ब्रेकिंग न्यूज़

6 नवंबर का इतिहास: भारत एवं विश्व में 1600 वषों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं एवं मशहूर लोगों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 6 November: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in the last 1600 years

447 जबरदस्त भूकंप से 57 टावरों सहित कॉन्स्टेंटिनोपल की अनेक इमारतें ध्वस्त हो गईं।

963 रोम की धर्मसभा में सम्राट ओटो प्रथम ने रोम में सेंट पीटर्स बेसिलिका में एक परिषद बुलाई और पोप जॉन तृतीय को ओटो के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह के आरोप में अपदस्थ कर दिया गया।

पोप जॉन सत्रहवें (जॉन सिस्को) का रोम में निधन हुआ। वे रोम के बिशप और 1003 में करीब सात माह के लिए पोप राज्यों के प्रतिकात्मक शासक थे।

1869 न्यू ब्रंसविक, न्यू जर्सी स्थित रटगर्स कॉलेज ने पहले आधिकारिक इंटर कॉलेजिएट अमेरिकी फुटबॉल खेल में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (तब कॉलेज ऑफ न्यू जर्सी) को 6-4 से हराया।

1729 राजस्थान में मारवाड़ के राजा हुए राजा बख्त सिंह के पुत्र विजय सिंह का जन्म जोधपुर में हुआ।



1740 सैमुअल रिचर्डसन की लोकप्रिय और प्रभावशाली औपन्यासिक धारावाहिक कृति पामेला (सदाचार) की पहली पुस्तक लंदन में प्रकाशित की गयी।

1763 ब्रिटिश सेना ने मीर कासिम को हराकर पटना पर कब्जा किया।

1789 पोप पायस छठवें ने फादर जॉन कैरोल को संयुक्त राज्य अमेरिका में पहला कैथोलिक बिशप नियुक्त किया।

1813 मैक्सिको को स्पेन से स्वतंत्रता प्राप्त हुई।

1844 डोमिनिकन गणराज्य स्पेन से स्वतंत्र हुआ।

1860 अब्राहम लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति बने। रिपब्लिकन पार्टी के पहले राष्ट्रपति रहे और उन्होंने न केवल अमेरिका को गृह युद्ध से उबारा बल्कि दास प्रथा को समाप्त कर नए अमेरिका की नींव रखी। लिंकन का जन्म गरीब परिवार में हुआ था। अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपति बनने तक का लिंकन का सफर बेहद मुश्किलों भरा रहा। लोकतंत्र की उनकी परिभाषा- जनता द्वारा, जनता के लिए जनता का शासन आज भी सर्वमान्य है। माना जाता है कि लिंकन गरीब लोगों के केस मुफ्त में भी लड़ते थे। 

1880 प्रसिद्ध जापानी व्यवसायी और राजनीतिज्ञ योशिसुके ऐकावा का जन्म हुआ जिन्होंने निसान मोटर कंपनी की स्थापना की।

1881 पारसी भाषा के प्रमुख भारतीय कवि आर्देशर परमजी खबरदार का जन्म दमन में हुआ।

1888 मोहन दास कर्मचंद गांधी ने बैरिस्टर की पढ़ाई के लिए लंदन के इनर टेंपल में प्रवेश लिया।

