ब्रेकिंग न्यूज़

परम मित्र की झोली भरने, रोजगार खत्म करने की साजिश थी नोटबंदी, कांग्रेस ने पूछा जश्न मनाएं या शोक ? Demonetization was a conspiracy to fill the bag of best friend and end employment, Congress asked whether to celebrate or mourn?



नई दिल्ली। नोटबंदी पर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को सातवीं वर्षगांठ पर आढ़े हाथ लिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नोटबंदी के सात साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। राहुल गांधी ने कहा है कि नोटबंदी रोजगार को नष्ट करने, असंगठित अर्थव्यवस्था को तोड़ने की एक सोची-समझी साजिश थी। राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, नोटबंदी एक सोची समझी साजिश थी। नोटबंदी रोजगार तबाह करने की, श्रमिकों की आमदनी रोकने की, छोटे व्यापारों को खत्म करने की, किसानों को नुकसान पहुंचाने की और असंगठित अर्थव्यवस्था को तोड़ने की साजिश थी।

उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत आम भारतीयों पर हमला, 1 प्रतिशत पूंजीपति मोदी मित्रों को फायदा। यह एक हथियार था, आपकी जेब काटने का। परम मित्र की झोली भर कर उसे 609 से दुनिया का दूसरा सबसे अमीर बनाने का!



दूसरी ओर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को नोटबंदी की सातवीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए पूछा, हमें इस अवसर पर जश्न मनाना चाहिए या घोर विफलता का शोक? लोकसभा में कांग्रेस के नेता चैधरी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आज नोटबंदी की सातवीं वर्षगांठ है जिसे भारत से काले धन के उन्मूलन के लिए आपके दूरदर्शी कदम के रूप में प्रचारित किया गया था। अब क्या हमें इस अवसर का जश्न मनाना चाहिए या घोर विफलता का शोक ?


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Hindi news website https://www.Peoplesfriend.in

#WorldveganDay #InternationalDayforBiosphereReserves #WorldTsunamiAwarenessDay  #InternationalDayforthePreventionofExploitationoftheEnvironmentinWarandArmedConflict #InfantProtectionDay #worldhistoryofnovember8th #WorldUrbanizationDay #InternationalRadiologyDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback