ब्रेकिंग न्यूज़

9 नवंबर का इतिहास : भारत एवं विश्व में 1500 वर्ष में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, मृत्यु दिवसों की जानकारी World History of November 9: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in the last 1500 years

694 सत्रहवीं टोलेडो परिषद में हिस्पानियाई विसिगोथ्स राजा एगिका ने यहूदियों पर मुसलमानों की सहायता करने का आरोप लगाते हुए सभी यहूदियों को गुलामी की सजा सुनाई।

955 वांग जू में कोरिया के गोरियो राजवंश के पांचवें शासक गोरियो के ग्योंगजोंग का जन्म हुआ।

959 बीजान्टिन सम्राट कॉन्स्टेंटाइन सातवें का निधन हुआ।

1236 इल्तुतमिश और शाह तुर्कान के बेटे दिल्ली सल्तनत के सुल्तान रूकनुद्दीन फिरोज शाह को फांसी दी गई।

1270 भक्त कवि और प्रसिद्ध संत नामदेव का जन्म हुआ।

1313 बावेरियन लुईस ने गैमेल्सडोर्फ युद्ध में ऑस्ट्रिया के अपने चचेरे भाई फ्रेडरिक प्रथम को हराया।

1330 पोसाडा युद्ध में वैलाचिया के बसाराब प्रथम ने चार्ल्स प्रथम रॉबर्ट की हंगेरियन सेना को हराया।



1520 स्टॉकहोम ब्लडबाथ (खूनी स्नान) के तहत 7 और 9 नवंबर 1520 के बीच स्टॉकहोम में सैकड़ों लोगों को फाँसी दी गई। इस घटना को स्टॉकहोम नरसंहार के रूप में भी जाना जाता है। यह नरसंहार स्वीडन के नए राजा के रूप में क्रिश्चियन द्वितीय के राज्याभिषेक के बाद हुआ जब राजतिलक पार्टी में मेहमानों को ट्रे क्रोनोर महल में एक बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था। आर्चबिशप गुस्ताव ट्रॉले ने अल्मारेस्टाकेट के किले को ध्वस्त करने जैसी चीजों के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग करते हुए सवाल किया कि क्या पूर्व स्वीडिश रीजेंट स्टेन स्ट्यूर द यंगर और उनके समर्थक विधर्म के दोषी थे। कैनन कानून द्वारा समर्थित माफी के वादे के बावजूद बैठक के बाद के दिनों में लगभग 100 लोगों को फाँसी दी गई। इनमें अभिजात वर्ग के कई लोग शामिल थे जो पिछले वर्षों में स्ट्योर पार्टी का समर्थन कर रहे थे। इसके बाद राजा क्रिश्चियन द्वितीय को स्वीडन में क्रिस्टियन टायरन (क्रिश्चियन द टायरेंट) के नाम से जाना गया। स्टॉकहोम अब स्वीडन की राजधानी है। 

1729 ब्रिटेन, फ्रांस और स्पेन ने सेवाइल की संधि पर हस्ताक्षर कर दो वर्षों से चल रहे एंग्लो-स्पेनिश युद्ध को समाप्त किया।

1799 सरकार के विरुद्ध तख्तापलट का नेतृत्व करने के बाद नेपोलियन बोर्नापार्ट ने स्वयं को फ्रांस का तानाशाह घोषित किया।



1818 रुदिन, पिता और पुत्र तथा शिकारी के रेखाचित्र जैसी कालजयी रचनाएँ देने वाले महान रूसी साहित्यकार इवान तुर्गेनेव का जन्म हुआ। इवान तुर्गेनिव का जन्म 9 नवंबर 1818 को रूसी साम्राज्य के ओरेल शहर में हुआ था। इनका पूरा नाम इवान सेरगेविच तुर्गनेव था। ये लोकप्रिय रशियन उपन्यासकार, लघु कथा लेखक, कवि, नाटककार और अनुवादक भी थे। यूरोप, पश्चिम में इन्हीं की वजह से रशियन साहित्य मशहूर हुआ था। इनका निधन 3 सितंबर 1883 को फ्रांस में हुआ। उनके कथन हैं- यदि हम उस पल का इंतजार करेंगे जब एक-एक चीज, हर चीज तैयार मिलेगी, तो हम कभी शुरुआत नहीं कर पाएंगे। अनिर्णायक लोग और बच्चों के लिए कल जैसे शब्द की खोज हुई थी। मैंने विचारों से नहीं, चरित्र से शुरुआत की है।

1857 विश्व प्रसिद्ध मासिक पत्रिका अटलांटिक का प्रकाशन प्रारंभ हुआ।

1877 उर्दू के महान कवि और दार्शनिक मोहम्मद इकबाल का जन्म हुआ। वह सियालकोट में पैदा हुए, जो अब पाकिस्तान में है। भारत में 9 नवम्बर को विश्व उर्दू दिवस (आलमी यौम-ए-उर्दू) मनाया जाता है।

1887 अमेरिका को पर्ल हार्बर हवाई के अधिकार मिले।

1888 व्यापक रूप से कुख्यात अज्ञात सीरियलकीलर जैक द रिपर का पांचवां और अंतिम शिकार बनी मैरी जेन केली की लंदन में हत्या कर दी गई।

1914 आॅस्ट्रलियन-अमेरिकन खूबसूरत, लोकप्रिय अभिनेत्री और माॅडल होने के साथ ही एक आविष्कारक भी, हेडी लामार का जन्म हुआ।

1918 जर्मनी एवं बोल्शेविक रूस के बीच ब्रेस्ट-लितोस्क की संधि हुई। इसी दिन येरुशलम पर ब्रिटेन का अधिकार हुआ और येकातेरीनबर्ग में जार, जारीना एवं उनके बच्चों को फाँसी दी गई। जर्मन क्रांति में सम्राट विलियम द्वितीय ने देश से पलायन किया और, जर्मन गणतंत्र की उद्घोषणा हुई।

1922 अल्बर्ट आइंस्टाइन को 1921 में भौतिक शास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने का फैसला किया गया। नोबेल समिति ने किन्हीं कारणों से 1921 के पुरस्कार के विजेता का चयन 1922 में किया।

1931 जानेमाने भारतीय कवि, लेखक, भाषाविद, संविधान विशेषज्ञ और प्रसिद्ध न्यायविद हुए लक्ष्मी मल्ल सिंघवी का जन्म।

1936 प्रतिरोध के कवि सुदामा पांडेय धूमिल का जन्म हुआ। शासन और समाज के शक्तिशाली वर्ग द्वारा बहुसंख्य आम जनता के साथ किये जाने वाले दमन, उत्पीड़न, शोषण और भेदभाव के खिलाफ धूमिल ने पूरी मुखरता और साहस से लिखा। उनकी कुछ कविताएं एपी भारती के यूट्यूब चैनल पर देखी-सुनी जा सकती हैं।

1937 जापानी सेना ने चीन के शंघाई शहर पर कब्जा किया।

1943 संयुक्त राष्ट्र राहत और पुनर्वास प्रशासन की स्थापना की गई और शुरू में 44 देशों ने इसकी स्थापना पर सहमति जता

1947 जूनागढ़ को भारतीय संघ में शामिल किया गया। 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ, तब तीन रियासतों की स्थिति उलझी हुई थी। जूनागढ़, कश्मीर और हैदराबाद का मामला पेचीदा था। हैदराबाद और जूनागढ़ की 80-85 प्रतिशत आबादी हिंदू थी और शासक मुस्लिम। कश्मीर में राजा हिंदू तीन-चौथाई कश्मीरी मुसलमान थे। ब्रिटिश सरकार ने इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट 1947 लागू किया था। इसके तहत लैप्स ऑफ पैरामाउंसी ऑप्शन दिया गया था। इससे राजा अपनी रियासत को भारत या पाकिस्तान से जोड़ सकते थे या फिर अपना स्वतंत्र राष्ट्र बना सकते थे। 15 अगस्त 1947 को जूनागढ़ के लोग तय नहीं कर पा रहे थे कि वे पाकिस्तान में जाएं या भारत में। जूनागढ़ के नवाब महाबत खान ने पाकिस्तान जाने का ऐलान कर दिया था। कहा जाता है कि जूनागढ़ के दीवान शाहनवाज भुट्टो की इसमें मुख्य भूमिका थी। इतिहासकार और महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी ने अपनी किताब- पटेल अ लाइफ में लिखा है कि सरदार को कश्मीर में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन जब जिन्ना ने अपने ही धार्मिक आधार पर बंटवारे के सिद्धांत के खिलाफ जाकर जूनागढ़ और हैदराबाद को पाकिस्तान में जोड़ने की कोशिश की तो पटेल कश्मीर में दिलचस्पी लेने लगे थे। जिन्ना बिना अगर किसी परेशानी के जूनागढ़ और हैदराबाद को हिंदुस्तान में आने देते तो कश्मीर को लेकर विवाद ही नहीं होता और वह पाकिस्तान में चला जाता। जिन्ना ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। जूनागढ़ में तब लोगों ने सत्ता अपने हाथ में ली और आरझी हुकूमत बनाई। इस लोकसेना के सरसेनापति रतुभाई अदाणी ने कहा था कि सरदार पटेल चाहते हैं कि जूनागढ़ के लोगों को ये जंग लड़नी चाहिए। अगर जूनागढ़ के लोग और उनके प्रतिनिधि आवाज उठाएंगे तो ही जूनागढ़ भारत में रह पाएगा। तब 23 सितंबर 1947 को आरझी हुकूमत बनाने का फैसला हुआ और 25 सितंबर को घोषणापत्र भी बना था। 8 नवंबर को भुट्टो ने दरख्वास्त दी कि आरझी हुकूमत नहीं बल्कि भारत सरकार जूनागढ़ का कब्जा ले लें। इसी आधार पर 9 नवंबर 1947 को भारत ने जूनागढ़ को नियंत्रण में लिया। इसके बाद जूनागढ़ का स्वतंत्रता दिवस 9 नवंबर को मनाया जाता है। सरदार पटेल की नाराजगी के बावजूद जूनागढ़ में 20 फरवरी 1948 को जनमत संग्रह कराया गया। 2,01,457 रजिस्टर्ड वोटर्स में से 1,90,870 लोगों ने वोट दिया। इसमें पाकिस्तान के लिए सिर्फ 91 मत मिले।

1949 कोस्टारिका में संविधान को अंगीकार किया गया।

1953 फ्रांस से थाइलैंड के निकट एशियाई देश कंबोडिया को स्वतंत्रता मिली। यह दिन कंबोडिया में स्वतंत्रता दिवस का है।

1954 कन्नड़ में शानदार फिल्मों का निर्माण करने वाले अभिनेता और निर्देशक शंकर नाग का जन्म हुआ।

1960 भारत के पहले एयर चीफ मार्शल सुब्रत मुखर्जी का निधन हुआ।

1963 जापान के मिइके में एक कोयला खदान में विस्फोट से 458 लोग मारे गए और 839 लोग कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के कारण अस्पताल में भर्ती हुए।

1965 ब्लैकआउट में कई अमेरिकी राज्य और कनाडा के कुछ हिस्से 13 घंटे तक चलने वाली बिजली कट होने के कारण ब्लैकआउट की श्रृंखला से प्रभावित हुए। विद्युतापूर्ति में भारी गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ। इसी दिन 1965 एक कैथोलिक वर्कर मूवमेंट के सदस्य रोजर एलन लापोर्टे ने वियतनाम युद्ध का विरोध करते हुए संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने खुद को आग लगा ली।

1967 अपोलो कार्यक्रम के तहत नासा ने फ्लोरिडा के केप कैनेडी से पहले सैटर्न वी रॉकेट के ऊपर मानव रहित अपोलो 4 परीक्षण अंतरिक्ष यान लॉन्च किया।

1970 वर्तमान फ्रांस गणराज्य के जनक और निर्माता राजनेता चार्ल्स डि गॉल का देहावसान हुआ।

1978 मालाबार के प्रमुख कांग्रेसी नेता तथा समाज सुधारक के. पी. केशव मेनन का निधन हुआ।

1980 जानी-मानी कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री अनु प्रभाकर मुखर्जी का जन्म हुआ।



1984 जानी-मानी, खूबसूरत, बोल्ड फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल पायल रोहतगी का जन्म हुआ।

1985 इंग्लैंड के शाही घराने के दुनिया के सबसे चर्चित दंपति, राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना विवाह के बाद अमेरिका पहुंचे,जहां उनका जबर्दस्त स्वागत किया राष्ट्रपति रोनाल्ड रेगन और उनकी पत्नी नैंसी और अमेरिकन सरकार ने। इसी दिन अनातोली कारपोव को हराकर 22 वर्षीय गैरी कास्पारोव सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बने।

1993 स्टारी मोस्ट, बोस्नियाई शहर मोस्टार में 1566 में बना क्रोएशिया-बोस्नियाक युद्ध में क्रोएशियाई सेना की कई दिनों की बमबारी के बाद ढह गया।

1998 एक अमेरिकी संघीय न्यायाधीश ने अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े नागरिक समझौते में 37 अमेरिकी ब्रोकरेज हाउसों को मूल्य निर्धारण की भरपाई के लिए धोखेबाज शेयर बाजार नैसडैक निवेशकों को 1.03 बिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया।

1998 इंग्लैंड में मृत्युदंड, जिसे हत्या के लिए पहले ही समाप्त कर दिया गया था, शेष सभी मृत्युदंड अपराधों के लिए पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया।

1989 तीन दशक तक पश्चिमी और पूर्वी बर्लिन को अलग करने वाली बर्लिन की दीवार गिरा गई, इसे 1961 में बनाया गया था और इसकी लंबाई 45 किलोमीटर थी। इसी दिन ब्रिटेन में मौत की सजा पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई।

1996 एवेंडर होलीफील्ड ने तकनीकी आधार पर माइक टायसन को हराकर विश्व हैवीवेट मुक्केबाजी का खिताब तीसरी बार जीता।

2000 उत्तर प्रदेश से पहाड़ी और दो मैदानी जिले काटकर पृथक उत्तराखंड का अलग राज्य के रूप में गठन हुआ। उत्तराखंड भारत गणराज्य के 27 वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। पहली अंतरिम सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनी और मुख्यमंत्री हुए नित्यानंद स्वामी।

2001 अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने बर्लिन की दीवार के पतन तथा मध्य और पूर्वी यूरोप में साम्यवादी शासन के अंत के उपलक्ष्य में विश्व स्वतंत्रता दिवस घोषित किया था। आशय यह है कि हर देश, रंग, धर्म इत्यादि के लोगों को अपनी पसंद से रहने, अपनी राय व्यक्त करने, पसंद का खाने, पहनने, धर्म को मानने या न मानने का अधिकार हो। शासन हिटलरी और तानाशाही न हो।

2005 फ्रांस सरकार ने देश में आपातकाल लगाया। इसी दिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने स्पष्ट किया कि ईराक में बहुराष्ट्रीय फौजें 2006 तक बनी रहेंगी। जॉर्डन के तीन होटलों पर हुए आत्मघाती हमले में 60 से ज्यादा लोग मारे गए।

2008 जम्मू एवं कश्मीर आवामी लीग नेशनल कांफ्रेंस ने विधान सभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। 2018 में इसी दिन सोमालिया में कार धमाकों में 51 लोगों की मौत हुई।

2011 भारतीय जैव रसायन विज्ञानी, शरीर विज्ञान के क्षेत्र में चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हरगोविंद खुराना का निधन हुआ।

2012 उत्तरी म्यांमार में तरल ईंधन वाहक रेल दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें आग लग गई, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए।

2012 कोलंबो की वेलिकाडा जेल में कैदियों और गार्डों के बीच संघर्ष में कम से कम 27 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। मरने वालों में अधिकतर कैदी थे।

2014 कैटेलोनिया में एक गैर-बाध्यकारी आत्मनिर्णय परामर्श आयोजित किया गया, जिसमें कैटलन नागरिकों से उनकी राय पूछी गई कि क्या कैटेलोनिया को एक राज्य बनना चाहिए और यदि हां, तो क्या यह एक स्वतंत्र राज्य होना चाहिए ?

2016 ग्रेग बैलार्ड, अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी और कोच का निधन हुआ।



2017 चक मोस्ले नामक प्रसिद्ध अमेरिकी गायक गीतकार का निधन हुआ। 2017 में इसी दिन आर्मस्ट्रांग, ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा में जन्मी शायला स्टाइलज के नाम से मशहूर अमांडा हार्डी का निधन हुआ। वह ब्रिटिश कोलंबिया की एक कनाडाई अश्लील अभिनेत्री यानी पोर्न फिल्म स्टार थीं।

2019 गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया।

2020 दूसरे नागोर्नो-काराबाख युद्ध में आर्मेनिया, अजरबैजान और रूस द्वारा एक युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस भारत में सभी नागरिकों के लिये उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है।

2021 इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरे ED या प्रवर्तन निदेशालय ने भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण एनर्जी लिमिटेड के खिलाफ वित्तीय अपराधों, मनी लांड्रिंग कानून के तहत की गई जांच के दौरान 61.38 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं। हालांकि यह कंपनियों पर देयकों का बहुत मामूली प्रतिशत है। कंपनियों पर हजारों करोड़ रुपये की देनदारी है। केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने 9 नवंबर को कहा कि कुर्क की गयी संपत्तियों में महाराष्ट्र के रायगढ़ में कृषि भूमि और गोदाम शामिल हैं।’ निदेशालय ने जांच में पाया कि बीएसएल के पूर्व प्रवर्तकों नीरज सिंघल, बीबी सिंघल और अन्य ने व्यापक एवं जटिल लेनदेन के जरिये कंपनी से इस रकम को हस्तांतरित किया। इसी दिन हरियाणा के कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चंडीगढ़ में में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और विभिन्न विभागों से बर्खास्त एवं छंटनी ग्रस्त शिक्षकों व कर्मियों की सेवा बहाली की मांग की। लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सेवा बहाली का ठोस आश्वासन देने की बजाय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाने की बात कह कर मामले को टाल दिया। उन्होंने कहा कि संघ हरियाणा में छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों की सेवा बहाली, कच्चे कर्मियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, पुरानी पेंशन बहाली, लिपिक को पे-मैट्रिक्स लेवल-6 में 35400 वेतनमान देने, निजीकरण और ठेका प्रथा को खत्म कर खाली पड़े पदों को भरने आदि मांगों को लेकर 12 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेगा।


विशेष नोट: हमारा दावा है कि हमने अधिकाधिक और प्रमाणित जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है। इतनी अधिक जानकारी इतिहास की इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी पोस्ट/आर्टिकल में आपको नहीं मिलेगी। कृपया अपने स्तर पर जानकारियों को जांचें। कोई त्रुटि हमारी पोस्ट में हो तो हमें कमेंट कर सूचित करें। अधिकाधिक यह पोस्ट पढ़ने के लिए अपने परिजनों, मित्रों, संपर्कों को प्रेरित करें। धन्यवाद।

नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Facebook page : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

#WorldveganDay #InternationalDayforBiosphereReserves #WorldTsunamiAwarenessDay  #InternationalDayforthePreventionofExploitationoftheEnvironmentinWarandArmedConflict #InfantProtectionDay #WorldUrbanizationDay #InternationalRadiologyDay #worldhistoryofnovember9th #WorldFreedomDay

I Love INDIA & The World !