1903 अमेरिका ने पनामा की स्वतंत्रता को मान्यता प्रदान की।

1913 महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद की नीतियों के खिलाफ द ग्रेट मार्च का नेतृत्व किया। मार्च 1913 में केप के सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि जो शादियां ईसाई रीति-रिवाजों के मुताबिक नहीं हुई है, वह अवैध हैं। इसका मतलब यह हुआ कि ज्यादातर भारतीयों का विवाह अवैध हो गया। जब शादी ही अवैध तो उनके बच्चे भी कानूनन अवैध माने गये। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर यह होता कि भारतीय बच्चे अपने पुरखों की विरासत से ही बेदखल हो जाते, तब नागरिकों में आक्रोश फैल गया। दूसरी ओर नटाल की सरकार ने भारतीयों के खिलाफ मुकदमे चलाने शुरू कर दिए जो 3 पाउंड का वार्षिक टैक्स नहीं चुका पाए थे। ऐसे में महात्मा गांधी ने नटाल और ट्रांसवाल में सत्याग्रह शुरू किया। 6 नवंबर 1913 को दमनकारी कानून के खिलाफ द ग्रेट मार्च निकाला। 2,000 से ज्यादा लोगों ने गांधीजी के नेतृत्व में नटाल तक मार्च किया। गांधी जी गिरफ्तार हुए। जमानत पर छूटे तो फिर मार्च में शामिल हो गए। फिर गिरफ्तार किए गए।

1915 द डेली ईस्टर्न न्यूज पेपर, ईस्टर्न इलिनोइस विश्वविद्यालय के छात्र संगठन के लिए प्रकाशित किया गया।

1917 बाॅलीवुड सिनेमा के शुरुआती दिनों के प्रमुख, लोकप्रिय अभिनेता करन दीवान का जन्म गुजरांवाला, पाकिस्तान में हुआ।

1917 अमरीकी आणविक उर्जा आयोग ने ऐमविटका द्वीप में सबसे बड़े भूमिगत हाइड्रोजन बम कैनिकन का परीक्षण किया।

1935 एडविन आर्मस्ट्राँग ने न्यूयार्क के रेडियो इंजिनियरों के सम्मेलन में अपने शोध के जरिए रेडियो सिग्नल के प्रसारण में आ रही रुकावटों को कम करने संबंधी जानकारी दी।

1936 भारतीय सेना में अफसर रहे, जाने माने भारतीय पर्वतारोही, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता मेजर हरि पाल सिंह अहलूवालिया का जन्म सियालकोट, पाकिस्तान में हुआ।

1937 पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता, केंद्र में मंत्री रहे और अब ममता बनर्जी की पार्टी त्रणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा का जन्म हुआ।

1939 पोलैंड में बुद्धिजीवियों को खत्म करने के अभियान के तहत तानाशाह एडोल्फ हिटलर शासित जर्मनी के खुफिया दस्ते गेस्टापो ने पोलेंड के क्राको में 184 प्रोफेसरों, छात्रों और जैजेलोनियन यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।

1943 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सौंप दिया।

1948 आंध्र प्रदेश में नाथ संप्रदाय के प्रमुख संत, शिक्षा प्रसारक, धर्मोपदेशक, योग गुरु श्री एम या श्री मधुकरनाथ का जन्म केरल के तिरुअनंतपुरम में हुआ।

1949 यूरोपीय देश यूनान यानी ग्रीस में गृह युद्ध समाप्त हुआ।

1954 गोवा के उप मुख्यमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोहर अजगांवकर का जन्म मारगाव, गोवा में हुआ।

1959 जाने-माने फिल्म अभिनेता, फिल्म लेखक, निर्देशक, निर्माता और टीवी अभिनेता पुनीत इस्सर का जन्म हुआ।

1960 जाने माने बाॅलीवुड फिल्मकार, अभिनेता और मंच कलाकार डेंज़िल लियोनार्ड स्मिथ का जन्म बंबई में हुआ।

1962 भारत की राष्ट्रीय रक्षा परिषद की स्थापना हुई। इसी दिन 1962 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में दक्षिण अफ्रीका में सरकार द्वारा अपने ही नागरिकों के प्रति अपनायी जा रही नस्ल-भेदी नीतियों के कारण आर्थिक प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान कराया गया।

1965 अमेरिका और क्यूबा में अमेरिका छोड़ना चाहने वाले क्यूबाइयों के लिए विशेष विमान चलाने पर सहमति बनी।

1969 राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक थिएटर कलाकार, टेलीविजन और फिल्मों में अभिनय करने वाली सुनीता रजवार का जन्म बरेली, उत्तर प्रदेश में हुआ।

1973 नासा के अंतरिक्षयान पॉयनीयर 10 ने बृहस्पति ग्रह के चित्र लेना शुरू किया।

1974 जाने माने फिल्म अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक समीर कार्निक का दिल्ली में जन्म हुआ।

1975 मोरक्को के लोगों ने ग्रीन मार्च शुरु किया. इसमें साढ़े तीन लाख लोगों ने मोरक्को सहारा सीमा पर पहुँचकर स्पेन से अपना क्षेत्र वापस करने की माँग की।

1976 जाने माने बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता तथा माॅडल साहिल खान का जन्म बंबई में हुआ।

1979 सोनी टीवी के जाने-माने टीवी शो द कपिल शर्मा प्रस्तोता कपिल शर्मा का जन्म हुआ।



1985 बेहद दमदार, लोकप्रिय हिंदी फिल्म अभिनेता संजीव कुमार (वास्तविक नाम हरिभाई जरीवाला) का निधन बंबई में हुआ। संजीव कुमार, हिंदी फिल्म अभिनेता. प्रसिद्ध फिल्में- संघर्ष, खिलौना, सीता और गीता, आंधी, मनचली, अंगूर, नमकीन, दस्तक, शोले, अर्जुन पंडित, मौसम आदि अनेक फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। फिल्म शोले में उनका ठाकुर का रोल फिल्म प्रेमियों की यादों में अमर है।



1988 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री, लेखिका तथा माॅडल अर्चना ताइडे शर्मा का जन्म हुआ।

1990 नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने। इसी दिन बोवेन यांग, ऑस्ट्रेलिया में जन्मे अमेरिकी अभिनेता, हास्य अभिनेता, पॉडकास्टर और लेखक का जन्म हुआ।

1994 अफगानिस्तान के बुरहानुद्दीन रब्बानी गुट ने संयुक्त राष्ट्र अफगान शांति योजना को मंजूरी प्रदान की।

1995 जाने माने भारतीय फुटबाल खिलाड़ी मनवीर सिंह का जन्म हुआ।

1998 अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने डेट्रॉयट क्षेत्र को ऑटोमोबाइल राष्ट्रीय स्मारक क्षेत्र घोषित किया.

1999 आस्ट्रेलियाई मतदाताओं ने जनमत संग्रह में महारानी का पद बनाए रखने के पक्ष में मतदान किया.

2000 प्रमुख वामपंथी नेता ज्योति बसु ने लगातार 23 वर्षों तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहने के बाद पद छोड़ा।

2001 दुनिया भर में पहला युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। दि इंटरनेशनल डे फॉर प्रिवेंटिंग दि एक्प्लोटेशन ऑफ दि एनवायरनमेंट इन वार एंड आर्म्ड कॉन्फिक्ट की घोषणा 5 नवंबर 2001 को की गई। 27 मई 2016 को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा ने संकल्प यूएनईपी/ईए.2/आरईएस 15 को अपनाया, जिसने सशस्त्र संघर्ष के जोखिम को कम करने में स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र और स्थायी रूप से प्रबंधित संसाधनों की भूमिका को मान्यता दी, और पूर्ण कार्यान्वयन के लिए अपनी मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की। महासभा के प्रस्ताव 70/1 में सूचीबद्ध सतत विकास लक्ष्यों का शीर्षक है - हमारी दुनिया को बदलना - सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा।

2002 चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 16वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के खुले पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए जियांग लिजुन को चीनी पुलिस ने हिरासत में लिया।

2002 लक्जमबर्ग हवाई अड्डे के पास एक फोककर 50 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 20 लोग मारे गए और तीन घायल हो गए।

2004 इंग्लैंड के उफटन नेर्वेट गांव के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन एक खड़ी कार से टकरा गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 150 घायल हो गए।

