ब्रेकिंग न्यूज़

देशभक्ति खूब बिक रही, अब शाहरुख की फिल्म जवान की चर्चा - 7 सितंबर को दुनियाभर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज Patriotism is selling well, now Shahrukh's film Jawan is being discussed - releasing worldwide in Hindi, Tamil and Telugu on 7 September



मुंबई। आजकल देश भर में देश भक्ति का बाजार खूब फल-फूल रहा है। तानाशाही सत्ता का समर्थन करना, एक विचारधारा विशेष के एजेंडे के अनुरूप हिंसा, नफरत को बढ़ावा देना, सेना को महान बताना, सरकार की तारीफ करना देशभक्ति है। देश में व्याप्त नफरत, हिंसा, संकीर्णता, भ्रष्टाचार, नागरिक अधिकारों के हनन, सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करना, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करना देशद्रोह है। मुनाफाखोर देशभक्ति बेचकर खूब माल काट रहे हैं। इसमें समाचार, जनसंचार, फिल्म और मनोरंजन जगत के लोग जमकर चांदी काट रहे हैं। फिल्म अभिनेता और माॅडल शाहरुख खान भी इस खेल में शामिल हैं। शाहरुख, उनकी अपनी टीम और उनके अभिनय की फिल्म बनाने वाले देशभक्ति का व्यापार कर रहे हैं। गुजरी सदी में बाॅलीवुड में देशभक्तिपूर्ण फिल्में बनाने के लिए मनोज कुमार को खूब वाहवाही मिली। मनोज कुमार नाम ही देशभक्ति आधारित फिल्में बनाने पर भारत कुमार पड़ गया। शाहरुख की एक्शन और प्रभावशाली संवादों से भरपूर आगामी फिल्म जवान की बड़ी चर्चा है आजकल। जवान फिल्म का गुरुवार को ट्रेलर जारी किया गया। दो मिनट पैंतालीस सेकंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख खान से होती है, जो अपनी आवाज में कहते हैं, एक राजा था, एक के बाद एक, एक जंग हारता गया... भूखा प्यासा घूम रहा था जंगल में बहुत गुस्से में था। ट्रेलर में शाहरुख के किरदार को समुद्र में तैरते हुए दिखाया गया है, जिसके हाथों पर खून लगा हुआ है और पूरी तरह से पट्टी बंधी है। इसके बाद एक अपहरण सीन में एक्शन होता है। ट्रेलर में फिल्म का एक दिलचस्प सीन दिखाया गया है, जिसमें गंजे शाहरुख खान मेट्रो में लोगों को बंधक बनाते नजर आ रहे हैं। एक आवाज आती है, ये बताओ तुम्हें चाहिए क्या? शाहरुख फिर कहते हैं, चाहिए तो आलिया भट्ट। फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख की झलक जवान के रूप में दिखाई गई है, जिसमें वह एक सैनिक, वर्दी पहने और मूंछें लगाए हुए हैं।

जवान फिल्म में ट्रेलर में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, नयनतारा और दीपिका पादुकोण भी है। दीपिका शाहरुख के साथ लड़ाई करती हुई नजर आ रही हैं। ट्रेलर में कॉमेडी का भी तड़का है। फिल्म में एक बाल कलाकार को शाहरुख से पूछते हुए देखा जाता है कि क्या उनके बाल असली हैं या उन्हें रंगा है। शाहरुख की बुरी हंसी के कारण उसे खांसी आ जाती है।

शाहरुख खान बंदूक लहराते हुए कहते हैं, जब मैं विलेन बनता हूं ना...। फिल्म में विजय सेतुपति ने काली की भूमिका निभाई है, जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हथियार डीलर है। एक और डायलॉग, जो काफी पसंद किया जा रहा है, जब शाहरुख कहते हैं, हम जवान हैं। 1000 बार अपनी जान दांव पर लगा सकते हैं लेकिन सिर्फ देश के लिए। तुम्हारे जैसे देश बेचने वालो के लिए नहीं... तो काली कोई डील नहीं।

इसके बाद जवान के रूप में शाहरुख का एक्शन से भरपूर अवतार दिखता है। वह कहते हैं, बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर।

ट्रेलर में अंत में शाहरुख के नकारात्मक अवतार को नयनतारा से बात करते हुए सुना जाता है, जो उनसे पूछती है, अब और क्या चाहिए? जिस पर वह जवाब देते हैं, एक गाना सुनाइये, फिर बैकग्राउंड में क्लासिक गाना रमैया वस्तावैया शुरू हो जाता है। जवान दुनियाभर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofseptember2nd #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #Politics #justice #peace #war #treaty #economy #employment #inflation #world #foods #Science #health #medicine #Literature #cinema #entertainment #NationalNutritionWeek #InternationalBaconDay #WorldCoconutDay

No comments

Thank you for your valuable feedback