World History of November 9: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in the last 1500 years

694 At the Seventeenth Council of Toledo the Hispanic Visigoths king Aegica condemned all Jews to slavery, accusing them of aiding Muslims.

955 Wang Ju, Gyeongjong of Goryeo, fifth ruler of the Goryeo Dynasty of Korea, was born.

959 Byzantine Emperor Constantine VII dies.

1236 Sultan Ruknuddin Firoz Shah of Delhi Sultanate, son of Iltutmish and Shah Turkan, was hanged.

1270 Devotee poet and famous saint Namdev was born.

1313 Louis of Bavaria defeated his cousin Frederick I of Austria at the Battle of Gammelsdorf.

1330 Basarab I of Wallachia defeats the Hungarian army of Charles I Robert at the Battle of Posada.

1520 Stockholm Bloodbath Hundreds of people were hanged in Stockholm between 7 and 9 November 1520. This event is also known as the Stockholm Massacre. The massacre occurred after the coronation of Christian II as the new king of Sweden when guests at the coronation party were invited to a meeting at Tre Kronor castle. Archbishop Gustav Trolle, demanding economic compensation for things such as demolishing the fortress of Almarestad, questioned whether the former Swedish regent Sten Sture the Younger and his supporters were guilty of heresy. Despite promises of amnesty backed by canon law, approximately 100 people were executed in the days following the meeting. These included many of the elite who had been supporting the Sture Party in previous years. After this, King Christian II became known in Sweden as Christian Tyran (Christian the Tyrant). Stockholm is now the capital of Sweden.

1729 Britain, France and Spain sign the Treaty of Seville, ending the two-year-long Anglo-Spanish War.

1799 Napoleon Bonaparte declares himself dictator of France after leading a coup against the government.

1818 Ivan Turgenev, the great Russian litterateur who wrote such classics as Rudin, Father and Son and Sketch of the Hunter, was born. Ivan Turgenev was born on 9 November 1818 in the city of Orel in the Russian Empire. His full name was Ivan Sergeevich Turgenev. He was also a popular Russian novelist, short story writer, poet, playwright and translator. It was because of him that Russian literature became famous in Europe and the West. He died on 3 September 1883 in France. His statement is - If we wait for the moment when each and every thing will be ready, we will never be able to start. A word like yesterday was invented for indecisive people and children. I have started with character, not ideas.

1857 Publication of the world famous monthly magazine Atlantic started.

1877 The great Urdu poet and philosopher Mohammad Iqbal was born. He was born in Sialkot, which is now in Pakistan. World Urdu Day (Aalmi Yaum-e-Urdu) is celebrated in India on 9 November.

1887 America gets rights to Pearl Harbor Hawaii.

1888 Mary Jane Kelly, the fifth and final victim of the widely notorious unknown serial killer Jack the Ripper, is murdered in London.

1914 Hedy Lamarr, Australian-American beautiful, popular actress and model, as well as an inventor, was born.

1918 Treaty of Brest-Litovsk was signed between Germany and Bolshevik Russia. On the same day, Britain took control of Jerusalem and the Tsar, the Tsarina and their children were hanged in Yekaterinburg. The German Revolution led to Emperor William II fleeing the country and the proclamation of the German Republic.

1922 It was decided to award the Nobel Prize in Physics to Albert Einstein in 1921. For some reasons, the Nobel Committee selected the winner of the 1921 prize in 1922.

1931 Lakshmi Mall Singhvi, a well-known Indian poet, writer, linguist, constitutional expert and famous jurist, was born.

1936 Resistance poet Sudama Pandey Dhumil was born. Dhumil wrote with complete outspokenness and courage against the oppression, oppression, exploitation and discrimination against the majority of the common people by the government and the powerful section of the society. Some of his poems can be seen and heard on AP Bharti's YouTube channel.

1937 Japanese army captured the city of Shanghai in China.

1943 The United Nations Relief and Rehabilitation Administration was established and initially 44 countries agreed to its establishment.

1947 Junagadh was included in the Indian Union. When India became independent on 15 August 1947, the situation of the three princely states was complicated. The issue of Junagadh, Kashmir and Hyderabad was complicated. 80-85 percent of the population of Hyderabad and Junagadh were Hindus and the rulers were Muslims. The kings in Kashmir were Hindus, three-fourths of Kashmiris were Muslims. The British government had implemented the Indian Independence Act 1947. Under this, Lapse of Paramountcy option was given. With this, the king could connect his kingdom with India or Pakistan or create his own independent nation. On 15 August 1947, the people of Junagadh were not able to decide whether to go to Pakistan or India. Nawab Mahabat Khan of Junagadh had announced to go to Pakistan. It is said that Diwan of Junagadh Shahnawaz Bhutto played a major role in this. Historian and Mahatma Gandhi's grandson Rajmohan Gandhi has written in his book - Patel a Life that Sardar had no special interest in Kashmir. But when Jinnah went against his own principle of partition on religious basis and tried to add Junagadh and Hyderabad to Pakistan, Patel started taking interest in Kashmir. If Jinnah had allowed Junagadh and Hyderabad to come to India without any problem, there would have been no dispute over Kashmir and it would have gone to Pakistan. Jinnah had rejected this proposal. In Junagadh, people then took power in their hands and formed an arbitrary government. The commander of this Lok Sena, Ratubhai Adani, had said that Sardar Patel wanted that the people of Junagadh should fight this war. Only if the people of Junagadh and their representatives raise their voice, then Junagadh will be able to remain in India. Then on 23 September 1947, it was decided to form a provisional government and a manifesto was also made on 25 September. On 8 November, Bhutto requested that the Government of India, not the Arjhi government, take control of Junagadh. On this basis, India took control of Junagadh on 9 November 1947. After this, Independence Day of Junagadh is celebrated on 9 November. Despite Sardar Patel's displeasure, a referendum was held in Junagadh on 20 February 1948. Out of 2,01,457 registered voters, 1,90,870 people voted. In this, only 91 votes were received for Pakistan.

1949 The Constitution is adopted in Costa Rica.

1953 Cambodia, an Asian country near Thailand, gained independence from France. This day is Independence Day in Cambodia.

1954 Shankar Nag, actor and director who produced brilliant films in Kannada, was born.

1960 India's first Air Chief Marshal Subrata Mukherjee passed away.

1963 An explosion at a coal mine in Miike, Japan kills 458 and leaves 839 hospitalized for carbon monoxide poisoning.

The 1965 blackout affected several US states and parts of Canada with a series of blackouts that resulted in power outages lasting up to 13 hours. This happened due to a huge disturbance in the power supply. On this day in 1965, Roger Alan LaPorte, a Catholic Worker Movement member, set himself on fire in front of the United Nations building while protesting the Vietnam War.

1967 NASA launches the unmanned Apollo 4 test spacecraft atop the first Saturn V rocket from Cape Kennedy, Florida, as part of the Apollo program.

1970 Politician Charles de Gaulle, the father and creator of the present French Republic, passed away.

1978 Malabar's prominent Congress leader and social reformer K. P. Keshav Menon passed away.

1980 Well-known Kannada film actress Anu Prabhakar Mukherjee was born.

1984 Well-known, beautiful, bold film actress and model Payal Rohatgi was born.

1985 The world's most famous couple, Prince Charles and Princess Diana of England's royal family, arrived in America after their marriage, where they were warmly welcomed by President Ronald Regan and his wife Nancy and the American government. On the same day, 22-year-old Garry Kasparov became the youngest world chess champion by defeating Anatoly Karpov.

1993 Stari Most, built in 1566 in the Bosnian city of Mostar, collapses after several days of bombardment by Croatian forces during the Croat–Bosniak War.

1998 A US federal judge ordered 37 US brokerage houses to pay US$1.03 billion to defrauded stock market Nasdaq investors to compensate for price fixing, in the largest civil settlement in US history.

1998 The death penalty in England, which had already been abolished for murder, is abolished entirely for all remaining capital crimes.