2008 भारतीय स्टेट बैंक ने प्रधान ब्याज दर जीएलआर और जमादारों को देय ब्याज में कटौती की घोषणा की।

2010 ेपश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री तथा पंजाब के राज्यपाल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ शंकर राय का निधन हुआ। इसी दिन रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के समर्थन से अर्मेनिया और अजरबैजान दोनों देशों के युद्ध में मृत सैनिकों और नागरिकों के शवों का आदान-प्रदान करने के लिए राजी हुए। 

2011 दो प्रमुख यूनानी राजनीतिक दलों ने यूनान यानी ग्रीस के इस्तीफा दे चुके प्रधानमंत्री जॉर्ज पापांड्रेउ के साथ गठबंधन सरकार बनाने पर सहमति व्यक्त की।

2012 बराक हुसैन ओबामा दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए। इसी दिन मलावी संसद ने समलैंगिक-विरोधी कानून को रद्द किया।

2013 सीरिया की राजधानी दमिश्क में आत्मघाती विस्फोट में आठ लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हुए और इसी दिन इराक की राजधानी बगदाद में हुए आत्मघाती बम हमले में 15 लोगों की मौत और दर्जनों लोग घायल हुए। 2013 में इसी दिन मशहूर भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रो. सीएनआर राव को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की गई।

2015 प्रसिद्ध इजराइली लेखक, नाटककार और राजनीतिज्ञ, इजराइल के 5वें राष्ट्रपति यित्जाक नेवोन का निधन हुआ।

2016 सीरिया के गृहयुद्ध में सीरियाई सरकारी सेना डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवंत से रक्का शहर मुक्त कराने हेतु आक्रामक अभियान शुरू किया।

2017 प्रसिद्ध अमेरिकी नौसेना अधिकारी, एविएटर, परीक्षण पायलट और नासा अंतरिक्ष यात्री रिचर्ड एफ. गॉर्डन जूनियर का निधन हुआ।


विशेष नोट: हमारा दावा है कि हमने अधिकाधिक और प्रमाणित जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है। इतनी अधिक जानकारी इतिहास की इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी पोस्ट/आर्टिकल में आपको नहीं मिलेगी। कृपया अपने स्तर पर जानकारियों को जांचें। कोई त्रुटि हमारी पोस्ट में हो तो हमें कमेंट कर सूचित करें। अधिकाधिक यह पोस्ट पढ़ने के लिए अपने परिजनों, मित्रों, संपर्कों को प्रेरित करें। धन्यवाद।

नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

Plz visit at our Facebook page : https://www.facebook.com/profile.php?id=61552313234703

#WorldveganDay #InternationalDayforBiosphereReserves #WorldTsunamiAwarenessDay #worldhistoryofnovember6th #InternationalDayforthePreventionofExploitationoftheEnvironmentinWarandArmedConflict

I Love INDIA & The World !


World History of 6 November: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in the last 1600 years

447 A massive earthquake destroyed many buildings in Constantinople, including 57 towers.

963 At the Synod of Rome, Emperor Otto I convened a council in St. Peter's Basilica in Rome and Pope John III was deposed on charges of armed rebellion against Otto.

Pope John Seventeenth (John Sicco) died in Rome. He was Bishop of Rome and symbolic ruler of the Papal States for about seven months in 1003.

1869 Rutgers College in New Brunswick, New Jersey defeats Princeton University (then the College of New Jersey) 6–4 in the first official intercollegiate American football game.

