ब्रेकिंग न्यूज़

97 फीसदी से अधिक वापस आ गये 2000 के नोट, लोगों के जीवन और अर्थव्यवस्था से हुआ भयंकर खिलवाड़ More than 97 percent of Rs 2000 notes returned, a terrible mess with people's lives and economy



मुंबई। 2016 में 8 नवंबर की नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई। तमाम रोजगार, कारोबार जो नोटबंदी और जीएसटी लागू होने से खत्म हुए उनकी भरपाई उस स्तर पर कभी नहीं हो पाई। 1000 का नोटबंद करते हुए काले धन पर प्रहार बताया गया और 2000 रुपये का नोट चला दिया। 2000 और नए 500 रुपये के नोटों पर भारी-भरकम लागत और मेहनत खर्च की गई। काले धन का तो पता नहीं लेकिन बाद में आरबीआई के आंकड़ों से पता चला कि करीब 99.3 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ गये। अब फिर से 2000 नोटों को जमा करने, काले धन के रूप में संरक्षित करने का बहाना बनाकर इनकी वापसी का प्रोग्राम चलाया गया, इनमें भी 97 फीसदी से ज्यादा 2000 के नोट वापस बैंकों के पास वापस आ गये हैं और आना जारी है। सवाल पूछना चाहिए कि जनता के धन और मेहनत, अर्थव्यवस्था की बर्बादी क्यों ? नोटबंदी ने सैकड़ों जानें लीं और करोड़ों लोगों को संकट में डाला, बेरोजगार और तबाह कर दिया।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि 30 नवंबर, 2023 को कारोबार बंद होने पर प्रचलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य घटकर 9,760 करोड़ रुपये हो गया है। इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में 2,000 रुपये के 97.26 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गए हैं। जब 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई तो उनकी कुल कीमत 3.56 लाख करोड़ रुपये थी। 2,000 रुपये के बैंक नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा शुरुआत में 30 सितंबर तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी, जिसे बाद में 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था।

2,000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने की सुविधा आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों में भी उपलब्ध थी। काउंटरों पर 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को बदलने के अलावा, आरबीआई कार्यालय व्यक्तियोंध्संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2,000 रुपये के बैंक नोट भी स्वीकार कर रहे हैं। देश के भीतर से जनता भारत में अपने बैंक खातों में क्रेडिट के लिए देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से आरबीआई के किसी भी कार्यालय को 2,000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं। 2,000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। यानी अगर आपके पास यह है तो भी न तो यह बेकार होंगे और न ही आप इसे रखने के लिए अपराधी होंगे।


विशेष अपील- सम्मानित पाठक गण, गंगाप्रवाह.कॉम पर प्रकाशित सामग्री पर अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव आदि नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज करें।

रिपोर्टर बनने, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने हेतु संपर्क करें फोन: 7500817945 पर अथवा ईमेल gangaprawahusn@gmail.com और व्हाट्सऐप 9411175848 पर। धन्यवाद ! -सुब्रतो गोस्वामी (संपादक)


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Facebook page : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

#India #world #fact #sex #Nature #Health #medical #Disease #HIV #Science #Research #Life #Foods #Jobs #Economy #Politics #worldhistoryofDecember1st #WorldAIDSDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback