Wikipedia was launched, not every user was allowed to edit, but after a few months, all users got editing permission. Wikipedia is designed so that anyone can edit the content on it. Meaning, any person can make changes to any content on the Wikipedia page. Wikipedia has also been criticized for this because people often put wrong information on it. For this reason Wikipedia is not considered a reliable source of information. The Wikipedia team continues to improve this process. Not only does she update every latest information on her page immediately, but if someone has deliberately edited the page by tampering with the facts, the Wikipedia team quickly corrects that mistake.

2006 The British High Court ordered the lifting of restrictions on two bank accounts of Octavio Quattrocchi, a famous Italian businessman and broker of arms purchases around the world, including India.

2007 Iraqi President Saddam Hussein's half-brother and former head of the Iraqi court was hanged.

2008 The board of the public sector company Gas Authority of India Limited (GAIL) approved the project to lay a gas pipeline from Dabhol in Maharashtra to Bangalore. On the same day, Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati laid the foundation stone of the Ganga Expressway project. On the same day, during Prime Minister Manmohan Singh's visit to China, the India-China border dispute was discussed. Astronomers claimed to have discovered the elements necessary for life in the Milky Way, which is 250 million light years away from Earth.

2009 Dadasaheb Phalke Award winner and famous filmmaker Tapan Sinha passed away. On the same day, the film Slumdog Millionaire received a place in the BAFTA award categories.

2010 witnessed the longest solar eclipse of the century, lasting more than three hours. In India it started at 11:06 am and ended at 3:05 pm. The solar eclipse was at its peak at 1.15 pm. This was an annular solar eclipse. Due to this, Indian Space Research Organization (ISRO) launched six rockets to study the effects on the upper atmosphere and the Earth's atmosphere.

2012 Padma Vibhushan awardee Homi Vyarawala, the first Indian female photojournalist, known as Dalda 13, passed away in Vadodara.

2013: 83 people died and 150 were injured in a rocket attack on Syria's Aleppo University.

2016 More than 28 people died and more than 56 were injured in a terrorist attack on a hotel in Ouagadougou in the West African country Burkina Faso.

2020 ICC selected Indian cricket team's (limited overs format) Rohit Sharma as the ODI Cricketer of the Year and Virat Kohli was selected as the ICC Spirit of Cricket Award of the Year. On the same day, Russian Prime Minister Dmitry Medvedev resigned from his post along with his cabinet. On this day, India Meteorological Department celebrated its 145th Foundation Day. This day was celebrated by the Ministry of Earth Sciences. On the same day, IPS officer Anand Prakash Maheshwari took charge as the new Director General of the Central Reserve Police Force, the world's largest paramilitary force.

2022 Alexa McDonough, former leader of the federal New Democratic Party, the first female politician to lead a major provincial political party in Canada, dies.

2023 Famous Indian classical dancer and social activist Mallika Sarabhai, who is well known in India as well as abroad, on Sunday expressed disappointment over the complete destruction of ideals in the country and alleged that the ideology of Hindutva is being imposed on people in the name of Hindu religion. Is. Padma Bhushan awardee Sarabhai, 68, said in a session based on his life, career and journey in the dance world at the conclusion of the APJ Kolkata Sahitya Mahotsav in Kolkata that there is no prohibition in asking questions in Hindu religion. She said that whatever I am seeing around me today is completely breaking me. I had never imagined that there would be a complete destruction of our ideals in India and so many people would be blinded by the glitter of advertising and brand-building.

No comments

Thank you for your valuable feedback