1729 Vijay Singh, son of Raja Bakht Singh, who became the king of Marwar in Rajasthan, was born in Jodhpur.

1740 The first book of Samuel Richardson's popular and influential serial novel Pamela (Virtue) is published in London.

1763 British army defeated Mir Qasim and captured Patna.

1789 Pope Pius VI appoints Father John Carroll as the first Catholic bishop in the United States.

1813 Mexico gained independence from Spain.

1844 The Dominican Republic becomes independent from Spain.

1860 Abraham Lincoln became the 16th President of America. He was the first President of the Republican Party and he not only rescued America from the Civil War but also laid the foundation of a new America by ending slavery. Lincoln was born in a poor family. Lincoln's journey to becoming the President of a country like America was very difficult. His definition of democracy – rule by the people, for the people, is universally accepted even today. It is believed that Lincoln used to fight the cases of poor people even for free.

1880 Yoshisuke Aikawa, famous Japanese businessman and politician who founded the Nissan Motor Company, was born.

1881 Ardeshar Paramji Khabardar, a prominent Indian poet of Parsi language, was born in Daman.

1888 Mohan Das Karamchand Gandhi took admission in Inner Temple, London to study as a barrister.

1903 America recognized the independence of Panama.

1913 Mahatma Gandhi leads The Great March against the policies of apartheid in South Africa. In March 1913 the Supreme Court of the Cape ruled that marriages not conducted in accordance with Christian rites were invalid. This meant that the marriages of most Indians became illegal. When the marriage itself was illegal, their children were also considered illegal. The effect of the Supreme Court's decision would have been that Indian children would have been dispossessed of the inheritance of their ancestors, which sparked outrage among the citizens. On the other hand, the Natal government started prosecuting cases against Indians who could not pay the annual tax of 3 pounds. In such a situation, Mahatma Gandhi started Satyagraha in Natal and Transvaal. On 6 November 1913, The Great March was carried out against the repressive laws. More than 2,000 people marched to Natal under the leadership of Gandhiji. Gandhiji was arrested. When released on bail, he again joined the march. Then were arrested.

1915 The Daily Eastern Newspaper, published for the student body of Eastern Illinois University.

1917 Karan Dewan, popular actor and pioneer of early Bollywood cinema, is born in Gujranwala, Pakistan.

1917 The US Atomic Energy Commission tests the largest underground hydrogen bomb, the Canicon, at Amvitka Island.

1935 Edwin Armstrong presented information at a conference of radio engineers in New York about his research on reducing interference in the transmission of radio signals.

1936 Major Hari Pal Singh Ahluwalia, an officer in the Indian Army, well-known Indian mountaineer, writer, social worker, was born in Sialkot, Pakistan.

1937 Yashwant Sinha, a prominent leader of the Bharatiya Janata Party and a minister at the Centre, and now leader of Mamata Banerjee's Trinamool Congress, was born.

1939 As part of a campaign to eliminate intellectuals in Poland, the Gestapo, the German intelligence under dictator Adolf Hitler, arrested 184 professors, students and employees of the Jagiellonian University in Kraków, Poland.

1943 During World War II, Japan handed over the Andaman and Nicobar Islands to Netaji Subhash Chandra Bose.

1948 Sri M or Sri Madhukarnath, the prominent saint of Nath sect in Andhra Pradesh, educationist, preacher, yoga guru, was born in Thiruvananthapuram, Kerala.

1949 Civil war ends in the European country Greece.

1954 Manohar Ajgaonkar, Deputy Chief Minister of Goa and leader of the Bharatiya Janata Party, was born in Margao, Goa.

1959 Puneet Issar, well-known film actor, film writer, director, producer and TV actor, was born.

1960 Denzil Leonard Smith, a well-known Bollywood filmmaker, actor and stage artist, was born in Bombay.

1962 National Defense Council of India was established. On this day in 1962, the United Nations General Assembly voted to impose economic sanctions on South Africa due to the racist policies being adopted by the government towards its own citizens.

1965 The US and Cuba agreed to run special flights for Cubans who wanted to leave the US.

Sunita Rajwar, a 1969 National School of Drama graduate, theater artist and television and film actor, was born in Bareilly, Uttar Pradesh.