1989 The Berlin Wall, which had separated West and East Berlin for three decades, collapsed; it was built in 1961 and was 45 kilometers long. On this day, death penalty was completely banned in Britain.

1996 Evander Holyfield wins the world heavyweight boxing title for the third time by defeating Mike Tyson on technical grounds.

2000 Uttarakhand was formed as a separate state by cutting off the hilly and two plain districts from Uttar Pradesh. Uttarakhand came into existence as the 27th state of the Republic of India. The first interim government was formed by the Bharatiya Janata Party and Nityanand Swami became the Chief Minister.

2001 US President George W. Bush declared World Freedom Day to commemorate the fall of the Berlin Wall and the end of communist rule in Central and Eastern Europe. The intention is that people of every country, color, religion etc. should have the right to live as per their choice, express their opinion, eat, wear whatever they like, believe or not believe in religion. The rule should not be Hitlerian or dictatorial.

2005 The French government imposed emergency in the country. On the same day, the United Nations Security Council made it clear that multinational forces would remain in Iraq until 2006. More than 60 people were killed in suicide attacks on three hotels in Jordan.

2008 Jammu and Kashmir Awami League National Conference announced the names of its candidates for the Legislative Assembly elections. On this day in 2018, 51 people died in car blasts in Somalia.

2011 Indian biochemist Hargobind Khorana, awarded the Nobel Prize in Medicine in the field of physiology, passed away.

2012 A train carrying liquid fuel crashes and catches fire in northern Myanmar, killing 27 and injuring 80.

2012 At least 27 people are killed and dozens injured in clashes between prisoners and guards at Colombo's Welikada Prison. Most of those killed were prisoners.

2014 A non-binding self-determination consultation was held in Catalonia, asking Catalan citizens for their opinion on whether Catalonia should become a state and, if so, whether it should be an independent state.

2016 Greg Ballard, American basketball player and coach, dies.

2017: Chuck Mosley, a famous American singer-songwriter, passed away. On this day in 2017, Amanda Hardy, better known as Shayla Stylez, born in Armstrong, British Columbia, Canada, died. She was a Canadian pornographic actress i.e. porn film star from British Columbia.

2019 On the occasion of the 550th Prakash Parv of Guru Nanak Dev, India and Pakistan inaugurated the Kartarpur Corridor.

2020 A ceasefire agreement is signed by Armenia, Azerbaijan and Russia in the second Nagorno-Karabakh war.

National Legal Services Day National Legal Services Day is celebrated on 9 November with the aim of spreading awareness to ensure proper, fair and judicial process for all citizens in India.

2021 The Enforcement Directorate has attached assets worth Rs 61.38 crore during the investigation conducted against Bhushan Steel Limited and Bhushan Energy Limited under the Financial Crimes and Money Laundering Act. However, this is a very small percentage of the liabilities of the companies. Companies have liabilities of thousands of crores of rupees. Central agency Enforcement Directorate said on November 9 that the attached properties included agricultural land and warehouses in Raigarh, Maharashtra. The directorate's investigation found that former BSL promoters Neeraj Singhal, BB Singhal and others had conducted wide and complex transactions. Through this, this amount was transferred from the company. On the same day, a delegation of Haryana employees under the leadership of State President Subhash Lamba met Chief Minister Manohar Lal Khattar at PWD Rest House, Chandigarh and demanded restoration of services of teachers and employees who were dismissed and retrenched from various departments. Lamba said that instead of giving concrete assurance of restoration of services, the Chief Minister postponed the matter by holding a meeting with the officials and taking necessary steps. He said that the union is working towards restoration of services of retrenched employees in Haryana, confirmation of raw workers, providing equal pay and service security for equal work till they are confirmed, restoration of old pension, giving pay scale of 35400 in Pay Matrix Level-6 to clerks, privatization And on December 12, there will be a noisy protest at the district headquarters demanding abolition of contract system and filling of vacant posts etc.

No comments

Thank you for your valuable feedback