1973 NASA's spacecraft Pioneer 10 begins taking pictures of Jupiter.

1974 Famous film actor, producer and director Sameer Karnik was born in Delhi.

1975 Moroccans started the Green March. In this, three and a half lakh people reached the Moroccan Sahara border and demanded the return of their territory from Spain.

1976: Well-known Bollywood film actor and model Sahil Khan was born in Bombay.

1979 Sony TV's famous TV show The Kapil Sharma presenter Kapil Sharma was born.

1985 Sanjeev Kumar, a very powerful and popular Hindi film actor (real name Haribhai Jariwala), died in Bombay. Sanjeev Kumar, Hindi film actor. Famous films - Known for his brilliant acting in many films like Sangharsh, Toyoy, Sita Aur Geeta, Aandhi, Manchali, Angoor, Namkeen, Dastak, Sholay, Arjun Pandit, Mausam etc. His role of Thakur in the film Sholay is immortal in the memories of film lovers.

1988 Famous beautiful, bold television and film actress, writer and model Archana Taide Sharma was born.

1990 Nawaz Sharif became the Prime Minister of Pakistan. On this day Bowen Yang, Australian-born American actor, comedian, podcaster, and author, is born.

1994 Burhanuddin Rabbani faction of Afghanistan approved the United Nations Afghan Peace Plan.

1995 Famous Indian football player Manvir Singh was born.

1998 US President Bill Clinton declares the Detroit area an Automobile National Memorial Area.

1999 Australian voters vote in a referendum to retain the title of Queen.

2000 Prominent Left leader Jyoti Basu stepped down as Chief Minister of West Bengal after serving for 23 consecutive years.

2001 The first International Day for the Prevention of Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict was observed worldwide. The International Day for Preventing the Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict was proclaimed on 5 November 2001. On 27 May 2016, the United Nations Environment Assembly adopted resolution UNEP/EA.2/RES 15, which recognized the role of healthy ecosystems and sustainably managed resources in reducing the risk of armed conflict, and called for the full implementation Reaffirmed its strong commitment. The Sustainable Development Goals listed in General Assembly resolution 70/1 are titled – Transforming our world – the 2030 Agenda for Sustainable Development.

2002 Jiang Lijun is detained by Chinese police for signing an open letter to the 16th National Congress of the Chinese Communist Party.

2002 A Fokker 50 crashes near Luxembourg Airport, killing 20 and injuring three.

2004 An express train collides with a parked car near the village of Ufton Nervet, England, killing seven and injuring 150.

2008 State Bank of India announced reduction in the prime interest rate GLR and interest payable to depositors.

In 2010, senior Congress leader Siddharth Shankar Roy, who was the Chief Minister of West Bengal and Governor of Punjab, passed away. On the same day, with the support of the International Committee of the Red Cross, Armenia and Azerbaijan agreed to exchange the bodies of soldiers and civilians killed in the war of both countries.

2011 The two major Greek political parties agreed to form a coalition government with Greece's resigned Prime Minister George Papandreou.

2012 Barack Hussein Obama was re-elected President of America. On the same day, the Malawi Parliament repealed the anti-gay law.

2013 Eight people were killed and more than 50 were injured in a suicide bombing in the Syrian capital Damascus, and on the same day, a suicide bomb attack in the Iraqi capital Baghdad killed 15 people and injured dozens. On this day in 2013, famous Indian cricketer Sachin Tendulkar and space scientist Prof. CNR Rao was announced to be awarded Bharat Ratna, the country's highest civilian award.

2015 Yitzhak Navon, famous Israeli writer, playwright and politician, 5th President of Israel, passed away.

In the 2016 Syrian civil war, the Syrian Government Democratic Forces (SDF) launched an offensive to liberate the city of Raqqa from the Islamic State of Iraq and the Levant.

2017 Famous American naval officer, aviator, test pilot and NASA astronaut Richard F. Gordon Jr. passed away.

No comments

Thank you for your valuable feedback